गुरुवार, 1 सितंबर 2016

जेडीए से नाराज मंत्री राजपालसिंह शेखावत ने ये कहा राजमहल पैलेस मामले पर

जेडीए से नाराज मंत्री राजपालसिंह शेखावत ने ये कहा राजमहल पैलेस मामले पर

जेडीए से नाराज मंत्री राजपालसिंह शेखावत ने ये कहा राजमहल पैलेस मामले पर
जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और प्राधिकरण प्रमुख की कथित मनमानी से नाराज यूडीएच मंत्री राजपालसिंह शेखावत ने गुरुवार को राजमहल पैलेस मामले पर सरकार और जेडीए का पक्ष रखा। उनके सुर बदले नजर आए और उन्होंने जेडीए की कार्रवाई को विधि सम्मत बताया।

अतिक्रमण जेडीए की जमीन पर और इसी के खिलाफ कार्रवाई की

शेखावत ने पत्रकारों से बातचीत में खुलासा किया कि होटल का गेट खसरा नंबर 194 में शामिल है। गेट के एक तरफ की भूमि पर जेडीए की ओर से कलाकृतियां लगाई गई हैं, जबकि दूसरी तरफ की भूमि पर शुभम् एनक्लेव का पार्क भी जेडीए ने ही विकसित किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब दोनों तरफ की भूमि खसरा नंबर 194 में है तो बीच की भूमि कब्जे के कैसे बाहर हो सकती है? उन्होंने दावा किया कि अतिक्रमण तो जेडीए की जमीन पर था और इसी के खिलाफ जेडीए ने कार्रवाई की है। शेखावत ने कहा कि जेडीए की ओर से प्रकरण में की गई समस्त कार्रवाई कानून सम्मत है। खसरा नंबर 188 व 194 जेडीए के अवाप्तशुदा खसरे हैं। इन खसरों की भूमि को लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं है। होटल सील किया गया गेट और इसके दोनों ओर की जमीन खसरा नंबर 194 में स्थित है।

पूर्व राजपरिवार के दावे में इन दोनों खसरों का जिक्र नहीं

शेखावत ने मामले में अदालत की डिग्री को लेकर भी पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि डिक्री खसरा नं.-188 व 194 पर लागू नहीं है। क्योंकि इस प्रकरण में पूर्व राजपरिवार की ओर से पेश दावे में कहीं भी इन दोनों खसरों का जिक्र नहीं है। खसरा नंबर-188 और 194 पर कार्रवाई कर हटाए गए अतिक्रमण को लेकर शेखावत का कहना है कि अवाप्त की गई जमीन पब्लिक प्रोपर्टी है और जनता के लिए ही उपयोग हो सके, इसे देखते हुए अतिक्रमण हटाया गया है। उन्होंने कहा कि यह कहना भी गलत होगा कि पूर्व राजपरिवार की जमीन किसी कारण से खाली करवाई गई। जेडीए ने तो बिड़ला और गोकुलपुरा सहित कई बड़े लोगों की जमीन से अतिक्रमण हटा दिए।

2 गोली खाकर शहीद हुआ चूरू का राजेन्द्र सिंह, शहीद का बेटा बोला-'मैं भी बनूंगा फौजी'

2 गोली खाकर शहीद हुआ चूरू का राजेन्द्र सिंह, शहीद का बेटा बोला-'मैं भी बनूंगा फौजी'


सालासर (चूरू). वीरों की भूमि शेखावाटी का एक और बेटा देश के लिए शहीद हो गया। यह बेटा था चूरू जिले के गांव राजियासर का राजेन्द्र सिंह। राजपुताना राइफल्स का यह जवान जम्मू कश्मीर में नौसेरा क्षेत्र के अखनूर सेक्टर पर तैनात था।




वहां 30 अगस्त को पेट्रोलिंग के दौरान 2 गोली लगने से वीरगति को प्राप्त हुआ। गुरुवार को पैतृक गांव राजियासर में राजकीय सम्मान इनकी अंत्येष्टि की गई। इस बहादुर बेटे के अंतिम दर्शन करने और इसे विदाई देने के लिए पूरा शेखावाटी उमड़ा। ...आगे की स्लाइड्स में देखें अधिक तस्वीरें

----

-बुधवार को राजेन्द्र के शहीद होने की सूचना मिलने पर गांव शोक में डूब गया। शहीद की पार्थिव देह गुरुवार सुबह गांव लाई गई।

-पार्थिव देह घर पहुंची तो उनके अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लग गया। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

-शहीद का दिपेन्द्र सिंह 10वीं में पढ़ता है। एक बेटी है दिव्या। पिता की शहादत पर गर्व करते हुए बेटे ने भी फौजी बनने की इच्छा जताई।

-राजेन्द्रसिंह एक महीने की छुट्टी लेकर 15 जुलाई को गांव आया था। रक्षा बंधन व कृष्ण जनमाष्टमी मनाकर 26 अगस्त को वापस गया था।

-30 अगस्त की दोपहर को पेट्रोलिंग के दौरान हुई फायरिंग में एक गोली राजेन्द्र की गर्दन व दूसरी सिर में लगी।

-राजपुताना राइफल्स 13 जवानों व राजस्थान पुलिस के 11 जवानों ने शहीद राजेन्द्र सिंह को सलामी दी।

-राजेन्द्र के पिता भागीरथ सिंह व माता सुप्यार कंवर वृद्ध है। दोनों ने बेटे की शहादत पर गर्व जताया।

-1 जुलाई 1984 जन्मे लांस नायक राजेन्द्रसिंह 13 साल पहले 21 जनवारी 2003 को सेना में भर्ती हुए थे।




---------




एक भी विधायक नहीं पहुंचा

राजस्थान सरकार को दो मंत्री देने वाले चूरू जिले से एक भी मंत्री/विधायक राजेन्द्र की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ। जनप्रतिनिधियों की शहीद बेटे की प्रति बेरुखी गांव में चर्चा का विषय रही। वहीं चूरू जिला कलक्टर ललीत गुप्ता, पुलिस अधिक्षक राहुल बारहठ, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, सुजानगढ़ एडिश्रल एसपी योगेन्द्र फौजदार, डिप्टी हुनमान कविया, सालासर थानाधिकारी बलराजसिंह मान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला, सुजानगढ़ प्रधान गणेश ढाका, अभिनेष महर्षि, नरेश गोदारा, हिम्मतसिंह मालासी, जितेन्द्रसिंह व मनीष रिणवां समेत अनेक लोगों ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किए।

इस्लामाबाद।पाकिस्तान ने भारतीय चैनलों के प्रसारण पर लगाई रोक



इस्लामाबाद।पाकिस्तान ने भारतीय चैनलों के प्रसारण पर लगाई रोक
पाकिस्तान ने भारतीय चैनलों के प्रसारण पर लगाई रोक

भारत के खिलाफ पाकिस्तान का एक और असली चेहरा सामने आया है। पाकिस्तान ने अपने यहां सभी भारतीय टीवी चैनलों के प्रसारणों पर रोक लगा दिया है। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने भारतीय टीवी चैनलों के डीटीएच सर्विस प्रसारण पर रोक लगा दिया है।




पाकिस्तान में बड़े पैमानें में भारतीय टीवी चैनलों के दर्शक हैं। पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने एक बैठक कर देश में किसी भी भारतीय चैनल का प्रसारण बैन कर दिया है। अथॉरिटी के के चेयरमैन ने कहा कि करीब 30 लाख भारतीय डीटीएच डीकोडर्स की बिक्री देश में हो रही है।




हम न केवल बिक्री को रोकना चाहते हैं बल्कि पाकिस्तानियों को इन डिकोडर्स को बेच रहे भारतीय डीलर्स को पैसे के भुगतान के जरिए का भी पता लगाने को कहेंगे।

अजमेर छोटा लाम्बा में बनेगी 50 लाख की सी.सी.सड़कें



अजमेर छोटा लाम्बा में बनेगी 50 लाख की सी.सी.सड़कें

जिला कलक्टर श्री गोयल ने सांसद आदर्श ग्राम पंचायत में की रात्रि चैपाल

स्कूल के सामने से हटेगी विद्युत विभाग की डी.पी., कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण


अजमेर एक सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित छोटा लाम्बा ग्राम पंचायत में आज रात्रि चैपाल की। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। ग्राम पंचायत क्षेत्रा में 50 लाख रूपये लागत की सी.सी. सड़के तैयार करवायी जाएगी। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने परेशानी का कारण बनी विद्युत विभाग की डी.पी. तुरन्त प्रभाव से अन्यत्रा शिफ्ट किए जाने की निर्देश भी दिए गए। अजमेर जिले सहित ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सांसद आदर्श ग्राम पंचायत छोटा लाम्बा में रात्रि चैपाल के दौरान जनसुनवाई की। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को बताया कि विद्यालय के समक्ष डी.पी. लगी होने के कारण हादसे का अंदेशा बना रहता है। श्री गोयल ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि इस डीपी को तुरन्त अन्यत्रा शिफ्ट किया जाए। चैपाल में जानकारी मिली कि ग्राम पंचायत की कई सड़कंे क्षतिग्रस्त है। कीचड़ भरा होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सी.सी. सड़कों के प्रस्ताव तैयार किए जाए। यहां 50 लाख लागत की सड़के तैयार करवायी जाएगी।

रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने समस्या रखी कि पशुओं के चरने के लिए चारागाह बहुत कम है। ज्यादातर चारागाह की भूमि पर अतिक्रमण हो रखा है। इस पर जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन अतिक्रमणों को तुरन्त हटाकर चारागाह भूमि का विकास किया जाए। कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाए। उन्होंने गांव के विकास के लिए सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विलेज डवलपमेंट प्लान शीघ्र तैयार करने के लिए निर्देश दिए।

जिला कलक्टर श्री गोयल ने वन विभाग को वन भूमि पर गार्ड लगाने, ग्राम पंचायत का राजस्व नक्शा तैयार करने, महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत ग्रामीण सड़कों के प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश जारी किए । रात्रि चैपाल में सड़क, पानी, बिजली, सफाई, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने सहित करीब 100 से अधिक परिवाद प्राप्त हुए। इन सभी को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर समयबद्ध तरीके से समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गोयल की अगुवाई में अधिकारियों ने ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि खुले मे शौच एक अभिशाप है। इससे हम सब को मिलकर मुक्ति दिलानी होगी।

रात्रि चैपाल में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमलराम मीना, उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अजमेर सर्तकता समिति की बैठक स्थगित



अजमेर सर्तकता समिति की बैठक स्थगित

अजमेर एक सितम्बर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की 8 सितम्बर को आयोजित होने वाली बैठक स्थगित की गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि विधान सभा सत्रा के कारण संसदीय कार्य विभाग के आदेशानुसार गुरूवार 8 सितम्बर को आयोजित होने वाली सतर्कता समिति की बैठक स्थगित की गई है।




भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संध के अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर एक सितम्बर। भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संध लिमिटेड के अध्यक्ष श्री किरण कुमार पटेल रविवार 4 सितम्बर को अजमेर में पुष्कर दर्शन तथा दरगाह जियारत करेंगे।




सावित्रि कन्या महाविद्यालय में हार्टफुलनेस की कार्यशाला आरम्भ

अजमेर एक सितम्बर। राजकीय सावित्राी कन्या महाविद्यालय में गुरूवार से हार्टफुलनेस की तीन दिवसीय कार्यशाला आरम्भ हुई।

सावित्राी कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी श्रीमती नीलम शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के युवा मामलात एवं खेल मंत्रालय के क्षेत्राीय निदेशक एनएसएस के निर्देशानुसार हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा तीन दिवसीय मेडिटेशन कार्यशाला गुरूवार को आरम्भ हुई। यह कार्यशाला रविवार तक प्रतिदिन सायं 6 से 7 बजे तक आयोजित होगी। इसमें कार्यशाला समन्वयक श्री नितेन्द्र भारद्वाज की टीम के द्वारा रिलेक्सेशन तथा मेडिटेशन का अभ्यास करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक छात्राओं को खुशनुमा जीवन जीने के लिए हृदय की उपयोगिता की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्हंे रिलेक्सेशन द्वारा तनावरहित तथा मेडिटेशन द्वारा तनावमुक्त जीवन का अनुभव करवाया जाएगा।




मेयो काॅलेज एवं माॅडर्न स्कूल फाइनल में

अजमेर एक सितम्बर। मेयो काॅलेज में चल रहे फुटबाॅल का रोमांच और फुटबाॅल फीवर अपने चरम शिखर पर पहुँचता जा रहा है ।

इस टूर्नामेंट में देश के 11 प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं । गुरूवार को हुए रोमांचक सेमी-फाइनल मुकाबले के पहले मैच में माॅर्डन स्कूल बाराखंबा रोड दिल्ली ने मयूर स्कूल अजमेर को 3-0 के अंतराल से हरा दिया । दूसरे सेमी फाइनल मैच में मेयो काॅलज, अजमेर ने बिशप काॅटन स्कूल शिमला को 2-0 हरा दिया । फाइनल मुकाबला कल शाम को मेयो काॅलेज व माॅर्डन स्कूल के बीच खेला जाएगा । समापन समारोह में मेयो काॅलेज के पूर्व सदन-प्रमुख और वर्तमान में मार्डन स्कूल, बाराखंबा रोड, दिल्ली के प्राचार्य डाॅ विजय दत्ता मुख्य अतिथि होंगे ।

बाड़मेर साधु-सन्त राष्ट्र की धरोहर, सन्तों पर अभद्र टिप्पणी बेहद ही निन्दनीय:- जैन समाज



बाड़मेर साधु-सन्त राष्ट्र की धरोहर, सन्तों पर अभद्र टिप्पणी बेहद ही निन्दनीय:- जैन समाज

जैन समुदाय के लोगों ने माननीय राष्ट्रपति व प्रधनमंत्री के नाम प्रषासन को सौंपे ज्ञापन


बाड़मेर । 01.09.2016 । जैन धर्म के मुनिराज, राष्ट्रसंत व कड़वे प्रवचन के प्रवचनकार परम पूज्य तरूणसागर जी महाराज साहब पर आम आदमी पार्टी नेता विशाल दादलानी एवं कांग्रेस पार्टी नेता तहसीन पूनावाला द्वारा सोशियल साईट के माध्यम से मुनिराज पर अमर्यादित व अभद्र टिप्पणियां के विरोध में देश भर में जैन समाज के लोगों में भारी आक्रोश व रोष है । जिसको जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे है । इसी कड़ी में गुरूवार को जैन श्रीसंघ, बाड़मेर, जैन युवा संगठन, अखिल भारतीय श्वेताम्बर मूर्तिपूजक महासंघ सहित दो दर्जन से अधिक जैन संस्थाओं, संगठनों व मण्डलों ने भी अमर्यादित व अभद्र टिप्पणी का विरोध किया । रैली के रूप में जैन समुदाय के लोग जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां जैन समुदाय के लोगों ने शान्तिपूर्ण प्रदर्शन के बाद जैन श्रीसंघ अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा, डाॅ. बंशीधर तातेड़, एड़वोकेट मुकेश जैन व जैन युवा संगठन अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जैन धर्मावलम्बियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई को माननीय राष्ट्रपति महोदय एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपें ।

जैन श्रीसंघ अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा ने कहा कि आप नेता विशाल दादलानी एवं कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला की राष्ट्रसंत के प्रति इस प्रकार की अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी की बाड़मेर जैन समाज घोर निनदा करता है । डाॅ. बंशीधर तातेड ने कहा कि जैन मुनिराज के प्रति इस प्रकार की टिप्पणी इन दोनों की ओछी मानसिकता को दर्शाती है । बेहद ही निन्दनीय है । जैन युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि हरियाणा विधानसभा में राष्ट्रसंत जैन मुनिराज परम पूज्य तरूणसागर जी महाराज साहब के प्रवचन/व्याख्यान के बाद आप नेता विशाल दादलानी एवं कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला द्वारा सोशियल साईट के माध्यम से मुनिराज पर अमर्यादित व अभद्र टिप्पणियों के बाद देश और दुनिया भर के जैन धर्मावलम्बियों की भावनाओं को आहत किया है । जबकि जैन समाज हमेशा से ही मर्यादित व अनुशासित रहते हुए हर समय देश व मानवता के साथ रहा है । वहीं हमारे साधु-सन्त तो इस धरा पर तप व त्याग की प्रतिमूर्ति है । मगर उन पर की गई अमर्यादित व अभद्र टिप्पणियों से हम सभी जैन बन्धुओं के ह्रदय को गहरा आघात लगा है । ज्ञापन के माध्यम से जैन समुदाय के लोगों ने आप नेता विशाल दादलानी एवं कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला से राष्ट्रसंत जैन मुनिराज ज्ञान के सागर परम पूज्य तरूणसागर जी महाराज साहब से प्रत्यक्ष एवं सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाने की मांग की । ताकि और भी कोई देश के साधु-सन्तों, धर्माचार्याें के खिलाफ बेहूदा व अमर्यादित बयान देने की हिम्मत ना कर सके । साधु-सन्त हमारे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है । जिनका अपमान हम सहन नही करेंगें । इस दौरान जैन अल्पसंख्यक वेलफेयर सोसायटी, इंड़िया एगेेंस्ट वाॅयलेंस, अखिल भारतीय मूर्तिपूजक श्वेताम्बर जैन युवक महासंघ, शाखा-बाड़मेर, अचलगच्छ युवक परिषद, अणुव्रत समिति, श्री महावीर सेवा ग्रुप सहित दो दर्जन से अधिक संगठनों के प्रीतम जैन हालावाला, गौतमचन्द बोथरा, खेतमल तातेड़, भूरचन्द बोहरा, गौतम भंसाली, पवन मालू, शेखर छाजेड़, मुकेश मालू, गौरव बोहरा, मांगीलाल गोठी, महावीर जैन, सवाई सिंघवीं, कृष्णकुमार, प्रकाशचन्द बोहरा, पवन बोहरा, जोगेन्द्र जैन, रमेश बोहरा, हितेश बोहरा, प्रवीण जैन, एडवोकेट नरेश छाजेड़, बाबुलाल, राहुल बोहरा, किशोर जैन, मदनलाल, रमेशकुमार, गौतमचन्द संखलेचा, सिरेमल बोहरा, पवन जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समुदाय के गणमान्य नागरिक एवं युवागण उपस्थित रहे ।

झालावाड़ त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश



झालावाड़ त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश

झालावाड़ 1 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर निर्देश दिये कि सितम्बर माह में मनाये जाने वाले गणेश चतुर्थी, रामदेव जयन्ती, तेजादशमी, जलझूलनी एकदाशी, ईदुल जुहा एवं अनन्त चतुर्दशी के पर्वों पर विशेष ध्यान देकर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिये हैं। उक्त पर्वों पर बाजारों में महिलाओं, पुरूषों द्वारा खरीददारी करने एवं गणेश प्रतिमाओं के स्थापना स्थलों पर महिलाओं, पुरूषों का अधिक संख्या में आवागमन रहने से महिलाओं या लड़कियों के साथ छेड़छाड़ एवं छींटाकशी करने पर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की संभावना रहती है।

जिला मजिस्टेªेट ने समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªेट को अपने-अपने क्षेत्र मंे रहकर उक्त त्यौहारों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा मुख्य बाजारों व सार्वजनिक स्थानों व प्रतिमाओं के स्थापना एवं विर्सजन स्थलों पर पुलिस प्रबंध के साथ सतत् निगरानी के निर्देश दिये हैं। समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र मंे पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क बनाये रखेंगे तथा छोटी-बड़ी घटना की जानकारी एवं त्यौहारों के शांतिपूर्वक मनाये जाने की सूचना भी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

---00---

विद्यार्थी देंगे अपने अभिभावकों को स्वच्छता का संदेश

झालावाड़ 1 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर संस्था प्रधानों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) की परिकल्पना के साकार करने हेतु समुदाय का व्यवहारगत परिवर्तन के लिये जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों के सस्था प्रधानों के माध्यम से विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से शिक्षक दिवस 5 सितम्बर 2016 पर अपने-अपने अभिभावकों को सादा कागज पर पत्र लिख कर शौचालय निर्माण एवं उपयोग के बारे में यथा-स्वस्थ एवं स्वच्छ रहने के लिए शौचालय का निर्माण करने एवं नियमित उपयोग करने व सार्वजनिक सफाई करवाने के निर्देश दिये हैं।

---00---




बाड़मेर।शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु युवक को किया पांबद



बाड़मेर।शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु युवक को किया पांबद
बाड़मेर। कोतवाली थानान्तर्गत एक युवक को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये

रखने हेतु पांबद किया। जानकारी के अनुसार अनिल पुत्र बाबुलाल जैन निवासी

रैन बसेरा के पिछे बाड़मेर को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु

उपखण्ड मजिस्टेªट के कार्यालय में पेश किया गया जहां एक वर्ष के लिए

पाबंद किया गया।

अजमेर शिक्षक दिवस पर पूरे प्रदेश में होंगे शिक्षक सम्मान समारोह - प्रो. देवनानी



अजमेर शिक्षक दिवस पर पूरे प्रदेश में होंगे शिक्षक सम्मान समारोह - प्रो. देवनानी

प्रदेश, जिला, ब्लाॅक एवं स्कूल स्तर पर मनाया जाएगा समारोह


अजमेर एक सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा आगामी 5 सितम्बर को आयोजित होने वाले शिक्षक दिवस पर पूरे राज्य में सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष पहली बार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश, जिला, ब्लाॅक व स्कूल स्तर पर शिक्षकों के सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि आगामी 5 सितम्बर को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह जयपुर में आयोजित होगा। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। मुख्यमंत्राी के निर्देश पर राज्य सरकार ने पहली बार शिक्षक दिवस को व्यापक पैमाने पर आयोजित करने का निर्णय किया है। इस बार 5 सितम्बर को ही सभी 33 जिलों में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होंगे। इसी दिन राज्य के सभी 295 ब्लाॅकों एवं सभी राजकीय विद्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।

प्रो. देवनानी ने बताया कि इसके लिए बजट भी आंवटित कर दिया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए एक लाख रूपए तथा ब्लाॅक स्तर के लिए 10-10 हजार रूपए प्रति ब्लाॅक बजट दिया जा रहा है। सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्रा में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है।



निजी शिक्षण संस्थाओं की मान्यता सबंधित प्रकरणों का त्वरित निदान के निर्देश

अंतिम तिथि से एक सप्ताह बाद तक भी विद्यार्थियों का भरवा सकंेगे परीक्षाओं के फाॅर्म


अजमेर एक सितम्बर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने निजी शिक्षण संस्थाओं की मान्यता सबंधित लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निजी शिक्षण संस्थाओं की आॅनलाईन मान्यता संबधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दस्तावेजों के सत्यापन के कारण मान्यता प्रदान करने में हो रहे मामलों का त्वरित निदान करें।

प्रो. देवनानी ने कहा कि कतिपय निजी शिक्षण संस्थाओं की मान्यता प्रदान करने में तकनीकी कारण से हो रहे विलम्ब को देखते हुए उन्हें अपने यहां अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के फाॅर्म भरने के अंतिम दिन 3 सितम्बर के बाद एक सप्ताह का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा राज्य मंत्राी ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष से भी बात की। उन्होंने इस पर सहमति जताई है।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने बताया कि निजी शिक्षण संस्थाओं की आॅन लाईन मान्यता के अंतर्गत जिन संस्थाओं को दस्तावेज सत्यापन के कारण मान्यता मिलने में देरी हुई हैं, वे अपने यहां बोर्ड परीक्षाआंे के फाॅर्म अब अंतिम तिथि 3 सितम्बर से एक सप्ताह बाद तक भी भरवा सकेंगे।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर एक सितम्बर। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 419, श्रीनगर में 276, गेगल में 210, पुष्कर में 382, गोविन्दगढ़ मे 248, बूढ़ा पुष्कर 463, नसीराबाद में 686, पीसांगन में 582, मांगलियावास में 647, किशनगढ़ में 390, बांदरसिदरी में 448, रूपनगढ़ में 469.3, अरांई में 656, ब्यावर में 535, जवाजा में 210, टाडगढ़ में 663, सरवाड़ में 708, सरवाड़ पुलिस थाना में 708, केकड़ी में 547.5, सांवर में 462, भिनाय में 713, मसूदा में 575, विजयनगर में 717 तथा नारायणसागर में 577 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 512.07 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।

बांधों में पानी की स्थिति
अजमेर एक सितम्बर। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13.9, फाॅयसागर में 8.3 , रामसर में 4.8, शिवसागर न्यारा में 12.8, पुष्कर में 7.9, राजियावास 1.60, मकरेड़ा में 5.8, अजगरा में 6.6, ताज सरोवर में 13, मदन सरोवर में 10, मुण्डोती में 2.10, पारा प्रथम में 9.2, पारा द्वितीय में 5.5, लसाड़िया में 5.95, वसुन्दनी में 3.47, नाहर सागर पीपलाज में 3.23, लोरडी सागर मे 2.10, नारायण सागर खारी में 4, देह सागर बड़ली में 11.4, न्यू बरोल में 7.9, तथा मान सागर जोताया में 2.3 फीट पानी है।

जालोर शिक्षक दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढाओं की शपथ दिलवाई जायेगी



जालोर शिक्षक दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढाओं की शपथ दिलवाई जायेगी

जालोर 1 सितम्बर -जिले मे 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर निजी व सरकारी विद्यालयों व महाविद्यालयों के सभी शिक्षकों को बेटी बचाओ-बेटी पढाओं की शपथ दिलवाई जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार देश के प्रधानमंत्राी द्वारा भारत के 100 जिलों में बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना की शुरूआत की गई हैं जो वर्तमान में देश के 161 जिलों में संचालित हैं जिसके प्रथम चरण में राजस्थान के 10 जिलों व द्वितीय चरण में राजस्थान के 4 जिलों को सम्मिलित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बालिकाओं की शिक्षा एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए अन्र्तविभागीय समन्वयक द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन राज्य में किया जा रहा हैं । इस मुद्दे पर बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं इसको ध्यान में रखते हुए 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर निजी व सरकारी विद्यालयों व महाविद्यालयों के सभी शिक्षकों को बेटी बचाओ-बेटी पढाओं की शपथ दिलवाने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ताकि बालिकाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो सकें।

---000---

संभावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश
जालोर 1 सितम्बर - अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले में संभावित मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिए अपने अधीनस्थत सभी चिकित्साकर्मियों को सक्रिय करते हुए प्रभावी ढंग से माॅनिटरिंग करे तथा प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यो की रिर्पोेटिंग उच्च अधिकारियों को भिजवायें।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर गुरूवार को जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में आहोर, जालोर, जसवन्तपुरा एवं चितलवाना क्षेत्रा के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में पर्याप्त वर्षा होने के साथ ही वर्तमान में नदियाॅ भी चल रही है वही नेहड क्षेत्रा में पानी के पडे रहने के कारण मौसमी बीमारियों की संभावना है इसलिए चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप प्रभावी कार्यवाही करे तथा नीचे के स्तर पर पदस्थापित सभी चिकित्साकर्मियों को पाबन्द करते हुए उन्हें सक्रिय रखे तथा कार्यो के प्रति उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाये।

उन्होनें प्रधानमंत्राी सुरक्षित मातृत्व दिवस, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना एवं टीकाकरण कार्यो की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिस ब्लांक की प्रगति धीमी है या चिकित्सा अधिकारी समय पर रिर्पोट नही भिजवाते है उनके विरूद्व नोटिस जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जी.एस.देवल ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि संभावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए गम्बुछिया मछली एवं अन्य दवाईया उपलब्ध करवा दी गई है वही आवश्यक बजट भी आंवटित किया हुआ है इसलिए सभी चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक मेें उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.के. चैहान एवं डीपीएम अजय कडवासरा सहित अन्य सम्बन्धित प्रभारियों ने भी विभागीय जानकारी दी। इस अवसर पर जनसंख्या स्थायित्व के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसवन्तपुरा को एक लाख रूपयें एवं ग्राम पंचायत भोरडा के सरपंच भलाराम, केशवना के ईश्वरसिंह, डोरडा के अर्जुनकुमार तथा कोरा ग्राम पंचायत की सरपंच लक्ष्मीदेवी को अतिरिक्त कलक्टर ने एक-एक लाख रूपयों की राशि का चैक प्रदान किया।

बैठक में आरसीएचओं डा. डी.सी. पुंसल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.एस.पी.शर्मा सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000----

शिक्षण व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनायें- डूडी

जालोर 1 सितम्बर - अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि जिले में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों के माध्यम से राजकीय विधालयों में नामांकन बढा है इसलिए विभाग विधालयों में शिक्षण व्यवस्था को भी बेहत्तर बनाते हुए इन्हे आदर्श विधालयों के रूप में स्थापित करें।

अतिरिक्त कलक्टर को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें बैठक में कहा कि शिक्षक अपने गुरूत्तर दायित्व के महत्व को समझते हुए उसके अनुरूप शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों को बेहत्तर बनाये जाने के कार्य को ईमानदारी पूर्वक सम्पादित करें। उन्होनें समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि गत दिनों जिले में मीड-डे-मील के तहत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षणों की रिपोर्ट व टिप्पणी पर उचित कार्यवाही की जाकर आगामी बैठक में उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होनें माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा के तहत निर्देश दिये कि छात्रावासों एवं आवासीय विधालयों के निमार्ण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये वही शौचालय निर्माण के तहत भविष्य को भी ध्यान मे रखते हुए उसके अनुरूप गट्र आदि की खुदवायें ताकि बाद में परेशानी नही आयें।

उन्होनें उपस्थित नोडल प्रधानाचार्यो एवं संस्था प्रधानों को कहा कि जिले में स्थित राजकीय विधालयों के भूमि सम्बन्धी स्वामित्व की जांच करायें तथा जहां पर भी विधालय के भूमि सम्बन्धी विवाद है उन्हें शीघ्र ही दुरूस्त करायें। उन्होनें बैठक में शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय एवं ब्लांक स्तरीय समारोह को आकर्षक एवं गरिमा युक्त मनाये जाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला परियोजना समन्वयक श्यामसुन्दर सोंलकी ने शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय एवं ब्लांक स्तरीय कार्यक्रमों के आयोजन के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार प्रथमबार जिला स्तर व ब्लांक स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा जिसके लिए जारी निर्देशों के तहत चयन की प्रक्रिया आदि सम्पन्न की जायेगी।

बैठक में उत्कृष्ठ विधालय योजना, माॅडल स्कूल योजना, आदर्श विधालय योजना, शारदे बालिका छात्रावास एवं विधालय सुदृढीकरण योजना आदि बिन्दुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक प्रकाश चैधरी, मोहनलाल परिहार एवं नरेन्द्र परमार ने भी संचालित गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। बैठक में विभिन्न ब्लांक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

----000--

बाड़मेर पूर्व सैनिकांे की समस्या समाधान के लिए शिविर कल



बाड़मेर पूर्व सैनिकांे की समस्या समाधान के लिए शिविर कल

बाड़मेर, 01 सितंबर। पूर्व सैनिकांे एवं वीरांगनाआंे की समस्या समाधान के लिए 3 सितंबर को वीरातरा माता भवन मंे समस्या समाधान शिविर रखा गया है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस शिविर मंे पूर्व सैनिकांे, वीरांगनाआंे को पेंशन संबंधित समस्या समाधान के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान पूर्व सैनिकांे के बच्चांे के भाग-दो जारी करने के साथ 29 सितंबर को बाड़मेर मंे आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने चौहटन एवं आसपास के पूर्व सैनिकांे, वीरांगनाआंे एवं आश्रितांे से अनुरोध किया है कि वे सेना की डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के साथ उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं।

632वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ शनिवार, बाबा की बीज से मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ होगा मेले का आगाज


632वां जग विख्यात  रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ शनिवार, बाबा की बीज से

मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ होगा मेले का आगाज


जैसलमेर, 1 सितंबर/ द्वारकाधीष भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा शुक्ला द्वितीया से 632वां अन्तर प्रान्तीय जग विख्यात रामदेवरा मेला 3 सितंबर, शनिवार से विधिवत रूप से प्रारम्भ हो रहा है। शनिवार को प्रातः बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ 632 वां भादवा मेले का शुभारम्भ होगा।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि रामदेवरा मेले में मेलार्थियों की भारी संख्या की आवक को दृष्टिगत रखते हुए रामदेवरा मेले मे विधिवत शुभारम्भ से पूर्व ही 19 अगस्त से ही जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन तथा मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियांे के लिए प्रषासनिक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है वहीं चिकित्सा, पेयजल,विद्युत,सफाई व्यवस्था एवं अन्य आवष्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से जुटाई जाकर संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियों की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले की हर गतिविधियों पर कडी नजर रखने के लिए क्लौज सर्किट कैमरे लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेला व्यवस्थाओं से जुडे सभी अधिकारीगण अपनी सेवाऐ निरन्तर दे रहे है। उन्होंने बताया कि रामसरोवर तालाब पर कुषल तैराक वहां तैनात है। उन्होंने बताया कि इस बार विषेष रूप से मेलार्थियों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिलती रहे इसके लिए समय-समय पर खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए जा रहे हैं एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए खाद्य निरीक्षक पूर्ण सजगता के साथ दुकानों की चैकिंग कर रहे हैं। भारी संख्या में मेलार्थी शांतिमय वातावरण में बाबा की समाधी के दर्षन कर रहे है तथा रामदेवरा स्थित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है।

रामदेवरा मेले के प्रति लाखों भक्तजनों का उत्साह सचमुच दर्षनीय है। मेले में मेलार्थी उपलब्ध साधनों के साथ बाबा के जय कारे लगाते हुए साईकिलो, मोटरसाईकिलो, अपने निजी साधनों तथा पदयात्रा एवं कनक दण्डवत करते हुए रामदेवरा पहुच रहे है।

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि रामदेवरा मेले में आने वाले लाखों श्रद्वालुओं के लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए है एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात है वहीं सादी वर्दीधारी के पुलिसकर्मी भी अपनी चैकस सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि रामसरोवर तालाब पर भी पुलिस के पुख्ता इंतजाम है। उन्होंने बताया कि मेले में यातायात की व्यवस्था के लिए भी पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिस कर्मी तैनात है।

मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण काषीराम चैहान ने बताया कि मेले में दर्षनार्थियों की भारी गहमागहमी रह रही है तथा सवेरे-सवेरे से ही भक्तजन लम्बी-लम्बी कतारों में खडे होकर अपनी बारी के अनुरूप श्रद्धा भावना सहित अपने ईष्ठ देव बाबा रामसापीर की समाधि के दर्षन कर रहे है। उन्होंने बताया कि श्रृद्धालुओं को बाबा की समाधी के सुचारू रूप से सुविधापूर्वक दर्षन करवाने की व्यवस्था सुनिष्चित की गयी है। उन्होंने बताया की 22 घण्टे नीज मन्दिर खुला रह रहा है जिससे भक्त जन आसानी से दर्षन कर रहे है।

उन्होंने बताया कि मेले में वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था होने से मेले में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पूरी सुरक्षा है वही पार्किग होने के कारण मेला परिसर में वाहन भी अन्दर नही आ रहे है। उन्हेाने बताया कि पार्किग स्थल पर बडी गाडियां,छोटी गाडिया व दुपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग जगह चिन्हित की जाकर उनकी पार्किग व्यवस्था रखी गई है इसके साथ ही पार्किग स्थल पर पहली बार अस्थाई पुलिस चैकी व 50 गुणा 50 का टेन्ट व शीतल मीठे पेयजल की व्यवस्था की गई है। मेलार्थियों के लिए अस्थाई व चल शौचालय पर्याप्त मात्रा में लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि मेले में पहली बार मुख्य सडकों व मुख्य मोड पर संकेत बोर्ड लगाए गए है वहीं रामदेवरा दर्षक मानचित्र भी लगाए गए है। मेले में आने वाले यात्रियों को आर0ओ के मीठे पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं बीलिया फिल्टर प्लांट से मीठे पानी की आपूर्ति की गई है। विद्युत आपूर्ति 24 घंटे निरबात रूप से चलती रहें एवं ट्रिपिंग की समस्या ना हो इसके लिए 6 नये ट्रांसफाॅर्मर लगाए गए है। एवं एक ट्रांसफाॅर्मर रिजर्व में रखा गया है।

विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी ने बताया कि पहली बार मेले सफाई व्यवस्था को छः जोन में विभक्त किया जाकर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से रामदेव नगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा किया जा रहा है। इसके साथ ही सूचना केन्द्रो के संचालन होने से अपने परिजनों से बिछुडने वालो को पुनः मिलाया जा रहा है। वही इन केन्द्रो के माध्यम से जेब कतरों से सावधान रहने, अपने समान की हिफाजत स्वयं करने के साथ ही मेलाधिकारी के आवष्यक संदेष प्रसारित किये जा रहे है।

उपअधीक्षक पुलिस नानकसिंह ने बताया कि मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है जो हर गतिविधि पर कडी नजर रख रहे है वही कतार में खडे भक्त जनों को दर्षन कराने में पुरा सहयोग दे रहे है।

मेले में जलदाय विभाग द्वारा कतार में खडे भक्तजनों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। विभाग द्वारा टुंटियां लगे हुए टैंकर खडे किये हुए है वही स्काउट गाईड द्वारा लोगो को मीठा पानी पिलाया जा रहा है।

----000----

परिवारिक पेंषन भुगतान आदेष में पत्नी का नामाकंन करवाए
जैसलमेर 01 सितम्बर । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराज सिंह राठौड ने बताया कि जिले के पूर्व सैनिकों को सूचित किया जाता है कि जो सैनिक 1 जनवरी 1989 से पहले सेवानिवृत पेंषनर जिन्होंने अपनी पत्नी का नाम पेन्षन पेमेन्ट आर्डर/पीपीओं में अंकित नहीं करवाया है वे यह कार्य जल्द पूरा करवा लंेे। उन्होंने इसके लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जैसलमेर से सम्पर्क कर अपनी पत्नी का नाम पीपीओं आर्डर में नामांकन कराने का आग्रह किया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि यदि पूर्व सैनिकों ने अपनी पत्नी का नाम पीपीओं आर्डर मंे नहीं नामांकित करवाया तो उन्हें कई समस्याएं आएगी जिसमें पत्नी का पेन्षन से वंचित रहना,सीएसडी कैन्टीन सुविधा,ईसीएचएस सुविधा व राज्य एवं केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह सकते है।

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा

जैसलमेर 01 सितम्बर । अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 08 सितम्बर के अवसर पर साक्षरता सप्ताह का आयोजन कर जिला, ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए नवसाक्षरो, स्वंय सेवको तथा प्रेरको का उत्साह वर्धन कियाजावेगा।

साक्षरता सप्ताह की जानकारी देते हुए जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने बताया कि साक्षरता एवं सतत षिक्षा विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 08 सितम्बर 2016 को अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस से पूर्व साक्षरता सप्ताह का आयोजन ग्राम पंचायत,ब्लाॅक एवं जिला स्तर पर किया जावेगा।

साक्षरता सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत एवं ब्लाॅक स्तर पर कार्यक्रम आयोजन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री नारायण सिंह चारण ने विकास अधिकारियों के माध्यम से ग्राम पंचायतो को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया गया है कि साक्षरता सप्ताह की गतिविधियों के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर दिनांक 05 सितम्बर को असाक्षरों व नवसाक्षरो के मध्य संवाद कार्यक्रम व साक्षर भारत कार्यक्रम की गतिविधियां पर चर्चा का आयोजन दिनांक 06 सितम्बर को स्थानीय विधालयों के उच्च माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के माध्यम से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा जिसका विषय ’’राजस्थान सम्पूर्ण साक्षर प्रदेष कैसे बने’’ होगा, दिनांक 06 सितम्बर को नवसाक्षर महिलाओ के लिए अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत ’’षिक्षितनारी व विकसितसमाज’’ विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा।

साक्षरता सप्ताह अन्तर्गत साक्षरता दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 7 सितम्बर को समस्त ग्राम पंचायत लोकषिक्षा केन्द्रो पर दीपमाला का आयोजन कर 08 सितम्बर को प्रातः काल प्रभात फेरी व चेतना रैली तथा अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन कर ग्राम पंचायत लोक षिक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया जावेगा। इसी क्रम में साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम अन्तर्गत ब्लाॅक स्तर पर 06 सितम्बर को ब्लाॅक लोक षिक्षा समिति की बैठक का आयोजन कर ब्लाॅक स्तरीय साक्षरता गतिविधियों की समीक्षा की जावेगी साथ ही 07 सितम्बर को ग्राम पंचायत स्तर से नवसाक्षर अभिव्यक्ति कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर से चयनित संभागियो के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाकर श्रेष्ठ प्रथम व द्वितीय संभागी को जिला स्तर पर सम्मानित किया जावेगा।

जिला स्तर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में दिनांक 07 सितम्बर को प्रातः मानव श्रृृंखला का आयोजन हनुमान चैराहा से डाक बंगले के मध्य किया जावेगा तथा साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 08 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर मुख्य साक्षरता दिवस समारोह एवं जिला लोक षिक्षा समिति बैठक का आयोजन करते हुए साक्षरता गतिविधियों की समीक्षा करने व साक्षरो, स्वंय सेवको तथा प्रेरको का उत्साहवर्धन किया जावेगा।

जिला कलक्टर महोदय के निर्देषन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्गदर्षन अनुसार आयोजित की जाने वाले साक्षरता सप्ताह की गतिविधियों के प्रभावी आयोजन के लिए साक्षरता अधिकारी ने समस्त साक्षरता प्रेरको एवं ब्लाॅक समन्वयको को निर्देषित किया कि साक्षरता सप्ताह के लिए निर्धारित कार्यक्रमो का अक्षरषः आयोजन कर गतिविधियो के संपादन का प्रतिवेदन इस कार्यालय को प्रस्तुत करे तथा ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों अधिकाधिक जनप्रतिनिधियों व नवसाक्षरों को सम्मिलित किया जावे।

----000----

बाड़मेर,मुख्यमंत्री ने पचपदरा विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिका का विमोचन किया

बाड़मेर,मुख्यमंत्री ने पचपदरा विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिका का विमोचन किया

बाड़मेर, 1 सितंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को विधानसभा में राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र पचपदरा (बाड़मेर) में करवाए गए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया। इस पुस्तिका में चौधरी के प्रयासों से 2 साल में पचपदरा क्षेत्र में हुए सर्वांगीण विकास तथा राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ ही अपने क्षेत्र की उपलब्धियां प्रकाशित की है।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों एवं नवाचारों को वहां की जनता तक पहुंचाने में यह पुस्तिका काफी उपयोगी सिद्ध होगी। इस पुस्तिका में पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के सतत् विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पानी, चिकित्सा, कृषि, उद्योग आदि क्षेत्रों में हुए कार्यों के बारे में जानकारी संकलित की गई है। 

बाड़मेर,खुले मंे शौच से मुक्ति को अभिनव पहल बाड़मेर मंे 2.25 लाख विद्यार्थी लिखेंगे जागरूकता के लिए अभिभावकांे को पत्र



बाड़मेर,खुले मंे शौच से मुक्ति को अभिनव पहल  बाड़मेर मंे 2.25 लाख विद्यार्थी लिखेंगे जागरूकता के लिए अभिभावकांे को पत्र

बाड़मेर, 01 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे इस बार शिक्षक दिवस पर 2 लाख 23 हजार 568 विद्यार्थी स्वच्छ भारत मिशन से जुड़कर ग्रामीण इलाकांे मंे शौचालय निर्माण एवं उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया है। जिले मंे यह पहला मौका होगा, जब वृहद स्तर पर बच्चे किसी अभियान मंे सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

बाड़मेर जिले मंे 569 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयांे के 1 लाख 48 हजार 431 एवं 5958 प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयांे के 75137 विद्यार्थी अपने परिजनांे को स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने घर मंे शौचालय निर्माण एवं उपयोग सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखेंगे। इस अभियान को 14458 शिक्षक अमलीजामा पहनाएंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला परिषद की ओर से स्वच्छ भारत मिशन मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियांे एवं अध्यापकांे की भागीदारी से आमजन को इस अभियान से जोड़ने की कवायद के तहत बाड़मेर जिले मंे यह नवाचार किया जाएगा। इसको लेकर वृहद स्तर पर कार्य योजना तैयार की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से संबंधित संस्था प्रधानांे को इसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक इससे ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने के प्रयास को बल मिलेगा।

उन्हांेने बताया कि विद्यार्थी अपने परिजनांे को लिखे गए पर उनके हस्ताक्षर एवं टिप्पणी करवाने के उपरांत पुनः विद्यालय मंे जमा करवाएं। इस पत्र मंे यह भी अंकित करवाया जाएगा कि संबंधित विद्यार्थी के घर मंे शौचालय बना हुआ है अथवा नहीं। अगर शौचालय नहीं बना हुआ तो उस परिवार को संबंधित विद्य़ार्थी के अलावा संस्थान प्रधान, गणमान्य नागरिकांे एवं शिक्षकांे के जरिए इसका निर्माण करवाकर उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इधर, जिला शिक्षा अधिकारी डी.डी.खींची ने एक आदेश जारी कर विद्यालयांे मंे प्रतिदिन प्रार्थना सभा के दौरान खुले मंे शौच से मुक्त अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए है। आदेश के मुताबिक शनिवारीय बाल सभा या अन्य अवसरांे पर लघु नाटिकाएं आयोजित कर खुले मंे शौच से होने वाली हानि एवं उससे बचाव के बारे मंे जानकारी दी जाए।

विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 15 को
बाड़मेर, 01 सितंबर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की माह अगस्त, 2016 तक की प्रगति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान बी.ए.डी.पी., महात्मा गांधी नरेगा, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम,गुरू गोलवलकर योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।


सेना रैली की तैयारियांे के लिए बैठक आज

बाड़मेर, 01 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे 29 सितंबर से आयोजित होने वाली सेना भर्ती के दौरान कानून एवं अन्य व्वयवस्थाआंे की तैयारियांे संबंधित समीक्षा बैठक 2 सितंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

फतेहगढ/जैसलमेर विकास की नई उड़ान अभियान का मुख्य कार्यक्रम शुक्रवार को


फतेहगढ/जैसलमेर विकास की नई उड़ान अभियान का मुख्य कार्यक्रम शुक्रवार को
जिला प्रमुख होंगे मुख्य अतिथि, कलक्टर अध्यक्षता करेंगे

पूर्व प्रचार के दौरान सांगड़ में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन


फतेहगढ/जैसलमेर 1 सितम्बर। भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय की ओर से फतेहगढ एवं समीप के गावों में गत 29 अगस्त से चल रहे विकास की नई उड़ान नामक जागरूकता अभियान का मुख्य कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में प्रातः 10 बजे से शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। जैसलमेर की जिला प्रमुख अंजना मेघवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगी एवं जिला कलक्टर मातादीन शर्मा अध्यक्षता करेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण विषिष्ठ आमंत्रित अतिथि रहेंगे। अभियान के नोडल अधिकारी राजेष मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगड़ में आयोजित वार्ता में विद्यार्थी एवं ग्रामीणजन को यह जानकारी देकर मुख्य कार्यक्रम में फतेहगढ आकर लाभ लेने के लिए पे्ररित किया।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेष मीणा ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम में ग्रामीणजन को आएमजीबी एवं एसबीबीजे बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा बैंकिंग सेवाओं के साथ साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंषन योजनाओं की उपयोगी जानकारी देने के साथ इनसे जुड़ने की भी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि आरएसएलडीसी की ओर से जिला प्रबन्धक राहुल टाॅक द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए संचालित रोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण कार्यक्रमों की समुचित जानकारी देकर उनका पंजीकरण भी किया जाएगा। रोजगार कार्यालय की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए उपयोगी परामर्ष दिया जाएगा। फतेहगढ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डा. विजय कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य षिविर लगाया जाएगा जिसमें रोगजांच एवं दवाईयां भी दी जाएंगी। इसके अलावा सुपरवाईजर मोहनलाल चैधरी द्वारा कृषि संबंधी योजनाओं पर तथा ग्राम पंचायत की ओर से भी स्टाॅल लगाकर विभागीय सेवाओं की जानकारी ग्रामीणजन को प्रदान की जाएगी। विद्युत विभाग के अधिषाषी अभियंता जीवनाराम गर्ग उज्ज्वला योजना पर पर उपयोगी एवं पे्ररक जानकारी देंगे।

अभियान के पूर्व प्रचार के दौरान जोधपुर कार्यालय की ओर से सांगड़ विद्यालय में ग्रामीणजन के साथ म्यूजिकल चेयर एवं बालिका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान रीवड़ी, लोहरडीसर, मण्डई कोडियासर एवं सान्दुआ गांवों में प्रचार सामग्री वितरण, मौखिक संवाद, संगोष्ठी एवं चलचित्र प्रदर्षन तथा रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ ही साथ कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर आमजन को मुख्य कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया। इन प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेष मीणा, प्रधानाचार्य चान्दुराम लीलड़ एवं सेवानिवृत आरएएस अधिकारी उमरावसिंह चारण ने निदेषालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

-----------