बाड़मेर लूनी नदी का पानी पहुँचा समदड़ी।
सुनील दवे
समदड़ी कस्बे में लूनी नदी में पानी आने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इस बार मानसून की अच्छी बारिश में सिवाना उपखण्ड सहित पुरे क्षेत्र में बारिश के पानी से तालाबों एवं खेत खलिहानों को लबालब कर दिया हैं। क्षेत्र में हो रही लगातार 36 घंटे की बारिश ने सारा तरफ पानी से सरोबार कर दिया हैं। लूनी नदी में पानी आते ही सिवाना उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मीना, तहसीलदार ,विकास अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नदी का मौका मुआयना किया । समदड़ी थाना अधिकारी भंवर सिंह पोकरणा मय जाब्ता लूनी नदी के किनारे मुस्तेद हैं ।क्षेत्रवासियों को हिदायत दी जाती है की लूनी नदी के पानी में कोई ना उतारे। पानी की आवक को देखते हुए नदी की और किसी को जाने नही जिया जा रहा हैं। वही राखी और सांवरड़ा गाँव के खारा में भी पानी की आवक बढ़ने से यातायात बाधित हो रहा है। नदी के दोनों किनारों पर यात्रियों का जाम देखने को मिल रहा है।
सुनील दवे
समदड़ी कस्बे में लूनी नदी में पानी आने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इस बार मानसून की अच्छी बारिश में सिवाना उपखण्ड सहित पुरे क्षेत्र में बारिश के पानी से तालाबों एवं खेत खलिहानों को लबालब कर दिया हैं। क्षेत्र में हो रही लगातार 36 घंटे की बारिश ने सारा तरफ पानी से सरोबार कर दिया हैं। लूनी नदी में पानी आते ही सिवाना उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मीना, तहसीलदार ,विकास अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नदी का मौका मुआयना किया । समदड़ी थाना अधिकारी भंवर सिंह पोकरणा मय जाब्ता लूनी नदी के किनारे मुस्तेद हैं ।क्षेत्रवासियों को हिदायत दी जाती है की लूनी नदी के पानी में कोई ना उतारे। पानी की आवक को देखते हुए नदी की और किसी को जाने नही जिया जा रहा हैं। वही राखी और सांवरड़ा गाँव के खारा में भी पानी की आवक बढ़ने से यातायात बाधित हो रहा है। नदी के दोनों किनारों पर यात्रियों का जाम देखने को मिल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें