जैसलमेर सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में बैंकर्स स्वीकृति एवं ऋण वितरण की कार्यवाही समय पर करें - जिला कलक्टर
जिला स्तरीय बैंकर्स समिति में साख जमा अनुपात बढाने के निर्देष
जैसलमेर , 8 सितम्बर / जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बैंक अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के में ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण की कार्यवाही समय पर करें। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा गरीबांे के उत्थान एवं स्वरोजगार के संबंध में जो ऋण आवेदन पत्र भेजे जाते है उनमें आवेदन पत्र प्राप्त होने के 20 दिवस के अन्दर ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण की कार्यवाही करने पर विषेष जोर दिया एंव कहा कि जो आवेदन पत्र पात्र नहीं है उन्हें समय सीमा में निस्तारण कर संबंधित विभाग को सूचित कर दें। उन्हांेने विषेष योग्य जनों के मामलों में संवेदनशीलता दिखाते हुए समय पर स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति करने के निर्देष बैंक अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारयणसिंह चारण,एलडीओं रिजर्व बैंक हरीषचन्द्र गोयल,उपमहाप्रंबधक नाबार्ड एम.सी.रेगर के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बैंकर्स अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने जिन बैंकों का साख जमा अनुपात रिजर्व बैंक के मानक दर 60 प्रतिषत से कम है उन बैंक अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने साख जमा अनुपात में बढोतरी लावें। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए प्रायोजित योजनाओं में सकारात्मक रूख रखते हुए उन्हें समय पर ऋण वितरण करने की कार्यवाही करें ताकि वे अपना स्वरोजगार संचालन कर सकें। उन्होंने ग्रामीण को शहरी को योजना में भी आवेदन पत्रों का निस्तारण 15 दिवस में करने के निर्देष दिए।
उन्होंने कृषि के साथ ही अन्य क्षेत्रों में लक्ष्य से कम ऋण वितरण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्हांेने लीड बैंक अधिकारी को निर्देष दिए कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैंकों से सूचना प्राप्त कर 7 दिवस में प्रस्तुत करावें। उन्होंने आरसेटी के निदेषक को निर्देष दिए कि उनके द्वारा संचालित स्वरोजगार प्रषिक्षणों में प्राप्त संभागियों को भी बैंकों से ऋण उपलब्ध करानें की कार्यवाही समय पर करावें।
उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि सभी बैंकर्स अपनी एलबीआर रिपोर्ट समय पर लीड बैंक अधिकारी को उपलब्ध करावें वहीं बैंक का शाखा प्रबन्धक ही इस बैठक मंे उपस्थित हों इस बात का ध्यान रखें। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देष दिए कि जिन बैंकांे के अधिकारी उपस्थित नहीं हुए है उन्हें नोटिस भी जारी करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने बैंक अधिकारियों को महानरेगा के तहत बैंकों में श्रमिकों के खाते खुलें हुए है उनसे सहमति पत्र लेकर उन सभी खातों को आधार लिंक करानें पर जोर दिया। नाबार्ड के माणक चंद रैगर ने सभी बैंकों स ेडेयरी योजना तथा कृषि मियादी ऋणों में अधिक ऋण वितरण करने के लिए कहा।
सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बृजलाल मीणा ने जिलें में 20 से 30 सितम्बर तक चलने वाले भामाषाह षिविरों में बीसी को भेजकर अधिक से अधिक बैंकों मंे खाते खुलवाने की कार्यवाही करने की आवष्यकता जताई। रिजर्व बैंक के एलडीओ गोयल ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें एवं साख जमा अनुपात को बढावंे तथा सरकार की प्रायोजित योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण की कार्यवाही करें।
लीड बैंक अधिकारी आर.के.भंवरायत ने बैठक में साख एवं ऋण जमा अनुपात की प्रगति से अवगत कराया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सी.एम.गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण आवेदन पत्र आॅन लाईन अपडेट करके बैंकों को अग्रेषित कर दिए है इसलिए बैंकर्स इसमें 15 दिवस में कार्यवाही करें। बैठक में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया,उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, निदेषक आरसेटी जगदीष नारायण, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण भी उपस्थित थे।
----000----
ग्राम पंचायत पारेवर में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर , 8 सितम्बर / ग्राम पंचायत पारेवर में आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार, 9 सितम्बर को रखा गया है। इस रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगंे एवं उनका निराकरण करेगे। उन्होंने ग्रामीणों से आहवान् किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रात्रि चैपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रखें। रात्रि चैपाल में विभागों के जिला अधिकारी भी उपस्थित रहेगें।
----000----
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन 9 सितम्बर को,
जिला अस्पताल व जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होगा आयोजित,
गर्भवती महिलाओं को प्रदान की जायेगी गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच सुविधाएॅ
जैसलमेर , 8 सितम्बर / डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच सुविधाएॅ उपलब्ध कराने के उद्देष्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन 9 सितम्बर 2016 को किया जायेगा। प्रत्येक माह के एक निष्चित दिन हर माह की 9 तारीख को जिले के प्रत्येक प्राथमिक,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के रूप में आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला महत्वपूर्ण है, हर गर्भवती महिला को विषेष देखभाल आवष्यक रूप से मिलनी चाहिए तथा सभी गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच होना आवष्यक है। जिससे समय पर खतरों की पहचान कर मातृ मृत्यु को कम किया जा सकता है।
डाॅ. नायक ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार एएनएम आषा ,आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को अभियान में प्रदान की जाने वाली प्रसव पूर्व सेवाओं के बारे में जानकारी व परामर्ष प्रदान करने के लिए निर्देषित किया गया है तथा जिले में कार्यरत आषाओं द्वारा आषा डायरी में दर्ज अपने क्षैत्र की प्रत्येक लाभार्थियों को प्रसव पूर्व जाॅच के लिए पे्ररित का चिकिसा संस्थान तक लाया जायेगा। आषा अपने घर - घर भ्रमण में गर्भवती महिलाओं से सम्पर्क कर प्रसव काल एवं प्रसवोपरान्त स्वास्थ्य जाॅच कराने के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। आषा द्वारा चिन्हित गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन कराने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के दौरान लाभार्थियों को चिकित्सा संस्थान तक लाने एवं सभी गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने एवं बैंक खाता खुलवाने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा।
चिकित्सा अधिकारी करेगे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सफल क्रियान्वयन
उन्होनेे बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का चिकित्सा संस्थानों पर सफल क्रियान्वयन करने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान की गयी है। चिकित्सा संस्थान पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अन्तर्गत प्रसव पूर्व जाॅच के लिए निर्धारित कक्ष में चिकित्सक द्वारा एएनसी सेवाये प्रदान की जायेगी तथा प्रसव पूर्व जाॅच के लिए आवष्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिष्चितता भी की जायेगी। गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व आवष्यक जाॅचें भी की जायेगी। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के लिए पृथक रजिस्टर संधारित किया जायेगा।
-----00000----
जीवन वाहिनी इन्टीग्रेटेड एम्बुलेंस योजना है लाभकारी
जैसलमेर , 8 सितम्बर/ डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर जिले में 15 अगस्त से जीवन वाहिनी इन्टीग्रेटेड एम्बुलेंस योजना प्रारम्भ कर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। जीवन वाहिनी इन्टीग्रेटेड एम्बुलेस सर्विस को जीपीएस, मोबाईल ऐप एवं आॅन लाईन साॅफ्टवेयर से जोडकर सेवा की माॅनिटरिगं और गुणवत्ता पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चितता की जा रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के अन्तर्गत संचालित चार सेवाओ को एकीकृत कर जीवन वाहिनी इटींग्रेटेड एम्बुलेंस योजना को प्रारम्भ किया गया है । उन्होनेे बताया कि इसमें 108 एम्बुलेंस सेवा, 104 जननी एक्सपे्रस एम्बुलेंस सेवा, बेस एम्बुलेंस सेवा तथा 104 चिकित्सा परामर्श सेवा को सम्मिलित किया गया है।
डाॅ. नायक ने बताया कि जीवन वाहिनी इटींग्रेटेड एम्बुलेंस योजना के अन्तर्गत सेवा प्राप्त करने के लिये 108 अथवा 104 कोई भी एक नम्बर डाॅयल करना पडेगा। जीवन वाहिनी इन्टीग्रेटेड एम्बुलेंस योजना के अन्तर्गत प्रसूताओं, नवजात शिशुओ के लिये तथा पुलिस व फाॅयर से संबधित आपातकालीन सेवाए प्रदान की जा रही है।
डाॅ.नायक ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओ से संबधित शिकायत दर्ज करवाने, काउन्सलिंग तथा विभाग की विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी 108 अथवा 104 कोई भी एक नम्बर डाॅयल करने पर प्रदान की जा रही है। जीवन वाहिनी इन्टींग्रेटेड एम्बुलेंस योजना की सेवाये सेवाप्रदाता जीवीकेईएमआरआई के माघ्यम से प्रदान की जा रही है तथा सेवाप्रदाता को प्रत्येक वैघ काॅल पर सेवाये प्रदान करना आवश्यक होगा एवं सेवा प्रदान नही करने पर उसके भुगतान में कटौती की जावेगी । राज्य स्तर पर योजना के सफल संचालन एवं माॅनिटरिगं व भुगतान प्रकिया को सुगम बनाने के लिये साॅफ्टवेयर तैयार किया गया है। साॅफ्टवेयर जीपीएस सिस्टम के माध्यम से घटना स्थल से निकटतम एम्बुलेंस की स्थिति बताने में सक्षम होगा, जिससे तत्काल निकटतम एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भिजवाकर पीड़ित आमजन को लाभान्वित किया जावेगा। एम्बुलेंस के वाहन चालक भी मोबाईल एप के माध्यम से साॅफ्टवेयर से जुडें रहेगे जिससे एम्बुलेंस की स्थिति व उसके सम्पूर्ण आवागमन की जानकारी साॅफ्टवेयर में दर्ज होती रहेगी। साॅफ्टवेयर के माध्यम से सेवाप्रदाता द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओ की गुणवत्ता का आकंलन किया जायेगा तथा साॅफ्टवेयर के माध्यम से सेवाप्रदाता को किये जाने वाले आॅनलाईन भुगतान की प्रकिया को सरल, पारदर्शी व तर्कसगंत बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें