बाड़मेर जन सुनवाई मंे आने वाले प्रकरणांे का
प्राथमिकता से निस्तारण करेंःबिश्नोई
बाड़मेर, 07 सितंबर। जन सुनवाई मंे आने वाले प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण करके आमजन को राहत पहुंचाएं। प्रकरणांे का निर्धारित समयावधि मंे निस्तारण करने के बाद पर पोर्टल पर इन्द्राज किया जाए। कार्यवाहक जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान यह बात कही।
कार्यवाहक जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि निर्धारित अवधि मंे प्रकरणांे का निस्तारण नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान आंबेडकर कालोनी निवासी धर्माराम पंवार ने गंदे पानी की निकासी एवं नाले की सफाई करवाने का मामला रखा। इस पर आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। कार्यवाहक जिला कलक्टर बिश्नोई ने उप स्वास्थ्य केन्द्र धोलपालिया के भवन निर्माण के प्रकरण को सतर्कता एवं जन अभाव अभियोग मंे दर्ज करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान नोखड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बकाया भुगतान दिलवाने, मोतीनगर सिणधरी निवासी हीरो देवी ने पालनहार योजना से लाभांवित करवाने, मालपुरा निवासी राणाराम ने मनरेगा मंे मजदूरी का भुगतान दिलवाने, कपूरड़ी निवासी स्वरूपसिंह ने खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने,नोखड़ा निवासी मानाराम ने बीपीएल मंे नाम जुड़वाने, परिवादी अर्जुन ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन स्ट्रीट वेडर्स सर्वे का भुगतान दिलवाने, विवेक कुमार ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत ऋण दिलवाने, केसरसिंह की ढाणी मंे सभागार भवन का निर्माण करवाने, जोगाराम ने सनराइज पब्लिक स्कूल से स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिलवाने, भाडियावास निवासी देमाराम साथिन चयन मंे अनियमितता की जांच करवाने,भाड़खा निवासी लेहरीदेवी ने गोचर भूमि का पटवारी द्वारा अपने रिश्तेदारांे के नाम करवाने के मामले की जांच करवाने संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इसी तरह निंबला निवासी अरविन्द कुमार ने सरपंच के फर्जी स्थानांतरण पत्र की सूचना दिलवाने, जूनापतरासर निवासी किशन ने सरकारी कटान नदी मंे अवैध रूप से बनाए गए बांध को हटवाने,वार्ड 28 निवासी रूकमणी देवी ने बीपीएल सूची मंे नाम जुड़वाने, पूजा कंस्ट्रक्शन एवं जनरल सप्लायर्स ने रावतसर ग्राम पंचायत मंे वर्क आर्डर दिलवाने, वार्ड 28 मंे विद्युत उपकरण जलने के मामले मंे मुआवजा दिलाने, बिठूजा ग्राम पंचायत मंे लूणी नदी मंे अवैध रूप से पाइप लाइनांे के जरिए पानी का बेचान रोकने समेत विभिन्न मामलांे मंे कार्यवाहक जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान गुरूवार को 99 प्रकरण पंजीबद्व किए गए। जन सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान, जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोरधनलाल सुथार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
दीपावली पर्व पर भीड नियन्त्रण के पुख्ता प्रबन्ध
आतिशबाजी अनुज्ञा पत्र के लिए
आवेदन पत्र 15 सितंबर तक जमा होंगे
बाडमेर, 8 सितंबर। दीपावली पर्व पर बाडमेर शहर, बालोतरा शहर, सिणधरी व चौहटन कस्बा में अत्यधिक भीड़-भाड़ को ध्यान में रखते हुए नियन्त्रण के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है।
कार्यवाहक कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट ओ. पी. बिश्नोई ने बताया कि बाडमेर शहर में सीनियर हायर सैकण्डरी विद्यालय स्टेशन रोड के पीछे के मैदान में अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएगें। आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र के लिए 15 सितंबर तक आवेदन पत्र उपखण्ड कार्यालय बाडमेर में जमा करवाये जा सकेंगे। उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र वरीयतानुसार सूची के 22 सितम्बर को जिला मजिस्टेªट कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। उन्होने बताया कि उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर, उप अधीक्षक पुलिस बाडमेर एवं आयुक्त नगर परिषद बाडमेर के साथ 15 सितम्बर से पूर्व सीनियर हायर सैकण्डरी विद्यालय स्टेशन रोड के पीछे के मैदान का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। आयुक्त नगर परिषद बाडमेर उपखण्ड मजिस्टेªेट बाडमेर की मौजूदगी में 21 सितम्बर से पूर्व लॉटरी द्वारा दुकानों का आवंटन कर सूची मय दुकान नम्बर के उपलब्ध कराएगें।
इसी प्रकार बालोतरा शहर में लूनी नदी किनारे छतरियों का मोर्चा बालोतरा, सिणधरी कस्बा में मेला मैदान तथा चौहटन कस्बा में प्रस्तावित स्थल भाग्यश्री हॉस्पीटल के पीछे केलनोर चौराहे के पास चौहटन में अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएंगें। आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र के लिए 15 सितम्बर तक आवेदन पत्र उपखण्ड कार्यालय बालोतरा, उपखण्ड कार्यालय सिणधरी तथा उपखण्ड कार्यालय चौहटन में जमा कराए जा सकेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र वरीयतानुसार मय सूची के 22 सितम्बर तक जिला मजिस्टेªट कार्यालय बाडमेर में प्रस्तुत करेंगे। उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा, उप अधीक्षक पुलिस बालोतरा एवं आयुक्त नगर परिषद बालोतरा के साथ 15 सितम्बर से पूर्व लूनी नदी किनारे छतरियों का मोर्चा बालोतरा का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी, उप अधीक्षक पुलिस गुडामालानी, तहसीलदार सिणधरी एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति सिणधरी के साथ मेला मैदान सिणधरी तथा उपखण्ड मजिस्टेªेट चौहटन, उप अधीक्षक पुलिस चौहटन, तहसीलदार चौहटन एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति चौहटन के साथ प्रस्तावित स्थल भाग्यश्री हॉस्पीटल के पीछे केलनोर चौराहे के पास चौहटन का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। उपखण्ड मजिस्टेªेट बाडमेर, बालोतरा, सिणधरी एवं चौहटन लॉटरी द्वारा आवंटित कुल दुकानों मे से कम से कम 25 प्रतिशत दुकानों का आवंटन पुराने स्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्रधारियों को आवंटित करना सुनिश्चित करेंगे।
हिन्दी दिवस पर होंगे कई आयोजन
बाड़मेर, 8 सितंबर। हिन्दी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर को केन्द्र, राज्य सरकार के सभी विभागांे एवं अर्द्व सरकारी संस्थाआंे मंे विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा।
कार्यवाहक जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि हिन्दी के उपयोग हेतु संकल्पबद्ध होकर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दी दिवस के अवसर पर अधिनस्थ विभागों, कार्यालयों, संस्थानों एवं समस्त शैक्षणिक संस्थानों में समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियांे को हिन्दी दिवस के अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं आम जन में हिन्दी के प्रति सम्मान एवं दैनिक व्यवहार में हिन्दी प्रयोग के प्रति प्रेरणा एवं उत्साह के संचार की दृष्टि से हिन्दी से संबंधित विचार गोष्ठी, निबंध लेखन, काव्य गोष्ठी, वाद-विवाद, श्रृति लेखन, हिन्दी टंकण प्रतियोगिता एवं साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है। इसी तरह शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को भी शैक्षणिक संस्थाआंे मंे हिन्दी दिवस के संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने को कहा गया है।