मंगलवार, 12 सितंबर 2017

जैसलमेर पंचायत उप चुनाव-2017 के लिए ईवीएम की एफएलसी प्रथम स्तरीय जांच बेहतर ढंग से कराए जाने के दिये निर्देष



जैसलमेर पंचायत उप चुनाव-2017 के लिए ईवीएम की एफएलसी

प्रथम स्तरीय जांच बेहतर ढंग से कराए जाने के दिये निर्देष



जैसलमेर, 12 सितम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 2017 में जिले में रिक्त जिला परिषद सदस्यों और ग्राम पंचायतों के पंचों के निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान, जयपुर के निर्देषानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) जैसलमेर ने प्रभारी अधिकारी ,ईवीएम वेयर हाउस ( उपखण्ड अधिकारी ) जैसलमेर को एक पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया गया है कि वे राज्य निर्वाचन आयोग के स्वामित्व की इस जिले के वेयर हाउस उपलब्ध ईवीएम की एफएलसी प्रथम स्तरीय जांच कार्य आवष्यक रुप से यथासमय करवाया जाना सुनिष्चित करावें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) ने बताया कि इस संबंध में संदर्भित पत्रों इत्यादि की छाया प्रतियाॅं प्रभारी,ईवीएम प्रकौष्ठ तहसीलदार जैसलमेर एवं जिला आसूचना अधिकारी जैसलमेर को प्रस्तुत की जाकर निर्देषित किया गया है कि वे इस संबंध में प्रदत्त निर्देेषों के परिपेक्ष्य में 22 बीयु/सीयु शीघ्र उपलब्ध करावें।

--000---

नेषनल अरबन हैल्थ मिषन के अन्तर्गत टीकारण सेवाओं के सुदृढ़िकरण के लिए

जिला स्तरीय टाॅस्कफोर्स कमेटी का गठन




जैसलमेर, 12 सितम्बर। निदेषक(आरसीएच) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएॅं राजस्थान, जयपुर और संयुक्त सचिव (यू.एच) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देषानुसार नेषनल अरबन हैल्थ मिषन के तहत जिले में टीकाकरण सेवाओं के सुदृढिकरण के लिए अद्योपदेन की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय टाॅस्कफोर्स कमेटी का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना द्वारा इस संबंध में जारी किए गए आदेष के अनुसार इस गठित कमेटी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सदस्य सचिव मनोनीत किया गया है। इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद , प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ,एस.एम.ओ.एनपीएसपी यूनिट (डब्लूएचओ), जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ,जिला षिक्षाधिकारी (माध्यमिक) , आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर , उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग , जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी,नगरपरिषद ,चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ,शहरी प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र,गफूर भट्टा ,जिला समन्वयक और नोडल अधिकारी (एनयुएचएम) तथा जिला स्वास्थ्य प्रबंधक (एनएचएम) को सदस्य के रुप में लगाया गया है। आदेषानुसार इस संबंध में प्रत्येक माह में एक बैठक आवष्यक रुप से आयोजित किए जाने का दायित्व डीटीएफयुआई के सदस्य सचिव को सौंपा गया है।

--000--

पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव -2017

पंचायत समिति जैसलमेर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक में

उप चुनाव के लिए प्रस्तुत नाम निर्देषन-पत्रों की संवीक्षा ,

3 प्रत्याषियों के नाम विधि मान्य पाए गये




जैसलमेर, 12 सितम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव कार्यक्रम-2017 के अनुसार पंचायत समिति जैसलमेर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक (सामान्य महिला) में रिक्त पद पर होने वाले उप चुनाव के लिये प्रस्तुत किए गए नाम-निर्देषन-पत्रों की संवीक्षा रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर हसमंुख कुमार द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि कुल 5 अभ्यर्थियों द्वारा 6 नाम निर्देषन-पत्र प्रस्तुत किए गये थे जिसमें से संवीक्षा के बाद 3 प्रत्याषियों के नाम विधि मान्य पाए गये है। इसमें भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याषी मंजू उर्फ मंजूला , इण्डियन नेषनल कांग्रेस की प्रत्याषी सुषिला तथा निर्दलीय प्रत्याषी लक्ष्मीकंवर के नाम विधि मान्य पाए गए है।

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि बुधवार ,13 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देषन-पत्र वापिस लिये जा सकते है। उन्होंने बताया कि उसी दिवस अपरान्ह 3 बजे बाद चुनाव चिन्हों का आंवटन किया जाएगा।

--000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें