शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

बाड़मेर चिकित्सा विभाग के संविदा कार्मिकों ने की नियमितीकरण की मांग तीन दिन रहेंगे सामुहिक अवकाश पर

बाड़मेर चिकित्सा विभाग के संविदा कार्मिकों ने की नियमितीकरण की मांग
तीन दिन रहेंगे सामुहिक अवकाश पर

बाड़मेर 25 अगस्त 2017। चिकित्सा विभाग में कार्यरत एनएचएम योजनान्तर्गत
समस्त परियोजनाओं यथा एनआरएचएम, एनयूएचएम, एमएनडीवाई, एमएनजेवाई, एनसीडी,
आईडीएसपी में कार्यरत संविदा कार्मिकों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर, बाड़मेर
को माननीय मुख्यमंत्री महोदया के नाम नियमितीकरण की एकसूत्री मांग हेतु
ज्ञापन सोंपा। इस अवसर पर सभी संविदा कार्मिक सामुहिक रूप से जिला
कलेक्ट्रेट परीसर में उपस्थित हुये। कार्मिकों ने बताया कि राज्य सरकार
द्वारा एनएचएम अन्तर्गत कार्यरत नर्स, कम्पाउण्डर, आयुष डाॅक्टर, लैब
सहायकों को तो नियमित कर दिया गया, परन्तु प्रबन्धकीय संवर्ग का
नियमितीकरण नहीं किया गया, जिससे कार्मिकों में रोष व्याप्त है।
नियमितीकरण की मांग के लिए उक्त कार्मिकों ने 28 अगस्त 2017 से 30 अगस्त
2017 तक सामुहिक अवकाश पर रहने की घोषणा की है।

रामदेवरा मेला अवधि के दौरान बाड़मेर मंे वाहनांे की गति सीमा निर्धारित



रामदेवरा मेला अवधि के दौरान बाड़मेर मंे वाहनांे की गति सीमा निर्धारित
बाड़मेर,25 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर रामदेवरा मेला अवधि के दौरान बाड़मेर जिले की सीमाआंे से गुजरने वाले समस्त राजमार्गाें पर चलने वाले भारी वाहनांे की गति सीमा 40 एवं हल्के मोटर वाहनांे की अधिकतम सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की है। यह आदेश 5 सितंबर तक प्रभावशील रहेगा।

आदेश के मुताबिक बाड़मेर जिले मंे सड़क हादसांे को रोकने एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा रामदेवरा मेला अवधि के दौरान घटित होने वाले हादसांे को रोकने के लिए सुरक्षा के लिहाज से भारी एवं हल्के वाहनांे की गति सीमा निर्धारित करना आवश्यक है। ऐसे मंे मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 1220 (2) सपठित राजस्थान मोटर वाहन नियम 1990 के अध्याय 8 मंे प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए जिला कलक्टर ने वाहनांे की अधिकतम गति सीमा निर्धारित की है। इसके तहत रामदेवरा मेला अवधि के दौरान बाड़मेर जिले की सीमाआंे से होकर गुजरने वाले समस्त राजमार्गाें तथा राज्य उच्च मार्गाें, ग्रामीण मार्गाें पर चलने वाले भारी वाहनांे के लिए 40 एवं हल्के मोटर वाहनांे की अधिकतम गति सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है।

सौर ऊर्जा से रोशन होंगे बाड़मेर के 100 विद्यालय
बाड़मेर ,25 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे विद्युत कनेक्शन से वंचित 100 विद्यालय जल्दी सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। इसके लिए केयर्न आयल एंड गैस ने 1.32 करोड़ की लागत से सौर ऊर्जा आधारित परियोजना पर कार्य शुरू किया है।

बाड़मेर जिले के 100 उच्च प्राथमिक विद्यालयांे मंे 2 किलोवाट क्षमता सौलर पैनल लगाया जा रहा है। इसके तहत सौलर पैनल, इनवेटर एवं बैटरी स्थापित होंगे। प्रत्येक विद्यालय मंे छह कमरांे संस्था प्रधान एवं अन्य पांच कमरांे मंे टयूबलाइट एवं पंखे लगाए जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय मंे एक कंप्यूटर भी सौर ऊर्जा से चलाया जा सकेगा। इसके लिए केयर्न आयल एंड गैस ने शिक्षा विभाग से करार किया है। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम सोलर परियोजना को क्रियान्वित करेगी। केयर्न आयल एंड गैस के सहायक प्रबंधक डा.यू.वी.द्विवेदी के मुताबिक 40 विद्यालयांे मंे सौलर पैनल स्थापित करने के लिए सामग्री आ चुकी है। अगले सप्ताह से सौलर पैनल लगाने का कार्य प्रारंभ होगा।

बाड़मेर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित होंगे शिक्षक सम्मान समारोह



ईआरओ नेट सॉफ्टवेयर के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया
बाड़मेर, 25 अगस्त। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियांे तथा तकनीकी कार्मिकांे को मतदाताआंे को एक कॉमन प्लेट फॉर्म पर लाने के लिए ईआरओ नेट संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन ने ईआरओ नेट के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए मतदाता सूचियांे के अपडेशन का कार्य प्राथमिकता से संपादित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि नए मतदाताआंे के पंजीकरण के साथ अपडेशन का कार्य एक नियमित प्रक्रिया है। इसको लगातार जारी रखा जाए। उन्हांेने आगामी समय मंे चुनाव के मददेनजर समस्त अधीनस्थ कार्मिकांे को भी प्रशिक्षण के विविध पहलूआंे से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन ने प्रोजेक्टर के जरिए ईआरओ नेट साफ्टवेयर के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि ईआरओ नेट मतदाताओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। उन्हांेने बताया कि इससे तहत मतदाता सूची से सम्बन्धित सभी आवेदन पत्र इस नेट में फॉर्म नंबर. 6,फॉर्म नंबर 7, फॉर्म नंबर 8 ऑनलाईन भरे जाएंगे। ईआरओ नेट से पूरे देश की मतदाता सूची एक हो जाएगी। इसमंे नए मतदाता का नाम इलेक्ट्रोनिक फॉर्म में भरने का प्रावधान किया गया है। इस फॉर्म में मतदाता की पहचान से संबंधित जानकारी यथा नाम, पता, फोटो, लिंग, आयु, उम्र, जन्मतिथि जैसी सही-सही जानकारियां भरी जाएगी। यदि किसी मतदाता का नाम पूर्व से ही किसी अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कि मतदाता सूची में पंजीकृत है तो उस कि जानकारी तुरन्त प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल बहुभाषी बनाया गया है, जिससे राज्य विशेष का मतदाता अपनी भाषा चुन सकेगा। प्रशिक्षण के दौरान फॉर्म नंबर 06 से लेकर 8 ए तक ऑन लाईन प्रायोगिक रूप से फॉर्म भरने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नए मतदाता का फॉर्म नंबर 06 एवं मतदाता पहचान पत्र में गलतियां होने पर मतदाता के लिए फॉर्म नंबर 08 बूथ लेवल ऑफिसर ही भरकर सुपरवाईजर के पास भेजेगा तथा सुपरवाईजर फॉर्म नबर 06 में भरी गई जानकारियों से सन्तुष्ट होने पर अपनी टिप्पणी लगाकर सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास भेजेगा। उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं के पंजीकरण नंबर, मतदाता पहचान पत्र नंबर मिलने पर ही उसका नया मतदाता पहचान पत्र बन पाता है। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी जैन ने प्रशिक्षणार्थियों को नए मतदाताओं के फॉर्म नम्बर 06 भरने की पूरी जानकारी दी तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया।

जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित होंगे शिक्षक सम्मान समारोह
बाड़मेर, 25 अगस्त। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के साथ 5 सितम्बर को जिला स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर भी शिक्षकों के सम्मान समारोह आयोजित होंगे।

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान उन शिक्षकों को प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने शैक्षणिक, सृजनात्मक तथा भामाशाहों को प्रेरित कर विद्यालय विकास आदि में विशेष योगदान दिया है। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर भी विशेष योग्यता वाले शिक्षकों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध मंे शिक्षा विभाग के शासन सचिव ने सम्मान समारोह पूर्ण गरिमा के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर, नरूका ने सहायक निदेशक का कार्यभार संभाला



बाड़मेर, नरूका ने सहायक निदेशक का कार्यभार संभाला
बाड़मेर, 25 अगस्त। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे सहायक निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाला।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका मौजूदा समय मंे महानिरीक्षक मुद्रांक के पद पर कार्यरत है। इससे पहले चौहटन उपखंड अधिकारी समेत विभिन्न पदांे पर सेवाएं दे चुके है। उन्हांेने बताया कि मीडियाकर्मियांे के साथ बेहतरीन तालमेल एवं साझा प्रयासांे के जरिए आमजन तक सरकारी योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

रामदेवरा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व्यवस्था के बेहतर प्रबन्ध



रामदेवरा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए  पुलिस व्यवस्था के बेहतर प्रबन्ध


रामदेवरा , 25 अगस्त। जन-जन के आराध्य बाबा रामदेव के 633 वें भादवा मेले में पुलिस प्रषासन द्वारा मेले में आने लाखों जातरुओं के लिए सुरक्षा के कड़े व बड़े बेहतरीन प्रबन्ध किए गये हैं। मेले के हर कौने-कौने पर पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए गये है। मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था सुचारु रुप से बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक जैसलमेर गौरव यादव के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा मेला प्रभारी के रुप तैनात है। इसके साथ ही मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 पुलिस उप अधीक्षक , 2 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , 6 प्रोब्बेषनल एस.पी और 25 पुलिस निरीक्षक, 1700 हैड कांनिस्टेबल व कांनिस्टेबल के साथ ही पर्याप्त पुलिसकर्मी एवं होमगार्डस और महिला कांस्टिबल के साथ आर.ए.सी के जवान तैनात किए गए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि रामदेवरा में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पर्याप्त यातायात पुलिसकर्मी लगाए गये हैं जो यातायात व्यवस्था को सुगमतापूर्वक बनाए रखे हुए है।

उप अधीक्षक पुलिस नानक सिंह एवं थानाधिकारी रामदेवरा अमरसिंह ने बताया कि मेला में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए कई सादा वर्दीधारी तैनात किए गये हैं इन पुलिस कर्मियों के पास हैण्ड मैटलडिकेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि इस बार मंदिर परिसर एवं संपूर्ण मेला क्षेत्र को पांच सैक्टरों में विभाजित किया जाकर कानून एवं शांति व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के पुख्ता इन्तजात किए गये हैं। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान प्रत्येक जोन में उप अधीक्षक पुलिस रैंक के अधिकारी व प्रभारी लगाये गये हैं जो चैबौसों घण्टें कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखे हुए हैं।

मेले में पुलिस द्वारा जैबकतरों ,उठाईगिरों ,संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं। मेले में आने वाले मेलार्थियों को कतारबद्ध लाईन में खड़े कर शांतिपूर्वक दर्षन करवाए जा रहे हैं। मेले में निज मंदिर के उपर एवं अन्य मुख्य स्थलों पर छतों पर बैठे हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात हैं जो दूरबीन के माध्यम से हर गतिविधि पर पूर्ण नजर रखे हुए है। इसके साथ ही मुख्य चैराहों ,बस स्टैण्ड व नाकों पर भी पुलिसकर्मी तैनात हैं जो यात्रियों को आवष्यक जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं।

मेले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इन्टरसैफ्टर वाहन भी यहां उपलब्ध रखे गये हैं जो कि वाहनों की गति पर जांच रख रहे हैं इसके साथ ही ओवरलोड वाहनों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। यातायात व्यवस्था का जिम्मा थानाधिकारी को सौंपा गया हैं जो यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाए रखे हुए है। मेले में पुलिस के पुख्ता प्रबंध होने के कारण किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई है।

---000---
633 वें रामेदवरा मेले में चतुर्थी को भी रुणैचा नगरी में रही

श्रृद्धालुओं की ठीक ठाक रही गहमागहमी - बाबे के जैकारों से गूंज उठी नगरी

भक्तजनो ने सुगमतापूर्वक किए बाबा की समाधी के दर्षन ,की पूजा-अर्चना


रामदेवरा , 25 अगस्त। पष्चिमी राजस्थान के जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेले में आस्था का ज्वार चलता ही जा रहा है। देष व प्रदेष के कौने-कौने से श्रृद्धालू मेले के तीसरेे दिन शुक्रवार भादवासुदी गणेष चतुर्थी को भी अच्छी संख्या में बाबा के भक्तजन पहुंचे एवं उन्होंने लाईन में खड़े होकर अपने ’’ईष्ठदेव रामसापीर की समाधी ’’ के श्रृद्धा सहित दर्षन किये एवं प्रसाद चढ़ा कर अपनी मनोकामना पूर्ण की।

रुणैचा नगरी में मेलार्थियों की दिनभर रैलमपेल बनी रही एवं भक्तजन लाईन में खड़े होकर अपनी बारी -बारी से बड़ी आस्था के साथ बाबा की समाधी के दर्षन कर रहे हैं तथा भक्तजन सड़कम मार्गो पर डीजे पर शानदार गीतों की प्रस्तुती पर बड़े जोष-खरौस एवं उमंग के साथ डांस भी करते दिखाई दे रहे है। पूरी रुणैचा नगरी बाबा तेरी ’’जय बोलेगें -छोटे-मोटे सब बोलेगें ’’ एक-दो तीन चार बाबा तेरी जय-जयकार के साथ ही अनेक नारों से गुंजायमान हो उठी। तीसरे दिवस भी पैदल यात्री भी छोटे-छोटे संघ के रुप में रुणैचा नगरी पहुंचे और उन्होंने अपने ईष्ट देव के दर्षन किए। आस्था का ज्वार वास्तव में बाबा के श्रृद्धालुओं में इतना हैं कि वे दूर-दूर से पैदल की थकान को भी महसूस नहीं कर रहे हैं यहां तक कि आस्था इतनी हैं कि महिलाएं अपने नन्हे-मुन्ने बालको को गौद एवं कंधों पर बैठा कर कतार में खडी होकर बाबा की समाधी के धोक लगाने में आतूर नजर आ रही है। दर्षनोपरान्त श्रृद्धालुगण मेला परिसर में भ्रमण कर अपने मनपसंद की वस्तुएॅं कंठी-मालाएॅ खिलौनों और चर्चित गानों की सीडी इत्यादि की खरीददारी करने के साथ ही मेले में लगे सर्कस का भरपूर आनंद ले रहे है।

चतुर्थी को तीसरे दिवस मध्यप्रदेष ,गुजरात, अमृतसर -पंजाब ,हरियाणा के साथ ही राजस्थान के इत्यादि क्षेत्रों से भी बाबे के भक्तजन रेलों ,बसों एवं निजी वाहनों के माध्यम से रुणैचा नगरी पहुंचे और उन्होंने बाबा की समाधी के दर्षन करने के पष्चात डालीबाई के मंदिर ,परचा बावड़ी , गुरुद्वारा ,झूला-पालना के भी दर्षन किए। यहां आने वाले यात्रियों ने रामसरोवर तालाब में डूबकी लगा कर अपनी यात्रा को पूर्ण माना।

मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी रणसिंह ने बताया कि मेले में पुलिस प्रषासन के कुषल नेतृत्व के कारण पर्याप्त पुलिस जाब्ता होने से अब तक मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था सुचारु ढंग से बनी हुई और आगामी निकट भविष्य में लगभग सप्तमी से दषमी तक गुजरात-पंजाब तथा जोधपुर,बीकानेर श्रीगंगानगर ,चुरु बाड़मेर जैसलमेर इत्यादि क्षेत्रों से बड़े-बड़े पैदल जातरु श्रृद्धालुओं के संघ यंहा पहुंचेगें। रामदेवरा सरपंच श्रीमती भूरीदेवी मीना , उप सरपंच चतुरसिंह तंवर , सहायक मेलाधिकारी तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी , विकास अधिकारी नारायण सुथार के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मेला पुलिस प्रभारी जयनारायण मीणा, सहायक मेलाधिकारी क्रमषः जोधाराम विष्नोई रामसिंह भाटी,आईदानसिंह पंवार तथा सत्यप्रकाष खत्री, ग्रामसेवक ईच्छालाल व पटवारी रामदेवरा भीखाराम जाखड़ ,उपखण्ड कार्यालय पोकरण एवं मेलाधिकारी कार्यालय के कार्यालय सहायक के.के.शर्मा आदि ने मेला परिसर का भ्रमण कर मेला व्यवस्थाओं को बेहतर एवं चाकचैबं बनाए रखने में अपनी महत्ती भूमिका निभा रहे है।

--000--मेला प्रषासन की पहल पर पहली बार जगह-जगह आर.ओ. के

मीठे पानी की मेलार्थियों के लिए की गई व्यवस्था -मेलार्थी मीठे व स्वच्छ पानी के व्यवस्था

की कर रहे मुक्तकंठ से सराहना


जलदाय विभाग द्वारा मेले में मेलार्थियों के लिए मीठे पानी की समुचित व्यवस्था

रामदेवरा , 24 अगस्त। सुप्रसिद्व बाबा रामदेवरा मेला के अवसर पर आने वाले लाखों जातरूओं के लिये जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना के निर्देषों की पालना में मेला प्रषासन द्वारा पहल की जाकर सभी हर जगह- धर्मषालाओं एवं खानें-पीने की दुकानों व होटलों में आर.ओ. का मीठा पानी बाबा के भक्तजनों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। पूर्व में इन स्थलों पर मीठे पानी की सुविधा हर मेलार्थी के लिए उपलब्ध नहीं थी। मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी रण सिंह ने बताया कि इस बार मेला प्रषासन द्वारा मीठे पानी की समुचित व्यवस्था कराई गई जिससेे यहां आने श्रृद्धालुओं को हर जगह पीने का मीठा और स्चव्छ पानी सुलभ हो रहा है। इस पहल एवं व्यवस्था की हर मेलार्थी मुक्तकंठों से सराहना कर रहे है। मेला कार्यालय के आगे आर.ओ मषीन के साथ पीने के पानी की ठण्डी मषीन भी लगायी गयी है जिससे मेलार्थी ठण्डा मीठा पीकर अपनी प्यास बुझा रहे है। जलप्रदाय विभाग द्वारा श्रृद्धालूगण रामदेवरा में संपूर्ण मेला क्षेत्र में मुख्य-मुख्य मार्गो पर टूंटियाॅं लगे पानी के टैंकरों के माध्यम से की गई बेहतरीन पेयजल व्यवस्था का पूरा-पूरा सदुपयोग कर रहे है।

विकास अधिकारी नारायण सुथार एवं सरपंच श्रीमती भूरीदेवी मीना ने बताया कि मेले में पहली बार ग्रामपंचायत द्वारा आर.ओ मषीने विभिन्न स्थानों पर लगाई जाकर कैम्परों के माध्यम से मेलार्थियों को मीठे पानी की अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस बार मेले में आर.ओ. प्लाॅन्ट संचालित होने के कारण हर जगह पीने का मीठा पानी आसानी से सुलभ हो रहा है।

मेले में जलदाय विभाग द्वारा भी पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। मेलार्थियों को मेले के दौरान पीने के पानी के साथ ही उन्हें नहाने-धौने के लिए भी पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

अधिषाषी अभियंता जलदाय पोकरण दिनेष नागौरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेलार्थियों के लिये पानी की समुचित व्यवस्था के लिये मेला क्षेत्र एवं गौमट में 11 नलकूप चैबीसौं घंटे संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन नलकूपो के माध्यम से रामदेवरा बूस्टिंग स्टेषन से करीब 30 लाख लीटर प्रतिदिन पीने का पानी मेलार्थियों के लिये उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। मेले में बिलिया हैडवर्क से प्रतिदिन 14 टैंकरों के माध्यम से पेयजल परिवहन कर मेला परिसर में हिमालय का मीठा पानी पीने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं रामदेवरा में दो आर.ओ प्लान्ट मीठे पानी के लिए संचालित है जिनसे भी मेलार्थियों को मीठे पानी की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

मेले में कतार में खड़े मेलार्थियों व मेला क्षेत्र में मेलार्थियों को पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए 14 सरकारी टैंकरों की व्यवस्था की गई है इन टैंकरों पर 40 टौंटियाॅ लगी हुई हैं जिससे मेलार्थियों को पीने का पानी सुविधापूर्वक मिल रहा हैं। उन्होंने बताया कि मेलार्थियों की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में 55 सार्वजनिक नल तथा पोकरण से गौमट तक कई सार्वजनिक नल के माध्यम से पानी की सुविधा हर समय चोबीसों घंटे मेलार्थियों व पदयात्रियों को जलापूर्ति सुलभ कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि ने बताया कि पेयजल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिये वितरित किए जा रहे जल में पर्याप्त मात्रा में ब्लिंचिंग पाउडर मिलाया जा रहा हैं एवं जिसकी जांच निरंतर कनिष्ठ रसायनिज्ञ द्वारा की जा रही है। मेले में विधुत व्यवधान की स्थिति में पेयजल आपूर्ति को बनाए रखने के लिए एक डीजी जनरेटर लगा रखा है। उल्लेखनीय है कि पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का प्रभावी संचालन लेकर पर्याप्म मात्रा में कर्मठ पेयजल कार्मिक लगाए गए हैं। जलदाय विभाग द्वारा की गई पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के कारण मेलार्थियों को पीने के पानी की किसी भी प्रकार की कोई दुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

----000----




पोकरण में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर 3 सितम्बर को



पोकरण में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर 3 सितम्बर को

जिला कलक्टर ने षिविर के लिए अधिकारियांे को सौंपें दायित्व


जैसलमेर, 25 अगस्त। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर का आयोजन 3 सितम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण मुख्यालय पर किया जा रहा है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर के सफल आयोजन के संबंध में विभागीय अधिकारियों को दायित्व एवं कार्य सौंपे एवं उन्हंे निर्देषित किया कि वे सौंपे गए कार्यो का संपादन सुचारू ढंग से करावंे।

जिला कलक्टर के आदेष के अनुसार षिविर के सफल आयोजन एवं सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिए उपखण्ड अधिकारी पोकरण को षिविर प्रभारी तथा तहसीलदार पोकरण को सहायक षिविर प्रभारी नियुक्त किया है। आदेष के अनुसार पुलिस, उपखण्ड अधिकारी पोकरण, तहसीलदार, विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास, परियोजना समन्वय सर्व षिक्षा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय, सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम कल्याण अधिकारी, रोजगार अधिकारी, आगार प्रबंधक रोडवेज जैसलमेर, परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम, अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण, सहायक निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क, अधिषाषी अभियंता जलदाय व विद्युत पोकरण, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सीओ स्काउट, उप कोषाधिकारी पोकरण, प्रबंधक आरएसएलडीसी, आरसेटी, लीड बैंक अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण, प्रबंधक एमपाॅवर परियोजना सांकडा को पत्र प्रेषित कर उन्हें मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर में िकिए जाने वाले कार्य सौंपे एवं उनका समय पर सम्पादन करने के निर्देष दिये।

आदेष के अनुसार संबंधित विभाग के अधिकारी आवष्यक कार्यवाही करते हुए षिविर तिथि को समय पर उपस्थित होकर विभाग के काउण्टर स्थापित कर समाज के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचानें में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें।

जिला कलक्टर ने इस सभी अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे षिविर की समाप्ति के बाद उनके विभाग से संबंधित संपादित किए गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में षिविर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी को आवष्यक रूप से देना सुनिष्चित करेगें।

------000-------

निजी निक्षेप खातों के प्रषासक/संचालक 1 अगस्त को

अवषेष रही स्कीमवार राषि की सूचना उपलब्ध करावें


जैसलमेर, 25 अगस्त। कोषाधिकारी जसराज चैहान ने जिले के समस्त निजी निक्षेप खातों को प्रषासकों को सूचित किया है कि कोष/उपकोष में संधारित निजी निक्षेप खातों के पीडी पेमेन्ट एडवांड्स के माध्यम से आॅनलाईन इलेक्ट्रोनिक भुगतान की प्रक्रिया 1 सितम्बर 2017 से प्रारम्भ की जानी है। उन्होंने निजी निक्षेप खातों के समस्त प्रषासक/संचालक को सूचित किया है कि 1 अगस्त 2017 को अवषेष रही स्कीमवार राषि की सूचना कोषालय/उपकोषालयों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएगें।

उन्होंने बताया कि ऐसे स्वायत्तषाषी संस्थान/निगम जिनको आईएफएमएस के अन्तर्गत आॅफिस आईडी आवंटित नहीं की है तथा जिनके खाते कोषालय/उपकोषालय के स्तर पर संधारित किए जाते है, उन्हें नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत कोषालय/उपकोषालय के माध्यम से संव्यवहार प्रारम्भ करने से पूर्व आॅफिस आईडी का आवंटन संबंधित प्रषासनिक विभाग से आईएफएमएस बजट माॅड्यूल पर करवाया जाना अनिवार्य होगा जिससे पे मेनेजर पर लाॅगिन कर पीडी खाते से पेमेन्ट/समायोजन एडवाइस तैयार की जा सकें।

-आई.टी.आई.में रिक्त स्थानों पर आवेदन
जैसलमेर, 25 अगस्त। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जैसलमेर में आॅनलाईन प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात रिक्त रहे स्थानों पर आॅफलाईन प्रवेश आवेदन पत्र 29 अगस्त 2017 तक जमा कराये जा सकते है संस्थान में मोटर मैकेनिक व्हीकल(नियमित), मैकेनिक डीजल (स्ववित पोषित व नियमित), रेफ्रिजेरेशन एवं एसी मैंकेनिक (स्ववित पोषित), वैल्डर(स्ववित पोषित व नियमित),सेविंग टेक्नोलोजी (स्ववित पोषित व नियमित),फ्रन्ट आॅफिस असिसटेन्ट (स्ववित पोषित व नियमित) ट्रेडों में इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते है।

प्राचार्य आई.आर. गेंवा ने बतायाकि प्रवेश के लिए साक्षात्कार 31 अगस्त 2017 को 10 बजे से आरक्षित श्रेणी व तत्पश्चात प्राप्त आवेदनों की वरीयता सूची के अनुसार किये जायेंगें।

खूबसूरत दिखने वाली इस 'दारोगा' की खुली पोल, जानें ऐसा क्या किया इसने

खूबसूरत दिखने वाली इस 'दारोगा' की खुली पोल, जानें ऐसा क्या किया इसने



फैजाबाद.यूपी के फैजाबाद में वाहन चेक‍िंग के दौरान पुल‍िस ने एक फर्जी मह‍िला दारोगा को अरेस्ट क‍िया है। बताया जाता है क‍ि युवती दारोगा की वर्दी में ब‍िना हेलमेट पहने स्कूटी से जा रही थी। चेक‍िंग के दौरान जब पुल‍िस ने पूछताछ की तो उसके जवाब फर्जी न‍िकले। वहीं, जांच के दौरान उसके कमरे से दारोगा की फर्जी वर्दी, आईकार्ड, नेम प्लेट आद‍ि बरामद क‍िए गए हैं।
खूबसूरत दिखने वाली इस 'दारोगा' की खुली पोल, जानें ऐसा क्या किया इसने


आगे पढ़‍िए पूरा मामला...

-दरअसल, दो दिन पहले यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सभी जिलों के पुल‍िस अध‍िकार‍ियों को न‍िर्देश द‍िया था क‍ि दोपह‍िया वाहन सवार आम लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के भी हेलमेट चेक क‍िए जाएं।

-इस आदेश के बाद फैजाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान दारोगा की वर्दी में ब‍िना हेलमेट स्कूटी सवार इस युवती को रोका। बातचीत के दौरान पुल‍िस टीम को कुछ शक हुआ।

-पूछताछ में युवती ने अपने आप को लखनऊ के गोमतीनगर में पोस्टेड बताया। जांच में पता चला क‍ि न तो फैजाबाद और न ही लखनऊ में कोई संध्या त‍िवारी नाम की मह‍िला पोस्टेड है। उसका बैच नंबर भी फर्जी न‍िकला। इसके बाद उसे अरेस्ट कर ल‍िया गया।

-कड़ाई से पूछताछ में बताया, उसका नाम संध्या त‍िवारी है और मूलरूप से गोंडा जिले की रहने वाली है। फैजाबाद में दारोगा बनकर क‍िराये के मकान में रहती है।

-जब उसके कमरे की जांच की गई तो मौके से दारोगा की 2 वर्दी, संध्या तिवारी और रुक्मणी तिवारी नाम की 2 नेम प्लेट, 2 फर्जी आईकार्ड और पुलिस से जुड़े दस्तावेज और थाने में प्रयोग की जाने वाली जनरल डायरी बरामद हुई।

-युवती के अनुसार, उसे दारोगा बनने का शौक था, इसीलिए उसने वर्दी सिलवाई और शौक के तौर पर उसको पहना करती थी। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं क‍ि कहीं यह महिला दारोगा बनकर लोगों को ठगा तो नहीं करती थी।

-पुलिस सूत्रों की मानें तो फेसबुक पर भी उसने दारोगा की वर्दी वाले अपनी कई फोटो डाल रखा थी और क‍िसी अंडर ट्रेनी दारोगा को प्रेम जाल में फंसा रही थी।

क्या कहते हैं पुल‍िस अफसर

-एएसपी फैजाबाद व‍िक्रांत वीर ने बताया, पैदल गश्त के दौरान जब पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे तो एक स्कूटी पर बिना हेलमेट पहले वर्दी में वह आ रही थी।

-जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे पाई। इस दौरान पता चला क‍ि युवती का नाम संध्या त‍िवारी है और फर्जी तरीके से वर्दी पहनकर चलती है।

-उसके पास से सिली सिलाई वर्दी, फेक आईकार्ड और एक स्टाम्प बरामद हुआ है। आरोपी युवती के ख‍िलाफ केस दर्ज कर चालान कर द‍िया गया है।

-जानकारी के अनुसार, उसने ठगी और लोगों को झांसे में रखने के लिए वर्दी पहनकर घूमती थी, लेक‍िन सही कारणों का पता क‍िया जा रहा है।

पाक हिंदू विस्थापितों के डिपोर्ट का मामला: सरकार की दस्तावेज रिकॉर्ड पर लेने मांगी मोहलत

पाक हिंदू विस्थापितों के डिपोर्ट का मामला: सरकार की दस्तावेज रिकॉर्ड पर लेने मांगी मोहलत


जोधपुर | हाईकोर्ट जज गोविंद माथुर व विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ में हिंदू विस्थापितों को भारतीय नागरिकता नहीं देने और जबरन डिपोर्ट के मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए दर्ज की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सरकार ने न्यायमित्र द्वारा पेश दस्तावेज पर जवाब पेश करने की मोहलत मांगी। अब अगली सुनवाई 26 अगस्त को है।


पाक हिंदू विस्थापितों के डिपोर्ट का मामला: सरकार की दस्तावेज रिकॉर्ड पर लेने मांगी मोहलत

दैनिक भास्कर में 17 अगस्त को ‘दहशत में हिंदू विस्थापित, जो बसना चाहते हैं उन्हें भारत छोड़ने की धमकी, लौटना चाहते हैं उन्हें भेज भी नहीं रहे’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार में विस्थापितों को भारतीय नागरिकता देने और उन्हें डिपोर्ट करने के मामले को उजागर किया गया था। कोर्ट ने इसे गंभीरता से लिया।




न्यायमित्र कमल जोशी ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि पाक हिंदू विस्थापितों को नागरिकता देने की बजाय उन्हें डिपोर्ट करते हंै। उन्होंने इस संबंध में कुछ दस्तावेज भी पेश कर रखे हैं। सरकार की ओर से एएजी कांतिलाल ठाकुर ने कोर्ट को बताया कि जिनकी वीजा अवधि पूरी हो गई है और जिन्होंने नागरिकता के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें नियमानुसार डिपोर्ट किया जा रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा नागरिकता के लिए जारी किए विभिन्न सकुर्लर पेश किए और कहा कि कलेक्टर ने नागरिकता के लिए ऑनलाइन फार्मेट भी जारी कर रखा है।

उन्होंने न्यायमित्र द्वारा पेश किए दस्तावेज के संबंध में जवाब देने और इन्हें रिकॉर्ड पर लेने के लिए कुछ मोहलत मांगी, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई 26 अगस्त को मुकर्रर की है।

ऑनर किलिंग : लड़की के परिवारवालों ने की फायरिंग, सीने में घाेंप दी तलवार

ऑनर किलिंग : लड़की के परिवारवालों ने की फायरिंग, सीने में घाेंप दी तलवार

ऑनर किलिंग : लड़की के परिवारवालों ने की फायरिंग, सीने में घाेंप दी तलवार
उदयपुर.भीम क्षेत्र के बासडाई गांव में प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के परिवार वालों ने एक युवक पर फायरिंग करने के बाद सीने में तलवार घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने लड़की के माता-पिता, काका और उसका जेठ को नामजद किया है। भीम डीएसपी गोपाल सिंह ने बताया कि लाखागुड़ा के बासडाई निवासी अशोक सिंह (18) पुत्र मांगू सिंह रावत की मंगलवार रात सवा दस बजे उसकी कथित प्रेमिका के पिता लाखागुड़ा निवासी दीपसिंह, मां संतोष देवी, काका पूनम सिंह व जेठ गोपाल सिंह ने हत्या कर दी। आरोपियों ने बंदूक से अशोक के गुप्तांग के पास फायर किया। इसके बाद तलवार से सीने में वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

- अशोक सिंह अहमदाबाद में होटल पर काम करता है। छह दिन पहले ही वह गांव के पास भरने वाले मियाला में मेला देखने के लिए घर आया हुआ था। सुबह 8 बजे अशोक माता-पिता को दोपहर को खाना बाहर खाने और शाम को दाल-चावल बनाकर रखने की बात कहकर निकला था। इस दौरान अशोक सिंह की पुरानी प्रेमिका के पिता दीप सिंह (45) पुत्र शेषू सिंह से रंजिश के चलते कहासुनी हो गई।

- आरोप है कि शाम को दीप सिंह, उनकी पत्नी संतोष देवी तलवार और बंदूक लेकर शाम 7 बजे अशोक सिंह के घर गए और उसके माता-पिता से गाली-गलौज की। परिवार वालों ने इस विवाद के बारे में अशोक को फोन कर बताया तो वह अपने परिचित सरदारसिंह के यहां खाना खाकर उसके खेत पर चला गया।

- पुलिस ने बताया कि अशोक को देखकर आरोपी गोपाल सिंह ने अशोक को फोन कर गांव के बाहर बुलाया। अशोक ने खुद को सरदारसिंह के खेत पर होने की सूचना दी तो दीप सिंह, संतोष सिंह, पूनम सिंह व गोपाल सिंह सरदार सिंह के खेत पर पहुंच गए। इन्होंने घेरा बनाया, लेकिन अशोकसिंह उन्हें चकमा देकर भाग गया।

- आरोपियों ने पीछाकर उसे पकड़ने के बाद गुप्तांग के पास बंदूक से फायर कर दिया। बाद में तलवार से हाथ, पैर व सीने पर ताबड़तोड़ वार करने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को देवगढ़ सीएचसी रखवाया। लोगों की मांग पर बुधवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

मां से कह गया था दाल-चावल बनाकर रखना, शाम को खाऊंगा

- अशोक के लिए उसकी मां भंवरी देवी ने मंगलवार शाम के खाने में दाल-चावल बनाए थे। उसने सुबह घर से निकलते वक्त मां को दाल-चावल बनाने को कहा था। बेटे की मौत पर बिलखती मां कह रही, आज बुधवार हो गया है अब तो मेरा बेटा जल्द ही दाल-चावल खाएगा।

- दाल-चावल बताते हुए उसने कहा, देखो ये उसके लिए ही रखे हैं। अशोक ने पिछले दिनों अहमदाबाद से घर आकर कमाई के बीस हजार रुपए दिए थे। तब मां भंवरीदेवी ने उसे यह कहते हुए रुपए लौटा दिए कि तेरे पास ही जमा रहने दे, तेरी शादी में काम आएंगे। दो-तीन माह में अशोक की शादी करनी थी।

तीन महीने बाद होनी थी शादी

अशोक सिंह, लड़की के पिता का घर पांच सौ मीटर दूर ही है। कुछ सालों पूर्व दोनों परिवारों में अच्छे संबंध थे।

विवाद में रजामंदी भी हो गई थी

पुलिस का कहना है कि दीप सिंह की बेटी से छह महीने पहले अशोक से प्रेम प्रसंग था। दोनों गांव के स्कूल में पढ़ाई करते थे। उसके साथ वह गांव से ही चली गई थी। दो दिन बाद ही लड़की के पिता दीप सिंह ने बाहर से पकड़ लिया और तीन माह बाद ही दीप सिंह ने बेटी की शादी रावतमाल सूरजपुरा ब्यावर में कर दी थी। लड़की का पिता दीप सिंह ट्रक ड्राइवर है। दोनों परिवारों के बीच इस विवाद को लेकर बाद में रजामंदी भी हो गई थी।

चाचा की आंखों देखी:उसकी आंखों के सामने मौत थी, पर उसने हिम्मत दिखाई और भाग गया, पर आरोपियों ने फिर पकड़ लिया

- घटना के वक्त अशोक सिंह रिश्ते में दूर के चाचा सरदारसिंह के खेत पर था। आरोपियों ने यहीं उसे मारने आए थे। सरदारसिंह ने बताया कि आरोपियों से बचने के लिए अशोक अंतिम सांस तक लड़ता रहा। उसने बचने का प्रयास किया और चकमा देकर भाग गया था, लेकिन थोड़ी दूर ही हरा चारा होने से फिसलकर गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी।

- सरदार सिंह ने बताया कि माता-पिता ने अशोक को चेता दिया तो वह मेरे साथ अपने घर से करीब आधा किमी दूर घर आ गया और घर पर ही खाना खाया। खाना खाकर बाहर निकलते ही अशोक को आरोपी गोपाल सिंह ने फोन कर गांव के बाहर बुलाया।

- अशोक सिंह ने जवाब दिया कि मैं तो गांव के अंदर ही हूं। मेरी गलती क्या है, यहां पर आकर मिल लो। आरोपियों ने अशोक को घेर लिया तो उसने उनका ध्यान हटाया कि यह देखो आपके पीछे कौन आ गया।

रॉन्ग नंबर की स्टोरी हुई खत्म, पहले किया मर्डर फिर ले जा रहा था अॉटो से

रॉन्ग नंबर की स्टोरी हुई खत्म, पहले किया मर्डर फिर ले जा रहा था अॉटो से
रॉन्ग नंबर की स्टोरी हुई खत्म, पहले किया मर्डर फिर ले जा रहा था अॉटो से

रायगढ़। दूसरी पत्नी के चरित्र पर शंका करने वाले पति ने उसकी हत्या कर दी। उसने 10 माह की बेटी का भी गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह पहली पत्नी को भी मारने दौड़ा। उसने भागकर अपनी जान बचाई और शोर कर पड़ोसियों को बुला लिया। पति मौके से फरार हो गया। उसकी डेड बॉडी सुबह भी गांव के पास पेड़ पर लटकी हुई मिली। जानिए क्या है पूरा मामला...

- घरघोडा ब्लाक के ग्राम रेंगालबहरी में दिल दहलाने वाली ये घटना 15 अगस्त को देर रात हुई। यहां रहने वाला शिवकुमार चौहान ऑटो चलाकर अपनी आजीविका चलाता था।

- पुलिस ने बताया कि चार साल पहले वह रायपुर में ऑटो चलाता था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक रॉन्ग नंबर से फोन आया।

- रॉन्ग नंबर से लक्ष्मी चौहान से संपर्क हुआ था और फिर दोनों ने प्रेम हो गया। ध्यान देने वाली बात है कि शिवकुमार पहले से शादीशुदा था और उसकी पत्नी रायगढ़ में रहती थी।

- चार साल से वह लक्ष्मी को भी गांव ले आया था और वह बतौर दूसरी पत्नी रहने लगी थी। यहीं 10 माह पहले लक्ष्मी से उसे 1 बेटी भी हुई।

- पिछले कुछ दिनों से चरित्र शंका को लेकर लक्ष्मी और शिवकुमार के बीच विवाद चल रहा था।

- मंगलवार की रात दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ और आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी लक्ष्मी चौहान और 10 माह की बच्ची खुशी की गला दबाकर हत्या कर दी।

- इनकी लाश ऑटो में डाल दिया। इसके बाद वह अपनी पहली पत्नी की भी हत्या करने के इरादे से गया, लेकिन वह जग गई और शोर मचा दिया। आरोपी घबरा गया और मौके से फरार हो गया।

- घटना के बाद पड़ोसियों ने जब ऑटो में मां-बेटी के शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी।

- इससे पहले कि पुलिस आरोपी को खोज पाती किसी ने गांव के बाहर पेड़ पर आरोपी शिवकुमार चौहान के द्वारा फांसी लगाने की सूचना दी।

- पुलिस पहुंची तो आरोपी फांसी लगाकर खुदकुशी कर चुका था। पुलिस ने आरोपी शिवकुमार चौहान, उसकी पत्नी लक्ष्मी चौहान और बेटी खुशी के शव को पंचनामे के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।

- घटना के बाद एफएसएल अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पर्स में मिला कोलकाता का टिकट

- जांच के दौरान पुलिस को मृतिका के पर्स से कोलकाता से रायगढ़ का टिकट मिला है। उक्त टिकट मुंबई हावड़ा मेल का है। संभावना जताई जा रही है कि मृतिका लक्ष्मी चौहान के माता पिता पश्चिम बंगाल में कमा-खा रहे हैं। लिहाजा आशंका है कि वह अपने माता पिता से मिलने गई थी।

- वहीं जब रायगढ़ स्टेशन में उतरी तो उसका पति उसे मिल गया और फिर घर पहुंचने पर बिना बताए जाने को लेकर विवाद हुआ होगा और उसने उसकी हत्या कर दी होगी।

बिना बताए चली जाती थी दूसरी पत्नी

- पुलिस ने बताया कि एक बार लक्ष्मी चौहान घर से चली गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना घरघोड़ा में हुई थी।

- कई दिनों बाद लक्ष्मी मिली तो उसने अपने मामा घर जाने की बात बताई थी। बिना बताए चले जाने से चरित्र शंका और बढ़ गई थी।

- करीब 8-10 दिन पहले भी लक्ष्मी अपनी बेटी खुशी के साथ कहीं चली गई थी। उसकी तलाश शिवकुमार कर रहा था।

- 14 अगस्त को शिवकुमार ऑटो ठीक करवाने रायगढ़ तरफ आया था। तभी रायगढ़ में उसकी बीवी व उसकी बच्ची मिल गई। इन्हें अपने घर लेकर पहुंचा था।

पत्नी ने पति से कराया पड़ोसन का रेप, खुद को सही साबित करने की है ये कहानी

पत्नी ने पति से कराया पड़ोसन का रेप, खुद को सही साबित करने की है ये कहानी

पत्नी ने पति से कराया पड़ोसन का रेप, खुद को सही साबित करने की है ये कहानी
।खुद को बेकसूर साबित करने के लिए एक महिला ने अपनी पड़ोसन का रेप पति से करा दिया। घटना जांजगीर की है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी पति-पत्नी पर रेप का केस दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है। क्या है पूरा मामला...

- घटना सारा गांव थाने के लखुर्री का है। 40 वर्षीय अनिल कर्ष को अपनी पत्नी अनिता कर्ष पर संदेह था कि उसका चक्कर पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से है।

- ऐसे में आए दिन दोनों में विवाद होता रहता था। अनीता अक्सर अनिल के आरोपों नकारती और उसे शंकालु कहती थी।

- एक दिन अनिल ने अपनी पत्नी के सामने एक शर्त रख दी। शर्त के मुताबिक उसे पड़ोसी व्यक्ति की वाइफ को बहला-फुसलाकर किसी काम के बहाने घर लेकर आना था।

- आरोपी अनिल ने कहा कि यदि वह पड़ोसी की पत्नी को नहीं लाएगी तो ये मान लिया जाएगा कि उसका रिलेशन पड़ोसी के साथ है।

- ऐसे में खुद को निर्दोष साबित करने के लिए अनीता मजबूरन पड़ोसी की पत्नी को लेकर घर आ गई।

- कुछ देर बातों में उलझाए रखा फिर किसी काम के बहाने एक कमरे में भेज दिया। उस कमरे में पहले से अनिल छुपकर बैठा हुआ था।

- इधर पड़ोसी की पत्नी के आते ही अनिल ने दरवाजा भीतर से बंद कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

- ये बात जब पीड़िता ने घर जाकर अपने पति को बताई तो पति ने सारागांव थाने में मामला दर्ज कराया।

- पुलिस ने अनिल को दुष्कर्म के आरोप में और उसकी पत्नी को षड्यंत्र में उसका साथ देने के आरोप में हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

छुट्टी लेकर आया फौजी पति तो प्रेग्नेंट मिली पत्नी, फिर ऐसे खत्म हुई कहानी

छुट्टी लेकर आया फौजी पति तो प्रेग्नेंट मिली पत्नी, फिर ऐसे खत्म हुई कहानी


जांजगीर। बीते 17 अगस्त की रात पत्नी को मारकर सुसाइड करने वाले फौजी के मामले में एक नया मोड़ आया है। शॉर्ट पीएम में खुलासा हुआ है कि मृतका को 3 माह का गर्भ था। घटना के दिन ही मृतका की तबीयत खराब होने पर उसका चेकअप कराया गया था। डॉक्टर ने बताया था कि उसे तीन माह का गर्भ है। इसके बाद से उसका पति काफी परेशान था। फौजी सप्ताह भर पहले ही छुट्टी लेकर आया था और तीन दिन पहले पत्नी को मायके से विदा करा लेकर आया था। शराब पीकर बाइक पर घूम रहा था वो...

छुट्टी लेकर आया फौजी पति तो प्रेग्नेंट मिली पत्नी, फिर ऐसे खत्म हुई कहानी




- ग्रामीणों ने बताया कि 17 अगस्त की शाम को आकाश शराब के नशे में धुत्त होकर बाइक पर घूम रहा था।

- इसी दिन उसकी पत्नी की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट आई थी। पुलिस की मानें तो आकाश को पत्नी के चरित्र पर संदेह था और वो इस खबर से सदमे में था।

- दोनों में देर रात इस बात को लेकर काफी बहस भी हुई थी। उसके बाद आकाश ने टेलीफोन के वायर से पत्नी निकिता का गला घोंटा और खुद ट्रेन से कटकर जान दे दी।



मई में हुई थी शादी

- पामगढ़ थाना इलाके का रहने वाला 21 वर्षीय आकाश सिंह थल सेना में गनर था।

- ग्राम कसौंदी जिला जांजगीर की रहने वाली निकिता सिंह की शादी गांव कोड़ाभाट, थाना पामगढ़, जांजगीर के रहने वाले आकाश सिंह से 7 मई 2017 को हुई थी।

- घटना से तीन दिन पहले ही मृतका अपने मायके से ससुराल आई थी। फौजी भी छुट्टी लेकर आया था।



सोशल मीडिया से हुई शिनाख्त

- सुबह 4 बजे स्टेशन मास्टर को रेलवे ट्रैक पर लाश होने की सूचना मिली।

- उन्होंने घटना की सूचना जीआरपी चांपा को दी। तब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

- इसके बाद वॉट्सऐप पर मृतक के शव का फोटो वायरल होने पर शिनाख्त हुई।

- जवान के शव को जीआरपी चांपा द्वारा रेलवे ट्रैक से उठाकर प्लेटफार्म नं. 2 पर लाया गया।

- शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अकलतरा भेजा गया।




सुसाइड नोट में यह लिखा

- ''मैं आकाश अपने पूरे होशो हवास में यह कह रहा हूं कि अपनी पत्नी निकिता की मर्जी से हम दोनों खुदकुशी करने जा रहे हैं। पहले मैंने निकिता का गला दबाया फिर मैं स्वयं रेलवे स्टेशन जाकर खुदकुशी करूंगा। इसमें मेरे परिवार का कोई दोष नहीं है। मैंने और निकिता ने खुद ये कदम उठाया है। ये हमारी मजबूरी थी कि मैं फौज में था और मैं सिर्फ 2-3 माह के लिए ही घर आता था।'

दिल्ली के हॉस्पिटल में डॉक्टर का मर्डर: सर्जिकल ब्लेड से गला काटा, साथी पर शक

दिल्ली के हॉस्पिटल में डॉक्टर का मर्डर: सर्जिकल ब्लेड से गला काटा, साथी पर शकदिल्ली के हॉस्पिटल में डॉक्टर का मर्डर: सर्जिकल ब्लेड से गला काटा, साथी पर शक, national news in hindi, national news
नई दिल्ली.नॉर्थ दिल्ली के सेंट स्टीफंस हॉस्पिटल में डॉक्टर की गला काट कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने गला काटने के लिए सर्जिकल ब्लेड का इस्तेमाल किया। घटना गुरुवार रात की है। सुबह 9.30 बजे एक्स-रे डिपार्टमेंट के रेस्ट रूम में डॉक्टर की खून से सनी बॉडी मिली। पुलिस को शक है कि साथी डॉक्टर ने वारदात को अंजाम दिया है। रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के इंटर्न थे सास्वत...

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, डीसीपी जतिन नारवाल ने बताया कि डॉक्टर सास्वत पांडे (26 साल) हॉस्पिटल में रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के इंटर्न थे। आरोपी ने डॉक्टर का गला काटने के लिए सर्जिकल ब्लेड का इस्तेमाल किया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं।

- पुलिस को शक है कि सास्वत की हत्या के पीछे सास्वत के किसी साथी डॉक्टर का हाथ हो सकता है। पुलिस संदिग्ध आरोपी के घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला।

- बता दें कि डॉक्टर सास्वत इलाहाबाद के रहने वाले थे और हॉस्पिटल के रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के इंटर्न थे। पिता इलाहाबाद में नर्सिंग होम चलाते हैं जबकि उसकी मां और बहन दिल्ली में साथ रहती हैं।

चाकू लाने पर आरोपी को कर दिया था सस्पेंड

- सास्वत के साथियों ने बताया कि आरोपी के कब्जे से कुछ दिन पहले चाकू मिला था, उसने सास्वत की हत्या का प्लान बना लिया था। उस वक्त तो वह माफी मांगकर वहां से चला गया। बाद में उसे सस्पेंड कर दिया था, लेकिन उसका पंचिंग कार्ड जमा नहीं कराया गया।

- संभव है कि आरोपी ने इसी का फायदा उठाया और रात को पंचिंग कर रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में घुसा। वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो गया।

5 राज्यों तक फैली डेरा समर्थकों की हिंसा, 29 की मौत

5 राज्यों तक फैली डेरा समर्थकों की हिंसा, 29 की मौत
चंडीगढ़. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (50) को सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया। इस फैसले के बाद डेरा सपोर्टर्स ने 5 राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और दिल्ली में हिंसा और आगजनी शुरू कर दी। इस हिंसा में 29 लोगों की मौत हुई है। ऑफिशियल्स के मुताबिक, पंचकूला में 28 लोगों की मौत हो गई और 250 से ज्यादा घायल हुए हैं। एक शख्स की मौत सिरसा में हुई है। पंचकूला में समर्थकों ने सैकड़ों गाड़ियां फूंक दीं, यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। मलोट और बल्लूआना रेलवे स्टेशन के अलावा कई जगह पेट्रोल पंप और सरकारी दफ्तरों में भी आग लगा दी गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस और आर्मी ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग भी की गई। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच राम रहीम को हेलिकॉप्टर के जरिए रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कैंप ले जाया गया। डेरा चीफ को 15 साल बाद कोर्ट ने दोषी करार दिया है, सजा का एलान 28 को किया जाएगा। अपडेट्स...

LIVE: 5 राज्यों तक फैली डेरा समर्थकों की हिंसा, 29 की मौत


7.41 बजे: होम मिनिस्टर ने शनिवार को अपने घर पर एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई है।

7.40 बजे: सिरसा के एजीपी एएस ढिल्लों ने कहा कि हम हालात का जायजा ले रहे हैं। शहर के हर प्वाइंट को सील कर दिया गया है, किसी को भी कानून-व्यवस्था खराब करने नहीं दिया जाएगा।

7.28 बजे: सोनिया गांधी ने डेरा समर्थकों की हिंसा के सिलसिले में पंजाब के सीएम से बात की।

7.15 बजे: रेलवे ने बताया कि रोहतक की ओर जाने वाली करीब ढाई सौ ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है। हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ होकर जाने वाली 350 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

7.05 बजे: प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, "कोर्ट के फैसले के बाद हिंसा और पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया जाना निंदनीय है। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।"

6.45 बजे: दिल्ली पुलिस के पीआरओ मधुर वर्मा ने कहा कि दिल्ली में कहीं भी भीड़ को इकट्ठा होने नहीं दिया जा रहा है। कुछ घटनाएं सामने आई थीं, लेकिन अब हालात काबू में हैं। 3 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

6.37 बजे: यूनियन होम सेक्रेटरी राजीव महर्षि ने कहा कि हमारी बात हरियाणा के डीजीपी से हुई है। उनका कहना है कि हालात पर तेजी से काबू पाया जा रहा है। डेरा सपोर्टर्स की हिंसा को देखते हुए यूपी के मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, गाजियाबाद और नोएडा में धारा 144 लगा दी गई है।

6.31 बजे: राम रहीम को दोषी ठहराए जाने पर डेरा सच्चा सौदा ने बयान जारी कर कहा है कि जो भी हुआ, गलत है। हम फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।

6.20 बजे: न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हिंसा में 17 लोगों की मौत हुई। 200 से ज्यादा जख्मी हुए। सोशल मीडिया में खट्टर के इस्तीफे की मांग उठी। खट्टर ने कहा, "कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। कानून हाथ में लेने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील है कि वो अफवाहों पर ध्यान ना दें और आपराधिक मानसिकता वाले लोगों से दूर रहें।'

6.15 बजे: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला ने हरियाणा के सीएम का इस्तीफा मांगा। हरियाणा के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुहम्मद अकील ने कहा कि 1000 डेरा समर्थकों को हिरासत में लिया गया।

5.55 बजे: पंचकूला में एरियल सर्वे के लिए ड्रोन और हेलिकॉप्टर की मदद की गई। दिल्ली में बीजेपी ऑफिस की सिक्युरिटी बढ़ाई गई। हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के हेडक्वार्टर पर समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए, पानी की बौछार डाली गई।

5.44 बजे: पंचकूला के मानसा के इनकम टैक्स ऑफिस में नकाबपोश लोगों ने आग लगाई, वहीं मलोट रेलवे स्टेशन पर पेट्रोल बम फेंका गया। संगरूर के लहरागागा में तहसीलदार के दफ्तर में अज्ञात लोगों ने लगाई आग। दिल्ली में बस में आग लगाने की खबर।

5.45 बजे: न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पंचकूला के हॉस्पिटल में 12 लोगों की बॉडी लाई गईं। 100 लोगों के जख्मी होने की खबर।

5.25 बजे: दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस की दो बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया।

5.20 बजे: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। दिल्ली से सटे लोनी में डेरा सपोर्टर्स के द्वारा बस फूंकने की खबर आई।

5.00 बजे: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा की संपत्ति जब्त करने का ऑर्डर दिया। कोर्ट ने कहा कि हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई डेरा की प्रॉपर्टी बेचकर की जाए। पंचकूला के लिए 6 आर्मी कॉलम डिप्लॉय किए गए हैं। एक कॉलम में 75 से 100 जवान तक रहते हैं।

4.55 बजे: पंजाब के दो रेलवे रस्टेशन मलोट और बल्लूआना में आग लगा दी गई। पंजाब में एक पेट्रोल पंप पर भी डेरा सपोर्टर्स ने आग लगा दी गई है। भटिंडा में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। पंचकूला में 100 से ज्यादा गाड़ियां फूंक दी गईं।

4.45 बजे: न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि पंचकूला हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई है।

4.40 बजे: पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर बताया कि उनकी होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह से बात हुई। केंद्र ने कहा है कि पंजाब में किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत ना दी जाए।

4.35 बजे: पंचकूला में तीन लोग बेसुध हालत में मिले। इन्हें एम्बुलेंस के जरिए हॉस्पिटल भेजा गया। पंचकूला में 20 से ज्यादा मीडिया कर्मियों की गाड़ियां फूंकी गईं। DainikBhaskar.com के रिपोर्टर संजीव महाजन की कार और फोटोग्राफर विजय कुमार की बाइक फूंक दी गई।

4.25 बजे: दिल्ली बॉर्डर के इलाकों में अलर्ट कर दिया गया है। हरियाणा से लगी बॉर्डर यूपी ने सील कीं। पंजाब के बठिंडा, मानसा और फिरोजपुर में कर्फ्यू लगाया गया। हरियाणा के सिरसा में भी समर्थकों ने हिंसा शुरू कर दी, जहां रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है।

4.10 बजे: उग्र भीड़ ने पंचकूला के सेक्टर-2 और सेक्टर-5 में सरकारी बिल्डिंगों को आग लगाई। इसके बाद पुलिस की जगह सेना ने मोर्चा संभाला। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े।

4.05 बजे: पंचकूला के कई इलाकों में डेरा सपोर्टर्स को काबू करने के लिए गोलियां तक चलानी पड़ीं। पुलिस के ऊपर डेरा सपोर्टर्स ने पथराव किया।

3.50 बजे: राम रहीम के समर्थक कोर्ट को घेरने के लिए आगे बढ़ने लगे। पंजाब के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया।

3.30 बजे: पंचकूला कोर्ट के बाहर मौजूद मीडिया की ओबी वैन समेत कई गाड़ियों में समर्थकों ने आग के हवाले किया। मीडिया को निशाना बनाया और कई मीडिया कर्मियों को पीटा।

3.30 बजे: पंचकूला में मौजूद हजारों डेरा सपोर्टर हिंसक हो गए। उन्हें काबू करने के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

3.15 बजे: पुलिस ने राम रहीम को हिरासत में लिया। जहां से बाद में उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए रोहतक जेल ले जाया गया।

3.05 बजे: कोर्ट ने डेरा चीफ राम रहीम को रेप मामले में दोषी करार दिया। कोर्ट ने कहा कि सजा का एलान 28 अगस्त को किया जाएगा।

2.55 बजे: राम रहीम कोर्ट रूम में पहुंचे। जज जगदीप सिंह ने फैसला पढ़ना शुरू किया।

2.40 बजे: कोर्ट के बाहर मौजूद डेरा सपोर्टर्स को खबर मिली की। राम रहीम को कोर्ट ने बरी कर दिया है। समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।

2.28 बजे: हरियाणा के सीएम मनोहर लाला खट्टर ने कहा कि किसी भी हालात से निपटने के लिए सुरक्षाबल मुस्तैद हैं। डेरा समर्थक शांति बनाए रखें।

2.22 बजे: फैसला आने से पहले पंचकूला कोर्ट के बाहर सिक्युरिटी चाक चौबंद कर दी गई। यहां पैरामिलिट्री और पुलिस ने मोर्चा संभाला।

2.10 बजे: राम रहीम सेक्शुअल हैरेसमेंट केस के फैसले के लिए चेकिंग के बाद पंचकूला की सीबीआई कोर्ट के अंदर पहुंचे।

नुकसान की भरपाई डेरे से करवाई जाएगी-HC

- पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा की प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। जस्टिस एसएस सारों, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस अवनीश झिंगन की बेंच कहा कि हिंसा और आगजनी के दौरान जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई डेरा की संपत्ति से की जाएगी।

ज्यादातर प्रोटेस्टर्स शहर से बाहर- हरियाणा सरकार

- हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राम निवास ने कहा, " ज्यादातर प्रोटेस्टर्स को शहर से बाहर कर दिया गया है। हमारे पास वीडियो फुटेज है। हिंसा फैलाने वालों की पहचान की जा रही है और सख्त एक्शन लिया जाएगा। मैं डेरा सपोर्टर्स से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। उन्हें कानून-व्यवस्था बनाए रखना चाहिए। राज्य सरकार मीडिया वालों और दूसरे लोगों के नुकसान की भरपाई करेगी।"

दिल्ली में 7 जगह हिंसा, यूपी में बस फूंकी

- दिल्ली में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस की बोगियों में आग लगाई गई। मंगोलपुरी, ख्याला समेत 7 जगहों पर बसों में तोड़फोेड़ की घटनाएं सामने आईं। जगजीवन राम हॉस्पिटल के पास भी एक बस को आग लगा दी गई। यूपी के गाजियाबाद में दिल्ली-लोनी बॉर्डर पर बस में आग लगाई गई है।

सरकार ने की शांति बनाने की अपील

- राजनाथ सिंह ने सभी लोगों से खासतौर से डेरा सपोर्टर्स से शांति बनाने की अपील की है।

- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपील की कि शांति को कायम रखा जाए।

देर रात सपोर्टर्स को खदेड़ा गया था

- हालात से निपटने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह से बात कर सेना बुला ली है। सिक्युरिटी फोर्सेस ने पंचकूला में देर रात सपोर्ट्स को सड़कों से खदेड़ा गया। लाउडस्पीकर पर उन्हें पंचकूला छोड़ने के लिए कहा गया। ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

- हाईकोर्ट में पंजाब की कानून-व्यवस्था के बिगड़ने की आशंका के चलते एक पिटीशन दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में हरियाणा सरकार से भी सवाल-जवाब किए।

- HC ने हरियाणा सरकार से पूछा, "पंचकूला में हजारों डेरा समर्थक कैसे पहुंचे? सरकार लॉ एंड ऑर्डर मामले को लेकर नाकामयाब नजर आ रही है। लापरवाही के लिए क्यों न हरियाणा के डीजीपी सस्पेंड कर दिया जाए?”

- "हम तीन दिन से देख रहे हैं कि वहां क्या चल रहा है। केंद्र जरूरी कदम उठाए, वरना हम आर्मी को निर्देश देंगे।" हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर केंद्र ने भरोसा दिलाया कि सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।" वहीं, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- जरूरत पड़ने पर यहां भी कुछ जगहों पर कर्फ्यू लगाया जा सकता है।

क्या है मामला

25 अगस्त 2017:सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दिया। सीबीआई एडवोकेट HPS वर्मा ने बताया कि डेरा चीफ को कम से कम 7 साल की सजा सुनाई जाएगी और इसे उम्रकैद तक बढ़ाया भी जा सकता है।

17 अगस्त 2017: मामले की बहस खत्म हुई।

25 जुलाई 2017: कोर्ट ने रोज सुनवाई करने के निर्देश दिए ताकि केस जल्द निपट सके।

जून 2017: डेरा प्रमुख ने विदेश जाने के लिए अपील दायर की तो कोर्ट ने रोक लगा दी।

जुलाई 2016: केस के दौरान 52 गवाह पेश हुए। इनमें 15 प्रॉसिक्यूशन और 37 डिफेंस के थे।

2011 से 2016: लंबा ट्रायल चला। डेरा मुखी की ओर से अपीलें दायर हुईं।

अगस्त 2008: ट्रायल शुरू हुआ और डेरा मुखी के खिलाफ चार्ज तय किए गए।

जुलाई 2007: सीबीआई ने अंबाला सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट फाइल की। यहां से केस पंचकूला शिफ्ट हो गया और बताया गया कि डेरे में 1999 और 2001 में कुछ और साध्वियों का भी यौन शोषण हुआ, लेकिन वे मिल नहीं सकीं।

दिसंबर 2003: सीबीआई को जांच के निर्देश दिए गए। 2005-2006 के बीच में सतीश डागर ने इन्वेस्टिगेशन की और उस साध्वी को ढूंढा जिसका यौन शोषण हुआ था।

दिसंबर 2002: सीबीआई ब्रांच ने राम रहीम पर धारा 376, 506 और 509 के तहत केस दर्ज किया।

मई 2002: लेटर के फैक्ट्स की जांच का जिम्मा सिरसा के सेशन जज को साैंपा गया।

अप्रैल 2002ः पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और तब के पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को एक साध्वी ने शिकायत भेजी।

काफिले के साथ कैथल पहुंचे गुरमीत राम रहीम, सड़कों पर बेहोश हुए समर्थक

काफिले के साथ कैथल पहुंचे गुरमीत राम रहीम, सड़कों पर बेहोश हुए समर्थक
चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह अपने काफिले के साथ हरियाणा के कै‍थल पहुंच गए हैं. डेरा प्रमुख आज सुबह करीब 9.30 बजे सिरसा से पंचकुला के लिए रवाना हुए थे. इस बीच उनके समर्थक सड़कों पर लेट गए कुछ सर्मथक रोने लगे और कुछ बेहोश हो गए. बाबा के पंचकुला दोपहर डेढ़ बजे तक पहुंचने की संभावना है. विशेष अदालत 15 साल पुराने यौन शोषण के मामले में दोपहर ढाई बजे फैसला सुनाएगी. इससे पले डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने पंचकुला में इक्ट्ठा हुए अपने अनुयायियों से गुरुवार रात अपील की कि वे अपने घरों को लौट जाएं. यह घटनाक्रम सुरक्षा कर्मियों के लिए बड़ी राहत दे सकता है जो डेरा समर्थकों से पंचकुला से बाहर जाने के लिए कह रहे हैं. डेरा प्रमुख ने एक वीडियो जारी कर अपने अनुयायियों से कानून का पालन करने को कहा.
LIVE : काफिले के साथ कैथल पहुंचे गुरमीत राम रहीम, सड़कों पर बेहोश हुए समर्थक


बाबा की शांति की अपील




गुरमीत राम रहीम सिंह ने वीडियो अपील में कहा, ‘‘मैं पहले भी शांति बनाये रखने की अपील कर चुका हूं और (अनुयायियों से) पंचकुला नहीं जाने को कहा था. जो (अनुयायी) पंचकुला में हैं, उन्हें अपने घर लौट जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सुनवाई के लिए अदालत जाना है और मैं पंचकुला जाऊंगा. हमें कानून का पालन करना चाहिए और शांति बनाये रखनी चाहिए.’’ उल्लेखनीय है कि पंचकुला में करीब डेढ़ लाख अनुयायी एकत्र हो गए हैं.

हरियाणा में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद




डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में पंचकुला में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के फैसले के एक दिन पहले गुरुवार को हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में तीन दिन के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई.




201 ट्रेनें रद्द




डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ बलात्कार के एक मामले में आज अदालत का फैसला आने से पहले रेलवे ने पंजाब और हरियाणा जाने वाली कई ट्रेनो को कैंसिल कर दिया गया है. नॉर्दन रेलवे ने अपने ट्विट कर बताया है कि कुल 201 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.