बाड़मेर गांवों के वाटरशेड क्षेत्र का शत प्रतिशत सर्वे करेंः वेदिरे
-मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के संबंध मंे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए दिए निर्देश
बाड़मेर, 08 सितंबर। राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने कहा है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में शामिल 4200 गांवों के वाटरशेड के शत प्रतिशत क्षेत्र का सर्वे सुनिश्चित करें। वेदिरे गुरुवार को जिला कलक्टर्स के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही।
वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान उन्होंने विभागों की ओर से किए गए प्री-सर्वे डेटा का उपयोग कर डीपीआर तैयार करने तथा सभी कार्यों की जिओ टेगिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सूखे हैण्डपम्पों की जिओ टेगिंग करवाने के निर्देश दिए। ताकि इन सूखे हैण्डपम्पों के आस-पास वर्षा जल पुनर्भरण के स्रोत बनाकर इन्हें रिचार्ज किया जा सके। वेदिरे ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 66 शहरों को शामिल किया गया है। छोटे शहरों में जल संरक्षण कार्यों को एक वर्ष में तथा बडे़ शहरों में इन कार्र्यों को तीन वर्ष में पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कृषि विभाग को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में शामिल गांवों में बून्द-बून्द (ड्रिप) सिचांई एवं फव्वारा सिंचाई लागू करवाने तथा किसानों को मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के अनुरूप फसल लेने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव ओ.पी. मीना ने कहा कि जल संरक्षण गांव और शहर सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की भावना एवं उद्देेश्यों का प्रचार प्रसार करने तथा आम जन को अभियान से जोड़ने के लिए जन-मानस के दृष्टिकोण में बदलाव लाने के निर्देश दिए। वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एन.सी. गोयल ने बताया कि इस वर्ष 26 लाख 50 हजार पौधे लगाये जा चुके हैं और उनकी सार-सम्भाल की उचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगामी वर्षों में भी वृक्षारोपण के लिए पर्याप्त संख्या में पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव जलदाय जे.सी. महान्ती, प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज सुदर्शन सेठी, प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन मंजीत सिंह, शासन सचिव पंचायतीराज आनन्द कुमार, आयुक्त नरेगा रोहित कुमार, आयुक्त वाटरशेड अनुराग भारद्वाज, आयुक्त नदी बेसिन प्राधिकरण एम.एस. काला, आयुक्त कृषि अम्बरीष, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क श्रीमती अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उद्यम दिवस 17 को,संगोष्ठी का आयोजन होगा
बाडमेर, 08 सितंबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम दिवस जिला उद्योग केन्द्र बाड़मेर में मनाया जाएगा। इस दौरान उद्यमियों की विचार संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि संगोष्ठी में जिले के सूक्ष्य, लघु एवं मध्यम उद्यमी तथा दस्तकार एवं बुनकरों के लिए राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में उद्योग विभाग के अतिरिक्त रीको, राज. वित्त निगम, अग्रणी बैंक प्रबंधक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं श्रम विभाग के अधिकारियों की ओर से योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होने जिले के अधिक से अधिक उद्यमियों, दस्तकारों एवं बुनकरों को भाग लेने का अनुरोध किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें