बुधवार, 23 अगस्त 2017

बाड़मेर गिड़ा में पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे के लिए समस्या समाधान शिविर आज

बाड़मेर गिड़ा में पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे के लिए समस्या समाधान शिविर आज

बाड़मेर, 23 अगस्त। पूर्व सैनिकांे एवं उनके आश्रितांे के लिए पंचायत समिति गिड़ा मंे 24 अगस्त को प्रातः 11 बजे समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस दौरान पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे की पेंशन संबंधित समस्या, पूर्व सैनिकांे के बच्चांे का भाग-दो आदेश, केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी नये आदेशांे की जानकारी दी जाएगी। साथ ही रिलेश प्रमाण पत्र, पीपीओ मंे पत्नी का नामांकन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार की सहायता राशि की जानकारी देने के साथ पूर्व सैनिकांे एवं विधवाआंे के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। उन्हांेने पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे को सेना की डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के साथ शिविर मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्हांेने बताया कि 19 एवं 20 सितंबर को सप्त शक्ति ओडिटेरियम,साउथ वेस्टर्न कमांड जयपुर मंे रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमंे पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे की पेंशन संबंधित समस्याआंे का निराकरण किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष 02982-221185 पर संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें