बुधवार, 10 अगस्त 2016

बाड़मेर. ।राजनीती द्वेष के कारन मुक़दमे।कर्नल राजनीती खत्म करना चाहते हे पर जनता का बिश्वास मेरे साथ।।मेवाराम जैन।

बाड़मेर. ।राजनीती द्वेष के कारन मुक़दमे।कर्नल राजनीती खत्म करना चाहते हे पर जनता का बिश्वास मेरे साथ।।मेवाराम जैन।



बाड़मेर में कांग्रेस-भाजपा के बीच घमासान जारी है। बाड़मेर से कांग्रेस के एकमात्र विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ उनके नगर पालिका अध्यक्ष कार्यालय के दौरान जारी पट्टों को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद बाड़मेर की राजनीति में एक बार उबाल आ गया है। बुधवार को विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पर झूठा फंसाने का आरोप लगाया। और तो और मेवाराम ने सांसद के खिलाफ भी अनियमितताओं के आरोप लगाए। साफ़ शब्दों में उन्होंने कहा की कर्नल का एक हो मकसद की मुझे येनकेन झूठे मुकदमो में उलझाए रखे ताकि मैदान में न आ सकु।।पर जनता का बिश्वास मेरे साथ हे।।मैं मुसीबतो का डटकर सामना करूँगा।मुझे न्यायपालिका पर भरोसा हैं। 

यह बोले मेवाराम

पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का एक ही काम है जो हमेशा मेरी शिकायते कर रहा है। उन्हौने कहा कि मेरे कार्यकाल में फर्जी पट्टे जारी हुए है तो उसकी नियमानुसार 16 कर्मचारियों को 16 सीसी नोटिस जारी कर कार्यवाही होनी चाहिए। उन्हौने सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा खुद का बंगला अवैध बना हुआ है। 

जैसलमेर में होटल अवैध

जैसलमेंर में सांसद की  हौटल का निर्माण अवैध हो रहा है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्हौने आरोप को नकारते हुए कहा कि बाड़मेर की जनता मेरे साथ है में अन्याय के खिलाफ लड़ता रहूंगा। उन्हौने सांसद पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि मेने किसी से एक रुपया भी लिया है तो में राजनीति से सन्यास ले लूंगा। उन्हौने कहा पालिका अध्यक्ष रहते हुए मेने सरकारी गाड़ी का भी उपयोगा नहीं लिया गया है। स्कूटर पर घुमकर शहर की समस्याएं सुनता था। उन्हौने कहा कि सांसद को शहर से वोट नहीं मिले इसकी कसर मेरे से निकाल रहे है। इनका काम ही यही है। सिर्फ मेरे खिलाफ शिकायते करना। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें