पोकरण में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर 3 सितम्बर को
जिला कलक्टर ने षिविर के लिए अधिकारियांे को सौंपें दायित्व
जैसलमेर, 25 अगस्त। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर का आयोजन 3 सितम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण मुख्यालय पर किया जा रहा है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर के सफल आयोजन के संबंध में विभागीय अधिकारियों को दायित्व एवं कार्य सौंपे एवं उन्हंे निर्देषित किया कि वे सौंपे गए कार्यो का संपादन सुचारू ढंग से करावंे।
जिला कलक्टर के आदेष के अनुसार षिविर के सफल आयोजन एवं सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिए उपखण्ड अधिकारी पोकरण को षिविर प्रभारी तथा तहसीलदार पोकरण को सहायक षिविर प्रभारी नियुक्त किया है। आदेष के अनुसार पुलिस, उपखण्ड अधिकारी पोकरण, तहसीलदार, विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास, परियोजना समन्वय सर्व षिक्षा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय, सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम कल्याण अधिकारी, रोजगार अधिकारी, आगार प्रबंधक रोडवेज जैसलमेर, परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम, अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण, सहायक निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क, अधिषाषी अभियंता जलदाय व विद्युत पोकरण, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सीओ स्काउट, उप कोषाधिकारी पोकरण, प्रबंधक आरएसएलडीसी, आरसेटी, लीड बैंक अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण, प्रबंधक एमपाॅवर परियोजना सांकडा को पत्र प्रेषित कर उन्हें मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर में िकिए जाने वाले कार्य सौंपे एवं उनका समय पर सम्पादन करने के निर्देष दिये।
आदेष के अनुसार संबंधित विभाग के अधिकारी आवष्यक कार्यवाही करते हुए षिविर तिथि को समय पर उपस्थित होकर विभाग के काउण्टर स्थापित कर समाज के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचानें में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें।
जिला कलक्टर ने इस सभी अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे षिविर की समाप्ति के बाद उनके विभाग से संबंधित संपादित किए गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में षिविर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी को आवष्यक रूप से देना सुनिष्चित करेगें।
------000-------
निजी निक्षेप खातों के प्रषासक/संचालक 1 अगस्त को
अवषेष रही स्कीमवार राषि की सूचना उपलब्ध करावें
जैसलमेर, 25 अगस्त। कोषाधिकारी जसराज चैहान ने जिले के समस्त निजी निक्षेप खातों को प्रषासकों को सूचित किया है कि कोष/उपकोष में संधारित निजी निक्षेप खातों के पीडी पेमेन्ट एडवांड्स के माध्यम से आॅनलाईन इलेक्ट्रोनिक भुगतान की प्रक्रिया 1 सितम्बर 2017 से प्रारम्भ की जानी है। उन्होंने निजी निक्षेप खातों के समस्त प्रषासक/संचालक को सूचित किया है कि 1 अगस्त 2017 को अवषेष रही स्कीमवार राषि की सूचना कोषालय/उपकोषालयों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएगें।
उन्होंने बताया कि ऐसे स्वायत्तषाषी संस्थान/निगम जिनको आईएफएमएस के अन्तर्गत आॅफिस आईडी आवंटित नहीं की है तथा जिनके खाते कोषालय/उपकोषालय के स्तर पर संधारित किए जाते है, उन्हें नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत कोषालय/उपकोषालय के माध्यम से संव्यवहार प्रारम्भ करने से पूर्व आॅफिस आईडी का आवंटन संबंधित प्रषासनिक विभाग से आईएफएमएस बजट माॅड्यूल पर करवाया जाना अनिवार्य होगा जिससे पे मेनेजर पर लाॅगिन कर पीडी खाते से पेमेन्ट/समायोजन एडवाइस तैयार की जा सकें।
-आई.टी.आई.में रिक्त स्थानों पर आवेदन
जैसलमेर, 25 अगस्त। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जैसलमेर में आॅनलाईन प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात रिक्त रहे स्थानों पर आॅफलाईन प्रवेश आवेदन पत्र 29 अगस्त 2017 तक जमा कराये जा सकते है संस्थान में मोटर मैकेनिक व्हीकल(नियमित), मैकेनिक डीजल (स्ववित पोषित व नियमित), रेफ्रिजेरेशन एवं एसी मैंकेनिक (स्ववित पोषित), वैल्डर(स्ववित पोषित व नियमित),सेविंग टेक्नोलोजी (स्ववित पोषित व नियमित),फ्रन्ट आॅफिस असिसटेन्ट (स्ववित पोषित व नियमित) ट्रेडों में इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते है।
प्राचार्य आई.आर. गेंवा ने बतायाकि प्रवेश के लिए साक्षात्कार 31 अगस्त 2017 को 10 बजे से आरक्षित श्रेणी व तत्पश्चात प्राप्त आवेदनों की वरीयता सूची के अनुसार किये जायेंगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें