गुरुवार, 8 सितंबर 2016

जिला कलक्टर शर्मा ने रामदेवरा मेले पहुंच कर मेला प्रशासनिक व्यवस्थाओं का लिया जायजा



जिला कलक्टर शर्मा ने रामदेवरा मेले पहुंच कर मेला प्रशासनिक व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

मेलार्थियों को बेहतरीन सुविधाए प्रदान करने के दिए निर्देश


रामदेवरा , 8 सितम्बर। अंतर प्रांतीय बाबा रामदेवरा मेला के अवसर पर गुरुवार भादवासुदी सप्तमी को अपरान्ह बाद रामदेवरा पहुंच कर बाबा रामदेव जी की समाधी के बडे़ श्रृद्धाभावना के साथ दर्शन किए और बाबा से देश-प्रदेश व समस्त जिला वासियों एवं मेलार्थियों के लिए सुख-समृद्धि खुशहाली की मंगल कामना की।

मेले में की गई मेला प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें उपखण्ड अधिकारी एवं मेला मजिस्ट्रेट के..आर.चैहान से मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही दर्शन व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं उन्हें निर्देश दिए कि वे मेलार्थियों को बेहतरीन ढंग से सुगमतापूर्वक दर्शन कराने की व्यवस्था को जारी रखना सुनिश्चित करेें। उन्हानें मेले में अब तक किये गए क्रियाकलापों के बारे मे मेला कार्यालय में मेला व्यवस्थाओं एवं पुलिस प्रशासन से सम्बद्ध अधिकारीगण की बैठक लेकर उनसे विस्तार से मेलाधिकारी से जानकारी ली।

मेलाधिकारी श्री चैहान ने जिला कलक्टर को मेला व्यवस्थाओं की संपूर्ण जानकारी प्रदान की एवं मेले में लगाए गए सभी पदाधिकारीगण/सहायक मेलाअधिकारीगण पूर्ण रुप से मुस्तैद होकर मेलार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए अपनी सेवाएं दे रहे है। मेले में मेला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था सुचारु रुप से होने के कारण शांतिपूर्ण ढंग से मेला संचालित हो रहा है। जिला कलक्टर ने मेले में लगे सभी अधिकारीगण को पूर्ण गंभीरता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए एवं साफ’सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।

--000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें