शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

पोकरण रात में गश्त कर रहा कांस्टेबल घर में घुसा, लोगों ने पीटा, बांधा, सुबह पुलिस को सौंपा

पोकरण  रात में गश्त कर रहा कांस्टेबल घर में घुसा, लोगों ने पीटा, बांधा, सुबह पुलिस को सौंपा 
पुलिस ने कांस्टेबल को मानसिक रूप से विमंदित बताया, होगी कार्रवाई 
  पोकरण
शहरसे तीन किलोमीटर दूर बुधवार की रात्रि के एक पुलिस कांस्टेबल ने खाकी को शर्मसार करने वाला कृत्य किया। अ‌ाधी रात को पकड़कर बंदी बनाए कांस्टेबल को पुलिस ने गुरूवार को अल सुबह 6 बजे छुड़वाकर अपनी हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव के मेले के दौरान बांसवाड़ा पुलिस लाइन में कार्यरत रूपलाल रात्रि में गोमट गांव में स्कूल के पास इकरामुद्दीन के मकान में घुस गया। पुलिसकर्मी के महिलाओं के कमरे में घुसने के साथ ही महिलाओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया। जिस पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने घर में घुसे इस पुलिसकर्मी की पहले तो धुनाई कर दी फिर उसे रस्सियों से बांध दिया। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी के इस कृत्य की सूचना पुलिस को सुबह 6 बजे दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बंदी बनाए गए पुलिसकर्मी रूपलाल को हिरासत में लिया। 


^गोमट गांव में एक घर में पुलिसकर्मी के घुसने की जानकारी मिली है। वह पुलिसकर्मी मानसिक रूप से बीमार है। इस संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही उचित कार्रवाई की जाएगी। नानकसिंह,डिप्टी, वृत पोकरण
मानसिक रूप से बीमार है पुलिसकर्मी रूपलाल
रात्रिको घर में घुसने की घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बांसवाड़ा पुलिस लाइन का यह पुलिसकर्मी रूपलाल मानसिक रूप से बीमार है। रात्रि में वह रामदेवरा जाने वाले मार्ग पर तैनात था और रात्रि के समय गलती से गोमट गांव में घुस गया। इस संबंध में पकड़े गए पुलिसकर्मी से पूछताछ की जा रही है।
पोकरण (आंचलिक) रात्रि में मकान में घुसे पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने बनाया बंधी। 


10वें दिन मुरार गांव में पहुंचा महिला कैमल सफारी दल

10वें दिन मुरार गांव में पहुंचा महिला कैमल सफारी दल

10वें दिन मुरार गांव में पहुंचा महिला कैमल सफारी दल 
जैसलमेर | सीमासुरक्षा बल एवं भारतीय वायुसेना की संयुक्त महिला कैमल सफारी अपनी यात्रा के 10वें दिन थार मरुस्थल में जैसलमेर के सीमावर्ती गांव गुंजनगढ़ से धनाना होती हुई सीमा नलका और मुरार गांव पहुंची। सीमा चौकी मुरार में 18वीं बटालियन के कमांडेंट महेश कुमार नेगी सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने स्वागत किया। राजस्थान सीमांत के इस दुर्गम क्षेत्र में महिला कार्मिकों के द्वारा जन हित में चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए महेश कुमार नेगी ने महिला दल के जज्बे काे सलाम किया।
2अक्टूबर को पंजाब के अटारी पहुंचेगा कैमल सफारी का दल : थारके विशाल मरुस्थल में ऊंट पर बैठकर छोटे से छोटे सीमावर्ती गांव से गुजरकर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के अभियान को साकार करने के लिए सीमा सुरक्षा बल एवं भारतीय वायुसेना की 20 महिला अधिकारी 49 दिन में लगभग 1368 किलोमीटर की यात्रा ऊंटों पर तय कर 2 अक्टूबर को अटारी पंजाब पहुंचेगी। 

मोहनपुरी महाराज की बरसी पर तारातरा मठ में भरेगा मेला



मोहनपुरी महाराज की बरसी पर तारातरा मठ में भरेगा मेला

मोहनपुरी महाराज की बरसी पर तारातरा मठ में भरेगा मेला 
बाड़मेर | मोहनपुरीमहाराज का मेला बरसी कार्यक्रम का आयोजन 28 अगस्त सोमवार को आयोजित होगा। तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी ने बताया कि तारातरा मठ में मेला बरसी आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली है। मेले के दौरान वाहन पार्किंग, दुकानों की व्यवस्था की गई है। मेले का आयोजन सोमवार सुबह शुरू होगा तथा समाधि पर पूजन कार्यक्रम होगा। इसी दिन रात नौ बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें भजनों सहित गुरु महिमा की प्रस्तुतियां दी जाएगी। भजन संध्या के लाभार्थी चंदनसिंह राजपुरोहित महाप्रसादी के लाभार्थी जुगतसिंह भंवरिया परिवार, हॉर्डिंग बैनर के लाभार्थी प्रेम कुमार मूलाराम परमार होंगे।
इसी तरह मोहनपुरी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि हमीरपुरा मठ में 28 अगस्त को मनाई जाएगी। मठ महंत नारायणपुरी महाराज ने बताया कि इस दौरान गुरुभक्त महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद गेहूं रोड मूक बधीर विद्यालय के बच्चों को गुरुभक्त भोजन करवाएंगे तथा चारे की गाड़ी गोशाला में भेंट करेंगे। 

बाड़मेर धरना-प्रदर्शन संवैधानिक अधिकार, रोक नहीं लगा सकते: एसीजेएम कोर्ट



बाड़मेर धरना-प्रदर्शन संवैधानिक अधिकार, रोक नहीं लगा सकते: एसीजेएम कोर्ट
 


राजवेस्टठेका श्रमिक यूनियन एवं उसके पदाधिकारियों को धरना-प्रदर्शन करने से रोकने के लिए राजवेस्ट (जेएसडब्ल्यू) कंपनी ने एसीजेएम कोर्ट बाड़मेर में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने कहा है कि अपने हक के लिए धरना-प्रदर्शन करना संवैधानिक अधिकार है, इस पर रोक नहीं लगाई जा सकती है। राजवेस्ट कंपनी की याचिका को खारिज कर दिया।

राजवेस्ट कंपनी के अधिकृत पदाधिकारी आदित्य अग्रवाल ने अतिरिक्त सिविल न्यायालय बाड़मेर में स्थगन प्रार्थना पत्र दायर किया था। इसमें बताया कि यूनियन के बैनर पर पदाधिकारी कभी भी धरना प्रदर्शन आदि के लिए उतारू हो जाते हैं, इससे कंपनी के 8 हजार करोड़ के कीमती बिजली प्लांट को नुकसान पहुंच सकता है। यूनियन के पदाधिकारी ब्लैकमेल कर परेशान करते हैं तथा मारपीट भी कर देते हैं। राजवेस्ट कंपनी राज्य सरकार को बिजली आपूर्ति करती है।

ऐसे में यूनियन एवं उसके पदाधिकारियों को धरना-प्रदर्शन एवं प्लांट का क्षति पहुंचाने से रोका जाए। अदालत में श्रमिक यूनियन के अधिवक्ता मुकेश जैन ने तर्क दिया कि धरना प्रदर्शन जैसा विरोध करना संवैधानिक अधिकार है, इसे रोका नहीं जा सकता। कंपनी के क्षति पहुंचाने एवं ब्लैकमेल करने जैसे आरोप गलत है।

अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश अनुराधा दाधीच ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्क सुनने के बाद राजवेस्ट कम्पनी की ओर से दायर स्थगन याचिका को खारिज कर दिया। राजवेस्ट की ओर से अधिवक्ता संपत राज बोथरा एवं श्रमिक यूनियन की ओर से अधिवक्ता मुकेश जैन ने पैरवी की।

बाड़मेर चौहटन विवाहिता 6 माह की बेटी के साथ टांके में कूदी,मौत



बाड़मेर चौहटन विवाहिता 6 माह की बेटी के साथ टांके में कूदी,मौत



थानाक्षेत्र के इसरोल के बानो की ढाणी निवासी 22 वर्षीय विवाहिता ने 6 माह की बेटी के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद चौहटन पुलिस मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाला और दोनों पक्षों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया। इधर, पीहर पक्ष ने विवाहिता के पति, सास, जेठ पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

चौहटन थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि बानो की ढाणी निवासी 22 वर्षीय तीजों ने उसकी 6 माह की बेटी चंद्रिका के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली। धारासर निवासी सुरताराम नाई ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बेटी तीजों की शादी 18 माह पूर्व इसरोल निवासी जगदीश पुत्र नानगाराम नाई के साथ हुई थी। पिता ने शादी के समय उसकी क्षमता के अनुसार दहेज दिया था। शादी के दो माह बाद ही उसकी बेटी तीजों को उसका पति जगदीश, जेठ मगाराम उसकी सास कमला देवी दहेज के लिए तंग परेशान करते थे। इस बीच कई बार पीहर पक्ष से समझाइश की गई। पिछले तीन-चार दिनों से उसे ज्यादा परेशान किया जा रहा था। बुधवार को शाम 7 बजे फोन पर सूचना मिली कि विवाहिता ने टांके में कूद आत्महत्या कर ली है। इसके बाद विवाहिता का पिता अन्य लोग इसरोल पहुंचे और टांके से शव निकाला। टांके के आसपास खून के धब्बे थे। पिता ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री की हत्या कर टांके में डाला गया है। इधर सूचना पर चौहटन डीएसपी अर्जुनराम चौधरी, थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे। शव को टांके से बाहर निकालने के बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

बाड़मेर चालीस फर्जी कृषि कनेक्शन ट्रांसफार्मर दिए, बिजली चोरी करवाई, दो करोड़ का गबन, सस्पेंड



 बाड़मेर चालीस फर्जी कृषि कनेक्शन ट्रांसफार्मर दिए, बिजली चोरी करवाई, दो करोड़ का गबन, सस्पेंड
चालीस फर्जी कृषि कनेक्शन ट्रांसफार्मर दिए, बिजली चोरी करवाई, दो करोड़ का गबन, सस्पेंड

सीएम की सिफारिश पर दुबारा शिव लगाया

यूं समझें सहायक अभियंता के घपले का सच

शिव डिस्कॉम के सहायक अभियंता ने किया घाेटाला, दूसरी बार सस्पेंड

120 उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में हेराफेरी, 25 कृषि कुओं को बंद बताकर बिजली चोरी करवाई

  बाड़मेर

शिवडिस्कॉम के सहायक अभियंता ऑफिस में दो करोड़ रुपए के गबन वित्तीय अनियमितताओं का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सहायक अभियंता ने दो साल में 120 बिजली उपभोक्ताओं के मीटरों की अधिक रीडिंग सत्यापित कर 40 लाख रुपए की क्रेडिट राशि का घपला किया।

वहीं बिना एस्टीमेट, तकमीना मंजूरी के 40 कृषि कनेक्शन जारी कर दिए। इतना ही नहीं आरपी एंटरप्राइजेज को बिना कार्यादेश के 40 ट्रांसफार्मर देने के साथ चालू कृषि कुओं को बंद बताकर बिजली बिल जारी नहीं किए। इसका खुलासा डिस्कॉम एसई की जांच रिपोर्ट में हुआ है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक अभियंता कैलाश चौधरी को सस्पेंड कर मुख्यालय जोनल चीफ इंजीनियर ऑफिस जोधपुर कर दिया है। सहायक अभियंता के खिलाफ डिस्कॉम विजिलेंस टीम की जांच में बिजली चोरी करवाने समेत कई अनियमितताओं का खुलासा हुआ है।

शिव डिस्कॉम के सहायक अभियंता कैलाश चौधरी ने सिंचित क्षेत्र के किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने में जमकर धांधली करने के साथ डिस्कॉम को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया। एसई की जांच रिपोर्ट में शिव क्षेत्र में संचालित हो रहे 50 कृषि कुओं में से 25 कुओं को पीडीसी की श्रेणी में डाल दिया। बिजली सप्लाई बंद बताते हुए चहेते किसानों को आर्थिक फायदा पहुंचाया।

वरीयता सूची में कांट छांट कर 25 किसानों को नियम विरुद्ध कनेक्शन जारी कर दिए। जबकि नियमानुसार इन्हें एक साल बाद कनेक्शन मिलने थे। खास बात यह है कि 40 कृषि कनेक्शन बिना एस्टीमेट तकमीना स्वीकृति के दे दिए। चौंकाने वाली बात यह है कि 120 उपभोक्ताओं के बिजली मीटरों की फर्जी तरीके से रीडिंग बढ़ाकर सत्यापन किया। इसके बाद क्रेडिट नोट निकाल अतिरिक्त राशि का गबन कर लिया। इसकी उपभोक्ताओं को भनक तक नहीं लगने दी। 50 किलोमीटर की बिजली लाइन के आदेश में हेराफेरी कर 90 किमी बिछा दी गई। जांच रिपोर्ट में दो करोड़ रुपए से अधिक का गबन की पुष्टि की गई है।

पहले भी सस्पेंड हो चुका है सहायक अभियंता

सहायकअभियंता कैलाश चौधरी पूर्व में भी सामग्री के गबन मामले में सस्पेंड हो चुका है। वर्ष 2012-13 में बिशाला क्षेत्र में कार्यरत रहे सहायक अभियंता चौधरी ने राजवेस्ट को नियम विरुद्ध 100 बिजली पोल जारी किए थे। इस मामले की जांच में सहायक अभियंता की लापरवाही सामने आने पर सस्पेंड किया गया।

आरपी एंटरप्राइजेज को बिना आदेश के 40 ट्रांसफार्म दिए शिवडिस्कॉम ने बिना कार्यादेश के ही आर.पी. एंटरप्राइजेज को 40 ट्रांसफार्मर दे दिए। इस फर्म के नाम से टेंडर तक जारी नहीं है। सहायक अभियंता ने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों की कुर्बानी देते हुए आनन-फानन में ट्रांसफार्मर जारी कर डिस्कॉम को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा कई किसानों को अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर नियम विरुद्ध जारी किए गए हैं।

मर्जी से 24 घंटे की लाइन से जोड़ दिया कनेक्शन

गिराबके अगासड़ी निवासी फोटे खां ने कृषि कनेक्शन ले रखा है। पहले कनेक्शन कृषि फीडर से जुड़ा था। सहायक अभियंता ने लेनदेन के बाद इस कनेक्शन को पीएचईडी की बिजली लाइन से जोड़ दिया। इस लाइन से 24 घंटे बिजली सप्लाई होती है। जबकि नियमानुसार कृषि फीडर उपलब्ध होने पर 24 घंटे सप्लाई लाइन से कनेक्शन नहीं जोड़ सकते हैं। इस तरह कई किसानों को फायदा दिया।

कनेक्शन री-ओपन के बिना 3 ट्रांसफार्मर जारी किए : शिवके सामीतड़ा निवासी अणसी देवी के नाम कृषि कनेक्शन है, लेकिन लंबे समय से बंद था। दुबारा कनेक्शन देने के लिए फाइल री-ओपन करने का प्रावधान है। सहायक अभियंता ने री-ओपन किए बिना ट्रांसफार्मर इश्यू कर दिया। इसका रिकार्ड में इंद्राज नहीं किया। ट्रांसफार्मर जलने पर दूसरी बार फिर नया ट्रांसफार्मर दे दिया। इसके बाद तीसरे बार भी ऐसा ही काम किया। विजिलेंस में शिकायत हुई तो ट्रांसफार्मर ऑफिस मंगवा लिया।

गबन के मामले में सस्पेंड किया

^शिवडिस्कॉम के सायक अभियंता कैलाश चौधरी को कृषि कनेक्शन जारी करने बिजली चोरी मामले में दोषी मानते हुए सस्पेंड किया गया है। मुख्यालय जोनल चीफ इंजीनियर ऑफिस जोधपुर किया गया है। मामले की जांच चल रही है। -आर.डी.बारहठ, सचिव (प्रशासन) डिस्कॉम

सहायक अभियंता कैलाश चौधरी का वर्ष 2015 में जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर तबादला शिव से बालोतरा किया गया। अक्टूबर 2015 में सीएम वसुंधराराजे की बाड़मेर यात्रा के दौरान भाजपा के बड़े जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने सहायक अभियंता का तबादला निरस्त करने का आग्रह किया। इस पर सीएम राजे की सिफारिश पर सहायक अभियंता चौधरी को दुबारा शिव में पदस्थापित किया गया।

गुरुवार, 24 अगस्त 2017

बाड़मेर *युवा सरपंच से सीख ले।।स्कूल में किताबे नही मिली तो सरपंच हनुमान बेनीवाल ने मंगवा के दे दीI,*

बाड़मेर *युवा सरपंच से सीख ले।।स्कूल में किताबे नही मिली तो सरपंच हनुमान  बेनीवाल ने मंगवा के दे दीI,*हनुमान बेनीवाल को सलाम।।*


*बाड़मेर की सिंघोड़िया ग्रामपंचायत के युवा सरपंच हनुमान राम बेनीवाल युवाओ के बीच कई बार आदर्श प्रस्तुत कर चुके है।जरूरतमंद लोगो के सेवा उनका ध्येय है।हाल ही राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिंगोडिया के छात्रों ने मिलकर सरपंच को जानकारी दी कि उन्हें अभी तक बाहरवी दशवी की पुस्तकें नही मिली।सरपंच ने किताबो के बिना बाधित हो रही पढ़ाई की गम्भीरता को समझ तुरन्त सभी बच्चों के लिए आवश्यक पुस्तके मंगा के छात्रों को सुपुर्द की।सरपंच की इस सह्रदयता की ग्रामीणों और छात्रों ने प्रसंशा की ।सकारात्मक सोच के  युवा सरंपच जिले में हो जाये तो कायाकल्प हो जाये।*


*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

बुधवार, 23 अगस्त 2017

, जालोर केंद्रीय दल का जालोर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सघन दौरा, बाढ़ से हुए नुकसान को करीब से जाना




 , जालोर  केंद्रीय दल का जालोर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सघन दौरा, बाढ़ से हुए नुकसान को करीब से जाना
-क्षतिग्रस्त पुलियाओं, सड़कों, रपटों, जीएसएस, बांधों तथा मकानों को देखा
-आकोली में मृतक नैनाराम के घर पहुंचकर सरकारी मदद की जानकारी ली, ग्रामीणों से संवाद कर फसल खराबा की हकीकत से रूबरू हुए

जालोर, 23 अगस्त। भारत सरकार के अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल ने बुधवार को जालोर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा कर बाढ़ से हुए खराबे का जायजा लिया। दल के सदस्य केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष श्री पुनीत कुमार मित्तल तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त निदेशक श्रीमती शालिनी दास ने जिले के अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर क्षतिग्रस्त हुए आधारभूत ढांचे, फसल खराबे, किसानों को हुए नुकसान और उसके बाद पैदा हुए हालातों को करीब से जाना और स्थिति बहाल करने के लिए शीघ्र सहायता मुहैया कराने का आवश्वासन दिया।

केंद्रीय दल के सदस्य सवेरे करीब 8 बजे सबसे पहले सांकरणा पहुंचे और पानी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हुई जवाई नदी पुलिया को देखा। इस दौरान जिला कलेक्टर श्री एलएन सोनी ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण पुलिया का करीब 20 मीटर का हिस्सा पूरी तरह बह गया था और पुलिया पर करीब 2 फुट तक पानी बहाव रहा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने इस दौरान सतर्कता बरतते हुए लोगों को समय पर सूचना पहुंचाई, जिससे बड़ी जनहानि से बचा जा सका। उन्होंने बताया कि पुलिया को दो दिन बाद अस्थायी रूप से ठीक करवाकर आवागमन सुचारू कर दिया गया।

इसके बाद केंद्रीय दल ने रास्ते में क्षतिग्रस्त आकोली पुलिया का निरीक्षण किया। ग्राम सचिव ने दल के सदस्यों को बताया कि 400 मीटर की इस पुलिया का बड़ा हिस्सा पानी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो गया। दल के सदस्य आकोली गांव भी गए और ग्रामीणों से मिले। यहां वे पदमाराम से मिले, जिनके पुत्रा नैनाराम की पानी के तेज बहाव में बहने से मृत्यु हो गई थी। दल के सदस्यों ने परिवारजनों से अब तक मिली मदद के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि नैनाराम की मृत्यु के चैथे दिन ही राज्य सरकार से 5 लाख रूपए की सहायता राशि का चैक प्राप्त हो गया था। दल के सदस्यों को पटवारी ने बताया कि बाढ़ के दौरान यहां 12 मकान गिर गए और एक व्यक्ति की 37 बकरियां बह गईं। वहीं ग्रामवासियों ने बताया कि उन्होंने एक माह पहले ही खेतों में बुवाई की थी, लेकिन पानी का जमाव होने एवं बहाव से पूरी फसल नष्ट हो गई। दल के सदस्यों ने आकोली के ही जैताराम के क्षत्रिग्रस्त मकान का जायजा लिया।

यहां से दल के सदस्य रानीवाड़ा पहुंचे। उन्होंने यहां पानी के तेज बहाव के कारण खेतों में हुए मिट्टी के भारी कटाव और फसल खराबे का जायजा लिया। दल के सदस्यों ने दईपुर के क्षतिग्रस्त अटल सेवा केन्द्र को देखा और ग्रामीणों से बातचीत कर बाढ़ से पैदा हुए हालातों को उनकी जुबानी जाना। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में कहीं गड्ढे तो कहीं टीले हो गए हैं जिससे खेत खराब हो गए हैं। साथ ही कुएं और ट्यूबवैल को नुकसान हुआ है। दल के सदस्यों ने उनकी समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और इसके उचित समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक श्री नारायण सिंह देवल ने रानीवाड़ा उपखण्ड कार्यालय में केन्द्रीय दल से चर्चा कर क्षेत्रा में हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी दी।

भ्रमण के दौरान दल के सदस्यों में सांचैर तक रास्ते में आने वाली क्षतिग्रस्त पुलियाओं, सड़कों, रपटों, तथा मकानों को भी देखा। साथ ही उन्होंने जलदाय विभाग, बिजली विभाग एवं अन्य विभागों के आधारभूत ढांचे को बाढ़ से हुए नुकसान का भी जायजा लिया। केंद्रीय दल ने बरसाती पानी से क्षतिग्रस्त हुए सांतरू बांध का निरीक्षण किया। दांतीवाड़ा विद्युत जीएसएस का जायजा लिया जो पानी के बहाव के साथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर बह गया था। दल के सदस्यों ने फालना में विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त नर्मदा नहर को देखा। अन्त में सांचैर तथा चितलवाना के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर तेतरोल में नर्मदा मुख्य नहर के टूटे हुए बांध एवं रणोदर के आसपास भरे हुए बाढ़ के पानी को देखकर हालत का जायजा लिया।

बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के बाद दल के सदस्यों ने कहा कि शीघ्र ही इसकी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी और प्रभावितों को जल्द से जल्द सहायता एवं मुआवजा राशि दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त आधारभूत ढांचे को भी शीघ्र दुरूस्त करवाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि लोगों को राहत मिल सके और हालात पूरी तरह सामान्य हो सकें।

केंद्रीय दल के साथ भ्रमण के दौरान जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री नरेश बुनकर, उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री हनुमान सिंह, मुरारीलाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ रहे। उन्होंने केंद्रीय दल को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की वस्तु स्थिति से अवगत कराया।

----000---

गणेश चतुर्थी पर्व के लिए 13 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 23 अगस्त। जिला मजिस्ट्रेट एल.एन. सोनी ने जालोर जिले मेें गणेश चतुर्थी के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो 25 अगस्त को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे ।

जिला मजिस्ट्रेट एल.एन. सोनी ने जिले में 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोड़ा, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट 25 अगस्त को अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होंगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नहीं छोड़ेंगे। साथ ही अवकाश पर नहीं जायेंगे। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रा में कानून व्यवस्था आदि के बारे में पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श कर लोक शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व उपाय सुनिश्चित करेंगे। उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट होंगे।

----000---

प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण के लिए आॅनलाईन आवेदन आमन्त्रिात
जालोर, 23 अगस्त। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उद्योग स्थपित करने के लिए इच्छुक पात्रा युवाओं से ऋण के लिए आॅनलाईन आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।

जोधपुर संभाग के संभाग अधिकारी (खादी) महेशचन्द्र जैन ने बताया कि प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 8वीं कक्षा उत्तीर्ण आवेदक के लिए विनिर्माण क्षेत्रा के लिए 25 लाख रूपए व सेवा क्षेत्रा के लिए 10 लाख रूपए तक के बैंक ऋण का प्रावधान हैं तथा साक्षर व आठवीं कक्षा से कम उत्तीर्ण आवेदकों के लिए विनिर्माण क्षेत्रा के लिए 10 लाख व सेवा क्षेत्रा के लिए 5 लाख तक के बैंक ऋण का प्रावधान रखा गया हैं। इस योजना में परियोजना लागत का 35 प्रतिशत तक सरकारी अनुदान उपलब्ध करवाये जाने का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया आॅनलाईन कर दी गई है। इस योजना में उद्योग स्थापित करने के लिए पात्रा इच्छुक नवयुवक, बेरोजगार,दस्तकार व शिल्पकार तकनीकी दक्ष व प्रथम पीढ़ी के उद्यमी नजदीकी ई-मित्रा द्वारा वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट केवीआईसी डाॅट ओआरजी डाॅट इन पर केवीआइबी एजेन्सी का चयन कर पीएमईजीपी आॅनलाईन रजिस्टेªशन पर आवेदन कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आवेदक को दस्तावेजों में फोटो, आधार कार्ड, आबादी प्रमाण पत्रा, जाति प्रमाण पत्रा, परियोजना रिपोर्ट तथा विशिष्ट श्रेणी व शिक्षा का प्रमाण पत्रा (यदि लागू हो तो) अपलोड करने होंगे।

---000--

गुरूवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर, 23 अगस्त। जालोर शहर में 24 अगस्त गुरूवार को 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस व औद्योगिक द्वितीय चरण जीएसएस से जुड़े सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम जालोर के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 24 अगस्त गुरूवार को 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस व 33/11 केवी औद्योगिक द्वितीय चरण पर लाईनों की मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण नर्मदा जीएसएस व औद्योगिक क्षेत्रा द्वितीय चरण जीएसएस से जुड़े सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

स्वर्णनगरी में पर्यटन सीजन की शुरूआत को मध्यनजर रखते हुए लपको पर पुलिस के द्वारा की जा रही है लगातार कार्यवाही



स्वर्णनगरी में पर्यटन सीजन की शुरूआत को मध्यनजर रखते हुए लपको पर पुलिस के द्वारा की जा रही है लगातार कार्यवाही
पर्यटन सीजन को लपकामुक्त बनाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने प्रभारी पर्यटक सुरक्षा बल को दिये दिशा निर्देश

जैसलमेर जो कि विश्व में स्वर्णनगरी के नाम से विख्यात है, देशी व विदेशी पर्यटक जैसलमेर घूमने के लिए आते रहते है वर्तमान में पर्यटन सीजन की शुरूआत होने वाली है जिसको मध्यनजर रखते हुए सैलानियो की सुरक्षा हेतू कस्बा में तैनात पर्यटक सुरक्षा बल को सैलानियो की सुरक्षा बाबत विशेष दिशा निर्देेश दिये गये जिसकी परिणिती में पर्यटकर सुरक्षा बल के प्रभारी श्री जेताराम उनि मय श्री अजीतसिंह मुआ मय जाब्ता के द्वारा दिंनाक 23.08.17 को कस्बा जैसलमेर में मेाटरसाईकिल पर सवार होकर लपकागिरी कर पर्यटको को परेशान कर रहे लपके यासीन पुत्र दायमखाॅ मुसलमान नि0 केसुओ की बस्ती सम जिला जैसलमेर को दस्तयाब कर लपकागिरी करने पर उसके विरूद्व थाना कोतवाली, जैसलमेर में प्रकरण दर्ज करवाया, जिसमें अनुसंधान जारी है।

लपको के विरूद्व पुलिस का अभियान शुरू

पर्यटन सीजन को देखते हुए लपको के विरूद्व हाल ही मे पर्यटक सुरक्षा बल के द्वारा 07 लपको के विरूद्व कार्यवाही की जाकर उनके विरूद्व प्रकरण पंजिबद्व करवाये तथा इसी के क्रम में पुलिस थाना सम के द्वारा भी लपको के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाते हुए 03 प्रकरण दर्ज किये गये है जिनमें अनुसंधान जारी है।

लगातार लपको के विरूद्व की गई कार्यवाही से जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले सैलानियो को जैसलमेर भ्रमण के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो, यही जिला पुलिस का दायित्व है। जिसे वह साकार करने में जुटा हुआ है।






बाड़मेर अवैध षराब जब्त करने में सफलता



बाड़मेर अवैध षराब जब्त करने में सफलता
1. श्री धनाराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम नेमाराम पुत्र पुराराम भील निवासी गोल के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

2. श्री करनाराम हैड़ कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम मगाराम पुत्र गोरधनराम भील निवासी गोल के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 5 बोतल हथकड़ी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

3. श्री रोषनसिंह उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम करणसिंह पुत्र पेंपसिंह राजपुत निवासी भोम की ढाणी पालापुरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 25 बोतल बीयर जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

4. श्री हरीसिंह हैड कानि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम गुलाबाराम पुत्र पुनमाराम प्रजापत निवासी पायला कला के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 96 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर गिड़ा में पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे के लिए समस्या समाधान शिविर आज

बाड़मेर गिड़ा में पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे के लिए समस्या समाधान शिविर आज

बाड़मेर, 23 अगस्त। पूर्व सैनिकांे एवं उनके आश्रितांे के लिए पंचायत समिति गिड़ा मंे 24 अगस्त को प्रातः 11 बजे समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस दौरान पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे की पेंशन संबंधित समस्या, पूर्व सैनिकांे के बच्चांे का भाग-दो आदेश, केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी नये आदेशांे की जानकारी दी जाएगी। साथ ही रिलेश प्रमाण पत्र, पीपीओ मंे पत्नी का नामांकन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार की सहायता राशि की जानकारी देने के साथ पूर्व सैनिकांे एवं विधवाआंे के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। उन्हांेने पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे को सेना की डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के साथ शिविर मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्हांेने बताया कि 19 एवं 20 सितंबर को सप्त शक्ति ओडिटेरियम,साउथ वेस्टर्न कमांड जयपुर मंे रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमंे पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे की पेंशन संबंधित समस्याआंे का निराकरण किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष 02982-221185 पर संपर्क किया जा सकता है।

बाड़मेर, प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा

बाड़मेर, प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा

बाड़मेर, 23 अगस्त। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिले मंे संचालित विकास योजनाआंे, विभागीय गतिविधियांे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करेंगे। 

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित समस्त योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। नेहरा ने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है

बाड़मेर अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे का जायजा



बाड़मेर अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे का जायजा
-केन्द्रीय अध्ययन दल ने केन्द्र की ओर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
बाड़मेर, 23 अगस्त। अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल ने बुधवार को बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी पंचायत समिति के विभिन्न गांवांे का दौरा कर बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्हांेने ग्रामीणांे से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे मंे फसल खराबे एवं घरांे को हुए नुकसान के बारे मंे जानकारी लेते हुए केन्द्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

कृषि विभाग के निदेशक आर.बी.कौल की अगुवाई मंे चार सदस्यीय केन्द्रीय दल ने धोरीमन्ना पंचायत समिति की अरणियाली, पुरावा, प्रतापनगर, आलेटी, माणकी समेत विभिन्न गांवों मंे अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। केन्द्रीय दल ने अरणियाली ग्राम पंचायत क्षेत्र मंे पानी से घिरे विद्यालय के भवन एवं जीएलआर को देखा। इसके उपरांत अरणियाली ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र ग्रामीणांे से रूबरू होकर अतिवृष्टि से फसलांे एवं घरांे को हुए नुकसान के बारे मंे जानकारी ली। ग्रामीणांे ने बताया कि खरीफ की फसल खेतांे मंे पानी भरने के कारण नष्ट हो चुकी है। जबकि सैकड़ांे घर अभी तक पानी से घिरे हुए है। उन्होंने बताया कि अभी भी कई माह तक खेतांे मंे पानी का भराव रहेगा, इसकी वजह से किसान रबी की बुवाई भी नहीं कर पाएंगे। माणकी के पूर्व सरपंच गोरधनराम ने बताया कि उसने 24 बीघांे मंे बाजरा, मूंगफली एवं ग्वार की बुवाई की थी। लेकिन पानी के कारण फसल का खराबा हो गया है। मौजूदा समय मंे किसी भी फसल की बुवाई नहीं की जा सकती। केन्द्रीय दल ने कृषि विभाग के अधिकारियांे से कंटीजेंसी प्लान के बारे मंे जानकारी ली। कृषि विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि मौजूदा समय मंे किसी भी फसल की बुवाई नहीं की जा सकती। केन्द्रीय दल ने किसानांे से पिछले वर्ष हुई बुवाई एवं उत्पादन के बारे मंे भी जानकारी ली। इस दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी क्षेत्र मंे पानी से घिरे हुए घरांे के मालिकांे को 95 हजार रूपए की सहायता दिलाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे मंे प्राथमिकता से टयूबवैल खोदे जाए। केन्द्रीय दल ने अरणियाली मंे चिकित्सा विभाग की ओर से मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए चलाई जा रही गतिविधियांे की जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर गतिविधियां संचालित की जाए। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन ने बताया कि अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे मंे दस टीमांे के जरिए मौसमी बीमारियांे की रोकथाम संबंधित गतिविधियां चलाई जा रही है। इस दौरान आयुर्वेद विभाग के कार्मिकांे ने बताया कि ग्रामीणांे को काढ़ा पिलाया जा रहा है। केन्द्रीय दल ने काढ़ा बनाने की प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी ली। केन्द्रीय दल ने माणकी निवासी भारमलराम से फसलांे मंे हुए खराबे की जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उप महानिरीक्षक स्टांप जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा ने केन्द्रीय दल को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रांे मंे हुए नुकसान एवं आपदा प्रबंधन के बारे मंे जानकारी दी। केन्द्रीय दल ने ग्रामीणांे से कहा कि केन्द्र सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र सहायता पहुंचाने के लिए गंभीर है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मंे हरसंभव मदद एवं पीडि़तों को मुआवजा राशि अतिशीघ्र दिलाई जाएगी। केन्द्रीय दल ने माणकी, पुरावा,प्रतापनगर समेत कई गांवांे मंे पानी से घिरे हुए घरांे एवं खेतांे का जायजा लिया। उन्हांेने पानी निकासी के बारे मंे जानकारी ली। इस पर जलदाय विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि जमीन मंे जिप्सम की परत होने के कारण पानी की निकासी करना संभव नहीं है। केन्द्रीय दल ने धोरीमन्ना तहसीलदार एवं पटवारियांे से ग्रामीणांे को अब तक वितरित किए गए मुआवजे के बारे मंे भी जानकारी ली। केन्द्रीय दल ने पटवारियांे को अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामीणांे को नियमानुसार मुआवजा राशि वितरित करने के निर्देश दिए। केन्द्रीय दल पुरावा मंे अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामीणांे को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए। इस दौरान धोरीमन्ना पंचायत समिति के प्रधान ताजाराम ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बारे मंे अवगत कराया।

रामदेवरा में स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न एवं मंगला आरती के साथ 633 वां जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला विधिवत् रूप से प्रारम्भ



रामदेवरा में स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न एवं मंगला आरती के साथ

633 वां जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला विधिवत् रूप से प्रारम्भ

देेवस्थान मंत्री रिणवा के साथ ही अन्य अतिथियों ने की मंगला आरती

बाबा के बीज पर उमड़ा श्रृद्धा भक्ति का ज्वार




रामदेवरा , 23 अगस्त। द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के कुलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा-शुक्ला द्वितीया के उपलक्ष में बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में सम्पन्न हुई मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न के साथ 633 वाॅं जग विख्यात अंतर प्रांतीय बाबा रामदेवरा मेला बुधवार, 23 अगस्त से विधिवत् रूप प्रारम्भ हो गया है। देश के पश्चिमी अंचल के कुम्भ माने जाने वाले सुविख्यात मेले के शुभारम्भ अवसर पर देवस्थान मंत्री राज कुमार रिणवा , जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत , पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ , जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , जिला कलक्टर जैसलमेर कैलाष चन्द मीना एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी , एस.सी.एस.टी आयोग के पूर्व अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ,समाजसेवी जुगल किषोर व्यास , बाबा वंषज गादीपति भोमसिंह तंवर ने बाबा रामदेव जी की समाधी की पूजा-अर्चना की एवं देष व प्रदेष में अमन चैन एवं खुषहाली की कामना की।

मंगला आरती के अवसर पर पूजारी पं. विष्णु कुमार छंगाणी ने अतिथियों से वैदिक मंत्रौचार के साथ बाबा रामदेव जी की समाधी के दूध , दही , सहद ,इत्र एवं पंचामृत से अभिषेक करवाया। बाबा को मेवा मिष्ठान एवं मिश्री का भोग लगाया गया। पूजारी कमल छंगाणी के साथ ही बाबा के वंषज तँवर समाज के गणमान्य नागरिक भी मंगला आरती के अवसर पर उपस्थित थे। बाबा की समाधी पर नई चादर चढ़ाई गयी एवं बुधवार को प्रातः बाबा की भोग आरती की गई। अतिथियों ने बाबा की समाधी पर इत्र एवं प्रसाद चढ़ाया एवं समाधी पर चंवर ढुलाया तथा बाबा के अखण्ड जौत के दर्शन किए।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा , उपखण्ड अधिकारी पोकरण एवं मेलाधिकारी रणसिंह ,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर प्रसाद मीणा ,विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार ,तहसीलदार नारायणगिरी , समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान ,नारायणसिंह तंवर ने भी बाबा की समाधी के दर्षन किये एवं पूजा-अर्चना की।

इस दौरान ग्रामसेवक ईच्छालाल ,पटवारी रामदेवरा घेवरराम के साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारीगण भी मंगला आरती के समय उपस्थित थे एवं उन्होंने बाबा की अखण्ड जौत के दर्शन किए एवम् समाधी के आगे नतमष्तक होकर नमन् किया।

मंगला आरती के अवसर पर मंदिर के प्रमुख प्रवेश द्वार के खुलते ही मेलार्थी बाबा के जयकारे लगाते हुए बड़े उत्साह के साथ निज मंदिर में प्रवेश किया। अनेक श्रृद्धालुओं ने बाबा की बीज के अवसर पर अपने ईष्टदेव के दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस किया। श्रृद्धालूगण बाबा की अवतरण तिथि भादवासुदी बीज के अवसर पर ईष्ट देव के दर्शन करने के लिये रात्रि में ही बैरीकेटिंग के मध्य डेरा जमाए रखा था। जिला कलक्टर मीना व पुलिस अधीक्षक यादव ने मेलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करके बाबा के भक्तों को सुगमतापूर्वक दर्षन कराने के निर्देष दिए व सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष प्रदान किये।

जैसलमेर मंगला आरती के साथ राजस्थान का कुम्भ कहा जाने वाला बाबा रामदेव मेले का आगाज आई दर्शनार्थियों की बाढ़




जैसलमेर मंगला आरती के साथ राजस्थान का कुम्भ कहा जाने वाला बाबा रामदेव मेले का आगाज

आई दर्शनार्थियों की बाढ़


जैसलमेर। राजस्थान का कुम्भ कहलाने वाले जन जन के आराध्यदेव बाबा रामदेवजी का 633वा भादवा मेला आज ब्रम्ह मुहूर्त और मंगला आरती के साथ प्रारम्भ हुआ। बाबा की बीज पर आज सवेरे 5 बजे मंगला आरती व स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठान के साथ मेले का आगाज हुआ। आज सवेरे बाबा की समाधि पर विशेष पूजा अर्चना की गई। देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवा ,जिला कलेक्टर के सी मीणा ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,पुलिस अधीक्षक गौरव यादव सहित कई जन प्रतिनिधि उपस्थित थे कल रात्रि से ही बाबा के दरबार मे मत्था टेकने वाले जातरुओं की लंबी लम्बी कतारें लग गई। वहीं दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए माकूल प्रबंध किए गए। सुरक्षा के लिहाज से मेला परिसर में भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।