गुरुवार, 1 सितंबर 2016

बाड़मेर पूर्व सैनिकांे की समस्या समाधान के लिए शिविर कल



बाड़मेर पूर्व सैनिकांे की समस्या समाधान के लिए शिविर कल

बाड़मेर, 01 सितंबर। पूर्व सैनिकांे एवं वीरांगनाआंे की समस्या समाधान के लिए 3 सितंबर को वीरातरा माता भवन मंे समस्या समाधान शिविर रखा गया है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस शिविर मंे पूर्व सैनिकांे, वीरांगनाआंे को पेंशन संबंधित समस्या समाधान के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान पूर्व सैनिकांे के बच्चांे के भाग-दो जारी करने के साथ 29 सितंबर को बाड़मेर मंे आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने चौहटन एवं आसपास के पूर्व सैनिकांे, वीरांगनाआंे एवं आश्रितांे से अनुरोध किया है कि वे सेना की डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के साथ उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें