बुधवार, 23 अगस्त 2017

रामदेवरा में स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न एवं मंगला आरती के साथ 633 वां जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला विधिवत् रूप से प्रारम्भ



रामदेवरा में स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न एवं मंगला आरती के साथ

633 वां जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला विधिवत् रूप से प्रारम्भ

देेवस्थान मंत्री रिणवा के साथ ही अन्य अतिथियों ने की मंगला आरती

बाबा के बीज पर उमड़ा श्रृद्धा भक्ति का ज्वार




रामदेवरा , 23 अगस्त। द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के कुलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा-शुक्ला द्वितीया के उपलक्ष में बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में सम्पन्न हुई मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न के साथ 633 वाॅं जग विख्यात अंतर प्रांतीय बाबा रामदेवरा मेला बुधवार, 23 अगस्त से विधिवत् रूप प्रारम्भ हो गया है। देश के पश्चिमी अंचल के कुम्भ माने जाने वाले सुविख्यात मेले के शुभारम्भ अवसर पर देवस्थान मंत्री राज कुमार रिणवा , जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत , पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ , जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , जिला कलक्टर जैसलमेर कैलाष चन्द मीना एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी , एस.सी.एस.टी आयोग के पूर्व अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ,समाजसेवी जुगल किषोर व्यास , बाबा वंषज गादीपति भोमसिंह तंवर ने बाबा रामदेव जी की समाधी की पूजा-अर्चना की एवं देष व प्रदेष में अमन चैन एवं खुषहाली की कामना की।

मंगला आरती के अवसर पर पूजारी पं. विष्णु कुमार छंगाणी ने अतिथियों से वैदिक मंत्रौचार के साथ बाबा रामदेव जी की समाधी के दूध , दही , सहद ,इत्र एवं पंचामृत से अभिषेक करवाया। बाबा को मेवा मिष्ठान एवं मिश्री का भोग लगाया गया। पूजारी कमल छंगाणी के साथ ही बाबा के वंषज तँवर समाज के गणमान्य नागरिक भी मंगला आरती के अवसर पर उपस्थित थे। बाबा की समाधी पर नई चादर चढ़ाई गयी एवं बुधवार को प्रातः बाबा की भोग आरती की गई। अतिथियों ने बाबा की समाधी पर इत्र एवं प्रसाद चढ़ाया एवं समाधी पर चंवर ढुलाया तथा बाबा के अखण्ड जौत के दर्शन किए।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा , उपखण्ड अधिकारी पोकरण एवं मेलाधिकारी रणसिंह ,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर प्रसाद मीणा ,विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार ,तहसीलदार नारायणगिरी , समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान ,नारायणसिंह तंवर ने भी बाबा की समाधी के दर्षन किये एवं पूजा-अर्चना की।

इस दौरान ग्रामसेवक ईच्छालाल ,पटवारी रामदेवरा घेवरराम के साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारीगण भी मंगला आरती के समय उपस्थित थे एवं उन्होंने बाबा की अखण्ड जौत के दर्शन किए एवम् समाधी के आगे नतमष्तक होकर नमन् किया।

मंगला आरती के अवसर पर मंदिर के प्रमुख प्रवेश द्वार के खुलते ही मेलार्थी बाबा के जयकारे लगाते हुए बड़े उत्साह के साथ निज मंदिर में प्रवेश किया। अनेक श्रृद्धालुओं ने बाबा की बीज के अवसर पर अपने ईष्टदेव के दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस किया। श्रृद्धालूगण बाबा की अवतरण तिथि भादवासुदी बीज के अवसर पर ईष्ट देव के दर्शन करने के लिये रात्रि में ही बैरीकेटिंग के मध्य डेरा जमाए रखा था। जिला कलक्टर मीना व पुलिस अधीक्षक यादव ने मेलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करके बाबा के भक्तों को सुगमतापूर्वक दर्षन कराने के निर्देष दिए व सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष प्रदान किये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें