पोकरण रात में गश्त कर रहा कांस्टेबल घर में घुसा, लोगों ने पीटा, बांधा, सुबह पुलिस को सौंपा
पुलिस ने कांस्टेबल को मानसिक रूप से विमंदित बताया, होगी कार्रवाई
पोकरण
^गोमट गांव में एक घर में पुलिसकर्मी के घुसने की जानकारी मिली है। वह पुलिसकर्मी मानसिक रूप से बीमार है। इस संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही उचित कार्रवाई की जाएगी। नानकसिंह,डिप्टी, वृत पोकरण
मानसिक रूप से बीमार है पुलिसकर्मी रूपलाल
रात्रिको घर में घुसने की घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बांसवाड़ा पुलिस लाइन का यह पुलिसकर्मी रूपलाल मानसिक रूप से बीमार है। रात्रि में वह रामदेवरा जाने वाले मार्ग पर तैनात था और रात्रि के समय गलती से गोमट गांव में घुस गया। इस संबंध में पकड़े गए पुलिसकर्मी से पूछताछ की जा रही है।
पोकरण (आंचलिक) रात्रि में मकान में घुसे पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने बनाया बंधी।