शनिवार, 8 अक्तूबर 2016

जयपुर, आरपीए में ’’गवर्नमेन्ट ई-मार्केट प्लेस’’ पर एक दिवसीय प्रषिक्षण सम्पन्न

जयपुर, आपूर्ति एवं निपटान महानिदेषालय एवं एससीआरबी के संयुक्त तत्वावधान में
जयपुर, आरपीए में ’’गवर्नमेन्ट ई-मार्केट प्लेस’’ पर एक दिवसीय प्रषिक्षण सम्पन्न
सरकारी खरीद में पारदर्षिता लाने हेतु अधिकारियों को दिया गया प्रषिक्षण

 


जयपुर, 7 अक्टूबर । आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय ;क्ळै-क्द्ध, वाणिज्य विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार  एवं स्टेट क्राईम रिकार्डस ब्यूरो के संयुक्त तत्वावधान में आज 7 अक्टूबर को राजस्थान पुलिस अकादमी में  श्ळवअमतदउमदज म.डंतामजचसंबमश् ;ळमडद्ध पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक, स्टेट क्राईम रिकार्डस ब्यूरो श्री षरत कविराज ने बताया कि आपूर्ति एवं निपटान महानिदेषालय(क्ळै-क्द्ध द्वारा विकसित किये गये आॅनलाईन पोर्टल ळवअमतदउमदज म.डंतामजचसंबम ;ळमडद्ध के द्वारा सरकारी कार्यालयों में सामान के खरीदने की प्रक्रिया का प्रायोगिक प्रशिक्षण आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय के निदेशक श्री गौरव शर्मा द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में श्री कपिल गर्ग, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, स्टेट क्राईम रिकार्ड्स ब्यूरो, राजस्थान, जयपुर, उप वित्तीय सलाहकार, पुलिस मुख्यालय, जयपुर में पदस्थापित विभिन्न कार्यालयों के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप अधीक्षक पुलिस, आहरण एवं वितरण अधिकारी एवं उनके सहयोगियों सहित 41 सदस्यों ने भाग लिया।
अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, स्टेट क्राईम रिकार्डस ब्यूरो श्री कपिल गर्ग ने प्रषिक्षण कार्यक्रम को बहुपयोगी बताते हुए कहा कि ळवअमतदउमदज म.डंतामजचसंबम ;ळमडद्ध पोर्टल के उपयोग से कालान्तर में सरकारी खरीद में पारदर्शिता एवं तेजी आएगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें