जैसलमेर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जैसलमेर के पांचों संगठनो की महत्वपूर्ण बैठक आज
राज्य योग निरीक्षक भागीरथ पुरुषार्थी लेंगे बैठक
जैसलमेर। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जैसलमेर के पांचों संगठनो की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार 12 सितम्बर 2017 को सवेरे 7:30 बजे स्थानीय शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में आयोजित की जाएगी । पतजंलि योग समिति के जिलाध्यक्ष चूनी लाल पंवार ने बताया की पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प से राज्य योग निरीक्षक भाई भागीरथ पुरुषार्थी जैसलमेर की पावन धरा पर पधार रहै है । जिलाध्यक्ष पंवार ने पतंजलि के पांचों संगठनो के जिला प्रभारी, सहजिलाप्रभारी, योग प्रचारक, मीडिया प्रभारी, तहसील प्रभारी, प्रखंड प्रभारी, योगशिक्षक, सहयोग शिक्षक, कार्यकर्ता, और सभी योगनिष्ठ योगी भाई बहिन से अपील की हे की वह खुद व परिवार सहित ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधाकर मीटिंग को सफल बनाये तथा अपने साथ ज्यादा से ज्यादा आमजनों को लाने का प्रयास करें एवं नियमित योगशिविर का रजिस्टर भी साथ में लायें। कार्यवाहक जिला संयोजक मनोज भाटिया ने कहा कि जो भाई बहिन योग प्रचारक बनना चाहते है वो अपने साथ बायोडाटा अवश्य लाएं उनका मौखिक व शारीरिक साक्षात्कार लिया जायेगा। योग प्रचारक की कार्यविधि के साथ साथ आगे के लिए मार्गदर्शित किया जाएगा ।
राज्य योग निरीक्षक भागीरथ पुरुषार्थी लेंगे बैठक
जैसलमेर। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जैसलमेर के पांचों संगठनो की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार 12 सितम्बर 2017 को सवेरे 7:30 बजे स्थानीय शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में आयोजित की जाएगी । पतजंलि योग समिति के जिलाध्यक्ष चूनी लाल पंवार ने बताया की पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प से राज्य योग निरीक्षक भाई भागीरथ पुरुषार्थी जैसलमेर की पावन धरा पर पधार रहै है । जिलाध्यक्ष पंवार ने पतंजलि के पांचों संगठनो के जिला प्रभारी, सहजिलाप्रभारी, योग प्रचारक, मीडिया प्रभारी, तहसील प्रभारी, प्रखंड प्रभारी, योगशिक्षक, सहयोग शिक्षक, कार्यकर्ता, और सभी योगनिष्ठ योगी भाई बहिन से अपील की हे की वह खुद व परिवार सहित ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधाकर मीटिंग को सफल बनाये तथा अपने साथ ज्यादा से ज्यादा आमजनों को लाने का प्रयास करें एवं नियमित योगशिविर का रजिस्टर भी साथ में लायें। कार्यवाहक जिला संयोजक मनोज भाटिया ने कहा कि जो भाई बहिन योग प्रचारक बनना चाहते है वो अपने साथ बायोडाटा अवश्य लाएं उनका मौखिक व शारीरिक साक्षात्कार लिया जायेगा। योग प्रचारक की कार्यविधि के साथ साथ आगे के लिए मार्गदर्शित किया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें