बाड़मेर प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 11 नवंबर। जिले के प्रभारी एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को जिला मुख्यालय पर बैठक के दौरान विभिन्न विभागांे की ओर संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गोयल विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिले मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस पंचायत समिति पाटोदी के लिए रवाना होंगे। जहां वे भाजपा कार्यकर्ताआंे के सम्मेलन मंे भाग लेंगे। इसके उपरांत शाम 4 बजे उनका जेतारण के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।
ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज
- प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शनिवार को आयोजित होंगे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर।
बाड़मेर, 11 नवंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को बाड़मेर जिले की 34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक के कारण इस बार शुक्रवार के बजाय शनिवार को शिविरांे का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शनिवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को बाड़मेर पंचायत समिति रामसर का कुआं, कुड़ला, सेड़वा की कारटिया एवं चिचड़ासर, बालोतरा की टापरा एवं कालूड़ी, गुड़ामालानी की आमलियाला एवं भेडाणा, सिणधरी की सिणधरी चौसीरा एवं सिणधरी चारणान, सिवाना की सिणेर एवं इन्द्राणा, चौहटन की केरनाडा एवं चौहटन, शिव की उंडू एवं राजबेरा, धोरीमन्ना की मीठड़ाखुर्द एवं कोजा, गडरारोड़ की शहदाद का पार एवं खलीफा की बावड़ी, धनाउ मंे बामणोर एवं कितनोरिया, बायतू की बोड़वा एवं सेवनियाला, पाटोदी की सिमरखिया एवं दुर्गापुरा, कल्याणपुरा की ढाणी सांखला एवं कांकराला, गिड़ा की रतेउ एवं केसूंबला भाटियान, रामसर की बूठिया एवं पादरिया, समदड़ी की बामसीन एवं लालाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन होगा।
शिविरों मंे होंगे विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यः शिविरांे के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े कार्य किए जाएंगे। वन विभाग की ओर से ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पौधारोपण, एमजेएसए के तहत किए गए पौधारोपण का भौतिक सत्यापन तथा संरक्षण, आयोजना विभाग भामाशाह योजना के तहत डीबीटी, प्रधानमंत्री जन धन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन योजना से संबंधित, श्रम विभाग निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा एवं कौशल विकास, सुलभ आवास, श्रमिक जीवन और भविष्य सुरक्षा, शुभ शक्ति तथा प्रसूति सहायता योजना सहित विभिन्न कार्य करेगा। इसी तरह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, किशोरियों को निःशुल्क सेनिटरी नेपकिन वितरण तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग राजश्री योजना, पूरक पोषाहार तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलौना एवं पुस्तक बैंक से जुड़े कार्य भी करवाए जा सकेंगे। इस दौरान आम जन राजस्व विभाग से राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण, डिक्री निष्पादन, रास्ता संबंधी विवाद, पत्थरगढ़ी, नामांतरणकरण, सीमाज्ञान तथा राजस्व अभिलेखों की प्रतियां भी प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह कृषि विभाग कृषक साथी, किसान कलेवा, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई कार्यक्रम, पशुपालन विभाग मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क दवा एवं भामाशाह पशु बीमा योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पेंशन योजनाओं, छात्रवृति, पालनहार, अंतर्राजातीय विवाह, संबल ग्राम, अनुप्रति तथा देवनारायण योजना से संबंधित, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एनएफएसए लाभार्थियों का सत्यापन एवं वास्तविक लाभार्थियों को सूची में सम्मिलित करना, पीओएस मशीनों से खाद्यान्न वितरण, अन्नपूर्णा भंडार तथा उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न उपलब्धता सुनिश्चित करने संबंधित कार्य किए जाएंगे। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत निगम तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का निरीक्षण एवं समीक्षा, शिविर में विभाग से संबंधित परिवेदनाओं, हैंडपम्प मरम्मत, ढीले तारों को कसना सहित विभागीय उपलब्धियों का प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शन करने के साथ विभिन्न कार्य संपादित किए जाएंगे।
विद्युत कनेक्शन पुःन जोड़ने की एमनेस्टी योजना अवधि 30 नवंबर तक
बाड़मेर, 11 नवंबर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम में कटे विद्युत कनेक्शन पुनः जोडने की एमनेस्टी योजना की अवधि 30 नवम्बर बढ़ाई गई है। इसके तहत बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज एवं पैनल्टी में पूरी तरह छूट दी जाएगी। पूर्व में इसकी अवधि 30 सितंबर, 2016 तक थी।
प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि यह योजना सभी श्रेणी के उपभोक्ताआंे के लिए है इसके तहत वे बकाया राशि जमा करवा कर कटे हुए कनेक्शन को पुनः जुड़वा भी सकते है। इसका लाभ ऐसे उपभोक्ताओं को ही मिलेगा, जिनके बिजली कनेक्शन बकाया राशि नही जमा कराने के कारण 31 मार्च, 2015 तक या उससे पूर्व कट गए थे और उन्होंने गत 5 वर्षो में इस तरह की योजनाओं का लाभ नही लिया है। उन्होंने बताया कि 5 लाख रुपए तक की सम्पूर्ण बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त यदि बकाया राशि 5 लाख रुपए से अधिक है तो 5 लाख रुपए या मूल बकाया राशि का 25 प्रतिशत जो भी अधिक हो जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट तथा शेष राशि आसान किश्तों में 5 माह में वसूली के लिए सहायक अभियन्ता, लेखाधिकारी-एचटीबी को मासिक किश्त करने के लिए अधिकृत किया गया है। निर्धारित किश्त की राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं को एमनेस्टी योजना का लाभ देय नही होगा एवं उनसे ब्याज एवं पेनल्टी की सम्पूर्ण राशि की वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि एमनेस्टी योजना के प्रावधानों के अनुसार बिजली चोरी एवं दुरुपयोग से सम्बन्धित बकाया राशि पर इस योजना के तहत छूट नही मिलेगी और कृषि श्रेणी में कटे कनेक्शन कृषि नीति के प्रावधानों के अनुसार ही पुनः जोड़े जा सकेगें। कटे कनेक्शन को सम्पूर्ण मूल बकाया राशि, रि-कनेक्शन शुल्क, सिक्यूरिटी चार्जेज एवं आवश्यक होने पर कनेक्शन के लिए अतिरिक्त लाईन की लागत राशि जमा कराने पर ही पुनः जोड़े जाएंगे।
न्यायालय में लंबित प्रकरणों में छूट नहींः ऐसे उपभोक्ता जिनके बकाया राशि से सम्बन्धित प्रकरण न्यायालय में लम्बित है और वे इस एमनेस्टी योजना का लाभ लेना चाहते है तो उनको सम्पूर्ण मूल राशि जमा कराने और एक माह में प्रकरण को वापस लेने की अण्डरटेकिंग प्रस्तुत करनी होगी। इसके साथ ही योजना अवधि में उपभोक्ता शिकायत निवारण एवं सेटलमेन्ट फोरम की बैठक साप्ताहिक आयोजित होगी एवं यदि किसी उपभोक्ता का मूल राशि का विवाद है तो ऐसे उपभोक्ता सम्बन्धित फोरम में जाकर प्रकरण का निस्तारण करवाने के बाद इस योजना का लाभ ले सकते है। योजना अवधि में सम्बन्धित फोरम शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण को सुनिश्चित करेगें। प्रबंध निदेशक ने अपील की है कि सामान्य उपभोक्ता सम्बन्धित सहायक अभियन्ता एवं एचटी कंज्यूमर-लेखाधिकारी (एचटीबी) को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठावें।
गृह मंत्री कटारिया आज बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 11 नवंबर। गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बाड़मेर आएंगे। उनका पाटोदी मंे आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह मंे शामिल होने के उपरांत नाकोड़ा मंे दर्शन करने का कार्यक्रम है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया शनिवार को प्रातः 11 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजे राजकीय कार से पाटोदी पहुंचेंगे। पाटोदी मंे आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह मंे शामिल होने के उपरांत दोपहर 3 बजे नाकोड़ा के लिए रवाना होंगे। जहां उनका दर्शन एवं रात्रि विश्राम करने का कार्यक्रम है। दूसरे दिन रविवार को प्रातः 6 बजे जालोर के लिए रवाना होंगे।