बाड़मेर आदर्श पीएचसी एवं वेलफेयर सेंटर का उद्घाटन*
बाड़मेर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बाड़मेर जिले के गडरा थानांतर्गत जयसिँधर गांव में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित आदर्श पीएचसी एवम् वेलफेयर सेंटर का विधिवत शुभारम्भ स्थानीय विधायक माननीय कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया गया।
कर्नल ने बताया की सुदूर एवं सरहदी क्षेत्र में आदर्श पीएचसी के बनने से स्थानीय लोगो को समय पर चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर आदर्श पीएचसी के डॉ अमरसिंह मीणा,नर्सिंग स्टाफ में विशनाराम जाटोल,लीलाराम सेजु,सुनीता,भावना शर्मा,बसंती,राजेश बाला ,लेब टेक्नीशियन मासिंगाराम,खेताराम,104 के जमाल लालासर और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
*जीवनदायिनी 104 का भी फीता काटा*
आदर्श पीएचसी के उद्घाटन के अवसर पर माननीय विधायक मानवेन्द्र सिंह ने जीवनदायिनी 104 एम्बुलेंस का भी फीता एक बालिका के हाथ से कटवाकर जनता को सुपुर्द किया।
बाड़मेर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बाड़मेर जिले के गडरा थानांतर्गत जयसिँधर गांव में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित आदर्श पीएचसी एवम् वेलफेयर सेंटर का विधिवत शुभारम्भ स्थानीय विधायक माननीय कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया गया।
कर्नल ने बताया की सुदूर एवं सरहदी क्षेत्र में आदर्श पीएचसी के बनने से स्थानीय लोगो को समय पर चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर आदर्श पीएचसी के डॉ अमरसिंह मीणा,नर्सिंग स्टाफ में विशनाराम जाटोल,लीलाराम सेजु,सुनीता,भावना शर्मा,बसंती,राजेश बाला ,लेब टेक्नीशियन मासिंगाराम,खेताराम,104 के जमाल लालासर और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
*जीवनदायिनी 104 का भी फीता काटा*
आदर्श पीएचसी के उद्घाटन के अवसर पर माननीय विधायक मानवेन्द्र सिंह ने जीवनदायिनी 104 एम्बुलेंस का भी फीता एक बालिका के हाथ से कटवाकर जनता को सुपुर्द किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें