बुधवार, 10 अगस्त 2016

अजमेर,16 अगस्त से चलेगा विशेष सतर्कता अभियान सतर्कता अधिकारियों की बैठक सम्पन्न



अजमेर,16 अगस्त से चलेगा विशेष सतर्कता अभियान

सतर्कता अधिकारियों की बैठक सम्पन्न


अजमेर, 10 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में बुधवार को सतर्कता अधिकारियों की बैठक हाथी भाटा स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सतर्कता अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे आगामी 16 अगस्त से अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के समस्त 30 विद्युत चोरी निरोधक दल (।ज्टै) द्वारा विशेष सतर्कता अभियान शुरू किया जाएगा। जिसके तहत 16.08.2016 से 31.08.2016 तक बनायी गई प्रत्येक विद्युत चोरी निरोधक दल को कम से कम 07 ग्रामीण फीडर चैक करने है। तत्पश्चात् प्रत्येक विद्युत चोरी निरोधक दल को हर महीने में कम से कम 13 ग्रामीण फीडरों को चैक करना है। प्रत्येक विद्युत चोरी निरोधक दल को माह सितम्बर में चैक किये जाने वाले फीडर की सूची को एक सप्ताह के भीतर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) अविविनिलि, अजमेर कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिये गये। प्रत्येक थानाधिकारी को चैकिंग के दौरान 02 पुलिस कर्मचारियों को विद्युत चोरी निरोधक दल के साथ भेजने के निर्देश दिये गये। यह थानाधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी तथा होमगार्डों को जिला स्तर पर लेने की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा थानों पर पैण्डिंग वीसीआर की अधिक से अधिक एफआईआर दर्ज करने एवं भविष्य में 01 सितम्बर 2016 से समस्त एफआईआर कम्प्यूटराइजड दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। माह में एक बार अधिशाषाी अभियन्ता (सतर्कता) तथा उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) द्वारा एक संयुक्त मीटिंग लेकर सतर्कता अभियान की प्रभावी मोनिटरिंग तथा समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में श्री एस.एस. मीना, अधीक्षण अभियन्ता (सतर्कता) अविविनिलि, अजमेर, श्री सी.पी. पारीक उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) अविविनिलि, झुंझुनूं, श्रीमति अंजना सुखवाल उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) अविविनिलि, उदयपुर एवं अजमेर डिस्काॅम के सतर्कता दल के समस्त अधिकारीगण एवं विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानो के समस्त थानाधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें