बाड़मेर। जिला रावणा राजपूत समाज बाड़मेर के जिला अध्यक्ष ईष्वरसिह जसोल ने बताया कि 22 अगस्त को जयपुर में निकाली जाने वाले रैली एवं जैसलमेर प्रकरण को लेकर 13 अगस्त शनिवार को दोपहर एक बजे स्थानीय रावणा राजजूत समाज भवन लक्ष्मी सिनेमा के पास में बैठक रखी गई।
जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 22 अगस्त को जयुपर में होने रैली में बाड़मेर जिले से ज्यादा से ज्यादा लोग जयपुर पहुॅचे जिसको लेकर विचार-विमर्ष किया जायेगा और जैसलमेंर में समाज के दो परिवारों के साथ हुए दुव्र्यवहार जैसी घटना को लेकर जैसलमेर समाज पिछले तेरह दिनों से धरने पर बैठा है लेकिन अभी तक उनको न्याय नही मिला है। बैठक में उक्त दो बिन्दुओं को लेकर विचार-विमर्ष किया जायेगा और आगे की रणनीति तैयार की जायेगी। नगर युवा महामंत्री पृथ्वीसिह पंवार ने बताया कि बैठक में प्रदेष कार्यकारिणी अध्यक्ष भंवरसिंह सोलंकी जालोर, पूर्व राष्ट्रीय संयोजक श्यामसिह राठौड़ एवं पूर्व जिला अध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ षिरकत करेगे। पंवार ने बताया कि बैठक में सभी ब्लाॅक अध्यक्ष, महामंत्री कोषाध्यक्ष, मेजर दलपतसिंह शक्ति संगठन के सभी पदाधिकारी एवं युवा सभा के पदाधिकारी सहित वरिष्ठ समाजसेवी, वर्तमान पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहेगें।