शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

रामदेवरा मेला अवधि के दौरान बाड़मेर मंे वाहनांे की गति सीमा निर्धारित



रामदेवरा मेला अवधि के दौरान बाड़मेर मंे वाहनांे की गति सीमा निर्धारित
बाड़मेर,25 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर रामदेवरा मेला अवधि के दौरान बाड़मेर जिले की सीमाआंे से गुजरने वाले समस्त राजमार्गाें पर चलने वाले भारी वाहनांे की गति सीमा 40 एवं हल्के मोटर वाहनांे की अधिकतम सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की है। यह आदेश 5 सितंबर तक प्रभावशील रहेगा।

आदेश के मुताबिक बाड़मेर जिले मंे सड़क हादसांे को रोकने एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा रामदेवरा मेला अवधि के दौरान घटित होने वाले हादसांे को रोकने के लिए सुरक्षा के लिहाज से भारी एवं हल्के वाहनांे की गति सीमा निर्धारित करना आवश्यक है। ऐसे मंे मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 1220 (2) सपठित राजस्थान मोटर वाहन नियम 1990 के अध्याय 8 मंे प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए जिला कलक्टर ने वाहनांे की अधिकतम गति सीमा निर्धारित की है। इसके तहत रामदेवरा मेला अवधि के दौरान बाड़मेर जिले की सीमाआंे से होकर गुजरने वाले समस्त राजमार्गाें तथा राज्य उच्च मार्गाें, ग्रामीण मार्गाें पर चलने वाले भारी वाहनांे के लिए 40 एवं हल्के मोटर वाहनांे की अधिकतम गति सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है।

सौर ऊर्जा से रोशन होंगे बाड़मेर के 100 विद्यालय
बाड़मेर ,25 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे विद्युत कनेक्शन से वंचित 100 विद्यालय जल्दी सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। इसके लिए केयर्न आयल एंड गैस ने 1.32 करोड़ की लागत से सौर ऊर्जा आधारित परियोजना पर कार्य शुरू किया है।

बाड़मेर जिले के 100 उच्च प्राथमिक विद्यालयांे मंे 2 किलोवाट क्षमता सौलर पैनल लगाया जा रहा है। इसके तहत सौलर पैनल, इनवेटर एवं बैटरी स्थापित होंगे। प्रत्येक विद्यालय मंे छह कमरांे संस्था प्रधान एवं अन्य पांच कमरांे मंे टयूबलाइट एवं पंखे लगाए जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय मंे एक कंप्यूटर भी सौर ऊर्जा से चलाया जा सकेगा। इसके लिए केयर्न आयल एंड गैस ने शिक्षा विभाग से करार किया है। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम सोलर परियोजना को क्रियान्वित करेगी। केयर्न आयल एंड गैस के सहायक प्रबंधक डा.यू.वी.द्विवेदी के मुताबिक 40 विद्यालयांे मंे सौलर पैनल स्थापित करने के लिए सामग्री आ चुकी है। अगले सप्ताह से सौलर पैनल लगाने का कार्य प्रारंभ होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें