मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान से साकार होने लगा जल संरक्षण का सपना
-बाड़मेर के पत्रकारांे ने किया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें का अवलोकन।
बाड़मेर, 12 सितंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें की बदौलत बाड़मेर जिले मंे जल संरक्षण का सपना साकार हो रहा है। कई स्थानांे पर हुए खड़ीन निर्माण से किसान रबी की फसल की तैयारी मंे है। वहीं तालाबांे मंे एकत्रित पानी से सैकड़ांे ग्रामीण एवं मवेशी अपनी प्यास बुझा रहे है। एमजेएसए के तहत हुए कार्याें का मंगलवार को बाड़मेर के पत्रकारांे ने अवलोकन किया।
शिव पंचायत समिति की झाफलीकला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नेगरड़ा की बिटकड़ी नाडी मंे 14.99 लाख की लागत से जीर्णाेद्वार कार्य कराया गया है। यहां जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत सैकड़ांे ग्रामीणांे, पुलिसकर्मियांे एवं विभिन्न विभागीय कार्मिकांे ने भी श्रमदान किया था। कुछ समय पूर्व यहां हुई बारिश से यह तालाब लबालब भर गया है। इस तालाब से बाड़मेर जिले के कई गांवांे के साथ जैसलमेर के मंडाई गांव के ग्रामीण भी पानी लेकर जा रहे है। ग्रामीणांे के मुताबिक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत इस तालाब की खुदाई होने के बाद अब करीब एक वर्ष तक पर्याप्त पानी रहेगा। नेगरड़ा निवासी राणकंवर पत्नी ओनाड़सिंह के खेत मंे 1.40 लाख की लागत से टांके का निर्माण कराया गया है। इनके खेत मंे पानी का साधन नहीं होने से खासी दिक्कतांे का सामना करना पड़ता था। लेकिन एमजेएसए के तहत टांका निर्माण से उनकी एक बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। नेगरड़ा ग्राम पंचायत मंे दीपसिंह, गंगासिंह पुत्र दीपसिंह एवं तेजमालसिंह समेत कई ग्रामीणांे के खेतांे मंे 2 लाख की लागत से खड़ीन निर्माण कराया गया है। अब तक खरीफ की फसल तक सीमित रहने वाले ग्रामीण अब रबी की फसल की तैयारी कर रहे है। उनका कहना है कि अब वे खेत मंे तारामीरा, गेहूं एवं सरसांे की बुवाई करेंगे। उनके मुताबिक पहले इक्का दुक्का खेतांे मंे अधिक बारिश होने पर पानी का थोड़ा ठहराव होता था, लेकिन इसका वास्तविक रूप से फायदा नहीं मिल पाता था। दीपसिंह ने बताया कि अब रबी की फसल के लिए बारिश के पानी की जरूरत नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें की बदौलत उनका सपना साकार होने लगा है। शिव पंचायत समिति मंे एमजेएसए के तहत हुए कार्याें के अवलोकन के दौरान विकास अधिकारी डा. चांगदेव सोपान कामठे, अधिशाषी अभियंता सुखविन्दरसिंह, सहायक अभियंता तेजसिंह, सहायक अभियंता तेजसिंह, चंपालाल आर्य, कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी शामिल रहे। पत्रकारांे के दल ने बिटकड़ी नाडी के पास लगाए गए वृक्ष कंुज का निरीक्षण किया। यहां पर वन विभाग की ओर से 0.50 हैक्टेयर मंे 200 पौधे लगाए गए है। विकास अधिकारी डा. चांगदेव सोपान कामठे ने बताया कि शिव पंचायत समिति मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के तहत 570.33 लाख की लागत से 387 कार्य कराए गए है। इसमंे टांका निर्माण के 302, खड़ीन 44, खेत तलाई 6, तालाब 7, पाइपलाइन 9, स्क्रीलर 12 एवं वृक्ष कुंज के 7 कार्य करवाए गए है। उन्हांेने बताया कि जल संरक्षण के कार्याें से आमजन को खासी राहत मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें