बाड़मेर। पुरस्कार वितरण के साथ गरबा महोत्सव का हुआ समापन , फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कुमकुम सांखला ने हासिल किया पहला स्थान
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। जय माँ अम्बे युवा ग्रुप की ओर से वॉर्ड न 12 के पुराना जाटावास व हमीरपुरा मंठ के पास में आयोजित गरबा महोत्सव में गरबा खेलने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चो का पुरस्कार वितरण हमीरपुरा मंठ के महंत श्री नारायणपुरी जी महाराज ,दीपक परमार ,अमर सिंह चौधरी , धनसिंह खीची , शैतानसिंह राजपुरोहित ,जगदीश परमार , पारसमल पारख , चन्द्रा चौधरी , दीप्ती सारस्वत , गोमीदेवी के कर कमलो से सम्पन्न हुआ।
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। जय माँ अम्बे युवा ग्रुप की ओर से वॉर्ड न 12 के पुराना जाटावास व हमीरपुरा मंठ के पास में आयोजित गरबा महोत्सव में गरबा खेलने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चो का पुरस्कार वितरण हमीरपुरा मंठ के महंत श्री नारायणपुरी जी महाराज ,दीपक परमार ,अमर सिंह चौधरी , धनसिंह खीची , शैतानसिंह राजपुरोहित ,जगदीश परमार , पारसमल पारख , चन्द्रा चौधरी , दीप्ती सारस्वत , गोमीदेवी के कर कमलो से सम्पन्न हुआ।
अंतिम दिवस के कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा कार्यक्रम के मध्य में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसी क्रम में रविवार शाम हमीरपुरा में आयोजित हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया ,पारंपरिक वेशभूषा पहनकर कर भगवान कृष्ण का रूप धारण करने वाली छोटी सी बच्ची कुमकुम सांखला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें महंत श्री नारायणपुरी जी महाराज सहित कई गणमान्य लोगो द्वारा समानित किया गया।पुरस्कार वितरण के पश्चात अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।गरबा महोत्सव कार्यक्रम का संचालन हरीश सोनी के द्वारा किया गया।गरबा महोत्सव का समापन शांतिपूर्वक हुआ। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।ग्रुप के अध्यक्ष जगदीश परमार ने बताया कि समारोह में भामाशाह एवं अतिथियों का बहुमान किया गया।
साथ ही 9 दिन तक गरबा खेलने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चो को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गरबा महोत्सव को लेकर मोहल्लेवासी में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
वॉर्ड न 12 में आयोजित गरबा महोत्सव 2016 में जनक गहलोत , अमरसिंह चौधरी , नरपतसिंह ,दलपतसिंह , हनुमानसिंह , राजुसिंह , गणपतसिंह , श्रवणसिंह ,राहुलसिंह , ओमसिंह , दीपसिंह, विक्रमसिंह , कपिल जैन , धर्मेद्रसिंह , मेहन्द्र माली , नवल माली ,सुरेश माली ,लेखराज माली , मुकेश माली , बाबूलाल माली ,लंकेश जैन ,सहित इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी युवा साथियो का ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य छगनसिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें