10वें दिन मुरार गांव में पहुंचा महिला कैमल सफारी दल
10वें दिन मुरार गांव में पहुंचा महिला कैमल सफारी दल
| ||
2अक्टूबर को पंजाब के अटारी पहुंचेगा कैमल सफारी का दल : थारके विशाल मरुस्थल में ऊंट पर बैठकर छोटे से छोटे सीमावर्ती गांव से गुजरकर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के अभियान को साकार करने के लिए सीमा सुरक्षा बल एवं भारतीय वायुसेना की 20 महिला अधिकारी 49 दिन में लगभग 1368 किलोमीटर की यात्रा ऊंटों पर तय कर 2 अक्टूबर को अटारी पंजाब पहुंचेगी। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें