शुक्रवार, 4 नवंबर 2016

बाड़मेर।इस युवक को प्यार करना पड़ा भारी!



बाड़मेर।इस युवक को प्यार करना पड़ा भारी!
इस युवक को प्यार करना पड़ा भारी!

जिले के सवाऊ पदम सिंह गांव में गुरुवार को एक मनचले युवक की पिटाई कर उसके बाल काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मारुड़ी गांव का एक युवक सवाऊ पदम सिंह गांव में घूम रहा था। संदिग्धावस्था में घूम रहे युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और बादमें उसके बाल काट दिए। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

पिटाई करते हुए ग्रामीण उसे गांव के चौराहे तक ले आए। फिर उसके परिवार वालों को बुलाया गया। देर शाम गांव के मौजिज लोगों की उपस्थिति में ग्रामीणों ने उसे परिजनों को सौंप दिया। सवाऊ पदमसिंह गांव के ग्रामीणों ने युवक पर 11 हजार रुपए का दंड लगाया। जो कबूतरों को बाजरी और गायों को गुड देने पर खर्च किए जाएंगे। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें