बाड़मेर अवैध षराब जब्त करने में सफलता
1. श्री धनाराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम नेमाराम पुत्र पुराराम भील निवासी गोल के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
2. श्री करनाराम हैड़ कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम मगाराम पुत्र गोरधनराम भील निवासी गोल के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 5 बोतल हथकड़ी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
3. श्री रोषनसिंह उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम करणसिंह पुत्र पेंपसिंह राजपुत निवासी भोम की ढाणी पालापुरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 25 बोतल बीयर जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
4. श्री हरीसिंह हैड कानि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम गुलाबाराम पुत्र पुनमाराम प्रजापत निवासी पायला कला के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 96 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें