बुधवार, 12 अक्टूबर 2016

बाड़मेर पुलिस थाना रागेष्वरी अवैध लोडेड पिस्टल सहित एक गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस थाना रागेष्वरी अवैध लोडेड पिस्टल सहित एक गिरफ्तार
 


बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध हथियारांे के विरुद्ध चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत आज दिनांक 12.10.2016 को मुखबिर की इतला पर श्री राजेष कुमार उप निरीक्षक मय पुलिस टीम द्वारा स्थान टोल प्लाजा नया नगर के पास मुलजिम किषनाराम पुत्र हुकमाराम जाति विष्नोई (मांजू) उम्र 22 वर्श निवासी देषांतरी नाडी (नगर) पुलिस थाना रागेष्वरी गैस टर्मिनल रावलीनाडी के कब्जा से एक लोडेड पिस्टल मय कारतूस बरामद कर मुलजिम किषनाराम को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 96 दिनांक 12.10.16 धारा 3/25 आम्र्स अधिनियम के तहत दर्ज किया जाकर अन्वेशण जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें