शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016

अजमेर, पीड़ित और वंचित बच्चों को मिलेगा हक- श्रीमती चतुर्वेदी

अजमेर, पीड़ित और वंचित बच्चों को मिलेगा हक- श्रीमती चतुर्वेदी
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष का अजमेर दौरा
रेलवे स्टेशन पर नशे के आदी बच्चों से मिल° अध्यक्ष, मुख्यधारा म­ लाने का होगा प्रयास
बच्चों को नशा बेचने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई



अजमेर, 14 अक्टूबर। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश म­ पीडित एवं वंचित तबके के बच्चों को उनका पूरा हक दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। बाल अपचारी तथा पीडित बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोडने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने रेलवे स्टेशन के आसपास नशे के आदी बच्चों से मुलाकात कर उन्ह­ भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है। श्रीमती चतुर्वेदी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को नशे से जुड़ी वस्तुएं बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
महिला एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने आज सर्किट हाउस में पत्राकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पीड़ित एवं वंचित बच्चों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पूरी गंभीरता से प्रयास कर रही है। प्रदेश के बाल संप्रेक्षण गृहों में ऐसे बालकों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है। इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोडने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इन बालकों को शिक्षा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कई जिलों में बालकों को समाज की मुख्यधारा से जोडने के शानदार परिणाम मिले हैं।
श्रीमती चतुर्वेदी ने इसके पश्चात रेलवे स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्र का दौरा कर नशे के आदी बच्चों से मुलाकात कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडने का भरोसा दिलाया। एक नशे के आदी बालक ने कहा कि आप नशा बेचने वालों पर रोक लगवाओ। इस पर उन्होंने कहा कि तुम बताओ हम उसे रोकते हैं। पीड़ित बालक श्रीमती चतुर्वेदी का हस्ताक्षरयुक्त नोट लेकर दुकानदार के पास गया। जैसे ही उसने नशे के लिए पंचर बनाने वाली ट्यूब खरीदी, श्रीमती चतुर्वेदी एवं अधिकारियों ने दुकानदार को पकड़ लिया। उन्होंने दुकानदार को इसके लिए डांटा।
अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने क्लाॅक टावर थाना पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस को निर्देश दिए कि इस तरह के नशे के आदी बच्चों को पहचान कर उन्हें समाज कल्याण विभाग के जरिए समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए। साथ ही नशा एवं उससे जुड़ी वस्तुएं बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

अजमेर,जनकल्याण की योजनाओं से जुड़े - श्री हेमसिंह भडाना

अजमेर,जनकल्याण की योजनाओं से जुड़े - श्री हेमसिंह भडाना
प्रभारी मंत्राी श्री भडाना ने आमजन से जनकल्याण पंचायत शिविर का जागरूक होकर लाभ लेने की अपील की
पंचायत शिविर का जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह जालिया-प्रथम में आयोजित
अजमेर,14 अक्टूबर।  जिले के प्रभारी मंत्राी व खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्राी श्री हेमसिंह भडाणा ने कहा कि प्रदेश में किसान, बेरोजगार, महिलाएं, गरीब समेत सभी वर्गाे के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, आमजन इन योजनाओं से जुड़कर इनका समुचित लाभ ले सकते हैं। इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा वंचित वर्ग व आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्तर पर पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। 
श्री भडाना शुक्रवार को अजमेर जिले के उपखण्ड ब्यावर की जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र में पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसान, बेरोजगार, श्रमिक, महिलाओं, गरीब के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश में पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर 14 अक्टूबर 2016 से 10 मार्च 2017 तक प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कर मौके  पर ही विभिन्न जनसमस्याओं का निस्तारण कर आमजन को राहत दी जाएगी। 
उन्होंने कहा कि जनकल्याण पंचायत शिविर में आमजन को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर उनका समुचित लाभ लेने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इन शिविरों में राशनकार्ड वितरण, राजस्व प्रकरण, पेंशन, जाॅबकार्ड, भामाशाह कार्ड, श्रमिक कार्ड, पालनहार योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना आदि से संबंधित विभिन्न समस्याओं का संबंधित विभागों द्वारा मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर निस्तारण किया जाएगा। प्रभारी मंत्राी श्री भडाना ने शिविर में मौजूद ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उनका समुचित लाभ लेने के लिए इन योजनाओं से जुड़ने की अपील भी की।
विधायक श्री शंकरसिंह रावत ने कहा कि इन शिविरों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आ रही समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर घर के समीप ही राहत प्रदान की जाएगी। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को ग्रामवासियों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक कर उनकी बिजली, पानी, सड़क, पेंशन, राशनकार्ड, भामाशाह कार्ड आदि से संबंधित समस्याओं का शिविर में निस्तारण करवाने की बात कही। इस मौके पर जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया, प्रधान गायत्राी देवी रावत ने भी इन शिविरों के महत्व का उल्लेख करते हुए आमजन को सहभागी बनकर शिविरों को सफल बनाने की बात कही।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोाजित इन जनकल्याण पंचायत शिविर में 14 सरकारी विभाग एक ही स्थान पर मौजूद रहकर ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित निस्तारण करेंगे। इन शिविरों में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की सूची मौजूद रहेगी तथा जो वंचित हैं उनके नाम मौके पर ही जोड़े जाएंगे। साथ ही उन्होंने शिविर में मौजूद ग्रामवासियों, अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सहभागी बनकर जनकल्याण के शिविरों को सफल बनाने की बात कही।
इससे पूर्व ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र पर प्रभारी मंत्राी श्री भडाना के पहुंचने पर उनका माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। जनकल्याण पंचायत शिविर का शुभारम्भ मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर जिले के प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा, ब्यावर नगरपरिषद सभापति बबीता चैहान, सरपंच जालिया-प्रथम श्री ताज मोहम्मद, ब्यावर उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री कमलराम मीना,तहसीलदार योगेश अग्रवाल, विकास अधिकारी शिवदानसिंह, पंचायत समिति सदस्य माया चैहान, समाजसेवी नरेन्द्रसिंह रावत, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी एवं विभिन्न विभागों के जिला व उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
शिविर मार्गदर्शिका पुस्तिका का विमोचन
प्रभारी मंत्राी श्री भडाना ने ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र में पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह में अतिथियों के साथ शिविर मार्गदर्शिका पुस्तिका का विमोचन भी किया। पुस्तिका में शिविरों की रूपरेखा, सेवाओं एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी का उल्लेख किया गया है। 
शिविर का किया अवलोकन
प्रभारी मंत्राी श्री भडाना ने ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में विभिन्न विभागांे द्वारा एक ही स्थान पर लगाये गए अलग-अलग शिविर का अवलोकन कर अधिकारियों से ग्रामवासियों को दी जाने वाली सूचना, सहायता एवं सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने पोेेस मशीन की कार्यप्रणाली, उपभोक्ता सूची में नाम जोड़ने, राजस्व प्रकरणों के निस्तारण, राजश्री योजना, भामाशाह योजना के लाभार्थियों की सूची आदि के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को आमजन के लिए शिविर का समुचित लाभ सुनिश्चित करने की बात कही।
भामाशाह का सम्मान एवं लाभ का वितरण
प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना एवं अतिथियों ने समारोह में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत एमपीटी निर्माण में सहयोग राशि देने के लिए भामाशाह व सरपंच श्री ताज मोहम्मद को सम्मानित किया गया।इस मौके पर अन्नपूर्णा भण्डार के संचालकों को उत्कृष्ठ सेवा के लिए उपहार स्वरूप चांदी के सिक्के देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही जलग्रहण वर्मीकम्पोस्ट अनुदान योजना के तहत जैविक खाद को प्रोत्साहन देने हेतु कृषकों को 3 चैक कुल 60 हजार रूपये की राशि के वितरित किये गए। समारोह में वृद्धावस्था पेंशन, जाॅबकार्ड एवं राशनकार्ड का भी वितरण किया गया। 

अटल सेवा केन्द्र में किया पौधारोपण 
प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना ने ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र में पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर जिला प्रमुख वन्दना नोगिया,ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत, कलेक्टर गौरव गोयल, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।
फोटो कैप्शन  -
1. प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना अजमेर जिले के उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र में पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए।
2. प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना अजमेर जिले के उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र में पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में विभिन्न विभागों के शिविर में अधिकारियोें से आमजन को दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी लेते हुए।
3. अजमेर जिले के उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र में पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह मंे मौजूद ग्रामवासी।
4. प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना एवं अन्य अतिथिगण अजमेर जिले के उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र में पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में शिविर मार्गदर्शिका पुस्तिका का विमोचन करते हुए।

अंधेरी देवरी, बीर तथा नौसल में किया पंचायत शिविरों का निरीक्षण 
मौके पर किया ग्रामीणों को लाभान्वित 
जिला कलक्टर ने किया पीओएस मशीन का उपयोग
अजमेर, 14 अक्टूबर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्राी तथा जिले के प्रभारी मंत्राी हेमसिंह भडाणा ने प्रभारी सचिव तथा जिला कलक्टर गौरव गोयल के साथ मसूदा पंचायत समिति के अंधेरी देवरी, श्री नगर पंचायत समिति की बीर तथा किशनगढ़ पंचायत समिति की नौसल ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। 
निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त विभागों के काउन्टर्स पर जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। अंधेरी देवरी में  जिला कलक्टर गौरव गोयल ने पीओएस मशीन के माध्यम से राशन सामग्री वितरण के लिए उपयोग किया। शिविर में आये लाभार्थियों के राशन कार्ड की पीओएस मशीन में एन्ट्री की तथा राशन कार्ड से उसका सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान विसंगति पाये जाने पर प्रभारी मंत्राी ने भरकाला ग्राम के राशन कार्ड डीलर द्वारा वितरित की गई राशन सामग्री की जांच करने के लिए प्रर्वतन निरीक्षक भागचन्द को निर्देश प्रदान किये। 
इस अवसर पर जिला प्रमुख सूश्री वन्दना नोगिया, मसूदा प्रधान नारायण सिंह रावत, स्थानीय सरपंच, तथा जन प्रतिनिधी उपस्थित थे।

पंचायत शिविर में सम्मा काठात को मिली सौगात
अजमेर 14 अक्टूबर। अन्धेरी देवरी के सम्मा काठात के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर सौगात लेकर आया। सम्मा काठात की वृद्धावस्था पेन्शन उम्र सम्बन्धी दस्तावेजों में विसंगति के कारण स्वीकृत नही हो पा रही थी। पंचायत शिविर में निरीक्षण के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी तथा प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भडाणा ने प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा तथा जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के साथ सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के काउन्टर की विस्तृत जानकारी ली। उसी समय ग्रामवासियों ने सम्मा काठात को पेंशन स्वीकृति के लिए आगे किया। विभाग के अधिकारियों के सामने  पेंशन स्वीकृत नही होने में उसके दस्तावेजों में उम्र संबंधी विसंगतियां पाये  जाने की बात आयी। श्री भडाणा, श्री शर्मा तथा श्री गोयल ने दस्तावेजों का बारीकी से अवलोकन किया। सम्मा की जन्म तिथी आधार कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्रा में विसंगति के साथ दर्ज की गई थी। मतदाता परिचय पत्रा बारीश में भीगने के कारण अर्द्ध क्षतिग्रस्त हो गया था। इस कारण उससे उम्र का अन्दाजा लगाना मुश्किल हो रहा था। भड़ाणा ने आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथी को वास्तविक मानते हुए आवेदन पत्रा को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजने के निर्देश प्रदान किए। सम्मा काठात को इससे मिलने वाली खुशी शब्दों में बयान नही की जा सकती।

बुधवार, 12 अक्टूबर 2016

बाड़मेर पुलिस थाना रागेष्वरी अवैध लोडेड पिस्टल सहित एक गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस थाना रागेष्वरी अवैध लोडेड पिस्टल सहित एक गिरफ्तार
 


बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध हथियारांे के विरुद्ध चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत आज दिनांक 12.10.2016 को मुखबिर की इतला पर श्री राजेष कुमार उप निरीक्षक मय पुलिस टीम द्वारा स्थान टोल प्लाजा नया नगर के पास मुलजिम किषनाराम पुत्र हुकमाराम जाति विष्नोई (मांजू) उम्र 22 वर्श निवासी देषांतरी नाडी (नगर) पुलिस थाना रागेष्वरी गैस टर्मिनल रावलीनाडी के कब्जा से एक लोडेड पिस्टल मय कारतूस बरामद कर मुलजिम किषनाराम को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 96 दिनांक 12.10.16 धारा 3/25 आम्र्स अधिनियम के तहत दर्ज किया जाकर अन्वेशण जारी है।

मां की ममता तार-तार, मासूम बच्चे को लेकर विवाहिता टांके में कूदी

बाड़मेर चौहटन.मां की ममता तार-तार, मासूम बच्चे को लेकर विवाहिता टांके में कूदी


सीमावर्ती चौहटन थाना क्षेत्र के आलमसर के दीनगढ गांव की सरहद में बुधवार सुबह एक विवाहिता अपने एक वर्षीय मासूम बच्चे को पानी से भरे टांके में डूबा कर उसके बाद खुद भी टांके में कूद गई। जिससे दोनों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार विवाहित सुनिता पत्नि जयराम जाट अपने 10 माह की मासूम बच्ची भावना को लेकर टांके में कूद गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना दी। पिता के पहुंचने पर शव टांके से बाहर निकलवाएं जाएंगें। उसके बाद पीहर पक्ष की मौजूदगी में शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होगा। हादसें के बाद चौहटन डिप्टी प्रभातीलाल चौधरी, चौहटन पुलिस थानाधिकारी ओमप्रकाश सहित पुलिस जाब्ता मौके पर हैं।

बाड़मेर 1 हक और ईमाम की राह दिखाने वाले इमाम आली मकाम को किया याद


बाड़मेर 1 हक और ईमाम की राह दिखाने वाले इमाम आली मकाम को किया याद

दुनिया को हक और ईमान की राह दिखाने वाले इमाम आली मकाम इमामे हुसैन और इमामे हसन रदियल्लाहो तआला अन्हो को आज मोहर्रम पर याद किया।
मोहर्रम की इस्लामी दस तारीख को शहर के मुख्य मार्गो से ताजिया निकाल ’’या हुसैन या हसन या अली या हुसैन’’ की बुलन्द नारे लगा ताजिया जुलूस में हजारों मुस्लिम समाज के लोग उमड़े। इस दरमियान कई जगहों पर हिन्दू धर्म के भाईयों ने ताजिया पर फूल बरसा स्वागत किया। हजरत इमाम हुसैन व इमामे हसन र.अ. को याद मंे लोगो ने सिरनी की और तबर्रूक के तौर पर लोगों में बांटा। शाम साढे 6 बजे गेहूं रोड़ स्थित कर्बला के मैदान में ताजिया को दफनाया गया। जुलूस में जिला प्रषासन व जिला पुलिस प्रषासन के आला अधिकारी उपस्थित थे। जुलूस में पुलिस का भारी जाब्ता मौजूद था।
बुधवार को सुबह 9 बजे व्यापारियों का मौहल्ला से ताजिया जुलूस लाईसेन्सदार नजीर मोहम्मद नायब लाईसेंसदार नसीर मोहम्मद कुरेषी की अगुवानी में ढोल - तासे की गूंज के साथ कर्बला के लिए रवाना हुआ। जुलूस मीनू स्ट्रीट रोड़, गांधी चैक, बावड़ी सब्जी मण्डी होते हुए पुराना कोटवाल वास पनघट रोड़ तनसिंह सर्किल से सरदारपुरा गेहूं रोड़ स्थित कब्रिस्तान के पास कर्बला मैदान शाम साढे छः बजे पहुंचा। जहां ताजिया को अकीदत से दफनाया गया।
इससे पूर्व दोपहर को बावड़ी सब्जी मण्डी पर अखाड़ा प्रदर्षन हुआ। गुरेज रिफाई हसन भाई अजमेर के आठ सदस्यों द्वारा हैरत अंग्रेज करतब पेष किए। बावड़ी पर हिन्दू मुुस्लिम भाईयों ने षिरकत कर कौमी एकता संदेष दिया। कार्यक्रम में विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, उपखण्ड अधिकारी हिमथाराम मेहरा, पुलिस उप अधिक्षक ओमप्रकाष उज्जवल, कोतवाली थानाधिकारी बुधाराम विष्नोई, लाईसेंसदार नजीर मोहम्मद नायब लाईसेंसदार नसीर मोहम्मद कुरेषी समेत मुस्लिम गणमान्य उपस्थित थे।
ईमान की राह पर चले
दारूल उलूम फैजे सिद्दीकिया संस्था सूजा शरीफ में जष्ने शहीदे आजम कार्यक्रम में बुधवार को मुख्य वक्ता मौलाना मोहम्मद रिजवान नूरी ने कहा कि इंसानियत का फर्ज निभाते हुए हमेषा ईमान की राह पर चले। उन्होनें कहा कि इमामे आली मकाम इमाम हुसैन रदियल्ला हो तआला इंसानियत की खातिर हक और सच्चाई की जंग लड़ते हुए शहीद हुए उनकी कुर्बानी मजहबे ईस्लाम के मानने वालों के लिए नसीहत है कि हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलने की रब तआला तौफीक दे। हमें अपने वतन से मुहब्बत कर सदैव हिफाजत के लिए तत्पर रहना होगा।
संस्था सरपरस्त धर्मगुरू पीर सैय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी ने कहा कि वतन की मोहब्बत ईमान का हिस्सा है। उन्होने दुआ कि हमारे मुलक को बुरी नजरों व आफत से बचाए और मुल्क में अमनो-अमान, भाईचारा आपसी सौहार्द एवं तरक्की व खुषहाली हो।
जष्ने शहीदे आजम में नियाज का आयोजन हुआ। जिसमें करीबी गांवों के हजारों लोगों ने षिरकत की। इस अवसर पर मौलाना नूर मोहम्मद, मौलाना मौहम्मद अलिफ, मौलाना मोहम्मद रहीम ने भी मोहर्रम की एक से दस तारीख की फजीलतें व जिक्र बयान किया।

बाडमेर, प्रभारी मंत्री ने किया विकास कार्याें का निरीक्षण

आहरण एवं वितरण अधिकारियों की कार्यशाला आज
 




बाडमेर, 12 अक्टूबर। समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन 13 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि उक्त कार्यशाला में जिले के आहरण एवं वितरण अधिकारियों को साधारण बीमा निधि, मेडिक्लेम योजना, एनपीएस योजना, जीपीएफ योजना, राज्य बीमा योजना के साथ साथ विभाग की एसआईपीएफ पोर्टल पर किये जा रहे ऑन लाईन कार्यो की अद्यतन जानकारी दी जाएगी। उन्होने समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्धारित समय पर उक्त कार्यशाला में उपस्थित होने को कहा है।
दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर कल से
बाड़मेर, 12 अक्टूबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार से दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति के दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर माह के प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रूप से प्रातः 9.30 बजे से प्रारम्भ होकर कार्य समाप्ति तक अटल सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित किये जाएंगे। शुक्रवार को राजकीय अवकाश होने की स्थिति में यह शिविर अगले कार्य दिवस पर आयोजित होंगे। उन्हांेने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शिविर में भाग लेकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 अक्टूबर को बाड़मेर पंचायत समिति की बाड़मेर ग्रामीण एवं बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत, बालोतरा मंे जानियाना एवं पारलू, बायतू मंे बायतू भीमजी एवं नगोणी धतरवालांे की ढाणी,सिणधरी मंे दांखा एवं धनवा, सिवाना मंे मेली एवं कुशीप, चौहटन मंे तारातरा एवं तारातरा मठ, शिव मंे मुंगेरिया एवं बालासर, धोरीमन्ना मंे अरणियाली एवं चौनपुरा, पाटोदी मंे बडनावा जागीर एवं नयापुरा, कल्याणपुर मंे अराबा चौहान एवं डोली, गुड़ामालानी मंे गुड़ामालानी एवं डाबड़, गिड़ा मंे चीबी एवं चिडि़या, रामसर मंे अभे का पार एवं सुराली, गडरारोड़ मंे बांडासर एवं तामलोर, सेड़वा मंे केकड़ एवं शेरपुरा, धनाउ मंे आलमसर एवं दीनगढ़ तथा समदड़ी मंे मजल एवं कोटड़ी ग्राम पंचायत मंे दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आयोजित होंगे।
प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे, विकास योजनाओं की समीक्षा
बाडमेर, 12 अक्टूबर। प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल तथा प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर गुरूवार को जिले में संचालित विभिन्न विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि 13 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल तथा प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक में प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात् ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे। इधर, इससे पहले ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को प्रातः 10 बजे जिला मुख्यालय पर बाड़मेर रिसोर्ट सेंटर के प्रथम चरण के तहत विकास योजनाआंे एवं जिले से जुड़े विविध पहलूआंे पर आधारित स्थाई प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे।
जिला स्तरीय जन सुनवाई आज
बाड़मेर, 12 अक्टूबर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन अक्टूबर माह के द्वितीय गुरूवार 13 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।
प्रभारी मंत्री ने किया विकास कार्याें का निरीक्षण
बाडमेर, 12 अक्टूबर। बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बुधवार को कल्याणपूर पंचायत समिति मंे विकास कार्याें का निरीक्षण किया।
दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बुधवार को कल्याणपुर पंचायत समिति मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित खेल मैदान एवं कब्रिस्तान की चारदीवारी निर्माण कार्य को देखा। इस दौरान कल्याणपुर पंचायत समिति के प्रधान हरिसिंह समेत कई जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उनके साथ रहे। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को कार्य की गुणवत्ता, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के साथ अधिकाधिक जनपयोगी कार्य करवाने के निर्देश दिए। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने जिले मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया।

जोधपुर बेडरूम में GPS कंट्रोल रूम और लग्जरी गाड़ियां, ऐसी थी इस लेडी डॉन की लाइफ

 जोधपुर बेडरूम में GPS कंट्रोल रूम और लग्जरी गाड़ियां, ऐसी थी इस लेडी डॉन की लाइफ

 बेडरूम में GPS कंट्रोल रूम और लग्जरी गाड़ियां, ऐसी थी इस लेडी डॉन की लाइफ

जोधपुर.शहर के पास लूणी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुछ दिन पहले जीपीएस से लैस फॉर्च्यूनर गाड़ी में डोडा-पोस्त के साथ तस्करों को पकड़ा था। इनसे पूछताछ में अफीम और डोडा-पोस्त की तस्करी का नेटवर्क चलाने वाली एक महिला का नाम सामने आया। इस पर पुलिस अफसरों ने 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ मंगलवार को इस महिला के पाल बाइपास स्थित पार्श्वनाथ सिटी में बने मकान पर दबिश दी। महिला अपने बेडरूम में बनाए जीपीएस कंट्रोल रूम से ही तस्करी का पूरा नेटवर्क चला रही थी।

- इतने बड़े नेटवर्क का खुलासा होने के बाद पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ खुद मौके पर पहुंचे।
- पुलिस ने महिला सुमता उर्फ सुनिता विश्नोई (35) और उसके सहयोगी प्रदीप विश्नोई को 78 ग्राम अफीम और 4.20 लाख रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।
- पुलिस ने महिला के घर से स्कॉर्पियो, इंडिगो और वरना कार के साथ नोट गिनने की मशीन भी बरामद की।
- इसके अलावा फर्जी आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व नंबर प्लेट्स, आरसी, भूखंडों के दस्तावेज, कंप्यूटर आदि भी जब्त किए गए।
- पुलिस उसके पार्टनर राजूराम विश्नोई की तलाश में लगी रही।
50 से अधिक जवानों ने मारी रेड
- पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले लूणी थाना क्षेत्र के कांकाणी में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में पकड़े गए दो तस्करों से पूछताछ में महिला नाम सामने आया।
- जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने 50 से अधिक जवानों ने महिला के घर पर दबिश दी।
- दबिश के दौरान महिला के घर से स्विफ्ट गाड़ी में सवार मनोहरलाल, शैतानराम, घेवरराम व शांतिलाल को चाकू व धारदार हथियारों के साथ आर्म्स एक्ट तहत गिरफ्तार किया गया।

मुंह दबा चाकू मारते रहे दोस्त, पढ़ें पत्नी से आखिरी बार क्या कहकर गया था पति

 मुंह दबा चाकू मारते रहे दोस्त, पढ़ें पत्नी से आखिरी बार क्या कहकर गया था पति

 मुंह दबा चाकू मारते रहे दोस्त, पढ़ें पत्नी से आखिरी बार क्या कहकर गया था पति


जालंधर।पुलिस ने 24 घंटे में वरुण अरोड़ा मर्डर केस को सॉल्व कर दो आरोपियों को पकड़ लिया है। 35 साल के वरुण की हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उसका दोस्त अतुल ही निकला। अतुल, वरुण से चिट्‌टे (एक प्रकार का नशा) के 15 हजार रुपए वसूलना चाहता था। खुलासा हुआ है कि मर्डर के बाद वरुण के घर में लूट की साजिश भी रची गई थी। बता दें कि रविवार रात वरुण सिगरेट पीने के लिए निकला था, उसने पत्नी से कहा था कि वापस आकर दोनों घूमने चलेंगे। हत्या में इस्तेमाल चाकू और सुआ बरामद...

- पुलिस अतुल और एक अन्य आरोपी साहिल की तलाश में रेड कर रही है। बता दें कि वरुण को रात में बुलाकर उसके शरीर पर तब तक वार किए जब तक वह मर नहीं गया।
- पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला ने कहा- वरुण की पत्नी ने घर से निकलते वक्त उसके फोन पर बातचीत का जिक्र किया।
- जब इसकी जांच की गई तो यह कॉल एक मजदूर स्वराज के नाम पर निकली।
- पुलिस ने आधी रात को उसे ट्रेस कर पूछताछ की तो उसने कहा-25 अगस्त को उसका मोबाइल चोरी हो गया था। उसी मोबाइल से अतुल ने 45 दिन बाद वरुण को कॉल की थी।
- पुलिस ने हत्या के आरोपी शिव प्रकाश और साहिल को अरेस्ट कर मर्डर में इस्तेमाल चाकू और सुआ बरामद कर लिया है।
वरुण के चिल्लाने तक मारते रहे चाकू और सुए
- जानकारी के मुताबिक़ अतुल के बुलाने पर जब वरुण पहुंचा तो अतुल ने उसके सिर में तेज हथियार मारा तो वह चीखने लगा, जब तक चीख बंद न हुई तब तक वे उसे चाकू और सुआ मारते रहे।
- सीपी ने कहा-वरुण से अतुल ने 15 हजार रुपए लेने थे। अतुल को पता था कि वरुण की नई-नई शादी हुई थी और उसके पास खूब पैसे और जेवर होंगे।
- इसलिए साजिश के तहत वरुण को कॉल कर बुलाया था। साहिल और शिव मानते हैं कि वरुण को अतुल ने नशे का मजा लेने की बात कही तो वह मान गया था।
- अतुल और फरार साहिल ने नलके की हत्थी और तेजधार हथियार से वरुण के सिर में पीछे से प्रहार किए। जमीन पर गिरते ही वरुण चिल्लाने लगा।
- इतने में फौजी की टॉर्च की रोशनी खेत में पड़ी तो वरुण के मुंह पर शिवा ने हाथ रख लिया, मगर वह चीखना बंद नहीं कर रहा था।
- इसलिए चाकू और बर्फ के सूए से वरुण के शरीर पर तब तक प्रहार किए जब तक उसकी चीख बंद नहीं हो गई।

न्यू मेक्सिको .क्या एक मां अपनी ही मासूम बेटी का रेप करा सकती है


 न्यू मेक्सिको .क्या एक मां अपनी ही मासूम बेटी का रेप करा सकती है

शर्मनाक: अपनी 10 साल की बेटी का रेप होते देख एन्जॉय कर रही थी मांइंटरनेशनल डेस्क.क्या एक मां अपनी ही मासूम बेटी का रेप करा सकती है, तो इसका जवाब न में ही होगा। लेकिन, न्यू मेक्सिको में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर यकीन करना बहुत मुश्किल है। यहां एक मां ने अपनी 10 साल की बेटी का अपने ब्वॉयफ्रेंड से न सिर्फ रेप करवाया। रेप में ब्वॉयफ्रेंड की कजिन भी शामिल थी। इतना ही नहीं, रेप के बाद ब्वॉयफ्रेंड ने बेरहमी से बच्ची का मर्डर किया और लाश पॉलिथीन में लपेटकर फेंक दी थी।पुलिस जांच में मां ही आई शक के घेरे में...

- मेक्सिको पुलिस के अनुसार, 10 वर्षीय विक्टोरिया मार्टन्स का शव 25 अगस्त को मिला था।
- विक्टोरिया का रेप और मर्डर 24 अगस्त को हुआ था। ठीक इसके एक दिन पहले ही उसने अपना 10वां बर्थडे सेलीब्रेट किया था।
- विक्टोरिया का शव इतनी बुरी हालत में था कि उसे देखकर पुलिस और पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर भी चौंक उठे थे। विक्टोरिया के हाथ-पैर, पेट और गर्दन में ढेरों चाकू के निशान थे।
- पोस्टमॉर्टम में विक्टोरिया के साथ रेप की पुष्टि हुई और जांच में यह भी पता चला कि घटना के दिन विक्टोरिया अपने घर पर ही थी।
- पुलिस जांच में सबसे पहले उसकी मां मिशेल (35) ही शक के घेरे में आई।
- कुछ दिनों की जांच के बाद पुलिस ने मिशेल को अरेस्ट कर लिया और उसे रिमांड पर लिया।
तीनों आरोपी एक-दूसरे पर लगाते रहे आरोप
- रिमांड के दौरान मिशेल ने कहा कि उसके ब्वॉयफ्रेंड फेबियन गोंजाल्स और ब्वॉयफ्रेंड की कजिन जेसिका ने विक्टोरिया का रेप किया और मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
- पुलिस ने फेबियन और जेसिका को अरेस्ट कर रिमांड पर लिया।
- पूछताछ में जेसिका ने बताया कि फेबियन ने विक्टोरिया की मां मिशेल के कहने पर ही रेप किया, लेकिन विक्टोरिया के मर्डर के बारे में उसे जानकारी नहीं।
- वहीं, फेबियन और मिशेल ने बच्ची के मर्डर का आरोप जेसिका पर लगाया।
बेटी के रेप सीन को एन्ज्वॉय कर रही थी मिशेल
- मामला उलझते देख पुलिस ने तीनों को दोबारा रिमांड पर लिया और आरोपियों से सबकुछ उगलवा लिया।
- विक्टोरिया की मां मिशेल ने यह बात कबूल कर ली कि उसके कहने पर ही ब्वॉयफ्रेंड ने रेप किया था।
- रेप के दौरान जेसिका ने विक्टोरिया को पकड़ रखा था और मिशेल बगल में बैठे-बैठे यह तमाशा देख रही थी।
- पुलिस को भी यकीन नहीं हो रहा था, जब मिशेल ने बताया कि वह बेटी के रेप सीन को एन्जॉय कर रही थी।
- इतना ही नहीं, बेटी का रेप होने के 20 मिनट बाद ही मिशेल और फेबियन ने भी वहीं पर सेक्स किया था, जहां बेटी खून से लथपथ पड़ी थी।
- मिशेल के कबूलनामे के बाद उसके ब्वॉयफ्रेंड फेबियन और जेसिका ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया कि उन्होंने ही रेप के बाद विक्टोरिया का बेरहमी से कत्ल कर लाश फेंक दी थी।
- फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस कस्टडी में है और कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
पूरे देश में जबर्दस्त गुस्सा:
- विक्टोरिया के रेप और बेरहमी से मर्डर का खुलासा होने पर पूरे देश में मातम पसर गया था।
- जगह-जगह जमा होकर हजारों लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे थे।
- विक्टोरिया के घर ही नहीं, कब्रिस्तान में भी लोग उसे श्रद्धांजलि देने के लिए बर्थडे गिफ्ट लेकर पहुंचे थे।

14 साल की बेटी के सामने थाने में पुलिस ने कराई इस कपल की शादी, ये थी वजह

 14 साल की बेटी के सामने थाने में पुलिस ने कराई इस कपल की शादी, ये थी वजह
14 साल की बेटी के सामने थाने में पुलिस ने कराई इस कपल की शादी, ये थी वजहग्वालियर। शादी के 3 साल बाद पति-पत्नी में झगड़े होने लगे। आखिरकार बेटी को साथ लेकर पत्नी मायके में रहने लगी। कोर्ट केस के बाद 2012 में दोनों के बीच तलाक हो गया। तलाक के बाद पति-पत्नी दोनों को पछतावा होने लगा तो पत्नी एडीशनल एसपी के पास पति से मिलवाने की गुहार लगाने पहुंची। पति भी पुलिस के पास पहुंच गया। दोनों के बीच समझौता हुआ और थाने में ही दोबारा शादी कर ली।यह है मामला....

- भिंड में रहने वाली वंदना की शादी 16 साल पहले वीरेंद्र वाटिका निवासी शशिकांत श्रीवास्तव के साथ हुई थी।
- शादी के बाद 2 साल आराम से कटे, एक बेटी का जन्म भी हो गया, लेकिन इसके बाद पारिवारिक कलह बढ़ी और दोनों अलग-अलग रहने लगे।
- शशिकांत ने पत्नी को लाने की कोशिश भी की, लेकिन लड़ाई के चलते वंदना उसके साथ घर वापस नहीं लौटी।
2012 में दोनों का तलाक हो गया
- अंत में शशिकांत ने तलाक की अर्जी लगा दी, और 2012 में तलाक का आदेश जारी हो गया।
- अदालत के आदेश पर शशिकांत, वंदना और उसकी बेटी को भरण-पोषण हेतु हर माह 2 हजार रुपये देने लगा।
- शशिकांत ने पुनर्विचार याचिका लगाई और 2014 में कोर्ट के निर्देश पर वंदना को भरण-पोषण भत्ता मिलना भी बंद हो गया।
- उधर मायके वालों ने भी हाथ खींच लिया, वंदना को 14 साल की बेटी के साथ गुजारा करना भी मुश्किल हो गया।
तंग आकर वंदना ने पुलिस की मदद ली
- जब वंदना की गुजर-बसर मुश्किल हो गई तो वह बेटी के भविष्य की खातिर एडीशनल एसपी अमृत मीणा के दफ्तर पहुंच गई।
-वंदना का कहना था कि उसके पास कोई इनकम नहीं है। पति से बेटी के भविष्य के लिए कुछ समझौता कराया जाए।
-वंदना की कहानी सुनने के बाद ASP मीणा ने वंदना के पति शशिकांत को भी ऑफिस में बुला लिया।
- शशिकांत आया तो ASP ने बेटी के भविष्य की बात कही और उससे पूछा कि उनके झगड़े में बेटी का क्या कुसूर है।
- मीणा की लंबी काउंसिलिंग के बाद शशिकांत बेटी की खातिर वंदना को दोबारा साथ रखने के लिए तैयार हो गया।
दोबारा थाने में ही शादी करा दी एडीशनल एसपी ने
- समझौते के बाद ASP अमृत मीणा ने शशिकांत और वंदना को दोबारा शादी करने की नसीहत दी।
- ऑफिस में हीं 2 मालाएं मंगाई गईं और सबके सामने एक दूसरे को माला पहना कर शशिकांत और वंदना से शादी कर ली।

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2016

यह है क्राइम की दुनिया की सबसे ग्लैमर 'लेडी डॉन'


यह है क्राइम की दुनिया की सबसे ग्लैमर 'लेडी डॉन'

 

 

आज हम आपको एक ऐसी लेडी गैंगस्टर के बारे में बताएंगे जो सुंदरता के मामले में हॉलीवुड अभिनेत्री किम करदाशियां को टक्कर देती हो। आपको यह जानकर थोड़ा आश्चर्य होगा कि यह गैंगस्टर क्राइम वर्ल्ड में अपने ग्लैमर के लिए भी उतनी ही पॉपुलर है, जितना क्राइम वर्ल्ड में होने के नाते। क्लाउडिया ओछाओ फेलिक्स को लॉस एंट्रेक्स ग्रुप का लीडर कहा जाता है, जो मैक्सिको के सबसे खतरनाक क्राइम गैंग में एक है।

बाड़मेर PHOTO में देखिये बुराई पर अच्छाई की जीत, हुए विभिन्न कार्यक्रम बाड़मेर














PHOTO में देखिये बुराई पर अच्छाई की जीत, हुए विभिन्न कार्यक्रम बाड़मेर


देश भर में दशहरा पर्व मगलवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, असत्य पर सत्य की विजय हुई देश भर की तरह बाड़मेर में भी असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा मगलवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आदर्श स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आदर्श स्टेडियम में 25 फीट ऊंचा रावण, 23 फीट के कुंभकर्ण और 18 फीट के मेघनाद के पुतले बनाए गए थे इन पुतलों के दहन से पहले करीब डेढ़ घंटे तक आकर्षक आतिशबाजी की गई। आदर्श स्टेडियम में वीआईपी के अलावा एक ओर महिलाओं के लिए अलग से इंतजाम किया गया था
जिसमें शहरभर के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया। इससे पूर्व हाई स्कूल से भगवान राम की शोभायात्रा आदर्श स्टेडियम में पहुची। नगर परिषद और रामलीला कमेटी की ओर से निकली इस शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान सहित वानर सेना शहरवासियों के आकर्षक का केंद्र रही। भगवान राम की यह शोभायात्रा असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देती हुई शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। जहां जगह-जगह शहरवासियों की ओर से पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। आदर्श स्टेडियम पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से भगवान श्री राम तिलक लगाकर बहुमान किया गया। भगवान श्रीराम के तिलक अभिषेक के दौरान पूरा स्टेडियम प्रागंण भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद वानर सेना ने स्टेडियम में खड़े रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण और सूर्पणखा के पुतलों के इर्द-गिर्द उत्पात मचाया। जो लोगों में आकर्षक का केंद्र रहा। वहीं शोर गरों की ओर से आकर्षक ढंग से की गई आतिशबाजी से पूरे स्टेडियम का नीला आसमान सतरंगी रंगों में लिपटकर थारवासियों को विजया दशमी की शुभकामना देता नजर आया। और शोर गरो की इस आतिशबाजी का दर्शक दिर्घा में दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया। शानदार आतिशबाजी के बीच भगवान श्रीराम ने शक्ति का स्मरण कर पारपंरिक रूप से बाण चला बुराईयों के प्रतीक रावण का दहन किया। रावण दहन के साथ कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले भी धूं.धू्ं..कर जल उठे। पुतलों से निकली लपटों को देख दर्शकों ने श्रीराम के जयकारों से पूरे आसमान को गंजायमान कर दिया। इस अवसर पर स्टेडियम में कड़े पुलिस सुरक्षा बंदोबस्त रहे। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिगला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ ) , एडीएम विश्नोई , विधायक मेवाराम जैन, सभा पति लूणकरण बोथरा, नगर परिषद आयुक्त श्रवण विश्नोई, और पार्षद सहित कई प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। रावण दहन को देखने के लिए हजारों की संख्या में शहरभर के गणमान्य नागरिकों से आदर्श स्टेडियम खचाखच भरा नजर आया।

बाड़मेर। सरहदी बाड़मेर में दिखा शौर्य का केसरिया, निकली पथ प्रेरणा यात्रा


बाड़मेर। सरहदी बाड़मेर में दिखा शौर्य का केसरिया, निकली पथ प्रेरणा यात्रा
राजस्थान के बाड़मेर ज़िला मुख्यालय पर मंगलवार को शहर में शौर्य का केसरिया दिखा। श्वेत वस्त्र, केसरिया साफा और हाथों में वीरता का प्रतीक शमशीर लिए हजारों लोग, मौका था गौरवमयी पथ प्रेरणा यात्रा का।

विजयदशमी के पावन पर्व पर हर वर्ष राजपूत समाज द्वारा निकाली जाने वाली गौरवमयी "पथ प्रेरणा यात्रा" बड़े ही शान से निकली। पूरा बाड़मेर एकबारगी केसरियामय हो गया। केसरिया साफ़े,केसरिया ध्वज और हाथों में तलवारें लिए राजपूत समाज के लोग एक सेना की तरह पूरी तरह अनुशासित और मर्यादित तरीक़े से शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुज़रे। क्या बच्चे क्या जवान सभी में एक समान जोश था। महेंद्र सिंह तारतरा ने बताया कि आगे आगे केसरिया पताका लिए युवा चल रहे थे,उनके पीछे ढोल नगाड़े, फिर पाँच घोड़ों पर ध्वज लिए हुए पाँच घुड़सवार और उसके बाद ४-४ की पंक्ति में पूरा विशाल लवाज़मा। यात्रा में शामिल हुए लोगों को ५० टुकड़ियों में बाँट दिया गया था,हर टुकड़ी में ४० लोग थे जिसका नेतृत्व दो ध्वज वाहक और एक तलवार धारी कर रहे थे। स्वरूप सिंह आगोर ने बताया कि सेना की तरह बिलकुल चाक चौबंद व्यवस्था थी। कोई नारा नहीं कोई शोरगुल नहीं,बस ढोल नगाड़ों की आवाज़ और केसरियामय वातावरण में चलते राजपूत समाज के लोग। शेर सिंह भुरटिया ने बताया कि ४ कि मी की इस यात्रा में सैकड़ों जगह शहर के बाशिंदों ने पुष्प वर्षा कर अपनी ख़ुशी जाहीर की। छोटे से बड़े सभी व्यापारियों और प्रतिष्ठानो ने अपनी अपनी दुकानो के आगे टोकरियाँ भर भर के फूल बरसाए। तनवीर सिंह फ़ोगेरा ने बताया कि शहर के महिला और पुरुषों ने भी अपने अपने घरों की छतों से फूल बरसाए। शहर पूरे में एक उत्सव जैसा माहौल हो गया। हनुवंत सिंह कवास ने बताया कि सर्व प्रथम शुभ मुहूर्त में अखिल भारतीय राठौड़ वंश की कुलदेवी श्री नागनेचिया माताजी गढ़ मंदिर में शस्त्र पूजन हुआ। सैकड़ों की संख्या में तलवारों और बंदूक़ों का विधिवत रूप से पूजन हुआ। इसके उपरांत मंदिर से ही यात्रा प्रारम्भ हुई जो सब्ज़ी मंडी,गांधी चौक,स्टेशन रोड,अहिंसा सर्कल,विवेकानंद सर्कल,रॉय कॉलोनी,पाँच बत्ती चौराहा,तनसिंह सर्कल होते हुए गेंहू रोड स्थित श्री राणी रुपादे संस्थान जाकर समाप्त हुई। यहाँ सभा का आयोजन किया गया था,जिसके लिए विशाल पांडाल लगाया था पर बड़ी संख्या में लोगो के इसमें शामिल होने से पांडाल भी छोटा पड़ गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक़्ता प्रख्यात शिक्षाविद कमल सिंह महेचा ने की। इन्होंने स्वागत भाषण के रूप में विजयदशमी के पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला और युवाओं से आह्वान किया कि संक्रमण काल के इस युग में अपनी परम्पराओं को भूले नहीं,अपने इतिहास से जुड़े रहे और उसकी बुनियाद पर भविष्य की सफल बनाए। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि मैं अपना सौ सौभाग्य मानता हूँ कि इतनी सुंदर यात्रा में शामिल होने का अवसर मिला। मेरी हार्दिक इच्छा है कि हर वर्ष में इसमें शामिल होऊ। समाज को निस्सन्देह ऐसी ही एकता की ज़रूरत है जैसी आज हमने इस यात्रा के दौरान दिखाई। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री क्षत्रिय युवक संघ के संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर ने कहा कि जिस तरह केसरिया साफ़ा में हम लोग बाहर से क्षत्रिय नज़र आ रहे है उसी तरह हमें अंदर से भी क्षत्रिय बनना होगा। ये यात्रा एक रूपक है कि हमारी महान परम्पराएँ ऐसी थी,पर मन और आत्मा से भी हम अपनी महान परम्पराओं और इतिहास से जुड़ेंगे और उन त्याग और कठीन परिश्रम के मार्गों से गुज़रेंगे सच्ची विजय तभी है ,सच्ची विजयदशमी तभी है। दशहरा के दिन प्रतीक रूप में रावण को जलाया जाता है, हम सब के मन में भी कही न कही रावण है हमें उस रावण को जलाना होगा। हमें ख़ुद ही हमारा राम होना होगा। श्री क्षत्रिय युवक संघ पिछले ५० वर्षों से समाज में संस्कार निर्माण का कार्य कर रहा है,एक क्षत्रिय का सुसंस्कृत होना अनिवार्य है। युवाओं से आह्वान करते हुए प्रमुख श्री ने कहा कि "उठो और जागो,इस देश की तुम्हारी ज़रूरत है,आलस्य का त्याग करके स्वयं जागो और दूसरो को भी जगाओ।" आपकी यात्रा बहुत सुंदर और अनुशासित होती है जिस से लोग भी बहुत हर्षित होते है,इसका अर्थ यही है कि अन्य समाज आपको इसी अनुशासित रूप में देखना चाहते हैं। अध्यक्षता कर रहे रावत त्रिभुवन सिंह ने कहा कि आज का युग शिक्षा का है और हमें शिक्षा पर पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहिए,साथ ही परम्पराओं से भी जुड़ाव ज़रूरी है। इसके बाद सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र सिंह तारातरा में किया। सभा के बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था। यात्रा में सवाई सिंह देवड़ा,स्वरूप सिंह चाडी,कृष्ण सिंह राणीगाँव,भभूत सिंह आगोर,सांग सिंह लुनू,गोवर्धन सिंह लुनू,उगम सिंह राणीगाँव,अगर सिंह जैसीनधर,महिपाल सिंह चूली,लाल सिंह रामदेरिया,नेपाल सिंह तिबनियार,नरेशपाल सिंह तेज़मालता,बालम सिंह आगोर,स्वरूप सिंह भाडली,भोम सिंह बलाई,अशोक सिंह भीख़्सर,कोज़राज सिंह सिवाना,निरंजन सिंह भदरु,जसवंत सिंह आगोर,हठे सिंह रामदेरिया,राजेंद्र सिंह भियाड़२,विजय सिंह तारातरा,हिंदू सिंह तामलोर,विक्रम सिंह सोढा,पार्षद सुल्तान सिंह,महिपाल सिंह जालिपा,विक्रम सिंह शिवकर,प्रवीण सिंह मीठड़ी,वी पी सिंह,नरेंद्र सिंह खारा,महेंद्र सिंह हडवा,रावल सिंह जाजवा,प्रेम सिंह महाबार,नारायण सिंह महाबार,भाखर सिंह महाबार,जालम सिंह जालिपा,वाघ सिंह आगोर,मदन सिंह आगोर,बाबू सिंह उंड़खा,रतन सिंह उदय नगर,उदय सिंह सोढा,कमल सिंह खारिया,छगन सिंह लुनू,बाबू सिंह सरली,ज़बर सिंह तारातरा,रतन सिंह भाटी,देवेंद्र सिंह भाटी,गिरधर सिंह सोढा आदि उपस्थित रहे।

बाड़मेर.गधे पर बिठाया, समाज से निकाला, पंच पकड़ से बाहर!



बाड़मेर.गधे पर बिठाया, समाज से निकाला, पंच पकड़ से बाहर!

जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के भोजावास गांव में छह माह पहले हुई एक जातीय पंचायत में एक बुजुर्ग को जातीय पंचों ने गधे पर बिठाकर दण्डित किया। उस पर पंद्रह लाख रुपए का जुर्माना लगाया और उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया। जातीय पंचायत के दो माह बाद न्यायालय के जरिए चौहटन थाने में 73 जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ, लेकिन हैरत की बात यह है कि इस मामले में अभी तक पुलिस की जांच पूरी नहीं हुई है और सभी आरोपित पकड़ से बाहर है।

झगड़े की जड़ में जमीन

भोजावास बिसारणिया निवासी सत्तर वर्षीय बुजुर्ग देराजराम पुत्र शेराराम ने बताया कि उसकी पांच बीघा जमीन मालाराम पुत्र विशनाराम के कब्जे में है। जिसे लेकर उसके व मालाराम के बीच राजस्व न्यायालयों में वाद चल रहा है। इसी विवाद के बीच मालाराम ने चौहटन थाने में एक मामला दर्ज कराया कि 15 फरवरी 2016 को देराजराम व अन्य ने उसके पुत्र मोटाराम को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और उसे जहर पिलाकर मारने का प्रयास किया। चौहटन पुलिस ने देराजराम व दो अन्य के खिलाफ बंधक बनाने व मारपीट करने का जुर्म प्रमाणित मानकर उन्हें गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ न्यायालय में चालान पेश कर दिया। बीस दिन न्यायिक अभिरक्षा में रहने के बाद देराजराम व उसके साथी बाहर आए। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में जहर पिलाने का तथ्य प्रमाणित नहीं हुआ।

जेल से बाहर आते ही जातीय पंचायत

देराजराम के जेल से बाहर आने के बाद 27 मार्च को जातीय पंचायत हुई। देराज का दावा है कि पंचों ने उसे घर से जबरन उठवाया और जातीय पंचायत में ले गए। उन्होंने उसे मोटाराम को जहर पिलाने का दोषी मानते हुए उस पर व उसके परिवार पर पंद्रह लाख रुपए का जुर्माना कर दिया। उसने जुर्माना भरने में असमर्थता जताई तो उसे गधे पर बिठाकर अपमानित किया और समाज से बहिष्कृत कर दिया। इस घटनाक्रम के बाद उसने पुलिस अधीक्षक को परिवाद दिया और मामले की जांच करने को कहा। वह समाज के अन्य लोगों के पास भी गया, लेकिन कहीं से उसे मदद नहीं मिली तो अंतत: उसने न्यायालय की शरण ली।

न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज

समाज से बहिष्कृत व अपमानित होने का दंश झेल रहे बुजुर्ग देराजराम के परिवाद पर न्यायालय ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर छह जून को चौहटन थाने में जातीय पंच रायचंदराम, मंगनाराम, मोडाराम, मोहनलाल, अमराराम, पूराराम, बांकाराम, पूनमाराम, हनुमानराम, रावताराम, भारमलराम, तिलोकाराम सहित कुल 73 जनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक चौहटन प्रभातीलाल को सौंपी गई। जानकारी के अनुसार डिप्टी ने जांच पूर्ण कर चालान पेश करने की तैयारी की तो फाइल सत्यापन के लिए एएसपी को दे दी गई। देराजराम की मानें तो राजनीतिक दवाब व जातीय पंचों की ताकत के चलते ऐसा हुआ।

एसपी से मिला देराजराम

देराजराम व दो दर्जन ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि उक्त मामले में जो आरोपित है, उसमें सरपंच, अध्यापक, जिला परिषद सदस्य है, जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। देराज ने चेतावनी दी कि यदि आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अन्न-जल त्यागकर कलक्टे्रट के सामने आमरण अनशन पर बैठ जाएगा।

न्यायालय से आया था परिवाद

देराजराम व अन्य के खिलाफ फरवरी माह में मामला दर्ज हुआ, जिसमें मोटाराम के साथ मारपीट व बंधक बनाने का जुर्म जांच में प्रमाणित हुआ। लिहाजा उसे व दो अन्य को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया गया। जातीय पंचायत में उसे समाज से बहिष्कृत करने के मामले में वह थाने नहीं आया। न्यायालय से परिवाद आया था, जो दर्ज कर लिया गया और उसकी जांच पुलिस उप अधीक्षक के पास है। -ओमप्रकाश विश्नोई, थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन

जांच पूरी, फाइल एएसपी के पास

देराजराम की ओर से दर्ज करवाए गए मामले की जांच मेरे स्तर पर पूर्ण हो गई है। जांच रिपोर्ट सत्यापन के लिए एएसपी के पास गई है। अब फाइल उनके पास है। -प्रभातीलाल, पुलिस उप अधीक्षक चौहटन

फाइल अभी आई है, जांच करेंगे

मेरे पास फाइल अभी आई है, देख नहीं पाया हूं। जल्दी ही मौके पर जाकर जांच की जाएगी।

-रामेश्वरलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर

फोटो सही नहीं है

इस मामले में पीडि़त की ओर से जो फोटो उपलब्ध करवाई गई है, वह सही नहीं है। उसे गधे पर बिठाने जैसी कोई घटना अब तक की पुलिस जांच में सामने नहीं आई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। एएसपी बाड़मेर को जांच सौंपी गई है।

-डॉ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर

बाड़मेर। पुरस्कार वितरण के साथ गरबा महोत्सव का हुआ समापन , फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कुमकुम सांखला ने हासिल किया पहला स्थान

बाड़मेर। पुरस्कार वितरण के साथ गरबा महोत्सव का हुआ समापन , फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कुमकुम सांखला ने हासिल किया पहला स्थान

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। जय माँ अम्बे युवा ग्रुप की ओर से वॉर्ड न 12 के पुराना जाटावास व हमीरपुरा मंठ के पास में आयोजित गरबा महोत्सव में गरबा खेलने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चो का पुरस्कार वितरण हमीरपुरा मंठ के महंत श्री नारायणपुरी जी महाराज ,दीपक परमार ,अमर सिंह चौधरी , धनसिंह खीची , शैतानसिंह राजपुरोहित ,जगदीश परमार , पारसमल पारख , चन्द्रा चौधरी , दीप्ती सारस्वत , गोमीदेवी के कर कमलो से सम्पन्न हुआ।




अंतिम दिवस के कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा कार्यक्रम के मध्य में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसी क्रम में रविवार शाम हमीरपुरा में आयोजित हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया ,पारंपरिक वेशभूषा पहनकर कर भगवान कृष्ण का रूप धारण करने वाली छोटी सी बच्ची कुमकुम सांखला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें महंत श्री नारायणपुरी जी महाराज सहित कई गणमान्य लोगो द्वारा समानित किया गया।पुरस्कार वितरण के पश्चात अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।गरबा महोत्सव कार्यक्रम का संचालन हरीश सोनी के द्वारा किया गया।गरबा महोत्सव का समापन शांतिपूर्वक हुआ। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।ग्रुप के अध्यक्ष जगदीश परमार ने बताया कि समारोह में भामाशाह एवं अतिथियों का बहुमान किया गया।

Displaying IMG-20161011-WA0029.jpg

 साथ ही 9 दिन तक गरबा खेलने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चो को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गरबा महोत्सव को लेकर मोहल्लेवासी में जबरदस्त उत्साह देखा गया। 


वॉर्ड न 12 में आयोजित गरबा महोत्सव 2016 में जनक गहलोत , अमरसिंह चौधरी , नरपतसिंह ,दलपतसिंह , हनुमानसिंह , राजुसिंह , गणपतसिंह , श्रवणसिंह ,राहुलसिंह , ओमसिंह , दीपसिंह, विक्रमसिंह , कपिल जैन , धर्मेद्रसिंह , मेहन्द्र माली , नवल माली ,सुरेश माली ,लेखराज माली , मुकेश माली , बाबूलाल माली ,लंकेश जैन ,सहित इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी युवा साथियो का ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य छगनसिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया।