बाड़मेर चिकित्सा विभाग के संविदा कार्मिकों ने की नियमितीकरण की मांग
तीन दिन रहेंगे सामुहिक अवकाश पर
बाड़मेर 25 अगस्त 2017। चिकित्सा विभाग में कार्यरत एनएचएम योजनान्तर्गत
समस्त परियोजनाओं यथा एनआरएचएम, एनयूएचएम, एमएनडीवाई, एमएनजेवाई, एनसीडी,
आईडीएसपी में कार्यरत संविदा कार्मिकों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर, बाड़मेर
को माननीय मुख्यमंत्री महोदया के नाम नियमितीकरण की एकसूत्री मांग हेतु
ज्ञापन सोंपा। इस अवसर पर सभी संविदा कार्मिक सामुहिक रूप से जिला
कलेक्ट्रेट परीसर में उपस्थित हुये। कार्मिकों ने बताया कि राज्य सरकार
द्वारा एनएचएम अन्तर्गत कार्यरत नर्स, कम्पाउण्डर, आयुष डाॅक्टर, लैब
सहायकों को तो नियमित कर दिया गया, परन्तु प्रबन्धकीय संवर्ग का
नियमितीकरण नहीं किया गया, जिससे कार्मिकों में रोष व्याप्त है।
नियमितीकरण की मांग के लिए उक्त कार्मिकों ने 28 अगस्त 2017 से 30 अगस्त
2017 तक सामुहिक अवकाश पर रहने की घोषणा की है।
तीन दिन रहेंगे सामुहिक अवकाश पर
बाड़मेर 25 अगस्त 2017। चिकित्सा विभाग में कार्यरत एनएचएम योजनान्तर्गत
समस्त परियोजनाओं यथा एनआरएचएम, एनयूएचएम, एमएनडीवाई, एमएनजेवाई, एनसीडी,
आईडीएसपी में कार्यरत संविदा कार्मिकों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर, बाड़मेर
को माननीय मुख्यमंत्री महोदया के नाम नियमितीकरण की एकसूत्री मांग हेतु
ज्ञापन सोंपा। इस अवसर पर सभी संविदा कार्मिक सामुहिक रूप से जिला
कलेक्ट्रेट परीसर में उपस्थित हुये। कार्मिकों ने बताया कि राज्य सरकार
द्वारा एनएचएम अन्तर्गत कार्यरत नर्स, कम्पाउण्डर, आयुष डाॅक्टर, लैब
सहायकों को तो नियमित कर दिया गया, परन्तु प्रबन्धकीय संवर्ग का
नियमितीकरण नहीं किया गया, जिससे कार्मिकों में रोष व्याप्त है।
नियमितीकरण की मांग के लिए उक्त कार्मिकों ने 28 अगस्त 2017 से 30 अगस्त
2017 तक सामुहिक अवकाश पर रहने की घोषणा की है।