शुक्रवार, 4 नवंबर 2016

डीएम ने अपने ड्राइवर को दिया अनोखा रिटायरमेंट गिफ्ट, खुद कार चलाकर ऑफिस तक छोड़ा

डीएम ने अपने ड्राइवर को दिया अनोखा रिटायरमेंट गिफ्ट, खुद कार चलाकर ऑफिस तक छोड़ा


हम अपने आसपास कई घटनाएं देखते है, जिसमें लोग अपने पावर का धौंस दिखाने से पीछे नहीं हटते और अपने पावर का गलत इस्तेमाल भी करते हैं। जिसमें कई तरह के लोग जैसे सरकारी अधिकारी, कोई बड़ा व्यवसायी, किसी अधिकारी का अंगरक्षक और ना जाने कितने लोग हो। लेकिन उन्हीं लोगों में से कुछ ऐसे भी हैं जो अपना अलग पहचान रखते हैं। साथ ही अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं।


डीएम ने अपने ड्राइवर को दिया अनोखा रिटायरमेंट गिफ्ट, खुद कार चलाकर ऑफिस तक छोड़ा




ऐसा ही एक नजारा महाराष्ट्र के अकोला में देखने को मिला। जब एक डीएम ने अपने ड्राइवर को अनोखा रिटायरमेंट गिफ्ट देने का फैसला किया। आप इस तस्वीर को देखकर पहली नजर में यही समझेंगे कि इस गाड़ी को किसी दूल्हे के लिए सजाया गया है। लेकिन फोटो की सच्चाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

तस्वीर को गौर से देखें सफेद ड्रेस में ड्राइवर पीछे वाली सीट पर बैठा है और कार को सूट -बूट पहने एक आदमी चला रहा है। इतना ही नहीं ड्राइवर के लिए कार का दरवाजा भी खोला जाता है।









एनडीटीवी की रिपोर्ट की माने तो कहानी कुछ इस तरह है कि महाराष्ट्र के अकोला के डीएम जी श्रीकांत ने अपने ड्राइवर को रिटायरमेंट का यूनिक गिफ्ट देने का फैसला किया था। सबसे पहले तो कलेक्टर ने अपनी लाल बत्ती वाली गाड़ी को फूलों से सजवाया। उसके बाद कार की पीछे वाली सीट पर ड्राइवर को बैठाया फिर खुद कार चलाकर ऑफिस तक पहुंचाया। इसके बाद दफ्तर में विदाई समारोह भी आयोजित की गई।




गौरतलब है कि 58 साल के दिगंबर ने जिले के 18 कलेक्टरों के लिए गाड़ी चलाई है। और 4 नवंबर उनके काम का आखिरी दिन था।

बाड़मेर।इस युवक को प्यार करना पड़ा भारी!



बाड़मेर।इस युवक को प्यार करना पड़ा भारी!
इस युवक को प्यार करना पड़ा भारी!

जिले के सवाऊ पदम सिंह गांव में गुरुवार को एक मनचले युवक की पिटाई कर उसके बाल काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मारुड़ी गांव का एक युवक सवाऊ पदम सिंह गांव में घूम रहा था। संदिग्धावस्था में घूम रहे युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और बादमें उसके बाल काट दिए। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

पिटाई करते हुए ग्रामीण उसे गांव के चौराहे तक ले आए। फिर उसके परिवार वालों को बुलाया गया। देर शाम गांव के मौजिज लोगों की उपस्थिति में ग्रामीणों ने उसे परिजनों को सौंप दिया। सवाऊ पदमसिंह गांव के ग्रामीणों ने युवक पर 11 हजार रुपए का दंड लगाया। जो कबूतरों को बाजरी और गायों को गुड देने पर खर्च किए जाएंगे। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया।

अलवर।चरित्र के संदेह में हैवान बना पति, बकरे की तरह काट डाले पत्नी के अंग, ऐसे खुलासा



अलवर।चरित्र के संदेह में हैवान बना पति, बकरे की तरह काट डाले पत्नी के अंग, ऐसे खुलासा
चरित्र के संदेह में हैवान बना पति, बकरे की तरह काट डाले पत्नी के अंग, ऐसे खुलासा

दीपावली के दिन से लगातार अलवर शहर में जगह-जगह मानव अंग मिलने का आखिरकार पुलिस ने शुक्रवार अलसुबह राजफाश कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने वाले शहर के सक्कापाड़ी मोहल्ला निवासी योगेश ऊर्फ चूचू को पुलिस ने हिसार से उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने खुद की पत्नी की मिट्टी के तेल से जला कर हत्या करने के बाद चाकू से उसके हाथ-पैर काटे, गर्दन अलग की और धड़ का मांस व अन्य अंग अलग किए।




इन अंगों को अलग-अलग पॉलीथिन में डालकर खुद की मोपेड से शहर के विभिन्न नौ जगहों पर फेंक दिए, जो पुलिस को पांच दिन में मिले। इतना ही नहीं, उसने पत्नी के अंगों को ठीक उसी तरह से काटा जिस तरह से बकरे को काटा जाता है। चूचू ने आसपास के बाजार में बकरे काटते हुए देखे थे। उसी तरह पत्नी के शरीर से खाल उतारने के बाद अंगों को काटना स्वीकार किया है। अब पुलिस ने योगेश को उसकी बहन के घर हिसार से गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा खुद पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने किया है। पुलिस अधीक्षक ने इस गुत्थी को सुलझाने में लगी टीम को दो-दो हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की। फिलहाल मृतक महिला के पीहर पक्ष पटना में परिजनों को सूचना दी है। उसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।




30 अक्टूबर को हुआ था झगड़ा

आरोपित योगेश ने पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर को पत्नी आरती (25) से झगड़ा हुआ था। पत्नी सुन्दर थी, जिसके चरित्र पर उसे शक था। इस कारण पत्नी से पीछा छुड़ाने की सोची। उसी दिन रात्रि को करीब पौने आठ बजे मिट्टी का तेल डाल पत्नी को आग लगा दी, जिससे कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। इसके बारे में बहन काला को जानकारी दी, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। फिर वह वापस घर आया। खुद की करीब चार साल की बेटी को चाय व बिस्किट खिला कर सुला दिया। इसके बाद महिला के अंग काट दिए।

पहले दिन आरती का दायां पैर फेंका

आरोपित योगेश ने बताया कि उसने सब्जी काटने वाले चाकू को पैना कर पत्नी के दोनों हाथों के जोड़ों से खाल काटी। फिर हाथ मरोड़कर अलग कर दिए। इसी तरह पैर काटे, फिर गर्दन काटी। गर्दन को पन्नी में डाला। पहले आरती का दायां पैर पन्नी में डाल कर कबूतर पार्क के निकट फेंका। उसके बाद दूसरा पैर पन्नी में डाल कर स्कीम एक में डाल दिया। फिर दोनों हाथों को चावण्डपाडी में डालकर आया। गर्दन को कम्पनी बाग के निकट नाली में डाला।




फिर छाती व पेट की चमड़ी को चाकू से उतार कर एक पन्नी में डाले। पेट व छाती के अन्दर के गुर्दे व आंत दूसरी पन्नी में डाले। इनको फ्रिज में रखा। इसके बाद अन्नकूट वाली रात को सुबह करीब पांच बजे तीन अंगों को पन्ननियों को राम मार्केट अलवर वाली गली में डाल कर आ गया। इसके बाद धड़ को चावल के कट्टे में डालकर रंगभरियों की गली में एक दुकान के पास फेंक आया।




वैश्यावृति से भी जुड़ा रहा आरोपित

पुलिस ने बताया कि योगेश वैश्यावृत्ति के धंधे से भी पहले जुड़ा रहा है। फिलहाल रंग पेंट का कार्य करता था। जब योगेश से अलग से बात की तो उसने बताया कि चार साल की बेटी को बचाए रखने के लिए यह कर दिया।




ये होंगे पुरस्कृत

पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने कहा कि पूरी टीम को दो-दो हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें बनवारी लाल, सुखराम, सुरेन्द्र, अमर सिंह, धनसी, घनश्याम व मूलचन्द सहित कई सदस्य शामिल हैं।




कड़ी से कड़ी जोड़ किया खुलासा

पुलिस ने जहां-जहां मानव अंग मिले, वहां टीम बनाकर घर-घर का सर्वे कराया। सर्वे में सक्कापाड़ी निवासी योगेश घर पर मिला। उससे पत्नी के बारे में पूछा। बताया कि पत्नी पौछा लगाने के काम पर गई है। दोबारा आए तो योगेश घर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उस पर नजर रख इस मामले का खुलासा कर दिया।




सभी का सहयोग सराहनीय

इस पूरे घटनाक्रम में सबका सहयोग सराहनीय रहा। आमजन ने भी धैर्य रखा। पुलिस महानिरीक्षक स्तर से मॉनिटरिंग से काफी मदद मिली। इसका परिणाम भी जल्दी मिल गया। इस मामले में अभी और पूछताछ होना बाकी है। घर से एफएसएल जांच होगी। डीएनए टेस्ट से भी पहचान की जा सकती है।

राहुल प्रकाश, पुलिस अधीक्षक, अलवर

डूंगरपुर/आसपुर.एक ही परिवार के लोगों को बेकाबू बस ने रौंदा, एक की मौत



डूंगरपुर/आसपुर.एक ही परिवार के लोगों को बेकाबू बस ने रौंदा, एक की मौत


जिलेे के आसपुर थाना क्षेत्र के मुंगेड गांव में शुक्रवार सुबह एक बेकाबू निजी बस ने सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक बालक की मौत हो गई। जबकि एक बालिका तथा महिला घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया।




प्राप्त जानकारी के अनुसार मृलत: गुजरात के वादी परिवार के लोग शुक्रवार सुबह मुंगेड़ गांव के अटल सेवा केंद्र के निकट आसपुर जाने को लेकर बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान आसपुर से साबला की ओर जा रही एक बेकाबू बस ने सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।






घायलों की चीख-पुकार सुन मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल गुंवालिया जिला महिसागर गुजरात निवासी एक वर्षीय बालक कल्पेश पुत्र सोमा भाई वादी की आसपुर चिकित्सालय ले जाते मार्ग में मौत हो गई।





इस हादसे में राधा बेन (30) पत्नी चंदु भाई वादी तथा मनीषा (4) पुत्री नरेश वादी घायल हो गए। आसपुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को सागवाड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। आसपुर पुलिस ने मिनी बस को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। आसपुर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई एवं पोस्टमार्टम के बाद मृत बालक का शव परिजनों को सौंपा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लढाणा।महाराष्ट्र: आश्रम में होता था आदिवासी लड़कियों का यौन शोषण, बच्ची के प्रेग्नेंसी से हुआ खुलासा



लढाणा।महाराष्ट्र: आश्रम में होता था आदिवासी लड़कियों का यौन शोषण, बच्ची के प्रेग्नेंसी से हुआ खुलासा

महाराष्ट्र: आश्रम में होता था आदिवासी लड़कियों का यौन शोषण, बच्ची के प्रेग्नेंसी से हुआ खुलासामहाराष्ट्र के बुलढाणा में एक आदिवासी आश्रम में लड़कियों के यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि 12-14 उम्र की 12 में से तीन लड़कियां गर्भवती हैं। गिरफ्तार 11 लोगों में से सात आरोपी स्कूल के ही शिक्षक हैं, जबकि चार आरोपी स्कूल स्टॉफ से जुड़े हैं।




13 साल की लड़की हुई प्रेग्नेंट

दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब, आश्रम स्कूल में रह रही एक 13 साल की लड़की दिवाली की छुट्टी पर अपने घर गई थी। पेट दर्द होने पर जब उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने परिजनों को लड़की के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी। पीडि़त लड़की ने बताया कि आश्रम में रह रही कई लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया है।




स्कूल प्रशासन से की थी शिकायत

गौरतलब है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में संस्था के अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक और कुछ कर्मचारी शामिल हैं। वहीं बच्चियों के साथ यौन शोषण का मुख्य आरोपी कर्मचारी इत्तू सिंह पवार अभी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। छात्राओं ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार स्कूल प्रबंधन और महिला शिक्षकों से यौन शोषण की शिकायत की थी। मगर छात्राओं की इस गंभीर शिकायत को स्कूल प्रबंधन ने दरकिनार कर दिया था।




पंकजा मुंडे और फड़णवीस से मांगा इस्तीफा

उधर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि बोर्डिंग स्कूल की लड़कियों के साथ रेप की घटना शर्मनाक है। कुछ के प्रेग्नेंट होने की भी खबर है। महिला और बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे और मुख्यमंत्री फड़णवीस को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि सरकार को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

जोधपुर पहले मुंह छुपाता रहा, फिर पत्नी व मां से मिल फूट-फूट कर रोया जासूसी का आरोपी शोएब



जोधपुर पहले मुंह छुपाता रहा, फिर पत्नी व मां से मिल फूट-फूट कर रोया जासूसी का आरोपी शोएबपहले मुंह छुपाता रहा, फिर पत्नी व मां से मिल फूट-फूट कर रोया जासूसी का आरोपी शोएब, देखें वीडियो
सामरिक महत्व की सूचनाएं पाकिस्तान तक पहुंचाने में दिल्ली के पाक उच्चायोग में वीजा सेक्शन अधिकारी महमूद अख्तर की मदद करने के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम, प्रकरण में शामिल शोएब को लेकर गुरूवार रात जोधपुर पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर पहुंची टीम आरोपियों के साथ होटल में ही रुकी। शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर आरोपी शोएब व रमजान को खाण्डा फलसा थाने ले आई।

सुबह लोकल पुलिस अधिकारियों व इंटेलीजेंस एजेंसी के अधिकारियों की टीम शोएब के जटियों का मोहल्ला स्थित निवास स्थान पहुंची, जहां उसके घर की तलाशी ली गई। इस दौरान शोएब के घर काफी सारे लोग थे, जिन्हें इंटेलीजेंस की टीम ने बाहर निकाला। यहां शोएब की ताई पुलिस कर्मियों से हाथ जोड़ कर गुहार लगाती रही कि उसे शोएब से मिलने दिया जाए, लेकिन उसे इजाजत नहीं मिली। वहीं थाने में बैठे शोएब से उसकी मां व बहन मिलने पहुंचे। यहां अपनी मां व बहन को देख शोएब फूट-फूट कर रो दिया।

कुछ क्षण की मुलाकात में बात तो ज्यादा नहीं हो पाई, लेकिन रो रो कर जैसे उन्होंने आपस में सारी बात कर ली। शोएब अपनी पत्नी से मिल कर भी जोर जोर से रोया। इससे पहले सुबह जब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम शोएब को पुलिस थाने लाई तो शोएब मीडिया से अपना मुंह छुपाता हुआ दिखा। फिलहाल तलाशी के बाद क्या जानकारी हासिल हुई है, पुलिस ने अब तक नहीं बताया है। शोएब के पुलिस थाने पहुंचने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सब की नजरों में कौतूहल साफ दिखाई दे रहा था। पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ दिया।


गौरतलब है कि इससे पहले जासूसी के बाकी आरोपियों को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम उनके निवास स्थान पर ले जाकर तस्दीक कर चुकी है। जासूसी के आरोपियों में जोधपुर का शोएब, नागौर के सुभाष जांगिड़ व मौलाना रमजान शामिल हैं

बाड़मेर प्रत्येक व्यक्ति को मिले सरकारी योजनाआंे का लाभः चौधरी



बाड़मेर प्रत्येक व्यक्ति को मिले सरकारी योजनाआंे का लाभः चौधरी

बाड़मेर, 04 नवंबर। प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति एवं वास्तविक हकदार को सरकारी योजनाआंे का लाभ दिलाया जाए। इसमंे जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की शिवकर ग्राम पंचायत मंे आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर के दौरान यह बात कही।

बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्हांेने कहा कि गत दो वर्षों से न्याय आपके द्वार के माध्यम से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी राजस्व समस्याओं का समाधान हुआ। अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों के विभिन्न कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर निपटाए जा रहे है। उन्हांेने राजश्री योजना और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने महिला सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन की दिशा में भामाशाह योजना को दूरगामी परिणाम देने वाली योजना बताते हुए कहा कि शिविरों के दौरान वंचित लोगों के भामाशाह एवं आधार नामांकन भी किए जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के संकल्प लेकर शिविरों में आएं। साथ ही शिविरों के दौरान प्राप्त होने वाले प्रत्येक प्रकरण को निस्तारित करने के प्रयास करें। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, तहसीलदार नानगाराम चौधरी, ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी जसवंत गौड़, सरपंच गोरखाराम पूनड़ समेत कई जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आमजन की समस्याआंे को प्राथमिकता से निपटाएंः सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सिणधरी पंचायत समिति की चाडो की ढाणी मंे आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर में आमजन की समस्याआंे को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए। उन्हांेने अधिकारियांे एवं आमजन से शिविर मंे निस्तारित किए गए प्रकरणांे की जानकारी ली। सिवाना विधायक भायल ने इस दौरान शिविर मंे निस्तारित किए गए प्रकरणांे संबंधित दस्तावेज लाभार्थियांे को वितरण किए। इस अवसर पर सिणधरी पंचायत समिति के विकास अधिकारी हीराराम कलबी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाआंे का लाभः चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने शुक्रवार को आकोड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर मंे अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाआंे का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीणांे की समस्त समस्याआंे का शिविरांे मंे ही निस्तारण करने के प्रयास किए जाएं।

लेहरोदेवी को पेंशन,अनाथ भारूराम को मिला पालनहार का सहारा
बाड़मेर, 04 नवंबर। बाड़मेर जिले की 17 पंचायत समिति मुख्यालयांे पर शुक्रवार को आयोजित हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर ग्रामीणांे के लिए वरदान साबित हुए। शिविरांे के दौरान जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कई प्रकरणांे का मौके पर निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई।

बाड़मेर पंचायत समिति की शिवकर ग्राम पंचायत मंे लेहरो देवी ने शिविर मंे उपस्थित उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा एवं विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी को फरियाद सुनाई कि वह पिछले 13 साल से विधवा पेंशन के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन उसकी पेंशन स्वीकृत नहीं हो पा रही है। इसका एक पुत्र लालाराम भी दिव्यांग है। उसको भी पेंशन नहीं मिल रही है। इस मामले पर संवेदनशीलता दिखाते हुए उपखंड एवं विकास अधिकारी शिविर मंे ही लेहरोदेवी को विधवा पेंशन एवं दिव्यांग लालाराम पुत्र नाथूराम को विकलांग पेंशन मंे लाभांवित करने की स्वीकृति जारी कर दस्तावेज सुपुर्द किए। पेंशन संबंधित दस्तावेज पाकर लेहरोदेवी बेहद खुश हुई। उसके मुताबिक उसके परिवार का गुजारा आसानी से चल सकेगा। लेहरोदेवी को विधवा पेंशन के रूप मंे प्रति माह 500 रूपए तथा उसके पुत्र लालाराम को भी प्रति माह 500 रूपए मिलेंगे। सिणधरी पंचायत समिति की अरणियानी महेचान ग्राम पंचायत मंे आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर मंे विकास अधिकारी हीराराम कलबी के समक्ष अनाथ बालक भाउराम की पेंशन बंद होने संबंधित प्रकरण आया। इस पर विकास अधिकारी कलबी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मौके पर ही पालनहार योजना का आवेदन भरवाकर स्वीकृति जारी कराई। अनाथ भारूराम पुत्र नृसीगाराम मेघवाल को प्रति माह अब 1000 रूपए मिलेंगे। विकास अधिकारी हीराराम कलबी ने बताया कि इस बालक के लिए आगामी सत्र से समाज कल्याण विभाग के छात्रावास मंे शिक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए है।

वर्ष 2017 के दौरान 29 सार्वजनिक तथा 21 ऐच्छिक अवकाश घोषित
बाड़मेर, 04 नवंबर। राज्य सरकार ने कलैण्डर वर्ष 2017 के दौरान 29 सार्वजनिक तथा 21 ऐच्छिक अवकाश घोषित किये हैं।

प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग पवन कुमार गोयल से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार पांच जनवरी, 2017 का गुरु गोबिन्द सिंह जयन्ती, गुरुवार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, शुक्रवार 24 फरवरी महाशिवरात्रि, रविवार 12 मार्च होलिका दहन, सोमवार 13 मार्च धूलण्डी, बुधवार 29 मार्च चेटीचण्ड, मंगलवार 4 अप्रेल श्री रामनवमी, रविवार 9 अप्रेल श्री महावीर जयन्ती, शुक्रवार 14 अप्रेल गुडफ्राइडे, शुक्रवार 14 अप्रेल डॉ. अम्बेडकर जयन्ती, रविवार 28 मई महाराणा प्रताप जयन्ती, सोमवार 26 जून ईदुलफितर, सोमवार 7 अगस्त रक्षाबंधन, मंगलवार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, मंगलवार 15 अगस्त जन्माष्टमी, गुरुवार 31 अगस्त रामदेव जयन्ती एवं तेजा दशमी, शनिवार 2 सितम्बर ईदुलजुहा, गुरुवार 21 सितम्बर नवरात्र स्थापन, गुरुवार 28 सितम्बर दुर्गाष्टमी, शनिवार 30 सितम्बर विजयदशमी, रविवार एक अक्टूबर मोहर्रम (ताजिया), सोमवार 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयन्ती, गुरुवार 19 अक्टूबर दीपावली, शुक्रवार 20 अक्टूबर गोवर्धन पूजा, शनिवार 21 अक्टूबर भैया दोज, शनिवार 4 नवम्बर गुरुनानक जयन्ती, शनिवार 2 दिसम्बर बारावफात, सोमवार 25 दिसम्बर क्रिसमस डे तथा सोमवार 25 दिसम्बर, 2017 को गुरुगोबिन्द सिंह जयन्ती का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसी तरह रविवार एक जनवरी, 2017 को क्रिसमस नव वर्ष दिवस, शुक्रवार 3 फरवरी देवनारायण जयन्ती, गुरुवार 9 फरवरी विश्वकर्मा जयन्ती, शुक्रवार 10 फरवरी स्वामी रामचरण जयन्ती, शुक्रवार 10 फरवरी गुरु रविदास जयन्ती, सोमवार 13 फरवरी गाडगे महाराज जयन्ती, मंगलवार 21 फरवरी महर्षि दयानन्द सरस्वती जयन्ती, गुरुवार 13 अप्रेल वैशाखी, 23 अप्रेल सैन जयन्ती, शुक्रवार 28 अप्रेल परशुराम जयन्ती, बुधवार 10 मई बुद्ध पूर्णिमा, शुक्रवार 12 मई शब-ए-बारात, शुक्रवार 23 जून जुमातुलविदा, रविवार 9 जुलाई गुरु पूर्णिमा, सोमवार 14 अगस्त थदडी, शुक्रवार 25 अगस्त गणेश चतुर्थी, शनिवार 26 अगस्त संवत्सरी, मंगलवार 5 सितम्बर अनन्त चतुर्दशी, 29 सितम्बर महानवमी, रविवार 8 अक्टूबर करवा चौथ तथा मंगलवार 12 दिसम्बर, 2017 को पार्श्वनाथ जयन्ती का ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है।

जालोर जिला कलेक्टर ने गुडा बालोतान में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण

जालोर जिला कलेक्टर ने गुडा बालोतान में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण

जालोर 4 नवम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जिलें में चल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत शिविर के तहत आहोर तहसील क्षेत्रा के गुडाबालोतन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले में प्रति शुक्रवार को आयोजित हो रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत शिविर के तहत शुक्रवार को आहोर तहसील क्षेत्रा के गुडाबालोतान ग्राम में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यो के लिए लगाये गये काउन्टरों का अवलोकन किया तथा प्रत्येक काउन्टर पर उपस्थित कार्मिकों से किये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध में पूछताछ करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होनें इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए 31 व्यक्तियों को चैक प्रदान किये वही सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 21 व्यक्तियों को पीपीओं के आदेश तथा 3 श्रमिकों को हिताधिकारी योजना के तहत पास बुके भी प्रदान की गई। उन्होनें इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों से रूबरू होते हुए शिविर में सम्पन्न हो रहे कार्यो का लाभ उठाने का आग्रह भी किया।

आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने जिला कलेक्टर को शिविर में सम्पन्न हो रहे कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व विभाग द्वारा नामान्तकरण के 8 मामलों का निस्तारण किया गया वही 8 व्यक्तियों को राजस्व से सम्बन्धित नकले प्रदान की गई। इस अवसर पर आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, गुडा बालोतान सरपंच हंजादेवी, आहोर विकास अधिकारी इन्द्रसिंह राजपुरोहित एवं नायब तहसीलदार अर्जुनसिंह सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थें।

-----000---

ब्लाॅक स्तर पर वातावरण निर्माण कार्यक्रमों का आयोजन

जालोर 4 नवम्बर -जिले में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत समावेशी शिक्षा गतिविधियों के तहत वातावरण निर्माण कार्यक्रम का आयोजन 7 नवम्बर से ब्लाॅक स्तर पर स्थापित रिसोर्स केन्द्र वाले नोडल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में किया जायेगा।

जिला परियोजना समन्वयक दिनेश्वर राजपुरोहित ने बताया कि 7 नवम्बर को आहोर, जालोर व सायला ब्लाॅक मुख्यालय पर, 8 नवम्बर को जसवन्तपुरा, भीनमाल व रानीवाडा ब्लाॅक नोडल विद्यालय पर तथा 9 नवम्बर को सांचैर व चितलवाना ब्लाॅक नोडल विद्यालय में वातावरण निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें सम्बन्धित नोडल प्रधानाचार्य कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

एडीपीसी प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि दिव्यांग वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने एव ंउनके निरन्तर शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ब्लाॅक के समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान दिव्यांगों में दोष के प्रकार, आवश्यकताऐं, विभिन्न स्तरों पर सुविधाओं तथा प्रभावी शिक्षण व्यवस्था के लिए वातावरण निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी साथ ही विभिन्न कार्यक्रम यथा भाषण, प्रेरक प्रसंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्राकला, निबन्ध, रोल प्ले आयोजित किये जायेंगे जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया जायेगा।

---000---

जैसलमेर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर कार्यक्रम 10 नवम्बर गुरुवार को

जैसलमेर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर कार्यक्रम 10 नवम्बर गुरुवार को
जैसलमेर, 4 नवंबर। प्रषासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के निर्देषानुसार जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण और समस्याओं के समाधाान के लिए जन सुनवाई कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी 10 नवम्बर ,गुरुवार को प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है।

सहायक निदेषक लोकसेवाएॅं, सम्पर्क अनुभाग जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर ने बताया कि यह जन सुनवाई जिला कलक्टर मातादीन शर्मा करेगें। संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया गया हैं कि वे आवष्यक रुप से इस बैठक में नियत तिथि को समयपूर्वक आवष्यक रिकार्ड सहित उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के लिए बैठक आगामी 17 नवम्बर गुरुवार को

जैसलमेर, 4 नवंबर। जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा को लेकर जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक आगामी 17 नवम्बर को अपरान्ह 4ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

मुख्य आयोजना अधिकारी ,जिला परिषद जैसलमेर ने बताया कि इस बैठक में सम्मिलित होने वाले संबंधित अधिकारीगण को निर्देषित किया गया हैं कि अक्टूबर माह की प्रगति रिपोर्ट के साथ नियत समय पर आवष्यक रुप से उपस्थित होवें।

तनोट माता ट्रस्ट, सीमा सुरक्षा बल, अनाथ परवरिष

योजना का पूरा-पूरा लाभ उठाए पात्र लोग


जैसलमेर, 4 नवंबर। सीमावर्ती जैसलमेर जिले में तनोट माता ट्रस्ट सीमा सुरक्षा बल के तत्वावधान में जिले के अनाथ बच्चों की संपूर्ण परवरिष कर जिम्मेदारी की कार्ययोजना तैयार की गयी है। उल्लेखनीय है कि इस कल्याणकारी योजना का शुभारम्भ वर्ष षिक्षा सत्र 2012-13 में किया गया है।

उप महानिरीक्षक तनोट माता ट्रस्ट, सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर (उत्तर) अमित लोढ़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत वर्तमन में जैसलमेर जिले के मूल निवासी 14 अनाथ बच्चों की स्नातक स्तर तक की षिक्षा का पूर्ण दायित्व तनोट माता ट्रस्ट द्वारा वहन किया जा रहा है। इनके अलावा यदि कोई नए अनाथ बच्चे, जो कि इस योजना की पात्रता को पूरा करते हो, भी आवेदन कर सकते है। इन्हें निर्धारित प्रपत्र में आवेदन निर्धारित की गई तिथि आगामी 20 नवम्बर तक भरना होगा व इस योजना में आवेदन पूर्णतः निःषुल्क है।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र कार्यालय ,उप महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल,जैसलमेर (उत्तर ) ,कमाण्डेंट 06 वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल,पोकरण एवं कमाडेंट 135 वीं वाहिनी रामगढ़ से प्राप्त किए जा सकते है। भरा हुआ आवेदन-पत्र संपूर्ण आवष्यक दस्तावेजों के साथ आगामी 20 नवम्बर 2016 तक उप महानिरीक्षक,सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर (उत्तर ), के कार्यालय में व्यक्तिगत अथवा डाक से प्राप्त हो जाना चाहिए। अपूर्ण अथवा अंतिम तिथि के पष्चात प्राप्त आवेदन-पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिकतम जानकारी के लिए क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल,जैसलमेर (उत्तर ), के कार्यालय में दूरभाष नम्बर 29992-252704 और 252301 पर सम्पर्ककर सकते है।

---000---

बाड़मेर प्रभारी मंत्री गोयल 12 नवंबर को करंेगे विकास योजनाओं की समीक्षा



बाड़मेर सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक आज

बाड़मेर, 04 नवंबर। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बायतू भोपजी आदर्श ग्राम पंचायत मंे विकास योजनाआंे की क्रियान्वयन की समीक्षा के संबंध मंे शनिवार को बायतू पंचायत समिति के सभागार मंे दोपहर 12.15 बजे बैठक रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे होने वाली इस बैठक मंे 29 अगस्त को दिए गए निर्देशांे की पालना, नवीनतम स्थिति एवं अन्य आवश्यक बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

प्रभारी मंत्री गोयल 12 नवंबर को करंेगे विकास योजनाओं की समीक्षा
बाडमेर, 04 नवंबर। प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 12 नवंबर को समीक्षा बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि 12 नवंबर को प्रातः 10 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक में प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात् ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।

जिला स्तरीय जन सुनवाई 10 को
बाड़मेर, 04 नवंबर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन नवंबर माह के द्वितीय गुरूवार 10 नवंबर को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

अल्प संख्यक समुदाय छात्रवृत्ति योजना के लिए

आवेदन की अंतिम तिथि अब 30 नवंबर

बाड़मेर, 04 नवंबर। अल्प संख्यक मामलात विभाग ने अल्प संख्यक समुदाय के लिए संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2016-17 की ऑन लाईन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 30 नवंबर कर दी गई है। अतिरिक्त निदेशक के.के. माथुर ने बताया कि पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी, जिसे अब 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।

बालोतरा। बालोतरा में लगे कचरे के ढेर, शहर को स्वच्छ रखने में नाकाम नगर परिषद

बालोतरा। बालोतरा में लगे कचरे के ढेर, शहर को स्वच्छ रखने में नाकाम नगर परिषद 

रिपार्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

बालोतरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में साफ सफाई और स्वच्छता के लिए जोर शोर से जुटे हुए है। पर नगर परिषद् बालोतरा के लिए शायद प्रधानमंत्री की देश को स्वच्छ बनाने की योजना का कोई सरोकार नहीं है। स्वच्छता अभियान में नगर परिषद् को फण्ड मिलने के बाद में शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं चढ़ प् रही है। नगर परिषद बालोतरा एक तरफ तो स्वच्छता अभियान चला रही है तो वही शहर में दूसरी तरफ कचरा रोड़ पर ही डाल कर इस अभियान की इति श्री कर रही है । शहर में अमूमन ऐसे नज़ारे आम हो चले है। हालांकि महीने में कभी कभार नगर परिषद् स्वच्छता अभियान में शहर की साफ सफाई करवा देती है पर लगातार साफ सफाई की व्यवस्था लागु नहीं होने से इस अभियान की महत्वता साबित नहीं हो रही। सड़को व् लूणी नदी के किनारे कचरे के ढेर लगे है। कचरे को मूक पशु खा रहे है जिससे प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से पशु भी काल कलवित ही रहे है व गंदगी भी फैल रही है ।

जोधपुर। Pak जासूस शोएब को लेकर जोधपुर पहुंची क्राइम ब्रांच, परिजनों से की पूछताछ

जोधपुर। Pak जासूस शोएब को लेकर जोधपुर पहुंची क्राइम ब्रांच, परिजनों से की पूछताछ



जोधपुर। पाक उच्चायुक्त के दिल्ली स्थित ऑफिस में अधिकारियों की मिलीभगत से पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम करने वाले शोएब और रमजान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शुक्रवार को जोधपुर लेकर पहुंची।

Pak जासूस शोएब को लेकर जोधपुर पहुंची क्राइम ब्रांच, परिजनों से की पूछताछ
सुबह 9.30 बजे दोनों जासूसों को खाण्डा फलसा थाना लाया गया और करीब 12.30 बजे दिल्ली पुलिस की क्राईमब्रांच के अधिकारी और इंटेलिजेंस से जुड़े अधिकारी खाण्डा फलासा स्थित उसके घर पर गए। तब शोएब को खाण्डा फलसा थाने में ही रखा गया।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम नागौर में मौलाना का काम करने वाले मूलत: सीमावर्ती क्षेत्र के रामसर थाना क्षेत्र के माणक की ढाणी पहुंची और वहां पर रमजान के मकान की जामा तलाशी और वीडियोग्राफी करने के बाद उसके बारे में पुलिस और अन्य स्रोतों से जानकारी हासिल की। बाड़मेर में रमजान के घर का मौका मुआयना व तलाशी के बाद आज सुबह उक्त टीम दोनों को लेकर खाण्डाफलसा पहुंची।

सुबह 9.30 बजे करीब दिल्ली पुलिस की क्राइमब्रांच के अधिकारी व जवान थाने पहुंच गए और थाने के अंदर जासूस सोएब के रहने के ठिकाने के बारे में ग्राफिक और ड्राफ्टिंग करने के बाद दोपहर 12.30 बजे करीब उसके मकान पर पहुंचे। कुम्हारिया कुआ खाण्डाफलसा क्षेत्र में संकरी गलियों में आए इस मकान में पहुंचने के लिए किसी साधन की बजाय जांच अधिकारियों को पैदल आना पड़ा। पुलिस की मदद से सोएब को लेकर मौका मुआयना भी करवाया जा सकता है।

पाक के लिए जासूसी करने के आरोप में मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोएब को दिल्ली से भागने पर मेडता रोड पर और रमजान को नागौर से पुलिस ने अपनी हिरासत में ले रखा है। पुलिस दोनों के ही परिजनों और परिचितों से भी पूछताछ करेगी। शोएब हालांकि दिखावे के लिए तो पासपोर्ट और वीजा बनाने का काम करता था लेकिन इसकी आड में उसने पाक के लिए जासूसी नेटवर्क फैलाने के लिए जोधपुर शहर व उसके सीमावर्ती क्षेत्र में किया और कई सामरिक महत्व से जुड़ी गुप्त सूचनाओं का आदान प्रदान भी किया और ननिहाल जाने का कहकर वह पाक जाकर अपने आकाओं से भी मुलाकात करता रहा।

गुरुवार, 3 नवंबर 2016

क्रूर मां ने मासूम बेटे की हत्या के बाद किया ये काम

क्रूर मां ने मासूम बेटे की हत्या के बाद किया ये काम
क्रूर मां ने मासूम बेटे की हत्या के बाद किया ये काम

पेंसिलवेनिया: अमरीका के पेंसिलवेनिया की रहने वाली क्रिश्चियन क्लार्क नाम की एक महिला ने क्रूरता की सारी हदें लांघते हुए अपने 17 महीने के छोटे से बच्चे को पटक-पटक कर मार डाला। पुलिस के मुताबिक क्लार्क की अपने बॉयफ्रैंड एंड्रयू प्राइस से नाराज़ थी और उसी से बदला लेने के लिए उसने अपने और प्राइस के बेटे का क़त्ल कर दिया। इस क्रूर महिला ने न सिर्फ बच्चे का क़त्ल किया बल्कि बच्चे की लाश की वीडियो एक स्माइली इमोजी के साथ अपने बॉयफ्रैंड को भी मैसेज कर दी।




लड़ाई के बाद क्लार्क ने प्राइस को मैसेज किया कि तुम्हारे बच्चे यहां सुरक्षित नहीं हैं, मैं इसका क़त्ल करने जा रही हूं। इसके बाद उसने एक वीडियो मैसेज किया जिसमें 17 महीने का बच्चा उलटा पड़ा हुआ दिखाई दे रहा था। बता दें कि इस दौरान उनकी 3 साल की बड़ी बेटी एंजेल भी कमरे में मौजूद थी। क्लार्क ने वीडियो के साथ लिखा- देखो एंजेल अभी भी जिंदा है लेकिन हमारा बेटा तो सांस भी नहीं ले रहा है।




इस मैसेज के साथ उसने एक स्माइली इमोजी भी भेजा था। पुलिस के मुताबिक क्लार्क की मानसिक हालत स्टेबल है या नहीं फिलहाल इस पर भी शक है। हालांकि उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्राइस ने पुलिस को बताया है कि उसे पहले से ही क्लार्क की हरकतों पर शक हो गया था लेकिन वो अपने रिश्ते को टूटने से बचाना चाहता था।

मौत से पहले विवाहिता ने लिखी जुर्म की ऐसी दास्तां कि जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

मौत से पहले विवाहिता ने लिखी जुर्म की ऐसी दास्तां कि जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
मौत से पहले विवाहिता ने लिखी जुर्म की ऐसी दास्तां कि जानकर आप  भी रह जाएंगे हैरान

गोरखपुर: यहां जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी से ऐसी क्रूरता की जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, यहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में विवाहिता सरोज की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत से पहले सरोज ने पत्र लिखकर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में अपनी दुख भरी दास्तां लिखते हुए सरोज ने लिखा है कि , ‘‘पति मुझसे इस कदर नफरत करता था कि फीमेल भ्रूण खत्‍म करने और किडनी डैमेज करने के लिए इंजेक्‍शन और दवाइयां देता था’’।




मौत के पहले 24 अक्टूबर को सरोज ने मजिस्ट्रेट को एक नोटरी बयानहल्फी दिया था। जिसमें लिखा था कि मेरी शादी 21 नवंबर 2007 को विनोद चौधरी से हुई। शादी के बाद से ही बिजनेस के लिए विनोद और उसके परिवारवाले 5 लाख रुपए और एक कार की मांग कर रहे थे। इस दौरान मैंने एक बेटी को जन्म दिया। बेटे को जन्‍म नहीं देने से ससुरालवालों ने मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद जब मैं दोबारा प्रेग्‍नेंट हुई तो पति ने लिंग जांच कराया। भ्रूण फीमेल था। इसलिए पति और ससुरालवालों ने मिलकर मुझे विटामिन की जगह भ्रूण खत्‍म करने की दवा दी और बाद में अबॉर्शन करा दिया।




नोटरी में सरोज ने लिखा है कि ससुराल के लोग मेडिसिन की दुकान अवैध रूप से चलाते हैं। ताकत की दवा दिए जाने के नाम पर मुझे धोखे से किडनी डैमेज करने वाला इंजेक्शन और मेडिसिन देते रहे। इससे मेरी किडनी धीरे-धीरे डैमेज हो गई और कई अन्य बीमारियों से मैं ग्रसित हो गई। 12 अक्टूबर, 2015 को पति और ससुराल के लोगों ने मुझे पीटकर घर से निकाल दिया। घर से निकालने से पहले उन्‍होंने 3 दिन तक मुझे घर में बंधक बनाकर भूखा-प्यासा रखा और जान से मारने की कोशिश की। मेरे मायके में रहने के दौरान पति विनोद ने दूसरी लड़की से शादी कर ली।




वहीं मृतका के पति विनोद का कहना है कि उस पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। पत्नी की तबीयत खराब चल रही थी, उसका काफी इलाज कराया था। एक साल से वह मायके में रह रही थी। मैंने कई बार उसे वापस लाने की कोशिश की, वह नहीं आई। हालांकि पुलिस ने 304 के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है।

हनीमून से लौटते ही उजड़ी नवविवहिता की खुशियां जब...

हनीमून से लौटते ही उजड़ी नवविवहिता की खुशियां जब...

 हनीमून से लौटते ही उजड़ी नवविवहिता की खुशियां जब...
कपूरथला जालंधर-फिरोजपुर रेल ट्रैक पर रेल डिब्बा कारखाना के निकट चलती ट्रेन से एक युवक पैर फिसलने के बाद गिर कर घायल हो गया। उसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।




वह माऊंट आबू से हनीमून मनाकर वापस अपने घर आर.सी.एफ. लौट रहा था।उसकी शादी 14 अक्तूबर को हुई थी। कपूरथला रेलवे स्टेशन चौकी के इंचार्ज जसप्रीत सिंह व हवलदार शकील मोहम्मद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है।