पत्नी ने पति से कराया पड़ोसन का रेप, खुद को सही साबित करने की है ये कहानी
।खुद को बेकसूर साबित करने के लिए एक महिला ने अपनी पड़ोसन का रेप पति से करा दिया। घटना जांजगीर की है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी पति-पत्नी पर रेप का केस दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है। क्या है पूरा मामला...
- घटना सारा गांव थाने के लखुर्री का है। 40 वर्षीय अनिल कर्ष को अपनी पत्नी अनिता कर्ष पर संदेह था कि उसका चक्कर पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से है।
- ऐसे में आए दिन दोनों में विवाद होता रहता था। अनीता अक्सर अनिल के आरोपों नकारती और उसे शंकालु कहती थी।
- एक दिन अनिल ने अपनी पत्नी के सामने एक शर्त रख दी। शर्त के मुताबिक उसे पड़ोसी व्यक्ति की वाइफ को बहला-फुसलाकर किसी काम के बहाने घर लेकर आना था।
- आरोपी अनिल ने कहा कि यदि वह पड़ोसी की पत्नी को नहीं लाएगी तो ये मान लिया जाएगा कि उसका रिलेशन पड़ोसी के साथ है।
- ऐसे में खुद को निर्दोष साबित करने के लिए अनीता मजबूरन पड़ोसी की पत्नी को लेकर घर आ गई।
- कुछ देर बातों में उलझाए रखा फिर किसी काम के बहाने एक कमरे में भेज दिया। उस कमरे में पहले से अनिल छुपकर बैठा हुआ था।
- इधर पड़ोसी की पत्नी के आते ही अनिल ने दरवाजा भीतर से बंद कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
- ये बात जब पीड़िता ने घर जाकर अपने पति को बताई तो पति ने सारागांव थाने में मामला दर्ज कराया।
- पुलिस ने अनिल को दुष्कर्म के आरोप में और उसकी पत्नी को षड्यंत्र में उसका साथ देने के आरोप में हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें