अजमेर नामिबिया के ग्रामीण विकास मंत्री ने देखे महात्मा गांधी नरेगा के कार्य
पाटन में ग्राम सभा की कार्यवाही भी समझी, मायापुर में देखा मिड डे मिल
अजमेर 08 सितम्बर। महात्मा गांधी नरेगा योजना में ग्रामीण क्षेत्र के निवासीयों को सौ दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाकर कार्य करवाने के तरीके को जानने आये नामिबिया ग्रामीण विकास मंत्रालय के मंत्री सहित नो सदस्यों के दल ने जिले में कराये जाने वाले कार्यो जानकारी लेकर कार्य का अवलोकन किया।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने बताया कि नामिबिया की ग्रामीण विकास मंत्री सिलमिया मेकगोन सहित नो सदस्यों ने ग्राम पंचायत बान्दरसिन्दरी में महात्मा गांधी नरेगा योजना के चरागाह विकास कार्य, जलग्रहण योजना से कराये गए फार्मपोण्ड निर्माण कार्य नाडी निर्माण कार्य का अवलोकन किया। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीणा ने ग्रामीण विकास द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में नामिबिया के दल को विस्तार से अवगत कराया। ग्राम पंचायत बान्दरसिन्दरी में संचालित नरेगा कार्य को देखकर दल ने सराहना की। दल ने बान्दरसिन्दरी ग्राम पंचायत के बोदू जाट के निर्मित फार्म पोण्ड के बारे में मिल रहे लाभ की लाभार्थि बोदु जाट से ही बात करते हुए जानकारी ली। नरेगा कार्य स्थल उपस्थित ग्रामीण महिलाओं से वार्ता करते जाॅब कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला परिषद नरेगा अधिशाषी अभियंता एनके टाक ने जाॅब कार्ड जारी होने से लेकर भुगतान होने तक की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया। नामिबिया दल के सदस्यों ने नरेगा कार्य स्थल पर उपस्थित ग्रामीण महिलाओं के साथ राजस्थानी गीतों पर खुब ठुमके भी लगाये। ग्राम पंचायत पाटन में ग्राम सभा की कार्यवाही के बारे में राजस्थान सरकार सयुक्त सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग सीमा सिंह ने नामिबिया दल को विस्तार से अवगत कराया।
मायापुर विद्यालय में देखी मिड डे मिल व्यवस्था:- नामिबिया के दल ने पंचायत समिति पीसागंन की ग्राम पंचायत मायापुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित मिड डे मिल का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत मायापुर द्वारा विदेशी महमानों के स्वागत राजस्थानी परम्परा केे अनुसार किया। विद्यालय की व्यवस्था एवं मेहमानी नवाजी देखकर नामिबियां मंत्री ने किये गए स्वागत सत्कार को जीवन भर याद रखने की बात कहते हुए। मारवाड़ी में आच्छो लाग्यो भी कह दिया। डीजे पर राजस्थानी गीत काल्यो कूद पड्यों मेल्या में पर भी ग्रामीण विकास मंत्री सहित सभी विदेशी मेहमान खूब नाचें। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीणा अजमेर जिले में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें