मंगलवार, 16 अगस्त 2016

सावधान! महिला को 14 सेकण्ड से ज़्यादा घूरा तो खैर नहीं, पुलिस दर्ज करेगी FIR

सावधान! महिला को 14 सेकण्ड से ज़्यादा घूरा तो खैर नहीं, पुलिस दर्ज करेगी FIR


केरल। किसी महिला को अब महज़ 14 सेकंड से ज्यादा घूरना भारी पड़ सकता है। कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है। केरल कैडर के आईपीएस रिषिराज सिंह का ये बयान कई लोगों के गले नहीं उतर रहा।

वर्तमान में अपने सख्त रवैये के लिए जाने जाने वाले सिंह केरल में एक्साइज कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। कोच्चि में एक पब्लिक मीटिंग में उन्होंने कहा, '' हम में से ज्यादातर लोगों को नहीं पता कि अगर कोई आदमी महिला को 14 सेकंड से ज्यादा घूरता है तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है। लेकिन अब तक राज्य में ऐसा नहीं हुआ है।''



उन्होंने कहा कि महिलाएं चुप न रहें। कोई अगर ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने सलाह दी कि लड़कियां अपने पास चाकू और पेपर स्प्रे ज़रूर रखें। लड़कियों के लिए यह कानूनी है। सिंह ने कहा कोई अश्लील टिप्पणी करे, तो तुरंत प्रतिक्रिया दें।

कमिश्नर के इस बयान पर केरल के स्पोटर्स मिनिस्टर जयराजन ने सिंह को कानूनी जानकारी बढ़ाने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि वे ऐसे कानून का जिक्र कर रहे हैं, जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं।


सोशल मीडिया पर भी सिंह के इस बयान का विरोध हो रहा है। एक यूजर ने पूछा कि अगर कोई 13 सेकंड के लिए घूरे, तो उसका क्या होगा। एक ने पूछा है किसी ने सनग्लासेज लगा रखे हैं, तो उसे कैसे पकड़ा जाएगा। किसी ने बोला- अगली बार लड़की को देखूंगा, तो टाइमर रखूंगा।

घर में चल रहा था वेश्यावृत्ति का अड्डा, सात लड़कियों के साथ पकड़ा दलाल

घर में चल रहा था वेश्यावृत्ति का अड्डा, सात लड़कियों के साथ पकड़ा दलाल



घड़साना. नईमंडी के चक 3 एसटीआर के वार्ड छह में एक घर में वेश्यावृति का अड्डा चलाने तथा वेश्यावृति के लिए बाहर से लड़कियां बुलाने की सूचना पर पुलिस ने रविवार देर शाम को पुलिस ने छापा मार कर सात युवतियों तथा एक दलाल को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है।

उप अधीक्षक सोहनराम बिश्रोई ने बताया कि कई दिनों से मौहल्ला वासियों तथा विभिन्न संगठनों से एक घर में वेश्यावृति का अड्डा संचालन होने तथा आए दिन झगड़े होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने गोपनीय जांच करवायी तो वेश्यावृति अड्डा संचालन होने की सूचना सही निकली। रविवार को पुलिस उपाधीक्षक ने अड्डे पर बोगस ग्राहक को भेजा। बोगस ग्राहक को उपाधीक्षक का लघु हस्ताक्षरित नोट दिया गया। वेश्यावृति अड्डे पर संचालिका मुखत्यारी कौर पुत्री दीवानचंद बावरी तथा दलाल लड्डू उर्फ नरेश अग्रवाल ने बोगस ग्राहक को वहां पर लायी गई लड़कियों को दिखाया तथा सौदेबाजी की।

बोगस ग्राहक के इशारे पर योजना के तहत उपाधीक्षक व थानाधिकारी प्रशांत कौशिक के नेतृत्व में आस-पास तैनात महिला पुलिस कर्मियों तथा पुलिस जवानों ने एक साथ घर को घेर लिया। पुलिस कार्रवाई को देखते हुए दो-तीन लड़कियां फरार होने का प्रयास भी किया। उप अधीक्षक ने बताया कि सभी सातों लड़कियों व दलाल को गिरफ्तार कर थाने में लाया गया। गिरफ्तार तीन लड़कियां कर्मजीत कौर बावरी, रमनदीप कौर बावरी, रेखा उर्फ नानकी भगतसिंह नगर नईमंडी घड़साना की रहने वाली है। वहीं सुनीता उर्फ सानिया रायसिख समेजाकोठी, सूरतगढ़ माया बावरी बावरी तथा डबली राठान निवासी रेखा भी गिरफ्तार की गई। वहीं अड्डा संचालिका मुखत्यारी तथा लड्डू दलाल को पीटा एक्ट में गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

घर में चल रहा था वेश्यावृत्ति का अड्डा, सात लड़कियों के साथ पकड़ा दलाल

ये है रेप पीडि़ताओं का गांव, आदमियों का प्रवेश है वर्जित

ये है रेप पीडि़ताओं का गांव, आदमियों का प्रवेश है वर्जित



जयपुर। क्या आपने कभी सुना है कि एक ऐसा गांव जहां सिर्फ महिलाएं रहती हैं और वो भी पूरी आजादी के साथ। इस गांव में पुरूषों की एंट्री बिल्कुल बंद है। पर एक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इस गांव में रेप पीडि़ताएं रहती हैं।


यह गांव है केन्या के संभुरू राज्य में और गांव का नाम है उमोजा। यहां वो महिलाएं रहती हैं जो पुरूषों के अत्याचार से पीडि़त हैं। इस गांव में महिलाओं को आने-जाने की पूरी आजादी है पर पुरूषों को नहीं। यहां की सारी महिलाएं घरेलू हिंसा या रेप का शिकार हो चुकी है।


इस गांव को 1990 में ब्रिटिश आर्मी के रेप का शिकार हुई महिलाओं के लिए बनाया गया था। लेकिन बाद में यहां घरेलू हिंसा, रेप, बाल विवाह का शिकार हुई महिलाएं भी रहने लगीं।


आज भी इन महिलाओं का जीवन बहुत कठिन है, लेकिन ये महिलाएं फिर भी बहुत खुश हैं क्योंकि यहां उन्हें पुरूषों का अत्याचार नहीं सहना पड़ता।

ये है रेप पीडि़ताओं का गांव, आदमियों का प्रवेश है वर्जित

अनोखा रिवाज है इस गांव का, दुल्हन की विदाई से पहले दूल्हा देता है खास चीज

अनोखा रिवाज है इस गांव का, दुल्हन की विदाई से पहले दूल्हा देता है खास चीज




जयपुर।  गांव से बहू लाना चाहते हैं तो पहले आपको दान देना पड़ेगा। ये गांव है राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर कालुआना। यहां वर्षो से एक परम्परा चली आ रही है कि यदि कोई दूल्हा अपनी दुल्हन यहां से ले जाता है तो शिक्षा के लिए उसे दान देना पड़ता है। यह कालुआना वेलफेयर शिक्षा समिति में जमा होता है।


फिर इस पैसे को यह समिति 30-35 गांव की 300 बेटियों को पढ़ाने पर खर्चा करती है। यह रिवाज यहां करीब सात साल से चल रहा है। दरअसल, वर्ष 2005 से पहले यहां बेटियों की शिक्षा की स्थिति बेहद खराब थी। उस समय एक बेटी भी मिडिल पास नहीं थी। तब यहां के सरपंच जगदेव सहरण ने कालुआना वेलफेयर शिक्षा समिति बनाई।


उसके बाद गांव की बेटी को अपनी दुल्हन बनाने के लिए गांव में आने वाले दूल्हे से शिक्षा का दान लेना शुरू किया गया जो कि आज भी प्रचलित है। यह दान दुल्हन के पिता की ओर से मांगा जाता है। इससे समिति को लाखों रुपए की आमदनी होती है। यह दान 100 रुपए से लेकर हजारों रुपए तक होता है।



अनोखा रिवाज है इस गांव का, दुल्हन की विदाई से पहले दूल्हा देता है खास चीज





राखियों के दामों में हुई बढ़ोतरी ,रक्षाबंधन पर भी महंगाई की मार

 राखियों के दामों में हुई बढ़ोतरी ,रक्षाबंधन पर भी महंगाई की मार



भाई-बहनों के प्यार का प्रतीक त्योहार रक्षा बंधन को अब मात्र दो दिन शेष रहे हैं। रक्षाबंधन पर्व नजदीक आते ही बाजारों में खरीददारों की चहल-पहल शुरू हो गई है। वैसे तो राखियों की खरीददारी एक पखवाड़े पहले से शुरू हो गई थी, लेकिन अब रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक होने से मिठाइयों की दुकानें भी सजने लगी हैं।




पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष राखियों के दामों में 15 से 20 प्रतिशत का इजाफा हो गया है। हालांकि बढ़ी हुई कीमतों का असर खरीदारों पर नहीं पड़ेगा। राखी विक्रेता चिंटू गर्ग ने बताया कि कई दिनों से राखियों की बिक्री जारी है। इन दिनों राखियों की ग्राहकी में अन्य दिनों की अपेक्षा इजाफा हुआ है। 10 से 40 रुपए तक की राखियों की अधिक मांग हो रही है। क्रिस्टल राखियों के तमाम रंगों के कांच को विभिन्न डिजाइनों में काटकर चिपकाया गया है।

रक्षाबंधन पर भी महंगाई की मार, राखियों के दामों में 20 प्रतिशत तक का इजाफा


उन्होंने बताया कि इस बार स्टोन की राखियों में कई वैरायटी उपलब्ध है। दुकानों में स्टोन वर्क 20 से 100 रुपए तक, टेडीवियर राखी 15 से 40 रुपए, चंदन डोरी 40 से 50 रुपए, ब्रेसलेट पेटर्न 15 से 40 रुपए, पाट वाली राखी 5 रुपए दर्जन, चूड़ा राखी 40 से 220 रुपए तक उपलब्ध है। गौरतलब है कि रक्षाबंधन पर्व 18 अगस्त को मनाया जाएगा। बाजार में दुकानों पर विशेषकर जरी, क्रिस्टल, तुलसी और चंदन से निर्मित राखियों की मांग अधिक हो रही है। शहर के लाल बाजार आदि इलाकों में जगह-जगह राखियों की दुकानों पर दिनभर ग्राहकी बनी हुई है। इस बार चाइना मेड राखियां भी आ गई हैं।








इसके अलावा सुगंधित चंदन से निर्मित राखियां भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। बच्चों के लिए सुपरमैन, टेेडीबियर मिक्की-माउस गणेश जी हनुमान जी एवं स्पाइडरमैन आदि कार्टून की राखियां उपलब्ध है। साथ ही म्यूजिकल, लाइटिंग, काजू-बादाम-लोंग इलायची सहित रोली व चावल आदि सामग्री से निर्मित राखियों की भी मांग अधिक है। स्वर्णकारों के यहां चांदी व सोने से निर्मित राखी भी उपलब्ध है।

खुशखबरी, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती, दो रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ डीजल

खुशखबरी, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती, दो रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ डीजल
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम घट गए हैं। पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। सोमवार रात से यह दरें लागू कर दी गई है। जुलाई से लेकर अब तक चौथी बाद दाम घटाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, आईओसी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की वर्तमान अंतरराष्ट्रीय उत्पाद कीमत तथा रुपए-डॉलर की वर्तमान विनिमय दर के मद्देनजर इसकी विक्रय कीमत कम करने की जरूरत थी। अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कीमतों में बदलाव और रुपये-डॉलर विनिमय दर पर नजदीकी नजर रखी जाएगी तथा बाजार के बदलते रुझान भविष्य की कीमतों में प्रतिबिंबित होंगे। दरों में कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60.09 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी, जबकि डीजल 50.27 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा।

खुशखबरी, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती, दो रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ डीजल

खूंखार गैंगस्टर आनदंपाल को किसी ने लग्जरी कार में बैठे देखा और मच गई खलबली

खूंखार गैंगस्टर आनदंपाल को किसी ने लग्जरी कार में बैठे देखा और मच गई खलबली


जयपुर।  आधी रात के बाद एक बार फिर से आनंदपाल सिंह ने पुलिस की नाक में दम कर दिया। इस बार किसी ने दूदू में आनंदपाल सिंह को एक कार में बैठे देखा था, पुलिस को सूचना मिलते ही खलबली मच गई। आनन-फानन में जयपुर से अजमेर तक ए श्रेणी की नाकाबंदी भी कर दी गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। पूरी रात पुलिस की परेड रही, शायद ही कोई चार पहिया वाहन होगा जो पुलिस की तलाशी अभियान से बच सका है। उधर बीकानेर में भी आनंदपाल की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सूचना है कि वहां से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।



खूंखार गैंगस्टर आनदंपाल को किसी ने लग्जरी कार में बैठे देखा और मच गई खलबली




दूदू में लग्जरी कार में होने की थी सूचना
पुलिस ने बताया कि रात करीब ग्यारह बजे बाद किसी ने सूचना दी थी कि एक कार में आनंदपाल सिंह बैठा और वह अजमेर की ओर जा रहा है। बस फिर दूदू से अजमेर तक ए श्रेणी की नाकाबंदी कर दी गई। इस रूट पर पडऩे वाले थानों में शायद ही कोई पुलिसकर्मी होगा, जो नाकाबंदी में शामिल नहीं रहा होगा। आज सेवेरे तक पुलिस ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा।








बीकानेर से उठाए गए दो गुर्गे
जयपुर की सूचना के समय ही बीकानेर में भी पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। बीकानेर से भी पुलिस को आनंदपाल और उसके साथियों के छुपे होने के बारे में जानकारी मिली थी। सूचना के बाद एसओजी की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरु हुई। बताया जा रहा है कि चार घंटे के तलाशी अभियान में पुलिस को आनंदपाल सिंह तो नहीं मिला लेकिन उसके दो साथी जरूर मिले हैं। दोनों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से फिलहाल बच रही है।

अजमेर। मुख्यमंत्री के आगे प्रशासन भूला देश के राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान , मैले तिरंगे से किया झंडारोहण

अजमेर। मुख्यमंत्री के आगे प्रशासन भूला देश के राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान , मैले तिरंगे से किया झंडारोहण


शुभम जैन @अजमेर में राष्ट्रीय ध्वज का स्वतंत्रता दिवस पर अपमान किया गया। जहाँ एक और पूरा सरकारी अमला 70वे स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को खुश करने में लगा रहा वही दूसरी ओर अजमेर शहर के २ प्रमुख कार्यालयो पर मैले तिरंगे से झंडारोहण किया गया। 

अजमेर में राज्यस्तरिय स्वतंत्रतादिवस पर अजमेर के सभी मंत्री गण और अधिकारी गण जहा राजस्थान की मुख्यमंत्री राजे के आगे पीछे घूम रहे थे वही वह हमारे राष्ट्रीय ध्वज की धुलवाई तक करवाना भूल गए और आज स्वतंत्रता दिवस के दिन बिना धुले तिरंगे को अजमेर ज़िला कलेक्टर गौरव गोयल ने कलेक्ट्रेट पर मैले तिरंगे से ही झंडारोहण कर दिया जब की अजमेर कलेक्टर गोयल की मुख्यमंत्री राजे ने काफी तारीफ की है लीकिंग लगता नही की कलेक्टर इस तारीफ को पचा पाए और उन्होंने आज हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर दिया।



22

अजमेर के पुलिस अधीक्षक नितिन द्वीप बलग्गन ने भी कुछ ऐसा ही किया जिसमे नितिन द्वीप के ऊपर अजमेर के पुरे ज़िले की जिम्मेदारी है और वह भी गौरव गोयल के साथ साथ मुख्यमंत्री राजे से अपनी वाहवाही लूटने में लगे रहे लेकिन स्वतंत्रता दिवस की सुबह उन्होंने भि मैले तिरंगे से झंडारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया। जिसमे पुलिस में भर्ती होने से पहले शपत दिलाई जाती है की वह अपने राष्ट्रीय ध्वज की रक्षा करूँगा और हमेशा तिरंगे का सम्मान करूँगा मगर यह नज़ारा देख कर लगता नही की आज इन दोनों अधिकारियो ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान किया

33

आज आज़ादी के इतने वर्ष बाद भी अगर हम एक सरकारी तंत्र से जुड़े हुए ज़िम्मेदार नागरिक की सोच नहीं बदल पाये तो आखिर हमने इतने समय में क्या किया। दर असल कमी किसी सरकार में या किसी एक इंसान में नहीं है। इस रेगुलर और आम धारणा का न बदल पाना इस पूरे सिस्टम में देश के प्रति भावना और समर्पण का अभाव दर्शाता है।

जैसलमेर मालकोट सरकारी स्कूल पर नहीं फहराया झंडा ।।

जैसलमेर मालकोट सरकारी स्कूल पर नहीं फहराया झंडा ।।

जैसलमेर जिले की पंचायत समिति सांकडा की ग्राम पंचायत राजगढ के मालकोट गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विधालय रावते खान की ढाणी में आज संवत्रता दिवस पर नही फहराया गया झण्डा स्वाधीनता दिवस के मौके पर विधालय में कार्यरत अध्यापक नही आने के कारण व स्कूल की चाबी  व झण्डा न होने के कारण झंडा नही फहराया जा सका वार्डपंच शकूर मंगलिया साहित ग्रामीण और विधार्थी सुबह से ही स्कूल में अध्यापक का अाने का इंतजार करते रहे लेकिन अध्यापक आज भी नहीं आया स्कूल यहां कार्यरत अध्यापक लंबे समय से विधालय नही आ रहा है आज संवत्रता दिवस पर दिन भर ग्रामीणो एंव विधार्धीयो के लंबे इंतजार के बाद भी अध्यापक के विधालय नही आने के कारण ग्रामीणो में भारी रोष है

सोमवार, 15 अगस्त 2016

समदड़ी/बाड़मेर हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्राता दिवस

समदड़ी/बाड़मेर  हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्राता दिवस



समदड़ी/बाड़मेर 15 अगस्त/ स्वतंत्राता दिवस पर आयोजित तहसील स्तरीय समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया

समदड़ी।

रिपोर्टर@राजेश भाटी समदड़ी

तहसील स्तरीय समारोह में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रात 9 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।


मुख्य अतिथि तहसील दार सुरेन्द्र सिंह खागरोत ने इस अवसर पर परेड का निरीक्षण किया तथा एनसीसी, स्काउट गाईड एवं शिक्षण संस्थाओं के छात्रा-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट सलामी ली। तत्पश्चात । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उल्लेखनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए तहसील स्तर की 34 प्रतिभाओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


तहसील स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह खागरोत, अध्यक्ष विकास अधिकारी अतुल सोलंकी , पुलिस थाना अधिकारी भंवर सिंह पोकरना ,नायब तहसील दार मोटाराम चौधरी ,पंचायत प्रचार अधिकारी करनाराम पटेल ,पंचायत प्रचार अधिकारी सुरेश कुमार व्यास ,बाड़मेर जिला परिष्द विजयलक्ष्मी राजपुरोहित ,जिला परिषद इंदाराम ,समदड़ी सरपंच समदा कंवर ,समदड़ी स्टेसन सरपंच रविंद्र सिंह जाट ,ठाकुर नटवरकर्ण सिंह ,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुधिंन्सिह,,उपसरपंच मोहन राम माली समाजसेवी वर्धि सिह राजपुरोहित,कार्यपालक बाबूलाल आदि ने कार्यकर्म में सिरकत की




मुख्य अतिथि ने समारोह में 70 वें स्वतंत्राता दिवस के पावन पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य तभी अर्जित किया जा सकता है जब हम उसके प्रति सकारात्मक सोच रखें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के कुशल नेतृत्व में राज्य में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाएं और विकास कार्य आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भामाशाह योजना, राजश्री योजना, आरोग्य राजस्थान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, अक्षदा कार्यक्रम, गौरव पथ, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, न्याय आपके द्वार सहित अनके ऐसे कई कार्यक्रम चलाये गये हैं जो आमजन के जीवन से सीधे जुड़े हुए हैं।

मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा रंगारग भारतीयम व्यायाम प्रदर्शन कर नन्हें मुन्ने बालकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कुलो के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। तत्पश्चात समारोह में रा.बा.उ.मा. विद्यालय की छात्राओं ने मधुर संगीत मय धुन पर बेटीया होती है अनमोल गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन PTI रतनसिंह ने संयुक्त रूप से संचालन में अपनी प्रतिभा दिखाई।




मुख्य समारोह से पूर्व तहसील में सुरेन्द्र सिंह खांगरोत ने में प्रातः 8.15 बजे झण्डारोहरण किया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी सहित स्तरीय अधिकारी व विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर मध्य प्रदेश के छात्र दल का सरहद पर भ्रमण

बाड़मेर मध्य प्रदेश के छात्र दल का सरहद पर भ्रमण 

बाड़मेर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश सरकार की पहल पर 65 स्कूली एवम् कॉलेज लड़कियों के दल ने श्री कमल ज़िला खेल अधिकारी के नेतृत्व मै मुनाबाव रेलवे स्टेशन बॉर्डर और सीमा सुरक्षा बल पोस्ट का भ्रमण किया। इस दौरानश्री वी के गिरी कमांडेंट ने इस दल को सीमा सुरक्षा बल के बारे में और बॉर्डर ड्यूटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दल ने बॉर्डर पर तैनात जवानो को राखी बांधकर उनकी रक्षा की कामना भी की।

चित्तौड़गढ़, स्वाधीनता दिवस समारोह-2016 स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया



चित्तौड़गढ़, स्वाधीनता दिवस समारोह-2016

स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

राज्यमंत्री श्रीमती भदेल ने ध्वजारोहण किया

सराहनीय सेवाओें के लिए 51 प्रतिभाओं को किया सम्मानित


चित्तौड़गढ़, 15 अगस्त। जिला मुख्यालय पर 70 वां स्वाधीनता दिवस समारोह सोमवार को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में हर्षाेल्लासपूर्वक एवं पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालयी छात्र-छात्राओं की अनुषासित परेड एवं बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ स्टेडियम के वातावरण को देषभक्ति की भावना से गंुजायमान कर दिया।

इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेष की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनिता भदेल ने ध्वजारोहण किया एवं परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड कमाण्डर जोधाराम ने उन्हें परेड का निरीक्षण कराया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रषासन सुरेष चंद्र ने राज्यपाल के संदेष का वाचन किया।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती भदेल ने मुख्य अतिथि के रुप में समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह दिन हम सबके लिए, हमारे राष्ट्र के लिए और समूचे विश्व के लिए विशेष स्थान रखता है। आज हम हमारे स्वतंत्रता सैनानियों, शहीदों और महान नेताओं को नमन करते है। स्वतंत्रता संग्राम में मर मिटने वाले समर्पित आजादी के सिपाहियों को शत-शत नमन। महामानव महात्मा गांधी, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, शहीद भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, जवाहर लाल नेहरु और आजादी की जंग के अन्य ज्ञात-अज्ञात महानायको को।

उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया में आशा-उमंग, शान्ति एवं सहिष्णुता और विकास का केन्द्र बिन्दु है। विश्व में सबसे बड़े लोकतंत्र के रुप में, उभरती हुई आर्थिक शक्ति के रुप में, एक शक्तिशाली देश के रुप में जो शान्ति के आदर्श के प्रति समर्पित है। इन उपलब्धियों को हमंे आगे बढ़ाना है। हमारा ध्येय, ज्ञान, देशभक्ति, करुणा, ईमानदारी एवं कर्तव्यबोध से प्रेषित उच्च जीवन मूल्य वाली पीढ़ी तैयार करना है। ऐसी नीति और नियत हमे ‘विश्व गुरु‘ के गौरव के रुप में पुनः स्थापित कर सकेगी।

राज्यमंत्री ने कहा कि देश की उन्नति का आकलन हमारे मूल्यों की ताकत से होगा, यह आर्थिक प्रगति और संसाधनों के समता पूर्वक वितरण पर निर्भर करता है। राज्य सरकार ने सबजन उत्थान के माध्यम से जय-जय राजस्थान का जो संकल्प लिया था, टीम राजस्थान के सहयोग व समन्वय से अब उसके सुपरिणाम आ रहे है। राज्य की नीतियां, कार्यक्रम एवं अर्थव्यवस्था के बारे में देश और विदेश मंे सकारात्मक दृृष्टिकोण बना है। ‘इज आॅफ डूइंग बिजनेस ‘ में हम अग्रणी प्रदेशों में सुमार है। निवेश में वृद्धि के साथ-साथ सामाजिक न्याय, सुशासन एवं रोजगार सृृजन हमारी सरकार के मजबूत स्तम्भ है। हमारी सरकार भामाशाह योजनाओं, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा, आरोग्य राजस्थान, अन्नपूर्णा भण्डार तथा राज श्री योजना जैसी निर्धन हितेैषी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर रही है।

श्रीमती भदेल ने कहा कि राज्य सरकार ने गत 2) वर्षों में सुराज संकल्प में किए गए वायदों को पूरा करने के जो प्रयास किए है, उनसे विजन-2020 के अनुरूप राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने की माननीया मुख्यमंत्री की संकल्पना साकार हो रही है। कौशल विकास ई-गर्वनेंस, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, जलग्रहण विकास एवं सहकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृृत किया गया है।










2

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना का पहला चरण पूरा हो चुका है। यह योजना आम जन के सक्रिय सहयोग का अनूठा उदाहरण है। मानसून ने भी हमारे मकसद व मंशा का बखूबी साथ दिया है। योजना के ‘पहले चरण‘ में लिए गए जलसंरक्षण की सभी संरचनाएं पानी से लबालब है।

राजस्व ‘लोक अदालत: न्याय आपके द्वार‘ अभियान शिविरों के जरिए गत 2 वर्षों में करीब 40 लाख राजस्व मामले निपटाए जा चुके है। और 126 ग्राम पंचायतें वाद-मुक्त हो चुकी है। प्रत्येक लाभ अन्तरण, लैंगिक समानता व वित्तीय समावेशन को सुनिश्चित करने के ध्येय के साथ शुरू भामाशाह योजना अब मूर्त रूप ले चुकी है। राज्य सरकार भामाशाह कार्डधारी, बीपीएल परिवार की महिलाओं के खातें में 2000 रू. की राशि अन्तरण कर रही है।

राज्यमंत्री श्रीमती भदेल ने कहा कि सरकार ने जैनेरिक दवाओं से आगे बढ़ते हुए दिसम्बर 2015 से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है। योजना के तहत विभिन्न बीमारियों के लिए 1715 पैकेज अनुमत किए गए है। योजनान्तर्गत गत 180 दिनों में प्रतिदिन औसतन 1418 रोगियों का उपचार कर लगभग 125 करोड़ रूपये के क्लेम बुक किये जा चुके है। अब गरीब व्यक्ति उच्च स्तरीय निजी अस्पतालों में भी इलाज करा रहा है।

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करने एवं उनके स्वास्थ्य व शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए एक जून, 2016 से मुख्यमंत्री राज श्री योजना लागू की गई है। योजनान्तर्गत कुल 50000 रू. की राशि में से पहली वर्षगाठ पर, पहली छठी व दसवी कक्षा में प्रवेश एवं 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर नकद प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि ‘राजस्थान-उदय‘ में हम सबकी भूमिका है, हम सबकी हिस्सेदारी है, सब साथ-साथ चलेंगे तो ही विकसित व समृद्ध राजस्थान का सपना साकार होगा।

जिला स्तरीय समारोह में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती भदेल ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाओं के लिए जिले की 51 प्रतिभाओं को प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

समारोह में परेड कमाण्डर जोधाराम के नेतृत्व में मेवाड़ भील कोर, राजस्थान पुलिस, राजस्थान होमगार्ड, सैनिक स्कूल, आर्मी ट्रूप, नेवल ट्रूप एवं एयर ट्रूप, शहीद मेजर नटवरसिंह शक्तावत रा0उ0मा0वि0 ,एन.सी.सी., सेन्टपाल वि़द्यालय, शहीद मेजर नटवरसिंह रा.उ.मा.वि., रा0बा0उ0मा0वि0 शहर, आलोक स्कूल, रा0बा0उ0मा0वि0 स्टेषन, गाइड ट्रूप, विद्या निकेतन, पुलिस बैण्ड, सेन्टपोल बैण्ड एवं सैनिक स्कूल बैण्ड के दलों ने मार्च पास्ट किया।

समारोह में समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्षन किया। आलोक स्कूल सूरजपोल ने म्यूजिक व्यायाम, विद्या निकेतन के बालकों ने योग, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर की छात्राओं ने रंगीन परिधानों में समूह नृत्य प्रस्तुत किया वही सैनिक स्कूल ने व्यायाम प्रदर्षन तथा मेवाड़ यूनिर्वसिटी की छात्र-छात्राओं ने पिरामिड बनाकर वन्देमातरम इत्यादि कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी।

समारोह में जिलाप्रमुख श्रीमती लीला जाट, क्षेत्रीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, सभापति सुषील शर्मा, उप सभापति भरत जागेटिया, प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, एम.ए.सी.टी. न्यायाधीश विष्णुदत शर्मा, ए.डी.जे. अनुप पाठक, सी.जे.एम. प्रेमराज सिंह चन्द्रावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रषासन सुरेष चंद्र, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाष महेरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, यू.आई.टी. अध्यक्ष निर्मल काबरा, उप वन संरक्षक एस.पी. सिंह, सचिव यू.आई.टी. सी.डी. चारण, चिŸाौड़ सहकारी भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष अनिल षिसोदिया सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण एवं विद्यालयी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। समारोह का संचालन डाॅ. कनकमल जैन तथा श्रीमती संगीता श्रीमाली ने किया।

अजमेर ,सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक ने किया झण्डारोहण



अजमेर ,सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक ने किया झण्डारोहण
अजमेर ,15 अगस्त। सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक श्रीमती अनुप्रेरणा सिंह कुंतल ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर अजमेर सूचना केन्द्र में झण्डारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक श्री जी.एन.भट्ट, अतिरिक्त निदेशक श्री प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, उपनिदेशक श्री महेशचन्द्र शर्मा, सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री भानुप्रताप गुर्जर, श्री विनोद मोलपरिया, श्री संतोष प्रजापति, श्री कुणाल राजोरिया सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।




अजमेर डिस्काॅम मुख्यालय में डिस्काॅम्स् अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण
अजमेर ,15 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड काॅरपोरेट कार्यालय पर डिस्काॅम्स् अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री श्रीमत पांडेय ने ध्वजारोहण किया तथा सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामना दी। इस मौके पर ऊर्जा विभाग के सलाहकार श्री आर.जी गुप्ता, निदेशक वित्त श्री एस.एम. माथुर सहित समस्त अभियंता उपस्थित थे।




राजस्थान लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष डाॅ. पंवार ने ध्वजारोहण किया
अजमेर ,15 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग में 70वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से परम्परागत तौर पर मनाया गया। आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आयोग परिवार को संबोधित कर स्वाधीनता दिवस की शुभकामना दी।

समारोह में डाॅ. पंवार ने उत्र्कष्ट कार्य करने वाले 9 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। जिनमें सुश्री संगीता जैन, धर्मवीर गहलोत, रामकिशन, चुन्नीलाल शर्मा, विजय सिंह सोलंकी, श्रीमती सुनिता रावत, अनवर खान, दल्ला राम तथा वीरमलाल शामिल है। समारोह में आयोग के सदस्य सर्व श्री डाॅ. आर.डी.सैनी, श्री बगड़िया, श्री सुरजीत लाल मीना, श्री श्याम सुन्दर शर्मा, हरिकिशन खीचड़ एवं डाॅ. शिव सिंह राठौड़ तथा सचिव गिरीराज सिंह कुशवाह भी मौजूद थे।

बाड़मेर आदर्श पीएचसी एवं वेलफेयर सेंटर का उद्घाटन*

बाड़मेर आदर्श पीएचसी एवं वेलफेयर सेंटर का उद्घाटन*

बाड़मेर  15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बाड़मेर जिले के गडरा थानांतर्गत जयसिँधर गांव में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित आदर्श पीएचसी एवम् वेलफेयर सेंटर का विधिवत शुभारम्भ स्थानीय विधायक माननीय कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया गया।
कर्नल ने बताया की सुदूर एवं सरहदी क्षेत्र में आदर्श पीएचसी के बनने से स्थानीय लोगो को समय पर चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर आदर्श पीएचसी के डॉ अमरसिंह मीणा,नर्सिंग स्टाफ में विशनाराम जाटोल,लीलाराम सेजु,सुनीता,भावना शर्मा,बसंती,राजेश बाला ,लेब टेक्नीशियन मासिंगाराम,खेताराम,104 के जमाल लालासर और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

*जीवनदायिनी 104 का भी फीता काटा*
आदर्श पीएचसी के उद्घाटन के अवसर पर माननीय विधायक मानवेन्द्र सिंह ने जीवनदायिनी 104 एम्बुलेंस का भी फीता एक बालिका के हाथ से कटवाकर जनता को सुपुर्द किया।

बाड़मेर पश्चिमी सरहद पर स्वतं़त्रता दिवस के मोके पर हुआ, पाकिस्तान के साथ मिठाईयों का आदान प्रदान

बाड़मेर पश्चिमी सरहद पर स्वतं़त्रता दिवस के मोके पर हुआ, पाकिस्तान के साथ मिठाईयों का आदान प्रदान



बाड़मेर 15 अगस्त को देश की पश्चिमी सरहद पर राजस्थान सीमान्त में पाकिस्तान के साथ लगती भारत-पाक अन्तराष्ट्रीय सीमा पर स्वतंत्रता दिवस के  अवसर पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा पाकिस्तन रेंजरों को मिठाई प्रदान की ।

आज स्वंतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर फ्लैग मीटिंग के दौरान सेक्टर कमांडर एवम् कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल की तरफ से पाकिस्तान रेंजर्स को क्रमश मुनाबाव और गडरा फॉरवर्ड के सीमा स्तम्भ 814 और 839/2 पर मिठाई दी गई।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के सीमा सुरक्षा बल तथा पाकिस्तान रेंजर के बीच मिठाईयों का आदान- प्रदान हुआ तथा साथ ही एक दूसरे को बधाईयां दी गई।  इस तरह के मुबारक मौकों पर दोनो देषों की सीमा सुरक्षा बलों द्वारा आपस में बधाईयां तथा मिठाई के आदान-प्रदान से आपसी भाईचारे तथा विष्वास में बढोतरी होती है।
 :