शनिवार, 8 अक्टूबर 2016

राजस्थान पुलिस की एटीएस एवं एसओजी की बड़ी कार्रवाई राजू ठेठ गिरोह के कुख्यात ईनामी अपराधी भंवरलाल उर्फ भंवर छपरा व मनोज ओला जयपुर में गिरफ्ता



राजस्थान पुलिस की एटीएस एवं एसओजी की बड़ी कार्रवाई
राजू ठेठ गिरोह के कुख्यात ईनामी अपराधी भंवरलाल उर्फ भंवर छपरा व मनोज ओला जयपुर में गिरफ्ता

भंवर पर 50 हजार व मनोज पर था 5 हजार का ईनाम

जयपुर, 07 अक्टूबर। राजस्थान पुलिस के आंतकवाद निरोधी दस्ते(एटीएस षाखा) ने एसओजी के साथ समन्वय रखते हुये राजू ठेठ गिरोह के 50000 रुपये ईनामी भंवरलाल छपरा व 5000 रुपये के ईनामी मनोज ओला को जयपुर में गिरफतार कर उनके कब्जे से 8 मोबाईल, जाली नम्बरों वाला स्र्कोपियो वाहन व 4 जाली पहचान पत्र बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
अति0 महानिदेषक पुलिस, एटीएस व एसओजी श्री उमेश मिश्रा ने एटीएस मुख्यालय में संवाददाताओं को बताया कि आनन्दपाल सिंह व राजू ठेठ के गिरोह के मध्य वर्चस्व की लड़ाई होने के कारण पूर्व से ही रंजिष थी जिसके कारण बीकानेर जेल में वर्ष 2013 में हुए हत्याकाण्ड में वांछित अपराधी भंवरलाल छपरा की तलाष की जा रही थी ।
श्री मिश्रा ने बताया कि इस कार्य हेतु एटीएस पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह के निर्देषन में पिछले तीन महिने से एटीएस एवं एसओजी के पुलिस अधीक्षक श्री संजय क्षोत्रिय की टीमें विभिन्न जिलों में भिजवाई गई थी व तकनीकी विष्लेषण किया गया। जिसमें एटीएस की एक टीम नागौर व दूसरी टीम को सीकर झुन्झुनु भेजा गया जिस पर टीम ने भंवरलाल व मनोज ओला के छिपने व ठहरने के स्थान, वाहन वगैरहा की पहचान की गई व कल 6 अक्टूबर को नागौर में गई टीम की सूचना पर कानि0 श्री राजेष, नरेष व सुनील शर्मा को उक्त अभियुक्तों के आने वाले स्थान जयपुर स्थित जायका रेस्टोरेंट पर लगा कर निगरानी की गई व इस टीम की सपोर्ट के लिए दो टीमें और लगाई व एसओजी की टीम भी बैकअप के लिए मौके पर उपस्थित थी तभी नागौर टीम द्वारा बताए हुए हुलिये की स्कार्पियो मेे से दो लडकों मे से मनोज ओला उतरकर मोटरसाइकिल पर बैठने लगा एक मुखबिर के हाथ से इषारा करने पर कानि0 श्री नरेष ने मनोज ओला को हाथापाई करके पकडा व स्कार्पियो पर बैठे व्यक्ति के दोनों तरफ गेट पर लटक कर कानि0 श्री राजेष व सुनील शर्मा ने मुष्किल से रोका व तभी सपोर्ट करने वाली एटीएस की टीमों ने घेर कर पकड कर हिरासत में ले लिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में भंवर छपरा ने बताया कि वे विरोधी पक्ष के अपराधियों को मारने व राजू ठेठ के बताये अनुसार कोचिंग सेंटरों से रुपये वसूलने के लिये हथियार लेने जयपुर आये थे व उसका बीकानेर जेल में हथियार पहंुचाने व अहम रोल रहा है। छपरा के खिलाफ 7 मुकदमे हत्या सहित अन्य जघन्य अपराध के दर्ज है।
उन्होंने बताया कि मनोज ओला ने पूछताछ में राजू ठेठ के लिए विवादित जमीनों पर हस्तक्षेप करके रुपये ऐंठने का काम करना कबूल किया है व नीमकाथाना के भूतपूर्व फौजी द्वारा जमीनों के विवाद को सुलझाने के बावजूद रुपये नही देने पर धमकाने का अपराध स्वीकार किया है। अभियुक्त मनोज के विरुद्ध करीब 12 मुकदमे हत्या सहित विभिन्न जघन्य अपराधों में राजस्थान के विभिन्न जिलों में दर्ज है। मनोज ओला के भांजे पंकज कुमार झुरिया से भी पूछताछ की जा रही है। उक्त दोनों ईनामी अपराधीयों से तफतीष जारी है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, एटीएस श्री विकास कुमार, पुुुलिस अधीक्षक एसओजी श्री संजय क्षोत्रिय एवं राजू ठेठ गैंग से जुड़े अभियुक्तों के प्रकरणों की तफ्तीष से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

जयपुर, आरपीए में ’’गवर्नमेन्ट ई-मार्केट प्लेस’’ पर एक दिवसीय प्रषिक्षण सम्पन्न

जयपुर, आपूर्ति एवं निपटान महानिदेषालय एवं एससीआरबी के संयुक्त तत्वावधान में
जयपुर, आरपीए में ’’गवर्नमेन्ट ई-मार्केट प्लेस’’ पर एक दिवसीय प्रषिक्षण सम्पन्न
सरकारी खरीद में पारदर्षिता लाने हेतु अधिकारियों को दिया गया प्रषिक्षण

 


जयपुर, 7 अक्टूबर । आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय ;क्ळै-क्द्ध, वाणिज्य विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार  एवं स्टेट क्राईम रिकार्डस ब्यूरो के संयुक्त तत्वावधान में आज 7 अक्टूबर को राजस्थान पुलिस अकादमी में  श्ळवअमतदउमदज म.डंतामजचसंबमश् ;ळमडद्ध पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक, स्टेट क्राईम रिकार्डस ब्यूरो श्री षरत कविराज ने बताया कि आपूर्ति एवं निपटान महानिदेषालय(क्ळै-क्द्ध द्वारा विकसित किये गये आॅनलाईन पोर्टल ळवअमतदउमदज म.डंतामजचसंबम ;ळमडद्ध के द्वारा सरकारी कार्यालयों में सामान के खरीदने की प्रक्रिया का प्रायोगिक प्रशिक्षण आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय के निदेशक श्री गौरव शर्मा द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में श्री कपिल गर्ग, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, स्टेट क्राईम रिकार्ड्स ब्यूरो, राजस्थान, जयपुर, उप वित्तीय सलाहकार, पुलिस मुख्यालय, जयपुर में पदस्थापित विभिन्न कार्यालयों के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप अधीक्षक पुलिस, आहरण एवं वितरण अधिकारी एवं उनके सहयोगियों सहित 41 सदस्यों ने भाग लिया।
अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, स्टेट क्राईम रिकार्डस ब्यूरो श्री कपिल गर्ग ने प्रषिक्षण कार्यक्रम को बहुपयोगी बताते हुए कहा कि ळवअमतदउमदज म.डंतामजचसंबम ;ळमडद्ध पोर्टल के उपयोग से कालान्तर में सरकारी खरीद में पारदर्शिता एवं तेजी आएगी।




जोधपुर रिश्वत ले कर सोनोग्राफी से बताते थे कि लड़का होगा या लड़की, लेकिन पकड़े गए


जोधपुर

रिश्वत ले कर सोनोग्राफी से बताते थे कि लड़का होगा या लड़की, लेकिन पकड़े गए

राज्य के पीसीपीएनडीटी सैल व पुलिस की संयुक्त टीम ने पाल रोड पर शंकर नगर सेक्टर सी स्थित मकान में दबिश देकर गर्भवती महिला के गर्भ में लिंग का परीक्षण कर रहे बालेसर ब्लॉक के सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद इम्तियाज और एम्स के रेडियोलॉजिस्ट भैरूसिंह देवड़ा को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया।

रिश्वत ले कर सोनोग्राफी से बताते थे कि लड़का होगा या लड़की, लेकिन पकड़े गएमशीन पहली मंजिल नीचे फेंक दी

दबिश देते ही आरोपियों ने सोनोग्राफी मशीन पहली मंजिल स्थित कमरे से नीचे फेंक दी थी। आरोपी बीसीएमएचओ के पिता डॉ. नियाज अहमद को गत महीने मकराना में लिंग जांच के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

लिंग परीक्षण में शामिल होने की पुख्ता सूचना

विभाग के एएसपी रघुवीरसिंह के अनुसार बालेसर के बीसीएमएचओ डॉ. मोहम्मद इम्तियाज व रेडियोलॉजिस्ट भैरूसिंह की ओर से 20 से 25 हजार रुपए लेकर लिंग परीक्षण में शामिल होने की पुख्ता सूचना थी।

बाड़मेर की एक गर्भवती महिला

बाड़मेर की एक गर्भवती महिला को फर्जी ग्राहक बना कर डॉक्टर से सम्पर्क कराया गया। गर्भवती महिला व सहयोगी महिला देर शाम 12वीं रोड बस स्टैण्ड पहुंचे। सहयोगी महिला ने डॉ. इम्तियाज से सम्पर्क किया।

दोनों को बोलेरो में बैठा कर रवाना हो गया

तब एम्स का रेडियोलॉजिस्ट भैरूसिंह देवड़ा बस स्टैण्ड पहुंचा और दोनों को बोलेरो में बैठा कर रवाना हो गया। वह शंकर नगर सेक्टर सी स्थित अपने दो मंजिला मकान में ले गया।

बच्चे के लिंग की पूरी जानकारी दी

पहली मंजिल स्थित कमरे में उसे लेटा दिया व सोनोग्राफी मशीन से गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की पूरी जानकारी दी। दोनों महिलाओं ने फोन और इशारे से बाहर खड़ी पीसीपीएनडीटी सैल को जांच पूरी होने की जानकारी दी।

अधिकारी घर में घुसे और दबिश दी

तभी सैल के अधिकारी घर में घुसे और दबिश दी। प्रथम मंजिल स्थित कमरे से बालेसर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद इम्तियाज पुत्र डॉ. नियाज अहमद व एम्स में कार्यरत रेडियोलॉजिस्ट को गिरफ्तार कर लिया।

बीकानेर&बाड़मेर समन्वयक

कार्रवाई के दौरान एएसपी रघुवीरसिंह के साथ पुलिस निरीक्षक विक्रमसिंह, बीकानेर के पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेन्द्र सिंह, सीकर समन्वयक नंदलाल पूनिया व बाड़मेर समन्वयक विक्रमसिंह शामिल थे।

जोधपुर के कोर्ट में पेश किया जाएगा

इस संबंध में जयपुर के पीसीपीएनडीटी सैल में एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों को शनिवार को जोधपुर के कोर्ट में पेश किया जाएगा।

23 हजार लिए जांच के, 18 हजार डॉक्टर के

बालेसर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद इम्तियाज ने डेकॉय महिला से लिंग जांच करने के लिए 23 हजार रुपए लिए थे। जिसमें से 18 हजार रुपए डॉक्टर और पांच हजार रुपए रेडियोलॉजिस्ट भैरूसिंह ने लिए थे। पीसीपीएनडीटी सैल ने दोनों से यह राशि बरामद की है।

छह माह से थे सैल के ट्रैक पर

सरकारी चिकित्सक होने के बावजूद डॉ. इम्तियाज पिछले लम्बे अरसे से लिंग परीक्षण में शामिल था। सैल पिछले छह महीने से दोनों पर नजर रखे हुए थाी।

पिता के खिलाफ हो चुकी है तीन बार कार्रवाई

बालेसर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद इम्तियाज के पिता डॉ. नियाज अहमद के खिलाफ भी पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत अब तक तीन बार (वर्ष 2012, 2014 व अगस्त 2016 में) कार्रवाई हो चुकी है।

मकराना में गिरफ्तार किया गया था

मकराना में डॉ. नियाज अहमद और नर्स को दो महीने पहले ही सीज सोनोग्राफी मशीन से लिंग परीक्षण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। डॉ. अहमद ने सोनोग्राफी की सीज दो मशीनों को आईटी एक्सपर्ट की मदद से मॉनिटर से जोड़ लिया और नियम विरुद्ध लिंग परीक्षण करता था।

हर बार जयपुर की टीम क्यों करती है कार्रवाई?

जोधपुर जिले में संचालित सोनोग्राफी सेंटर्स पर नजर रखने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से स्थानीय स्तर पर भी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप रखी है, लेकिन हर बार जयपुर की पीसीपीएनडीटी टीम ही जोधपुर आकर कार्रवाई करती है और स्थानीय टीम की ओर से कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जाती।

नवादा। रेप मामले में विधायक को जमानत मिलने से डरी पीडि़ता, बोली- मैं पहले से ही मरी हुई हूं



नवादा।
रेप मामले में विधायक को जमानत मिलने से डरी पीडि़ता, बोली- मैं पहले से ही मरी हुई हूं



रेप मामले में विधायक को जमानत मिलने से डरी पीडि़ता, बोली- मैं पहले से ही मरी हुई हूं
नाबालिग छात्रा से रेप के आरोपी राजद विधायक राजबल्लभ यादव को हाइकोर्ट से बेल मिलने पर हंगामा खड़ा हो गया है। रेप पीडि़ता के पिता ने भी आरोपी विधायक से खुद को और अपनी बेटी को खतरा बताया है। उनका कहना है यह आदमी अगर बाहर रहता है तो मैं उसके खिलाफ नहीं लड़ सकता। दुखी पिता ने कहा मुझे नहीं पता मेरी बेटी कब खत्म कर दी जाएगी।







उधर, नवादा से राजद विधायक यादव को जमानत मिलने के बाद पीडि़त छात्रा काफी डरी सहमी है। दो दिन पहले ही उसने मुख्यमंत्री के नाम एक वाट्सएप मैसेज पत्रकारों को भेजकर कहा था- वह... जेल से बाहर आ चुका है। मैं काफी भयभीत हूं और अपने परिवार के लिए डरी हुई हूं। मैं पहले ही मरी हुई हूं मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। बस मुझे मेरे परिवार की चिंता है। छात्रा का यह संदेश जल्द ही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इसके बाद से सरकार पर लगातार राजबल्लभ की जमानत रद्द कराने का दबाव है।







आपको बता दें कि मामले में नीतीश सरकार की ओर से सुप्रीमकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि दस से ज्यादा संगीन मामलों में आरोपी राजबल्लभ यादव के जमानत पर बाहर रहने से सबूतों और गवाहों को प्रभावित करने की आशंका है। मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई होनी है।

एक गांव ऐसा जहां 50 सालों से कोई बच्चा नहीं हुआ पैदा! आखिर क्यों?



मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से मात्र 70 किलोमीटर की दूरी पर बसा राजगढ़ का सांका जागीर गांव एक ऐसा गांव है जहां पिछले 50 सालों से किसी बच्चे ने जन्म नहीं लिया।

इसकी वजह गांव वालों का एक अजीबो-गरीब विश्वास है, गांव के लोगों का मानना है कि अगर गांव की सीमा के अंदर बच्चा पैदा होगा तो उसकी जान चली जाएगी या फिर वह दिव्यांग हो जाएगा।

ऐसे में गांव वालों ने गांव की सीमा के बाहर एक कमरा बनवा रखा है। जब भी किसी महिला को बच्चा होने वाला होता है वह उसे गांव के बाहर बने इस कमरे में ले जाया जाते हैंं और बच्चे को जन्म दिलवाया जाता है।


इसके साथ ही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि किसी जमाने में यहां श्यामजी का मंदिर था, उसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए गांव के बुजुर्गों ने महिलाओं की डिलिवरी गांव के बाहर कराने का फरमान सुनाया था।


गांव के सरपंच का कहना है कि वह खुद 50 साल से अधिक की उम्र के हो चुके है लेकिन उन्होंने आजतक किसी भी बच्चे का जन्म गांव के अंदर होते नहीं देखा।

शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016

पति का गुप्तांग काट पत्नी हुई फरार, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

पति का गुप्तांग काट पत्नी हुई फरार, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप


 पति का गुप्तांग काट पत्नी हुई फरार, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
सिकन्दराबाद/बुलन्दशहर: कोतवाली क्षेत्र की कॉलोनी निवासी एक महिला ने मामूली विवाद के चलते अपने पति का गुप्तांग काट दिया और फरार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलावठी रोड स्थित गौरखी कॉलोनी निवासी कलुवा का पुत्र फुरकान अपने परिवार के साथ रहता है।

बताया गया है कि आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता ही रहता था। गुरुवार की रात को जब पति-पत्नी घर में खाना खा रहे थे तभी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया जिससे गुस्साई पत्नी ने कलुवा के गुप्तांग पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया।

युवक की हालात गम्भीर होती देखकर आरोपी महिला मौके से फरार हो गई, वहीं युवक की चीख-पुकार सुनकर एकत्रित हुई भीड़ ने आनन-फानन में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पीड़ित ने पुलिस को आरोपी पत्नी के खिलाफ तहरीर दे दी।

पत्नी को बदसूरत बनाने के लिए शराबी पति ने काट डाली नाक

 पत्नी को बदसूरत बनाने के लिए शराबी पति ने काट डाली नाक

 पत्नी को बदसूरत बनाने के लिए शराबी पति ने काट डाली नाक

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है जहां एक पति को शक था कि उसकी पत्नी का सात सालों से किसी के साथ अवैध संबंध है इसलिए उनसे अपनी पत्नी को बदसूरत बनाने के लिए उसकी नाक काट डाली। पति की इस करतूत में उसकी मां और बहन ने भी पूरा साथ दिया। घटना के बाद तीनों मौके से फरार हो गए।

अवैध संबंधों के शक में काट डाली नाक
घटना शाहजहांपुर के नरौठा गांव की है, यहां के रहने वाले संजीव राठौर की शादी आठ साल पहले गांव की रहने वाली महिला कमलेश से हुई थी। शादी के बाद वह दो साल अपने पति के साथ ससुराल में रही। घर में आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था। पति को पत्नी पर गांव के रहने वाले दूसरे युवक से अवैध संबंध का शक था। संजीव का स्वभाव उग्र है और वो बुधवार सुबह फोन पर किसी से बात करने के साथ ही कमलेश से भी झगड़ा कर रहा था। इसके बाद उसने पत्नी को फर्श पर लिटाया। फिर सास और ननद ने कमलेश के हाथ-पैर पकड़ लिए। इसके बाद संजीव ने चाकू से नाक काट दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

पत्नी सरेआम करती थी गंदा काम,रोकने पर पति का करती थी यह हाल

  पत्नी सरेआम करती थी गंदा काम,रोकने पर पति का करती थी यह हाल
  पत्नी सरेआम करती थी गंदा काम,रोकने पर पति का करती थी यह हाल

अमृतसरः पत्नी के अवैध संबंधों से दुखी पति ने जान दे दी। उक्त व्यक्ति की पहचान सोनू के तौर पर हुई है। जानकारी अनुसार सोनू (40)निवासी दबुर्जी ने जहर निगल कर सुसाइड कर लिया। पत्नी को अवैध संबंधों से रोकता था तो वह बेटोंं के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करती थी।

गत दिवस भी इस बात को लेकर झगड़ा हुआ। मृतक की पत्नी और उसके दोनों बेटों ने मिलकर मारपीट की। इससे से दुखी होकर सोनू ने जहर निगल लिया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और वहां पर उसकी मौत हो गई। सुसाइड करने से पहले सोनू ने एक नोट भी लिखा।इसमें उसने पत्नी सहित दोनों बेटों, फूफा कुलवंत सिंह और मनदीप कौर के जीजा का नाम लिखा है। पुलिस शिकायत में मृतक के भाई संदीप सिंह ने बताया कि उसके भाई सोनू की शादी 19 साल पहले हुई थी। मनदीप की बड़ी बहन की शादी अटारी में हुई है। उसके जीजा से अवैध संबंध बन गए। इसके अलावा उसने सोनू के फूफा कुलवंत से भी संबंध बनाए हुए थे। इस बात का पता सोनू को लगा तो घर पर झगड़ा रहने लग पड़ा।

Suicide नोट में लिखा, 'पत्नी की हरकतों से तंग आकर लगाया मौत को गले'

 Suicide नोट में लिखा, 'पत्नी की हरकतों से तंग आकर लगाया मौत को गले'
 Suicide नोट में लिखा, 'पत्नी की हरकतों से तंग आकर लगाया मौत को गले'

जालंधर: पत्नी, सास व साली की प्रताडऩा से तंग आकर एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी कर ली। थाना नं. 1 की पुलिस ने मृतक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर उसकी पत्नी रीचा, सास मधु, साली हिना के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर पत्नी व सास को गिरफ्तार कर लिया। साली की तलाश जारी है।

थाना नं. 1 के प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में विकास अरोड़ा (28) निवासी सोढल रोड ने बताया कि उसका विवाह करीब अढ़ाई साल पहले गोपाल नगर निवासी रीचा के साथ हुआ। सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है पर उसके बावजूद उसके घर में घरेलू विवाद रहता था व उसकी सास व साली भी उसकी पत्नी का साथ देती थीं। इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ निगल कर खुदकुशी कर ली।

Lab Assistant ने कॉलेज में की खुदकुशी, सुसाइड नोट में पत्नी के लिए लिख गया ये बातें

Lab Assistant ने कॉलेज में की खुदकुशी, सुसाइड नोट में पत्नी के लिए लिख गया ये बातें

 


इंदौर: धार रोड स्थित जगत गुरु दत्तात्रय कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के एक लैब असिस्टेंट ने कॉलेज की तीसरी मंजिल पर जाकर लैब में ही फांसी लगा ली। वह खुद ही रस्सी लेकर आया था और मरने से पहले वहां के सीसीटीवी भी बंद करवा दिए थे। चंदन नगर पुलिस के मुताबिक ब्रजेश (30) इस कॉलेज में पिछले तीन साल लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। ब्रजेश ने सुसाइड पत्नी व सालों की प्रताड़ना से तंग आकर किया। पुलिस के मुताबिक ब्रजेश की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। टीआई ने बताया सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है।  ये लिखा था सुसाइड नोट में 19 सितंबर को मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। मैं उन सभी लोगों से क्षमा चाहता हूं जिनका कभी दिल दुखाया हो। मम्मी, पापा, कान्हा, परी, सुषमा, राहुल और सुमन दी मुझे माफ करना, मैं आत्महत्या नहीं करता। मैं अपनी लाइफ से खुश था। 13 अप्रैल 2013 को मेरा विवाह निशा से हुआ।  निशा मेरे घर में मम्मी, पापा, मेरे भाई-बहन को बुरा भला कहती और मां पर हाथ उठाने लगी थी। इसका विरोध किया तो मेरे साला गौरव, सास प्रभा देवी से बात की लेकिन वे भी निशा का ही पक्ष लेते रहे। वे मुझे मेरे मम्मी-पापा व परिवार से अलग करना चाहते हैं। जब मैंने मना किया तो सभी मिलकर मुझे दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केस लगवाकर पूरे परिवार को थाने में बंद करवाने की धमकियां देने लगे। मुझे मेरे ससुराल वाले प्रतिदिन कुछ न कुछ आरोप लगाते थे। मेरी पत्नी व साला मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। इसलिए जीना नहीं चाहता और आत्महत्या कर रहा हूं। हमारे कानून में महिला को घरेलू हिंसा करने के लिए सजा का प्रावधान हो तो निशा, गौरव व प्रभा देवी को सजा मिलनी चाहिए। मेरे मरने के बाद निशा को मेरे घर पर मेरे मम्मी-पापा के साथ न रखा जाए तथा मेरी बेटी परी की परवरिश के लिए मेरी मम्मी को नियुक्त किया जाए। ऐसी मेरी अंतिम इच्छा है।  वहीं ब्रजेश के इस तरह से सुसाइड करने पर पूरा परिवार सदमे में है। बेटे का शव देख पिता आरएन श्रीवास फूट-फूट कर रो पड़े और बोले- बूढ़े कंधे पर जवान बेटे की अर्थी का बोझ कैसे उठाऊंगा। परिवार वालों ने ब्रजेश की पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पिता के बड़े फैसले से नाराज लड़की ने उठाया खौफनाक कदम

पिता के बड़े फैसले से नाराज लड़की ने उठाया खौफनाक कदम
पिता के बड़े फैसले से नाराज लड़की ने उठाया खौफनाक कदमसहारनपुर: पिता के द्वारा इच्छा मृत्यु मांगने से नाराज सदफ नाम की लड़की ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। लड़की अब गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल है और जिंदगी की जंग लड़ रही है। दरअसल आरटीओ और थ्री व्हीलर चालकों की मनमानी से परेशान लड़की के पिता ने गवर्नर को खत लिखकर परिवार सहित इच्छा मृत्यु मांगी थी। सोसाइड करने से पहले सदफ ने पिता के लिए सुसाइड नोट लिखा।

जानिए सुसाइड नोट में क्या लिखा


उसमें लिखा गया है कि वह इतनी जल्दी कैसे जिंदगी से हार मान गए। इच्छा मृत्यु मांगने से पहले आपको जरा भी अपने बीवी-बच्चों का ख्याल नहीं आया। सदफ ने लिखा, मैंने जहर इसलिए खाया, क्‍योंकि इससे किसी समस्या का समाधान नहीं होता है। पापा, आप यह मत समझना कि मेरा किसी के साथ कोई चक्कर है। पापा आपको अगर यह मेरी गलती लगती है तो पापा प्लीज पाप मुझे माफ कर देना।

इसलिए मांगा मृत्युदान
सदहफ का पिता 4 अक्टूबर 2012 से अब तक शासन व प्रशासन से थ्री व्हीलरों का संचालन बंद कराए जाने की बाबत 74 आदेश करा चुका है लेकिन आरटीओ विभाग की ओर से एक भी आदेश पर अमल नहीं किया गया, जिस कारण वह जिंदगी से परेशान आ चुका और अपनी पत्नी व चार बच्चों समेत मृत्युदान चाहता है।

पाकिस्तान में ट्रेन में धमाका, 6 लोगों की मौत, 14 घायल

 पाकिस्तान में ट्रेन में धमाका, 6 लोगों की मौत, 14 घायल



 पाकिस्तान में ट्रेन में धमाका, 6 लोगों की मौत, 14 घायल
कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज एक एक्सप्रेस ट्रेन में रिमोट से किए गए 2 विस्फोटों में 6 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट जफ्फर एक्सप्रेस में हुआ जो क्वेटा से रावलपिंडी जा रही थी। पुलिस ने बताया कि बम पटरियों पर कुछ दूरी पर लगाए गए थे और 20 मिनट के अंतराल पर उनमें विस्फोट हुआ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में 6 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को क्वेटा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहां सभी सरकारी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित की गई है।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाज सनाउल्लाह जेहरी ने हमले की निंदा की और प्रांतीय पुलिस प्रमुख को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। हमले की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। स्वायत्तता चाहने वाले बलूच अलगावादी प्रांत में अक्सर सरकारी संपत्ति को निशाना बनाते रहते हैं।

जैसलमेर, मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेष में खुषहाली की कामना की



जैसलमेर, मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर

प्रदेष में खुषहाली की कामना की




जैसलमेर, 07 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जैसलमेर यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को रामदेवरा में सुप्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव की पूजा अर्चना की। उन्होंने बाबा की समाधि के दर्षन किए और देष-प्रदेष की खुषहाली की कामना की।

श्रीमती राजे को मन्दिर के पुजारी श्री कमल छंगाणी ने मन्त्रोचार के साथ विधिवत् पूजा अर्चना करवाई। उन्होंने बाबा रामदेव मन्दिर परिसर में स्थित कचहरी में भी श्रद्धा के साथ पूजा की। उन्होंने मंदिर परिसर स्थित बाबा की अनन्य भक्त डालीबाई के मन्दिर में भी दर्षन कर चूनरी चढ़ाई।

इस अवसर पर पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड, मन्दिर समिति अध्यक्ष श्री भौमसिंह तंवर, सदस्य श्री अजय सिंह तंवर, रामदेवरा सरपंच श्रीमती भूरी देवी, श्री जुगल किषोर व्यास, संभागीय आयुक्त श्री रतन लाहौटी, जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर (ग्रामीण) श्री हरेन्द्र सिंह महावर सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

जालोर सांसद निधि योजना से 18 दिव्यांगों को मिली मोटरराईज्ड स्कूटियाँ




जालोर दिव्यांग अपने आप को कमजोर नही समझें- सांसद
सांसद निधि योजना से 18 दिव्यांगों को मिली मोटरराईज्ड स्कूटियाँ


जालोर 7 अक्टूम्बर - सांसद देवजी पटेल ने कहा कि दिव्यांग अपने आप को कभी कमजोर नही समझे तथा अपनी इच्छा शक्ति को हमेशा प्रबल बनाये रखें वही केन्द्र व राज्य सरकार भी लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी।
क्षैत्राीय सांसद देवजी पटेल शुक्रवार को स्थानीय वीरम मंच पर समाज कल्याण सप्ताह के समापन अवसर पर विशेष योग्यजन कल्याण दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थें। समारोह में राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना भी उपस्थित थें। समारोह में चिन्हित 18 दिव्यांगों को सांसद निधि योजना-2016-17 के तहत लगभग 63 हजार रूपयों की कीमत की स्कूटियाॅ (मोटरराईज्ड ट्राई साईकिलों) सहित अन्य दिव्यागों को भी 15 ट्राईसाईकिले, 2 व्हील चेयर एवं 3 श्रवण यन्त्रा आदि प्रदान किये गये।
समारोह में सांसद देवजी पटेल ने कहा कि दिव्यांगो की वेदनाओं एवं उनकी स्थितियों को आत्मसात करते हुए उनका हक कभी नही छीनना चाहिए अपितु उन्हें प्रेम एवं स्नेह देते हुए सदैव प्रेरित करते रहना चाहिए क्योंकि ईश्वर द्वारा उन्हें एक अतिरिक्त विशेष शक्ति प्रदत्त है। उन्होनें कहा कि राज्य की लोकप्रिय मुख्य मंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने दिव्यांगों की पीडाओं को समझने वाले जालोर जिले के व्यक्ति को विशेष योग्यजन का आयुक्त बनाया है जिनका कार्य दिव्यांगों की सेवा ही करना है। उन्होनें विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित के दिशा निर्देशन में जालोर जिला मुख्यालय पर संचालित हो रहे महावीर मूक बधिर विधालय की मुक्त कंठ से प्रंशसा करते हुए कहा कि इस कार्य का प्रतिफल कभी निष्फल नही जाता है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण धन्नारामजी पुरोहित है इसलिए सभी लोगों को हमेशा दिव्यांगों के कल्याण के लिए कार्य करते रहना चाहिए।
राज्य के विशेषयोग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दिव्यांगों के कल्याण के लिए राज्य की मुख्यमंत्राी हमेशा अग्रणी रहती है तथा आयोग द्वारा निःशक्तजनों के लिए संचालित योजनाओं का सरलीकरण किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक निःशक्तजनों को लाभाविन्त किया जा सकें। उन्होनें समारोह में सांसद देवजी पटेल का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि सांसद निधि योजना के तहत जिले में प्रथमबार 18 दिव्यांगों को मोटरराईज्ड स्कूटियाॅ प्रदान की गई है ताकि दिव्यांग आसानी से आवागमन कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। उन्होनें कहा कि वर्तमान में अन्य दिव्यांगों द्वारा भी आवेदन प्राप्त हुए है जिनका आवश्यक परीक्षण उपरान्त उन्हें सामग्री प्रदान की जायेगी। उन्होनें समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग की टीम द्वारा अल्प समय में किये गये कार्यो की भी सराहना की।
समारोह में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने मोटरराईज्ड ट्राई साईकिलों से लाभाविन्त लोगों को बधाई देते हुए कहा कि जिन दिव्यांगों को स्कूटियाॅ प्रदान की गई उन्हें वे अन्य को हस्तान्तरित नही करें क्योंकि यह अहस्तान्तरित है तथा इनका उपयोग वे हमेशा अपने कार्य के लिए ही करें। उन्होनें सांसद निधि योजना के तहत किये गये कार्य की प्रंशसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी होते रहने चाहिए। समारोह में अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल ने सांसद निधि योजना के तहत दिव्यांगों को प्रदान किये गये इस कार्य को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह अभिनव कार्य पूरे राज्य में एक मिसाल बनेगा वही दिव्यांग भी गर्व महसूस करेंगे। उन्होनें देश के प्रधान मंत्राी नरेन्द्र मोदी एवं राज्य की मुख्य मंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के कार्यो को भी सराहा।
समारोह में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने कहा कि दिव्यांग यदि चाहे तो कुछ भी कर सकते है बशर्त वह अपने आप को कभी कमजोर महसूस नही करें। समारोह में रानीवाडा तहसील के मेडककल्ला निवासी दिव्यांग युवा लाभार्थी प्रकाश ने सांसद देवजी पटेल द्वारा सांसद निधि कोष से दी गई मोटरराईज्ड स्कूटी के लिए सांसद देवजी पटेल का अन्तकरण से आभार व्यक्त किया।
समारोह के प्रारभ्भ में समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक डा. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने समाज कल्याण सप्ताह के दौरान आयोजित किये गये कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण एवं समाजसेवी प्रकाश नागर व प्रकाश छाजेड सहित नगर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें। समारोह का संचालन समाज कल्याण अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित ने किया ।
---000---
सफलता की कहानी
दिव्यांग छगनलाल अब स्कूटी से दूर-दूर तक पढाने जा सकेगा


जालोर के वीरम मंच पर सांसद निधि योजना के तहत मोटरराईज्ड ट्राई साईकिल लेने आया सांचैर तहसील क्षेत्रा का 55 वर्षीय छगनलाल आज अति उत्साहित था तथा समारोह स्थल पर पहुचते ही सीधे विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित के पास पहुचा तथा कहा कि दिव्यांगों के आर्थिक रूप से सशक्त होने का यह कार्य बहुत अच्छा है जिसके लिए सांसद देवजी पटेल को कभी नही भूल पायेगें।
दिव्यांग छगनलाल पुत्रा वागाराम जिसके दोनों पैर अशक्त होने के साथ ही उसकी ऊॅचाई भी बहुत ही कम है समारोह स्थल पर बहुत ही प्रसन्न नजर आ रहा था। जब उसने मौके पर पूछने पर बताया कि उसकी धर्म पत्नि मंजु स्वयं दिव्यांग है तथा बच्चों सहित परिवार के पाॅच सदस्यों का भरण पोषण की उसकी जिम्मेदारी है। पूर्व में वह ट्राई साईकिल से बच्चों को पढानें के लिए एक दो गलियों में ही जाया करता था तथा अब मोटरराईज्ड स्कूटी मिलने से वह अपने गांव में दूर-दूर तक भी टयूशन पढानें के लिए जाया करेगा जिससे आमदनी भी बढ जायेगी।
कार्यक्रम में इसी प्रकार 40 वर्षीय दिव्यांग कालूराम पुत्रा देवजी निवासी भुवाना, जाति कोली जिसके दोनो पैर घुटनों से नीचे नही थे समारोह में पहली सीट पर बैठा हुआ बहुत खुश नजर आ रहा था तथा उसकी आॅखों में आज विशेष चमक थी, उसे जब इस प्रकार की योजना का पूछा तो वह बोल पडा आने-जाने के लिए अब किसी का मोहताज नही होना पडेगा। हम जैसे पढे लिखें दिव्यागों के लिए यह योजना उनके व उनके परिवारजनों के लिए सम्बल बनेगी।
----000---
जिला कलक्टर सहित जन प्रतिनधियों ने किया श्रमदान, गलियाॅ व नालियाॅ हुई साफ

जालोर 7 अक्टूम्बर - राज्य सरकार के निर्देशानुसार जालोर नगर परिषद क्षेत्रा में चल रहे विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत जिला कलक्टर अनिल गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सांसी बस्ती, इन्द्रा पुरी काॅलोनी एवं रेबारियों के वास में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नगरवासियों ने झाडू लगाकर गलियों को साफ किया।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अभियान के अन्तर्गत 2 अक्टूम्बर से 28 अक्टूम्बर तक ‘‘विशेष स्वच्छ नगर अभियान‘‘ में नगरवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उदृेश्य से शुक्रवार को श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका विधिवत शुभारभ्भ जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने संयुक्त रूप से झाडू लगाकर किया। तत्पश्चात उपस्थित अन्य अधिकारियों एवं लोगों तथा सफाई कर्मियों ने लगातार तीन घंटे तक श्रमदान का कार्य किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने विभिन्न गलियों में घूम-घूम कर स्वच्छता के कार्य को देखा तथा नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया कि वे मौके पर इकठ्े किये गये भीगे कचरें को शीघ्र ही हटवा लेवे तथा प्रमुख सडक मार्ग पर उगे हुए बबूल को कटवाने के साथ ही नगर वासियों में पाॅलिथीन का उपयोग नही करने के प्रति समझाईश करें तथा उसके बाद पाॅलिथीन जब्ती का कार्य करें। उन्होनें आयुक्त को नगर परिषद की तरफ से कागज की थैलियाॅ छपवाकर जागरूकता पैदा करने के भी निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान मौहल्लेवासियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने घरों में शौचालयों बनवायें तथा सुन्देला तालाब को स्वच्छ बनाये रखने की मुहिम में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण, पार्षद जितेन्द्र परमार, जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता गोपाराम विश्नोई, नगर परिषद के मफाराम, शैलेन्द्र यादव, महावीर, अशोक कुमार, पुखराज माली, समाज सेवी प्रकाश कुमार, रामाराम, मोहनलाल प्रजापत, मसराराम रेबारी एवं लादुराम रेबारी सहित अन्य स्वच्छता प्रेमी उपस्थित थें।
----000----
आपणों सांसद-आपणों गांव के तहत संशोधित भ्रमण कार्यक्रम

जालोर 7 अक्टूम्बर - आपणों सांसद आपणों गांव के तहत संशोधित कार्यक्रम के अन्तर्ग सांसद देवजी पटेल विभिन्न ग्राम पंचायतों पर दौरे पर रहेगे तथा लोगों को अभाव अभियोग सुनेगें।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि आपणों सांसद आपणों गांव के तहत निजी संासद द्वारा प्राप्त हुए संशोधित कार्यक्रम के तहत 9 अक्टूम्बर को सायला पंचायत समिति क्षेत्रा में, 15 को भीनमाल समिति क्षेत्रा में, 16 को चितलवाना एवं 22 अक्टूम्बर को आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के विभिन्न ग्रामों पंचायतों के दौरे पर रहेगे तथा आमजन के अभाव अभियोग सुनेगें।
----000----
कृषि उपज मण्डी समिति के चुनाव के लिए लाॅटरी से हुआ आरक्षण

जालोर 7 अक्टूबर - कृषि उपज मण्डी समिति जालोर में कृषक प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए निर्वाचन क्षेत्रों मे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में लाॅटरी के माध्यम से आरक्षण किया गया।
श्री कान्हडदेव सोनगरा कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के प्राधिकृत अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि लाॅटरी पश्चात् आरक्षण के तहत कृषक वार्ड संख्या 1 में अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड संख्या 2 में अनुसूचित जनजाति, वार्ड संख्या 3 में अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड संख्या 4 व 5 में सामान्य महिला तथा वार्ड संख्या 6 में सामान्य का पद आरक्षित किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि कृषि विपणन विभाग के निर्देशानुसार मण्डी क्षेत्रा मे से आहोर पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों को हटाया गया हैं। अब आहोर पंचायत समिति में कुल 6 वार्ड हैं जिनमें अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 1-1 वार्ड, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 1 तथा सामान्य के 3 वार्ड आरक्षित किये गये हैं।
----000----





बाड़मेर, लाटरी से हुआ कृषक प्रतिनिधियांे के क्षेत्रांे के आरक्षण का निर्धारण

बाड़मेर, लाटरी से हुआ कृषक प्रतिनिधियांे के क्षेत्रांे के आरक्षण का निर्धारण
 


बाड़मेर, 07 अक्टूबर। कलेक्ट्रेट कान्फ्रेस हॉल मंे शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर के आगामी चुनावों में कृषक प्रतिनिधियों के क्षेत्रों के आरक्षण के लिए प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) एच.आर. मेहरा की अध्यक्षता मंे लाटरी निकाली गई।
प्राधिकृत अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि राजस्थान कृषि उपज मण्डी अधिनियम 1961 की धारा 7 ए एवं राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम 1963 के नियम 5ए में निहित उपबन्धों के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग एंव महिला सदस्यांे के आरक्षण का चयन लॅाटरी के जरिए किया गया। उन्हांेने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर ’’अ’ श्रेणी की मण्डी है तथा जिसके लिए 8 कृषक प्रतिनिधियो का निर्वाचन होना है। इनमें क्रमशः अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के लिए एक-एक पद आरक्षित किया गया है। कृषक प्रतिनिधियों मे 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। चूंकि अध्यक्ष पद अन्य पिछडा वर्ग (महिला) के लिये आरक्षित है।
प्राधिकृत अधिकारी मेहरा ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग एंव महिलाओं के लिये चक्रानुसार (रोटेशन) से आरक्षण किया जाना था। इसके तहत पूर्व चुनाव में जो वार्ड,भाग जिस वर्ग के लिये आरक्षित था उस वर्ग के लिए उस वार्ड को इस आरक्षण के लिए पृथक किया जाकर लॉटरी निकाली गई। सर्व प्रथम अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण के लिए पूर्व में आरक्षित वार्ड संख्या 06 एंव 07 को छोडकर शेष वार्ड संख्या 01 से 05 एवं 08 की 06 पर्चियां बर्तन मंे डालकर हिलाया गया। इसके उपरांत गडरारोड पंचायत समिति के प्रधान तेजाराम मेघवाल के हाथ से एक पर्ची निकाली गई जो वार्ड संख्या-01 (एक) अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हुआ। इसके उपरांत वार्ड संख्या 3 अनुसूचित जन जाति, वार्ड संख्या सात, वार्ड 4 एवं 5 सामान्य वर्ग, वार्ड 7 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड संख्या 2, 6 एंव 8 महिला के लिए आरक्षित रहे। लॉटरी के पश्चात इन पर्चियांे को लिफाफे में जन प्रतिनिधियो की उपस्थिति में सीलबन्द किया गया।