मंगलवार, 12 सितंबर 2017

सांसद पटेल ने की पीडब्लूडी के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जे. एम. मेहता से की मुलाकात



सांसद पटेल ने की पीडब्लूडी के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जे. एम. मेहता से की मुलाकात
क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को जयपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जे. एम. मेहता से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र जालोर सिरोही में खस्ताहाल सड़को के पुन निर्माण एवं नवीन प्रस्तावित सड़को के प्रस्तावों को केन्द्र सरकार को प्रेषित करने को लेकर चर्चा की।

सांसद देवजी पटेल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जे. एम. मेहता को बताया की संसदीय क्षेत्र जालोर - सिरोही में जुलाई माह में लगातार हुई मूसलाधार बारिश ( औसत से लगभग 251 प्रतिश्त से ज्यादा बारिश हुई) जिसके कारण नदियों एवं नालों के जलस्तर व तेज बहाव के कारण कई बांध टूट गये। जिससे जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र की अनेक महत्वपूर्ण सडके और कई पुलिये पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत निर्मित एवं निर्माणाधिन सड़कें भी पानी के बहाव से जगह-ंजगह से टूट गई हैं । ग्रामीण क्षेत्रों के वार्ड में सड़कों का निर्माण कराने की मांग लोगों द्वारा की जा रही है। सड़कों के निर्माण के लिए परियोजना विभाग के अभियंताओं द्वारा प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजे है। उक्त प्रस्तावित सड़को के मरम्मत एवं पुनः निर्माण हेतु विभाग से सभी औपचारिकताओं को पूरा कर केन्द्र सरकार को अतिशिघ्र प्रेषित किया जायें तांकि केन्द्र सरकार से स्वीकृति जारी करवाकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का कायाकल्प करवाया जा सके। इस अवसर पर जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नसिंह गोहिल, भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, बाबूनाथ गुन्दाऊ मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें