गुरुवार, 1 सितंबर 2016

अजमेर शिक्षक दिवस पर पूरे प्रदेश में होंगे शिक्षक सम्मान समारोह - प्रो. देवनानी



अजमेर शिक्षक दिवस पर पूरे प्रदेश में होंगे शिक्षक सम्मान समारोह - प्रो. देवनानी

प्रदेश, जिला, ब्लाॅक एवं स्कूल स्तर पर मनाया जाएगा समारोह


अजमेर एक सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा आगामी 5 सितम्बर को आयोजित होने वाले शिक्षक दिवस पर पूरे राज्य में सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष पहली बार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश, जिला, ब्लाॅक व स्कूल स्तर पर शिक्षकों के सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि आगामी 5 सितम्बर को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह जयपुर में आयोजित होगा। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। मुख्यमंत्राी के निर्देश पर राज्य सरकार ने पहली बार शिक्षक दिवस को व्यापक पैमाने पर आयोजित करने का निर्णय किया है। इस बार 5 सितम्बर को ही सभी 33 जिलों में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होंगे। इसी दिन राज्य के सभी 295 ब्लाॅकों एवं सभी राजकीय विद्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।

प्रो. देवनानी ने बताया कि इसके लिए बजट भी आंवटित कर दिया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए एक लाख रूपए तथा ब्लाॅक स्तर के लिए 10-10 हजार रूपए प्रति ब्लाॅक बजट दिया जा रहा है। सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्रा में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है।



निजी शिक्षण संस्थाओं की मान्यता सबंधित प्रकरणों का त्वरित निदान के निर्देश

अंतिम तिथि से एक सप्ताह बाद तक भी विद्यार्थियों का भरवा सकंेगे परीक्षाओं के फाॅर्म


अजमेर एक सितम्बर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने निजी शिक्षण संस्थाओं की मान्यता सबंधित लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निजी शिक्षण संस्थाओं की आॅनलाईन मान्यता संबधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दस्तावेजों के सत्यापन के कारण मान्यता प्रदान करने में हो रहे मामलों का त्वरित निदान करें।

प्रो. देवनानी ने कहा कि कतिपय निजी शिक्षण संस्थाओं की मान्यता प्रदान करने में तकनीकी कारण से हो रहे विलम्ब को देखते हुए उन्हें अपने यहां अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के फाॅर्म भरने के अंतिम दिन 3 सितम्बर के बाद एक सप्ताह का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा राज्य मंत्राी ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष से भी बात की। उन्होंने इस पर सहमति जताई है।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने बताया कि निजी शिक्षण संस्थाओं की आॅन लाईन मान्यता के अंतर्गत जिन संस्थाओं को दस्तावेज सत्यापन के कारण मान्यता मिलने में देरी हुई हैं, वे अपने यहां बोर्ड परीक्षाआंे के फाॅर्म अब अंतिम तिथि 3 सितम्बर से एक सप्ताह बाद तक भी भरवा सकेंगे।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर एक सितम्बर। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 419, श्रीनगर में 276, गेगल में 210, पुष्कर में 382, गोविन्दगढ़ मे 248, बूढ़ा पुष्कर 463, नसीराबाद में 686, पीसांगन में 582, मांगलियावास में 647, किशनगढ़ में 390, बांदरसिदरी में 448, रूपनगढ़ में 469.3, अरांई में 656, ब्यावर में 535, जवाजा में 210, टाडगढ़ में 663, सरवाड़ में 708, सरवाड़ पुलिस थाना में 708, केकड़ी में 547.5, सांवर में 462, भिनाय में 713, मसूदा में 575, विजयनगर में 717 तथा नारायणसागर में 577 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 512.07 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।

बांधों में पानी की स्थिति
अजमेर एक सितम्बर। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13.9, फाॅयसागर में 8.3 , रामसर में 4.8, शिवसागर न्यारा में 12.8, पुष्कर में 7.9, राजियावास 1.60, मकरेड़ा में 5.8, अजगरा में 6.6, ताज सरोवर में 13, मदन सरोवर में 10, मुण्डोती में 2.10, पारा प्रथम में 9.2, पारा द्वितीय में 5.5, लसाड़िया में 5.95, वसुन्दनी में 3.47, नाहर सागर पीपलाज में 3.23, लोरडी सागर मे 2.10, नारायण सागर खारी में 4, देह सागर बड़ली में 11.4, न्यू बरोल में 7.9, तथा मान सागर जोताया में 2.3 फीट पानी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें