जैसलमेर मालकोट सरकारी स्कूल पर नहीं फहराया झंडा ।।
जैसलमेर जिले की पंचायत समिति सांकडा की ग्राम पंचायत राजगढ के मालकोट गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विधालय रावते खान की ढाणी में आज संवत्रता दिवस पर नही फहराया गया झण्डा स्वाधीनता दिवस के मौके पर विधालय में कार्यरत अध्यापक नही आने के कारण व स्कूल की चाबी व झण्डा न होने के कारण झंडा नही फहराया जा सका वार्डपंच शकूर मंगलिया साहित ग्रामीण और विधार्थी सुबह से ही स्कूल में अध्यापक का अाने का इंतजार करते रहे लेकिन अध्यापक आज भी नहीं आया स्कूल यहां कार्यरत अध्यापक लंबे समय से विधालय नही आ रहा है आज संवत्रता दिवस पर दिन भर ग्रामीणो एंव विधार्धीयो के लंबे इंतजार के बाद भी अध्यापक के विधालय नही आने के कारण ग्रामीणो में भारी रोष है
जैसलमेर जिले की पंचायत समिति सांकडा की ग्राम पंचायत राजगढ के मालकोट गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विधालय रावते खान की ढाणी में आज संवत्रता दिवस पर नही फहराया गया झण्डा स्वाधीनता दिवस के मौके पर विधालय में कार्यरत अध्यापक नही आने के कारण व स्कूल की चाबी व झण्डा न होने के कारण झंडा नही फहराया जा सका वार्डपंच शकूर मंगलिया साहित ग्रामीण और विधार्थी सुबह से ही स्कूल में अध्यापक का अाने का इंतजार करते रहे लेकिन अध्यापक आज भी नहीं आया स्कूल यहां कार्यरत अध्यापक लंबे समय से विधालय नही आ रहा है आज संवत्रता दिवस पर दिन भर ग्रामीणो एंव विधार्धीयो के लंबे इंतजार के बाद भी अध्यापक के विधालय नही आने के कारण ग्रामीणो में भारी रोष है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें