मोहनपुरी महाराज की बरसी पर तारातरा मठ में भरेगा मेला
मोहनपुरी महाराज की बरसी पर तारातरा मठ में भरेगा मेला
| ||
इसी तरह मोहनपुरी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि हमीरपुरा मठ में 28 अगस्त को मनाई जाएगी। मठ महंत नारायणपुरी महाराज ने बताया कि इस दौरान गुरुभक्त महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद गेहूं रोड मूक बधीर विद्यालय के बच्चों को गुरुभक्त भोजन करवाएंगे तथा चारे की गाड़ी गोशाला में भेंट करेंगे। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें