सोमवार, 11 सितंबर 2017

अजमेर मुख्यमंत्राी के विशेष प्रयासों से मिली राहत जिले के 40 हजार परिवारों को मिलेगी शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर



अजमेर मुख्यमंत्राी के विशेष प्रयासों से मिली राहत

जिले के 40 हजार परिवारों को मिलेगी शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

स्वच्छता सम्मान दिवस समारोह मंगलवार को होगा सूचना केन्द्र में

अजमेर, 11 सितम्बर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के विशेष प्रयासों से अजमेर जिले की एक बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। केन्द्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त अभियान में बेसलाईन सर्वे से वंचित परिवारों को भी अब प्रोत्साहन राशि देने के आदेश जारी कर दिये है। इस निर्णय से जिले के 40 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। इन परिवारों कोे लगभग 50 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान हो सकेगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शौचालय निर्माण करने के उपरान्त भी बेसलाइन सर्वे में नाम नहीं होने के कारण अजमेर जिले में लगभग 40,000 पात्रा परिवारों का शौचालय निर्माण हेतु देय प्रोत्साहन राशि का भुगतान अटका हुआ था। जिससे ग्रामीण जन परेशान थे। जिले की यह समस्या जब मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे की जानकारी में आयी तो उन्होंने स्वयं रूचि लेकर केन्द्र सरकार में उच्च स्तर पर विशेष प्रयास किये । मुख्यमंत्राी के प्रयासों के कारण वंचित परिवारों को बेसलाइन सर्वे में जोड़ने की अनुमति भारत सरकार ने प्रदान कर दी है। इससे जिले के 40 हजार परिवारों को लाभ होगा। उन्हें 12,000 प्रोत्साहन राशि प्रति लाभार्थी की दर से लगभग 50 करोड़ रूपये का लम्बे समय से बकाया भुगतान होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रा के गरीब परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा।

स्वच्छता सम्मान दिवस समारोह मंगलवार को होगा सूचना केन्द्र में

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत मंगलवार 12 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे सूचना केन्द्र अजमेर के सभागार में मुख्यमंत्राी स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में जिले के सांसद राज्यसभा, मंत्राीगण, जिले के समस्त विधायक, समस्त प्रधान, समस्त जिला परिषद सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशन सुश्री वंदना नोगिया करेगी। कार्यक्रम में पात्रा लाभार्थियों को आॅनलाईन भुगतान किया जाकर इस भुगतान प्रक्रिया का शुभारम्भ किया जाएगा एवं साथ ही स्वच्छता के क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छताग्रहियों का सम्मान भी किया जाएगा।







युवाओं को रोजगार में राजस्थान होगा देश में अव्वल - डाॅ.यादव

श्रम,नियोजन, कौशल, उद्यमिता मंत्राी ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक

अधिकारियों को दिए संवेदनशील होकर काम करने के निर्देश

कहा, लगातार तरक्की कर रहा है प्रदेश

अजमेर, 11 सितम्बर। राज्य के श्रम, कौशल, नियोजन, उद्यमिता तथा कारखाना व बाॅयलर्स निरीक्षण विभाग के मंत्राी डाॅ. जसवंत सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में देश और प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है। युवाओं को हुनरमंद बनाने और रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में राजस्थान में शानदार कार्य हो रहा है। शीघ्र ही हम इस क्षेत्रा में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होंगे। उन्होंने श्रमिकों को राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए।

राज्य के श्रम, कौशल, नियोजन, उद्यमिता तथा कारखाना व बाॅयलर्स निरीक्षण विभाग के मंत्राी डाॅ. जसवंत सिंह यादव ने आज सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती है कि राज्य के युवा रोजगार के क्षेत्रा में आगे बढ़े और आत्मनिर्भर बनें। इसके लिए राजस्थान राज्य आजीविका एवं कौशल विकास निगम के माध्यम से विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है। इसी तरह प्रत्येक माह लगने वाले रोजगार मेलों में भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिकारी यह प्रयास करें कि कोई भी हुनरमंद युवा किसी कारणवश रोजगार से वंचित ना रहे। इसके लिए स्थानीय एवं बाहरी सभी तरह की कम्पनियों से सम्पर्क साधा जाए। कैम्पस प्लेसमेंट से भी युवाओं को ज्यादा से ज्यादा से लाभ निकलवाने के लिए गम्भीरता से प्रयास किए जाएं।

उन्होंने श्रम विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने श्रमिकों का पंजीकरण कर उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा है। श्रमिकों को उनके पुत्रा, पुत्रियों के शिक्षण, विवाह एवं दुर्घटना बीमा सहित राज्य की सर्वाधिक लाभाकारी योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से भी जोड़ा गया है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अजमेर जिले का कोई भी पात्रा व्यक्ति इन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रहे। इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डाॅ. यादव ने कारखाना एवं बाॅयलर्स निरीक्षण विभाग के अधिकारियों कि उनके क्षेत्रा में आने वाले विभिन्न उद्यमों का प्रभावी निरीक्षण कर नियमों का पालन एवं श्रमिकों के हित सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सतत भागीदारी निभाएं। राजस्थान में युवाओं के उत्थान की दिशा में शानदार काम हो रहा है।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा में 99 लाख 86 हजार के 9 विकास कार्य स्वीकृत
अजमेर, 11 सितम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा में विधायक एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल के अनुशंसा पर 99 लाख 86 हजार रूपए के 9 विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि दयानन्द काॅलेज ब्यावर रोड अजमेर में एक बाॅस्केट बाॅल ग्राउंड निर्माण कार्य पर 7 लाख 26 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। जबकि अजमेर वाड़ संख्या 43 में तोपदड़ा मेन सड़क निर्माण कार्य पर 11 लाख 50 हजार रूपए, वार्ड संख्या 35 में मेयो लिंक रोड पर इन्द्रा दिक्षित के मकान से एस्केप चैनल की गली में सड़क निर्माण कार्य पर 6 लाख रूपए, वार्ड़ संख्या 34 में गूजर धरती में महिला स्नानगृह निर्माण कार्य पर 5 लाख रूपए, वार्ड संख्या 34 में संगम काॅलोनी में सड़क निर्माण कार्य पर 10 लाख 10 हजार रूपए, वार्ड संख्या 24 में कपिलनगर अजमेर में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पर 20 लाख रूपए, वार्ड संख्या 21 में संस्कार काॅलोनी में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पर 15 लाख रूपए, वार्ड संख्या 19 में मूलचंद हलवाई वाली गली से सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पर 13 लाख रूपए एवं वार्ड संख्या 18 में सीसी रोड एवं नाले का निर्माण कार्य पर 12 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है।



औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 12 एवं 14 सितम्बर को
अजमेर, 11 सितम्बर। जिला उद्योग केन्द्र के द्वारा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन श्रीनगर में 12 तथा भिनाय में 14 सितम्बर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार में किया जाएगा। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री. सी.बी.नवल ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र 12 सितम्बर को पंचायत समिति श्रीनगर एवं 14 सितम्बर को पंचायत समिति भिनाय के सभा भवन में प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में में उद्योग विभाग, राजस्थान वित निगम खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, बैंक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्याम से संबंधित, उद्योग आधार मेमोरेण्डम, हस्तशिल्पियों के पंजीयन, बुनकरों के पंजीयन, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। इसमें सभी उद्यमी, बेरोजगार युवक, दस्तकार व बुनकर लाभान्वित हो सकते है।


उचित मूल्य की दुकानों की होगी दो स्तरों पर जांच - जिला कलक्टर
अजमेर, 11 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उचित मूल्य की दुकानों की दो स्तरों पर जांच कराने के निर्देश प्रदान किए।

श्री गोयल ने कहा कि जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों की जांच कर दो स्तरों पर स्टाॅक का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। प्रथम स्तर पर पटवारी द्वारा तथा द्वितीय स्तर पर नायब तहसीलदार, तहसीलदार, जिला रसद अधिकारी, विकास अधिकारी, प्रवर्तन निरीक्षक एवं उपखण्ड अधिकारी स्तर पर की जाएगी। इसके अन्तर्गत एक सितम्बर को रिकाॅर्ड के अनुसार तथा मौके पर उपलब्ध सामग्री का मिलान कर भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जांच के दौरान निर्धारित प्रपत्रा में निरीक्षणकर्ता द्वारा समस्त सूचनाएं भरी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अजमेर जिले की चार तहसीलों अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद एवं पीसांगन का सैटलमेंट सर्वे कृत्रिम उपग्रह की सहायता से किया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर ग्राउंड कंट्रोल यूनिट की स्थापना की जाएगी। उपग्रह के द्वारा तैयार किए गए मानचित्रा का अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से राजस्व नक्शे बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी आपकी बेटी योजना के लाभान्वितों को प्रोत्साहन की राशि जारी की जाए। अजमेर जिले में 279 नजूल सम्पत्तियों का निस्तारण किया जाए। उनमे से अजमेर में 207, किशनगढ़ में 52 तथा सरवाड़ में 20 नजूल सम्पत्ती है। रिजनल काॅलेज के पास निर्मित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लाण्ट का उपयोग पूरी क्षमता के साथ करना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। चैरसियावास से आने वाले नाले को एक सप्ताह में सिवरेज ट्रीटमंेट प्लाण्ट तक जोड़ेने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, जिला भामाशाह अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।







डीआरडीए भवन में संचालित होगा वन स्टोप सेन्टर
अजमेर, 11 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में अपराजिता-वन स्टोप क्राइसिस मेनेजमेंट सेन्टर फोर वूमेन - सखी की प्रबंध समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें सेंन्टर को डीआरडीए भवन में स्थित सीडीपीओ ब्लाॅक में अस्थायी रूप से संचालित करने के निर्देश प्रदान किए।

श्री गोयल ने कहा कि अपराजिता-वन स्टोप क्राइसिस मेनेजमेंट सेन्टर फोर वूमेन -सखी का संचालन अस्थायी तौर पर डीआरडीए भवन में खाली हुए सीडीपीओ ब्लाॅक में किया जाएगा। इससे पीड़ीत महिलाओं को राहत प्राप्त होगी। केन्द्र के संचालन के लिए प्राप्त निविदाओं को अनुमोदन के लिए निदेशालय स्तर पर भिजवाने के निर्देश प्रदान किए गए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सुफियान चैहान, महिला एवं बाल विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर, कोषाधिकारी श्री मनोज शर्मा, सीडीपीओ श्री नितेश यादव उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें