शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

मोहनपुरी महाराज की बरसी पर तारातरा मठ में भरेगा मेला



मोहनपुरी महाराज की बरसी पर तारातरा मठ में भरेगा मेला

मोहनपुरी महाराज की बरसी पर तारातरा मठ में भरेगा मेला 
बाड़मेर | मोहनपुरीमहाराज का मेला बरसी कार्यक्रम का आयोजन 28 अगस्त सोमवार को आयोजित होगा। तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी ने बताया कि तारातरा मठ में मेला बरसी आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली है। मेले के दौरान वाहन पार्किंग, दुकानों की व्यवस्था की गई है। मेले का आयोजन सोमवार सुबह शुरू होगा तथा समाधि पर पूजन कार्यक्रम होगा। इसी दिन रात नौ बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें भजनों सहित गुरु महिमा की प्रस्तुतियां दी जाएगी। भजन संध्या के लाभार्थी चंदनसिंह राजपुरोहित महाप्रसादी के लाभार्थी जुगतसिंह भंवरिया परिवार, हॉर्डिंग बैनर के लाभार्थी प्रेम कुमार मूलाराम परमार होंगे।
इसी तरह मोहनपुरी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि हमीरपुरा मठ में 28 अगस्त को मनाई जाएगी। मठ महंत नारायणपुरी महाराज ने बताया कि इस दौरान गुरुभक्त महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद गेहूं रोड मूक बधीर विद्यालय के बच्चों को गुरुभक्त भोजन करवाएंगे तथा चारे की गाड़ी गोशाला में भेंट करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें