बुधवार, 12 अक्टूबर 2016

मां की ममता तार-तार, मासूम बच्चे को लेकर विवाहिता टांके में कूदी

बाड़मेर चौहटन.मां की ममता तार-तार, मासूम बच्चे को लेकर विवाहिता टांके में कूदी


सीमावर्ती चौहटन थाना क्षेत्र के आलमसर के दीनगढ गांव की सरहद में बुधवार सुबह एक विवाहिता अपने एक वर्षीय मासूम बच्चे को पानी से भरे टांके में डूबा कर उसके बाद खुद भी टांके में कूद गई। जिससे दोनों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार विवाहित सुनिता पत्नि जयराम जाट अपने 10 माह की मासूम बच्ची भावना को लेकर टांके में कूद गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना दी। पिता के पहुंचने पर शव टांके से बाहर निकलवाएं जाएंगें। उसके बाद पीहर पक्ष की मौजूदगी में शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होगा। हादसें के बाद चौहटन डिप्टी प्रभातीलाल चौधरी, चौहटन पुलिस थानाधिकारी ओमप्रकाश सहित पुलिस जाब्ता मौके पर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें