शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

जैसलमेर सांई बाबा मंदिर में महाप्रसादी का आयोजन 19 जुलाई को



जैसलमेर सांई बाबा मंदिर में महाप्रसादी का आयोजन 19 जुलाई को


जैसलमेर हर वर्ष की भांति इस बार भी आगामी दिनांक 19.07.2016 को स्थानिय बी.पी.टैंक पर स्थित सांई बाबा मन्दिर, में भण्डारा (महाप्रसादी) का आयोजन रखा गया हैं। पुजारी महेष महाराज ने सभी भक्तजनों से निवेदन किया हैं कि सभी जन पहुँच महाप्रसादी ग्रहण कर अनुग्रहित करें।

अजमेर और पुष्कर के 106 स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेगा गर्मागर्म पौष्टिक भोजन



अजमेर और पुष्कर के 106 स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेगा गर्मागर्म पौष्टिक भोजन

अक्षयपात्रा फाउंडेशन उपलब्ध कराएगा मिड डे मील

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी की उपस्थिति में अक्षयपात्रा से होगा एमओयू


अजमेर 15 जुलाई। अजमेर नगर निगम और पुष्कर नगर पालिका क्षेत्रा सहित आसपास के 106 स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों को शीघ्र ही गर्मागर्म पौष्टिक मिड डे मील उपलब्ध होगा। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी की उपस्थिति में कल शनिवार को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट में अक्षयपात्रा फाउंडेशन और प्रशासन की बीच एमओयू होगा।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने बताया कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती हैं कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पौष्टिक मिड डे मील उपलब्ध हो। मुख्यमंत्राी की मंशा के अनुरूप अजमेर, पुष्कर एवं आसपास के 106 स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों को अक्षयपात्रा फाउंडेशन द्वारा मिड डे मील तैयार कर उपलब्ध कराया जाएगा। अक्षयपात्रा तोपदड़ा स्थित सैन्ट्रलाइज्ड किचन में मिड डे मील तैयार कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में सुविधाएं और संसाधन मुहैया कराए जाने की कड़ी में अजमेर में फिर से सैन्ट्रलाइज्ड किचन की शुरूआत एक अहम कदम है। अजमेर, पुष्कर में विद्यार्थियों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा। इससे स्कूलों में नामांकन के साथ ही उपस्थिति भी बढ़ेगी।

कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल एवं महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।




शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी करेंगे अन्नपूर्णा भण्डारों का शुभारम्भ
अजमेर 15 जुलाई। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी कल शनिवार को दोपहर अजमेर में लोहाखान, पीलीखान एवं शास्त्राीनगर क्षेत्रा में अन्नपूर्णा भण्डारों का शुभारम्भ करेंगे। इसके पश्चात शाम 5.30 बजे प्रो. देवनानी नृसिंहपुरा में खेड़ापति बालाजी के पास गली में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे।

जालोर केन्द्रीय मंत्राी श्रीमद नाइक शनिवार को कुआरडा आयेंगे,संसदीय सचिव मेघवाल सोमवार को



संसदीय सचिव मेघवाल सोमवार को जालोर में लेंगे बैठक
जालोर 15 जुलाई - राज्य के संसदीय सचिव डाॅ विश्वनाथ मेघवाल 18 जुलाई सोमवार को जालोर आयेंगे तथा सायंकाल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक लेंगे।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य के संसदीय सचिव डाॅ विश्वनाथ मेघवाल 18 जुलाई सोमवार को प्रातः 8 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे जालोर सर्किट हाऊस पहुंचंेगे तथा सायं काल 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के सम्बन्ध में समस्त एडोप्टर्स के साथ समीक्षा बैठक लेंगे।

उन्होंने बताया कि डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल बैठक के पश्चात् सायंकाल 6 बजे माउन्ट आबू के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

केन्द्रीय मंत्राी श्रीमद नाइक शनिवार को कुआरडा आयेंगे

जालोर 15 जुलाई - केन्द्रीय आयुष मंत्राी श्रीपद नाइक शनिवार को जोधपुर से आहोर तहसील क्षेत्रा के कुआरडा ग्राम आयेंगे।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि केन्द्रीय आयुष मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) श्रीपद नाइक 16 जुलाई सोमवार को दिल्ली से प्रातः 9.05 बजे वायुयान से प्रस्थान कर प्रातः 10.55 बजे जोधपुर पहुंचंेगे जहां से वे सडक मार्ग द्वारा जालोर जिले की आहोर तहसील के कुआरडा ग्राम आयेंगे तथा रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगे।

जालोर परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में नही खडे रहेगे वाहन इलेक्ट्रोनिक सामग्री रहेगी वर्जित,



जालोर ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुडना होगा- डाॅ. गोहिल
जालोर 15 जुलाई - जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रा की बेरोजगार युवा शक्ति को कौशल से जोडकर उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवा रही हैं। वही ग्रामीण युवाओं को भी प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुडकर हुनर सीख कर होनहार बनना होगा।

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाडमेर-बीकानेर द्वारा जिला प्रशासन, भीनमाल पंचायत समिति, दासपां ग्राम पंचायत, नेहरू युवा केन्द्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला परिषद, श्रम विभाग, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दासपां, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान कौशल एवं अजीविका विकास निगम, नाबार्ड, कृषि, वन, डाकघर इत्यादि के सहयोग से विकास की नई उडान मेरा देश बढ रहा हैं मेरा देश बदल रहा हैं आगे बढ रहा हैं अभियान के समापन समारोह के मुख्य कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि जिल प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कही। डाॅ. गोहिल ने कह कि भारत सरकार की मंशा हैं कि हर घर से कम से कम एक व्यक्ति को डिजिटल साक्षर बनाकर उसे इन्टरनेट और कम्प्यूटर इस्तेमाल की जानकारी से निपुण करना हैं। जिससे वह परिवार डिजिटल युग से जुड कर आने वाले समय में हर कार्य में कम्प्यूटर के प्रत्येक कार्य में निपुण हो सके। उन्होंने ग्रमीणों को एक छत में विभिन्न विभागों की स्टालों पर जाकर उसकी योजनाओं की पूरी जानकारी लेने के साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का भी पूर्ण जानकारी प्राप्त करने की भी अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर ने कहा कि स्वच्छता का जीवन में कितना महत्व हैं स्वच्छता सरकार का ही नहीं बल्कि भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने व उसकी पालना करने की बात बताई। इसी क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटा-बेटी में अन्तर नहीं करना चाहिए क्योंकि बेटियां कुदरत का उपहार हैं इसके लालन-पालन शिक्षा मंे बिल्कुल फर्क न करें। उन्होंने कहा कि बेटियों को जमाने के साथ आगे बढाने की जरूरत हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने दासपां ग्राम को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए अधिशेष रहे 200 शौचालयों के निर्माण की स्वीकृति मौके पर ही प्रदान की तथा दासपां को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए आम लोगों से अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से उनका अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि भीनमाल प्रधान धुकाराम पुरोहित ने कहा कि इस गांव को गंदगी मुक्त करने का बीडा सभी को मिलकर उठाना हैं। इसके लिए सभी के घरों में शौचालय बनने के साथ खुले में शौच को बन्द करने की जरूरत बताई। वही युवाओं को सप्ताह में कम से कम एक दो घण्टे सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान कर स्वच्छता की अलख जगाने की जरूरत बताई। भीनमाल पंचायत समिति के विकास अधिकारी प्रदीप मायला ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की विस्तृत जानकारी दी वही उप प्रधान कस्तुराराम ने प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रा में गरीब महिलाओं के लिए चलाई जा रही उज्जवला योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए इसका अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने की बात कही। क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा आयोजित स्वच्छ घर-स्वच्छ आंगन, रंगोली, बेस्ट दो आंगनवाडी में विजेता रहे व्यक्तियों व क्षेत्राीय प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया।

समारोह के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि द्वारा आयोजित रंगोली सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का अवलोकन करने के पश्चात् 11 पौधो का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रा के प्रमुख विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी व प्रतिष्ठित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

स्टाॅलों के माध्यम से विभागों ने दी जानकारी

नाबार्ड, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर-बीकानेर, राजस्थान कौशल एवं विकास निगम, इग्नू सहित लगभग 17 विभागों ने स्टाॅलों व फ्लेक्स पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से अपने-अपने विभागों में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही मौके पर आवेदन पत्रा भरवाये। जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक द्वारा प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना व प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के 15 लाख रूपयों के ऋण के चैक तथा स्वच्छता अभियान के 4 चैक प्रदान किये।

---000---

परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में नही खडे रहेगे वाहन

प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के दौरान पूर्ण मुस्तैदी एवं सतर्कता बरतने के दिए निर्देश


जालोर 15 जुलाई - कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा 17 से 27 जुलाई तक जिले में आयोजित होने वाली प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2015 में पूर्ण मुस्तैदी बरती जायेगी तथा परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि के भीतर किसी भी प्रकार के निजी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा वही अभिभावकों का भी खडा रहना निषेध रहेगा।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी शुक्रवार को जिला परिषद के सभा कक्ष में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा के लिए नियुक्त केन्द्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, उप समन्वयक, पर्यवेक्षक एवं फ्लाईग स्कंवाड दल के अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थें। उन्होनें कहा कि 17 जुलाई रविवार से आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण मुस्तैदी, सजगता एवं पारदर्शिता के साथ आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराये तथा इसमें किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही को सहन नहीं किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करते हुए किसी भी स्तर पर कोई त्राुटि नहीं की जाये तथा परीक्षा केन्द्र पर लगे सभी केन्द्राधीक्षक व वीक्षक तथा नियुक्त अन्य कार्मिकों ने परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार लापरवाही बरती तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दस मिनिट बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नही दिया जाये वही परीक्षार्थी की सजगता के साथ जांच करने के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया। उन्होनें कहा कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर नियुक्त वीडियोग्राफर द्वारा आने जाने वाले तथा परीक्षार्थी की जांच आदि की वीडियोग्राफी सतत् रूप से की जायेगी वही नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना परिचय पत्रा लगायें रखेगें।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारभ्भिक मुकेश सांेलकी ने कहा कि परीक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिकों यथा अभिजागर, क्लर्क एवं सहायक कर्मचारी आदि भी अपने-अपने मोबाईल फोन प्रश्न पत्रा पैकिट खोले जाने के पूर्व केन्द्राधीक्षक के पास स्वीच आॅफ कर जमा करवा लेवे वही परीक्षार्थी भी आयोग द्वारा जारी परिचय पत्रा एवं निर्दिष्ट सामग्री को छोडकर अन्य साथ नही लायेगें जिसकी परीक्षा केन्द्र पर सख्ती से जांच आदि की जायेगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी.धानिया ने कहा कि परीक्षा के दौरान अवांछित लोगों पर कडी नजर रखी जायेगी तथा पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है वही भ्रमणशील दल भी निरन्तर गश्त करते रहेगें। बैठक में उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव ने बताया कि 17 से 27 तक जिले में निर्धारित 20 परीक्षा केन्द्र जिनमें जिला मुख्यालय पर 16 एवं आहोर में 3 तथा 1 परीक्षा केन्द्र भैसवाडा में स्थापित किया गया है जिन पर इस अवधिक के दौरान कुल 51 परीक्षाएॅ आयोजित की जायेगी जिसकी पूर्ण तैयारियाॅं कर ली गई है।

बैठक में आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्यामसुन्दर सोंलकी सहित अन्य स्कवाड दल के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।

---000--

परीक्षा केन्द्रो पर इलेक्ट्रोनिक सामग्री रहेगी वर्जित
जालोर 15 जुलाई - राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जिले में प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा के दौरान केन्द्रो पर इलेक्ट्रोनिक सामग्री एवं संचार उपकरणों की सख्त मनाही रहेगी तथा यदि कोई अभ्यर्थी इसका प्रयोग करता हुआ पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।

परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी को परीक्षा हाॅल में सेल्युलर फोन, कोर्डलेस फोन एवं सभी तरह के इलेक्ट्रोनिक्स, संचार उपकरणों का प्रयोग करने की सख्त मनाही है । परीक्षा वस्तुपरक (आॅबजेक्टिव) परीक्षा के रूप में ली जा रही है इसलिए अभ्यर्थी को किसी प्रकार की सहायक सामग्री यथा केलक्टयूलेटर व रफ कार्य हेतु पेपर आदि उपलब्ध नही करवाये जायेगे एवं ना ही उपयोग करने की अनुमति दी जायेगी। केन्द्र पर उपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों से जो यदि किसी कारणवश ऐसे उपकरण साथ लेकर आये तो उन्हें केन्द्राधीक्षक के दिशा निर्देश में जमा करवा देवें। परीक्षा केन्द्र के अन्दर बाहर ऐसे उपकरण एवं पाठ्य पुस्तकें रखने की मनाही रहेगी।

----000---

अनुुपस्थित रहने वाले 2 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी
जालोर 15 जुलाई - राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा की आवश्यक तैयारियों के लिए आयोजित की गई बैठक में जल संसाधन विभाग के 2 अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि शुक्रवार को जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जल संसाधन विभाग के हरीश माथुर एवं बाबूलाल माथुर अनुपस्थित रहे जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

----000---

अजमेर होगा पार्कों का विकास, बनेगा गैस आधारित शवदाह गृह - श्री हेड़ा



अजमेर होगा पार्कों का विकास, बनेगा गैस आधारित शवदाह गृह - श्री हेड़ा

अजमेर विकास प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न, विकास के कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

अजमेर,15 जुलाई। अजमेर विकास प्राधिकरण की बैठक आज अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न  हुई । बैठक में प्राधिकरण क्षेत्राधिकार सहित विभिन्न क्षेत्रों में करवाए जाने वाले कार्यों, भूमि आवंटन, नियमों में संशोधन आदि प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। प्राधिकरण करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाएगा।

अजमेर विकास प्राधिकरण की बैठक आज प्राधिकरण में अध्यक्ष श्री हेड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद एवं विधायक कोष से कराए जाने वाले कार्यों पर चर्चा के दौरान प्रस्ताव पास हुआ कि एडीए अब 15 लाख रूपए से अधिक के कार्य ही करवाएगा। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर प्रशासन को भेजा जाएगा। इसी तरह डीडीपुरम में पत्राकारों को भूखण्ड आवंटन संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तय हुआ कि एडीए पूर्व में आवेदन करने वाले पत्राकारों से डीडीपुरम में भूखण्ड लेने की सहमति के प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे। डूमाड़ा में विद्युत विभाग को भू आवंटन, हाथीखेड़ा स्थित कनाडिया में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन एवं खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन, प्राधिकरण में पुलिस की नफरी बढ़ाने, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित प्राईवेट बस स्टैण्ड की पार्किंग के प्रस्ताव भी पारित किए गए।

अध्यक्ष श्री हेड़ा ने बताया कि प्रस्तावित दीपक नगर योजना का बड़ा हिस्सा जिंक क्षेत्रा की सीमा में आने के कारण योजना को डी नोटिफाईड करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। प्राधिकरण ने आज आयकर विभाग को आवासीय काॅलोनी के लिए भूमि आवंटन, महेश शिक्षण संस्थान को कांकरदा भूणाबाय में बालिका स्कूल के लिए भूमि आवंटन, राजयोग एजूकेशन एण्ड रिसर्च फाउन्डेशन को भूमि आवंटन, बी.एस.यू.पी. योजना के लाभार्थियों को आवास आवंटन सहित अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी।

श्री हेड़ा ने बताया कि प्राधिकरण में आई.टी.सैल स्थापित की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार से पद मांगे जाएंगे। नियोजन से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों को भी हरी झण्डी दी गई। प्राधिकरण पुष्कर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर लेजर शो का आयोजन करेगा। इसकी तैयारियां जारी हैं। आगामी 15 अगस्त से पूर्व कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार राजकीय डिस्पेंसरी वैशाली नगर को भूमि आवंटन, श्री जैन औषद्यालय कमेटी को भूमि आवंटन के प्रस्ताव भी पारित किए गए। प्राधिकरण पंचशील में शील कार्डिक सेन्टर हैदराबाद को भूमि आवंटित करेगा। पंचशील नगर में सामुदायिक भवन के लिए भूमि आवंटन, अतिरिक्त तहसीलदारों के पदों की स्वीकृति आदि भी प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।

उन्होंने बताया कि शहर में यातायात एवं पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर के बाहरी क्षेत्रों में मैरिज गार्डन, कोचिंग सेन्टर एवं पशुपालकों के लिए भूमि चयनित कर इन्हें विकसित किया जाएगा। प्राधिकरण 5 करोड़ की लागत से श्मशान स्थलों का विकास करेगा। इन्हें राज्य के विकसित श्मशान स्थलों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसी तरह एक श्मशान स्थल को गैस आधारित शवदाह गृह की सुविधा से युक्त किया जाएगा। प्राधिकरण 5 करोड़ रूपए पार्कोंे के विकास पर भी खर्च करेगा।

श्री हेड़ा ने बताया कि बैठक में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड माइन प्रोजेक्ट के लिए कायड़ में आवंटित भूमि की दर, प्राधिकरण क्षेत्रा में भूमि के बदले भूमि आवंटित भूखण्डों की निर्माण अवधि, आवंटन निरस्त, बहाली एवं अवधि विकास की शास्ति सहित अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। बैठक में महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, किशनगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष श्री सीताराम साहू, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक सहित प्राधिकरण के अधिकारी एवं बैठक के सदस्य उपस्थित थे।




कौशल विकास कर रोजगार प्राप्त करें युवा -श्रीमती भदेल

कौशल विकास युवाओं को दे रहा है उद्यमिता का अवसर- जिला कलक्टर

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

अजमेर,15 जुलाई। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि कौशल विकास कर युवा रोजगार हासिल कर सकते हैं। वर्तमान युग हुनरमंद लोगों का है। जिसके पास कौशल है वह हर क्षेत्रा में सफल है। आज ऐसी कई मिसालें हैं जब युवाओं ने कौशल विकसित कर एक नया आयाम स्थापित कर दिया। खुद तो उन्होंने रोजगार हासिल किया ही दूसरे युवाओं को भी नौकरियां दी।

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने आज सूचना केन्द्र में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा राजस्थान आजीविका एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कौशल नाकाबिल व्यक्ति को काबिल बनाता है। हाथ का हुनर रोजगार प्राप्त करवाने के साथ ही दूसरे युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में सहयोगी होता है। स्विट्जरलैण्ड की लगभग 90 प्रतिशत आबादी हुनरमंद है। यह देश अपने हुनरमंद युवाओं के दम पर तरक्की हासिल कर रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा देश एवं प्रदेश में कौशल विकास कार्यक्रम लागू करने की अभिनव पहल की गई है। इससे बड़ी संख्या में युवा लाभान्वित हुए है। युवाओं को स्वरोजगार, उद्यमिता एवं रोजगार के नये अवसर कौशल विकास के द्वारा मिल रहे है। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के माध्यम से प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने युवाओं पर यकीन किया है और उनके लिए बैंक गारण्टी सरकार ने दी है। युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी योग्यता के अनुसार व्यवसाय अथवा रोजगार चुनकर आगे बढ़ना चाहिए।

उन्होंने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजस्थान आजिविका एवं कौशल विकास निगम तथा नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं का आह्वान किया कि मन लगाकर पूरा समय देकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। केवल प्रमाण पत्रा की प्राप्ति के लिए लिया जाने वाला प्रशिक्षण प्रतियोगिता में सफल नहीं करवा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात पूरी इच्छा शक्ति के साथ करने में जुट जाने से सफलता अवश्य मिलती है। जिला कलक्टर गौरव गोयल के कौशल विकास के क्षेत्रा में किया गये कार्यों की सराहना करते हुए श्रीमती भदेल ने विश्वास जताया कि राजस्थान को दो बार कौशल विकास में स्वर्ण पदक दिलाने वाले श्री गोयल अजमेर जिले को रोल माॅडल बनाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा देश की युवा शक्ति को भारत की सम्पदा है। भारत में विश्व में सर्वाधिक संख्या में युवा है। इसका सकारात्मक दिशा में उपयोग लेने से यह एक बहुत बड़ी लाभदायक सम्पदा है। कौशल प्रदान कर इस युवा ऊर्जा का दोहन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व युवा कौशल दिवस मना रहा है। विकास करने वाले युवा दिमाग और हाथ भारत के पास है। इसलिए विश्व के सभी देश भारत की ओर देख रहे है। कौशल विकास द्वारा प्रत्येक युवा को अभियांत्रिकी, औद्योगिक प्रशिक्षण के दीर्घावधि पाठ्यक्रमों के साथ-साथ आरएसएलडीसी के अल्पावधि प्रशिक्षणों के माध्यम से पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाएं जा रहे है। इससे युवा केवल शिक्षित ही नहीं होगा वरन कार्य करने के योग्य बनेगा। उन्होंने कहा कि किसी जमाने में युवा बैंको से ऋण लेने के लिए चक्कर लगाता था। वर्तमान सरकार के द्वारा मुद्रा योजना लागू होने से बैंक हुनरमंद युवा को ऋण देने के लिए ढूंढ़ रहे है।

महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के उद्यमिता एवं कौशल विकास केन्द्र के निदेशक प्रो. बी.पी.सारस्वत ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की युवा शक्ति को कौशल के माध्यम से प्रशिक्षित करके सम्पदा बनाई जा रही है। युवाओं के हाथ के हुनर और रोजगार होने से देश की राष्ट्रीय उत्पादकता एवं प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होने से भारत का विकास होगा।

रघुवीर मीना बने ब्रांड एम्बेसेडर

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के इस वर्ष के लिए रघुवीर मीना को ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया। इन्हें समारोह में प्रमाण पत्रा तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इन्होंने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करके एक बेरोजगार युवा से एक सफल उद्यमी बनने के सफर के बारे में बताया। इसी तरह महेन्द्र सिंह रावत को अचीवमेन्ट अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में व्यवसायी श्री एस.जी .बाहेती, श्री पंकज सिंघल, श्री वी.पी.सिंह, प्रावधिक शिक्षा उपनिदेशक श्री ए.के.नागर, आईटीआई प्राचार्य श्री नरेश शर्मा, महिला आईटीआई प्राचार्य श्री राजकुमार, प्लेसमेन्ट प्रभारी श्री शैलेन्द्र माथुर सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 26 को

अजमेर,15 जुलाई। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 26 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट की सभागार में आयोजित की जाएगी।


बांधो में पानी की स्थिति

अजमेर 15 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.2, फाॅयसागर में 7.3,रामसर में एक, शिवसागर न्यारा में 8, पुष्कर में 4.6, राजियावास में एक, ताज सरोवर में 5.9,, मदन सरोवर में 1.6, पारा प्रथम में 2.11,वसुन्दनी में 0.70, नाहर सागर पीपलाज में 1.70, नारायण सागर खारी में 0.6, देह सागर बड़ली में 2.6 तथा न्यू बरोल में 3.6 फीट पानी है।




अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 15 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 99, श्रीनगर में 62, गेगल में 48, पुष्कर में 68, गोविन्दगढ़ मे 70, बूढ़ा पुष्कर 74, नसीराबाद में 232, पीसांगन में 111, मांगलियावास में 341, किशनगढ़ में 103, बांदरसिदरी में 57, रूपनगढ़ में 78.3, अरांई में 91, ब्यावर में 257, जवाजा में 91, टोडगढ़ में 141, सरवाड़ में 230, सरवाड़ पुलिस थाना में 244, केकड़ी में 140.5, सांवर में 105, भिनाय में 188, मसूदा में 160, विजयनगर में 243 तथा नारायणसागर में 184 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 146.35 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।

झालावाड़ विष्व जनसंख्या दिवस पुरस्कार समारोह 17 जुलाई को



झालावाड़ विष्व जनसंख्या दिवस पुरस्कार समारोह 17 जुलाई को
झालावाड़ 15 जुलाई। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा पर जिला स्तरीय समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 17 जुलाई 2016 को प्रातः 10 बजे मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया जायेगा।

समारोह में मुख्य अतिथि झालावाड़-बांरा सांसद श्री दुष्यंत सिंह होंगे तथा अध्यक्षता राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार करेंगे। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, डग विधायक श्री रामचन्द्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र सुनारीवाल, मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा एवं उप जिला प्रमुख श्री भागचन्द दांगी होंगे।

---00---

श्री श्रीकृष्ण पाटीदार 16 से 22 जुलाई तक झालावाड़ में
झालावाड़ 15 जुलाई। राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार 16 जुलाई को झालावाड़ आयेंगे तथा 22 जुलाई तक जिले की यात्रा पर रहेंगे।

श्री पाटीदार 17 जुलाई से 22 जुलाई तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा एवं जनसुनवाई करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे।

---00---

आंगनवाड़ी चलो अभियान अब 31 जुलाई तक होगा
झालावाड़ 15 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे आंगनवाड़ी चलो अभियान की तिथि 31 जुलाई तक बड़ा दी गई है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि आंगनवाड़ी पर आने वाले प्रत्येक बच्चे को इस अभियान के दौरान ऑल इन वन पुस्तक, पेन्सिल, रबर, बैग, यूनिफार्म, टी-शर्ट आदि उपलब्ध करायी जा रही है तथा तीन से छः साल तक की आयु तक के बच्चों को निकटतम आंगनवाड़ी केन्द्र से जोड़ा जा रहा है। प्रत्येक बच्चे को विद्यालय पूर्व शिक्षा अर्थात् नर्सरी स्तर की शिक्षा दी जायेगी।

---00---

चेची तालाब में 40 हजार घन मीटर पानी मौजूद

तकनीकी मानदण्डों पर पूरी तरह खरा उतरा तालाब

झालावाड़ 15 जुलाई। झालावाड़ जिले की पिड़ावा तहसील के गर्दनखेड़ी गांव के प्राचीन चेची तालाब में शुक्रवार 15 जुलाई को तकनीकी टीम द्वारा किये गये दौरे में 40 हजार घनमीटर पानी भरे हुए होने की पुष्टि हुई।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर आज जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता कैलाशदान सांदू, जलग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्द्रजीत निमेश तथा चंवली परियोजना के अधिशासी अभियंता हरीसिंह ने बांध का दौरा किया तथा इसके समस्त तकनीकी मानदण्डों की जांच की। तालाब तकनीकी मानदण्डों पर पूरी तरह खरा उतरा तथा यह पूरी तरह सुरक्षित है। अधीक्षण अभियंता कैलाशदान सांदू ने बताया कि यह पुराना गंवई तालाब है जिसकी वेस्ट वीयर नहीं बनी हुई थी। इस तालाब के जीर्णोद्धार का काम मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत लिया गया तथा ग्राम पंचायत को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया। बाद में इसके जीर्णोद्धार कार्य का विस्तार करते हुए जल संसाधन विभाग को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया। इसके अंतर्गत तालाब की कच्ची दीवार को ऊंचा उठाते हुए 30 मीटर की वेस्टवीयर का निर्माण कराया गया। चूंकि यह कच्चा बांध है इसलिये इसे पहली वर्षा होने से पहले इसकी वेस्ट वीयर को आधा मीटर कम ऊंचाई का रखा गया ताकि पहली वर्षा में मिट्टी के जम जाने के बाद वेस्ट वीयर की आधा मीटर ऊंचाई बढ़ाई जा सके। जब आज वरिष्ठ अभियंताओं के दल ने तालाब की जांच की तो उस समय लगभग 300 मीटर लम्बाई में लगभग 40 हजार घनमीटर पानी भरा हुआ था जो कि आदर्श स्थिति है। जब वर्षा का यह दौर थमेगा तथा दूसरी वर्षा आरम्भ होने से पहले कुछ सूखा समय मिलेगा तब उस अवधि में वेस्ट वीयर को आधा मीटर ऊंचा उठाया जायेगा। इसके बाद बांध में 300 मीटर की जगह 500 मीटर की लम्बाई में पानी भर जायेगा तथा पानी की मात्रा डेढ़ से दो गुनी हो जायेगी। जिस ठेकेदार ने इस तालाब की वेस्ट वीयर का काम किया है, उसका टेंट अभी भी तालाब पर लगा हुआ है तथा तालाब के विकास सम्बन्धी छोटे-मोटे काम किये जा रहे हैं।

बाड़मेर,उपभोक्ता की बिना सहमति के घरेलूगैस कनेक्शन नहीं हो हस्तांतरित



बाड़मेर,उपभोक्ता की बिना सहमति के घरेलूगैस कनेक्शन नहीं हो हस्तांतरित
बाड़मेर, 15 जुलाई। उपभोक्ता मामले विभाग ने ऑयल कम्पनियों को बिना उपभोक्ता की सहमति के घरेलू गैस कनेक्शन हस्तांतरित किए जाने पर तत्काल रोक लगाये जाने के निर्देश दिये है।

उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक रामनिवास ने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत उपभोक्ता की सहमति के बिना घरेलू गैस कनेक्शन को हस्तांतरित नहीं किया जा सकता है । उन्होने बताया कि बिना सहमति के घरेलू गैस कनेक्शन हस्तांतरित करना अनुचित व्यापारिक व्यवहार एवं कानूनी प्रावधानों के हनन होने की श्रेणी में आता है।

बाड़मेर,मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर,मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 15 जुलाई। विभिन्न सड़क हादसों मंे मृत्यु होने पर संबंधित व्यक्तियांे के परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर पर उनके परिजनांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि लीलावा निवासी धूड़ाराम पुत्र शेराराम, माधासर निवासी हाजीखान पुत्र अकबर खान एवं जसनाथपुरी चैखला निवासी जोगाराम पुत्र पुरखाराम की सड़क हादसे मंे मौत होने पर उनके परिवारांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।


वीडियो कांफ्रेसिंग से सरकारी योजनाआंे का पर्यवेक्षण
,समीक्षा एवं जनसुनवाई करने के निर्देश

बाड़मेर, 15 जुलाई। बजट घोषणा 2015-16 की अनुपालना मंे पंचायत स्तर पर वीडियो कांफ्रेसिंग की सुविधा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से उपलब्ध करा दी गई है। ग्राम पंचायत स्तर पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला अधिकारियांे द्वारा राज्य सरकार की जन उपयोगी योजनाआंे का पर्यवेक्षण, प्रशिक्षण, समीक्षा तथा जन सुनवाई की जानी है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इस संबंध मंे समस्त जिला स्तरीय अधिकारियांे को विभागीय कार्यक्रमांे, क्रियाकलापांे को गति देने, समीक्षा करने एवं आवश्यकतानुसार निर्देश देने के लिए पंचायत स्तर पर अटल सेवा केन्द्र, ई-मित्र केन्द्र पर ब्लाक स्तरीय सरकारी कार्यालयांे के कर्मचारियांे, ई-मित्र कियोस्क, राशन डीलर, थानाधिकारी, पटवारी, ग्रामसेवक, बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आमजन को आवश्यकतानुसार बुलाकर वीडियो कांफ्रेसिंग का उपयोग करने के निर्देश दिए है। उनके मुताबिक माह अप्रेल से जून 2016 तक जिला स्तर से की गई वीडियो कांफ्रेसिंग की संख्या से ज्ञात हुआ है कि अधिकतर जिला अधिकारियांे ने इस सुविधा का समुचित उपयोग नहीं किया है। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि वीडियो कांफ्रेसिंग आयोजित करने से तीन दिन पूर्व वीडियो कांफ्रेसिंग इंजीनियर पारसमल राव से मोबाइल 8386078558 के अलावा सहायक निदेशक भगवती प्रसाद 7023064179 एवं पन्नाराम भील 9828332828 से संपर्क किया जा सकता है।


जिला संदर्भ व्यक्तियांे का आवासीय प्रशिक्षण 18 से

बाड़मेर, 15 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला संदर्भ व्यक्तियांे का आवासीय प्रशिक्षण 18 से 12 जुलाई एवं 8 से 12 अगस्त के मध्य आयोजित होगा। जिला मुख्यालय पर होने वाले आवासीय प्रशिक्षण मंे संभागियांे को ही प्रवेश दिया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला संदर्भ समूह मंे चयनित व्यक्तियांे का दो चरणांे मंे पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। उनके मुताबिक प्रथम चरण मंे 18 जुलाई से पंचायत समिति बाड़मेर, शिव, रामसर, गडरारोड़,चैहटन, धनाउ, सेड़वा, धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी के प्रतिभागियांे का प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसी तरह द्वितीय चरण मंे 8 अगस्त से पंचायत समिति सिणधरी, बालोतरा, सिवाना, समदड़ी, कल्याणपुर, पाटोदी, बायतू एवं गिड़ा के प्रतिभागियांे का प्रशिक्षण आयोजित होगा। यह आवासीय प्रशिक्षण जिला परिषद मीटिंग हाल मंे आयोजित होगा। संबंधित विकास अधिकारियांे को संभागियांे को प्रशिक्षण मंे शामिल होने के संबंध मंे सूचित करने के निर्देश दिए गए है।


बैंकिंग संवादकर्ताआंे का प्रशिक्षण 18 से

बाड़मेर, 15 जुलाई। नागरिकांे को बैंकिंग सुविधाएं विशेषकर राशि आहरण की सुविधा सतत एवं प्रभावी रूप से घर के समीप उपलब्ध कराने के लिए बैंकिंग संवादकर्ताआंे को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 18 एवं 19 जुलाई को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इस दौरान बैंकिंग संवादकर्ताआंे को माइक्रो एटीएम संचालन एवं ई-मित्र पे पाइंट को बैंकिंग सेवाएं प्रभावी ढ़ग से उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि 18 जुलाई को प्रातः 9.30 से 10.30 बजे तक पंचायत समिति बाड़मेर, बायतू, रामसर एवं दोपहर 12 से 2 बजे तक पंचायत समिति गिड़ा, बालोतरा, कल्याणपुर, पाटोदी तथा दोपहर 3 से 5 बजे के मध्य पंचायत समिति सिणधरी, सिवाना एवं समदड़ी क्षेत्र के बैंकिंग संवादकर्ताआंे को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह 19 जुलाई को प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक पंचायत समिति चैहटन, सेड़वा,धनाउ एवं दोपहर 12 से 2 बजे तक पंचायत समिति शिव एवं गडरारोड़ तथा दोपहर 3 से 5 बजे तक पंचायत समिति धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी के बैंकिंग संवादकर्ताआंे को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि इस दौरान संबंधित समस्त उपखंड अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, अग्रणी बैंक अधिकारी, बैंक प्रबंधक, प्रबंध निदेशक सीसीबी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, भामाशाह से जुड़े अधिकारीगण, सांख्यिकी विभाग एवं सूचना एवं संचार विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण, ब्लाक स्तरीय प्रोग्रामर, सूचना सहायक, एसएसपी प्रतिनिधि, ई-मित्र कियोस्क धारक, बैंक बीसी, उचित मूल्य दुकानदार इत्यादि को आवश्यक रूप से नियत तिथि को उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर,परीक्षा आयोजन मंे केन्द्राधीक्षकांे की भूमिका महत्वपूर्णःबिश्नोई



बाड़मेर,परीक्षा आयोजन मंे केन्द्राधीक्षकांे की भूमिका महत्वपूर्णःबिश्नोई

-प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियांे की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


बाड़मेर, 15 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा का 17 जुलाई से आयोजित होगी। इसमंे केन्द्राधीक्षकांे की महत्वपूर्ण भूमिका है। परीक्षा आयोजन के संबंध मंे दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करवाएं। इसमंे किसी तरह की कौताही के लिए केन्द्राधीक्षक स्वयं जिम्मेदार होंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियांे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियांे की अवांछनीय गतिविधियांे पर विशेष नजर रखी जाए। उन्हांेने कहा कि अभ्यर्थियांे के परीक्षा केन्द्र से पूर्व उनकी पूर्ण तलाशी ली जाए,ताकि परीक्षा के दौरान नकल पर अंकुश लग सके। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर माकूल सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि 300 परीक्षाथार्थियांे वाले केन्द्रांे पर दो कांस्टेबल एवं इससे अधिक परीक्षाथार्थियांे वाले केन्द्रांे पर एक हेड कांस्टेबल एवं तीन कांस्टेबलांे को तैनात किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक महिला कांस्टेबल भी तैनात की जाएगी। इसके अलावा मोबाइल एवं स्कवायर्ड टीम भी लगातार गश्त करेगी।

समीक्षा बैठक के दौरान प्रशिक्षक डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने परीक्षा आयोजन, पेपर वितरण, पेपर संकलन, परीक्षा सामग्री पैकिंग करने समेत विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व 30 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र का लिफाफा खोला जाना है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट उपरांत प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफी करवाई जानी है। इस दौरान केन्द्राधीक्षक एवं पर्यवेक्षक के अलावा कोई भी कार्मिक मोबाइल नहीं रख सकेगा। उन्हांेने बताया कि परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी नियंत्रण कक्षा 02982-220007 पर दी जानी है। साथ ही परीक्षा संबंधित सामग्री कार्मिक शाखा मंे जमा करवानी होगी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कैलाशचन्द्र तिवाड़ी ने भी परीक्षा आयोजन के संबंध मंे जानकारी दी।

फोटो स्टेट मशीनें रहेगी बंदः प्राध्यापक स्कूल शिक्षा परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर के दायरे मंे आने वाली समस्त फोटो स्टेट मशीनें बंद रहेगी। इस दौरान जिला रसद अधिकारी एवं सहायक वाणिज्यिक अधिकारी के नेतृत्व मंे टीमें फोटो स्टेट मशीनांे का निरीक्षण करेगी।

चार सतर्कता दल गठितः प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए चार सतर्कता दल बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, बायतू उपखंड अधिकारी अंजूम ताहिम सम्मा, रामसर उपखंड अधिकारी रोहित कुमार के नेतृत्व मंे गठित किए गए है।

प्रत्येक विषय के लिए लाना होगा अलग प्रवेश पत्रः परीक्षार्थियांे को प्रत्येक विषय के लिए अलग-अगल प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। परीक्षा के दौरान ओरीजनल आईडी प्रुफ भी लाना होगा।

कितने पदांे पर होगी भर्तीः माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्कूल व्याख्याता के 13 हजार 98 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा 17 से 27 जुलाई तक सभी जिला मुख्यालयों पर एक हजार 500 से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर होगी। प्रदेश मंे 19 विषयों के लिए 13 हजार 98 पदों पर होने वाली स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा के लिए 5 लाख 73 हजार 165 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। आयोग ने सभी जिलों में परीक्षा केन्द्र तय कर दिए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को मोबाइल उपकरण, इलेक्ट्रोनिक गैजेट, घड़ी सहित अन्य उपकरण ले जाने पर पाबंदी रहेगी।

यह रहेगा परीक्षा का कार्यक्रमः 17 जुलाई को जिला मुख्यालय पर सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक सामाजिक अध्ययन एवं सामाजिक जागरुकता विषय की परीक्षा का आयोजन रखा गया है। इसी तरह 20 से 27 जुलाई तक विभिन्न विषयांे की प्रथम पारी मंे प्रातः 9 से 12 बजे एवं द्वितीय पारी मंे दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी।

जैसलमेर कलेक्ट्रेट के बाहर ग्राम नेहडाई वाषिंदो द्वारा लगाया गया धरना समाप्त



जैसलमेर कलेक्ट्रेट के बाहर ग्राम नेहडाई वाषिंदो द्वारा लगाया गया धरना समाप्त

जैसलमेर: 15 जुलाई। जिला कलक्टर कार्यालय के सामने विगत 4 जुलाई से ग्राम नेहडाई के निवासियों द्वारा नेहडाई नहरी क्षेत्र में 52 आर.डी9 1/2 डी.डी.एम चक शरणार्थी भील समुदाय के लोगों द्वारा अवैध रुप से किए गए अतिक्रमण को लेकर दिए जा रहे धरने के बारे में जिला प्रषासन द्वारा सहानुभूतिपूर्वक कार्यवाही किए जाने के आष्वासन के उपरान्त जैसलमेर विधायक छोटुसिंह भाटी द्वारा धरने पर बैठे सभी धरनार्थियों कोे शुक्रवार 15 जुलाई को ज्यूस पीलाकर धरना समाप्त करवाया गया।

गौरतलब है कि नेहडाई निवासियो द्वारा यह धरना अवैध रुप से रह रहे पाक शरणार्थियों,सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने एवं उनकी गुण्डागर्डी से मूलनिवासियों को बचाये जाने संबंधी मांगों को लेकर यह धरना विगत 4 जुलाई से दिया जा रहा था।

इस संबंध में दोनों पक्षों में धरनार्थियों के साथ आज हुई समझौतावार्ता के दौरान विधायक छोटूसिंह भाटी,उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु,तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव,समाजसेवी चन्द्रप्रकाष शारदा और अरुण पुरोहित के साथ ही धरनास्थल पर मौजूद ग्राम नेहडाई के पदमसिंह,हदाराम,दिनाराम,षंकराराम आदि उपस्थित थे। स्थानीय जिला प्रषासन द्वारा धरनार्थियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उचित कार्यवाही का आष्वासन दिया जाकर यह धरना समाप्त किया गया।

------000-------



जिला स्तर पर ‘‘ जिला यातायात प्रबन्धन समिति ‘‘ का गठन

जैसलमेर: 15 जुलाई। प्रषासनिक सुधार विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिला कलक्टर जैसलमेर मातादीन शर्मा द्वारा जारी किए एक आदेष के अनुसार जैसलमेर जिले मे यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं बेहतरीन ढंग से ‘‘ जिला यातायात प्रबन्धन समिति ‘‘ का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि इस समिति में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट को अध्यक्ष और सदस्य सचिप के रुप में जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेंर को लगाया गया है और पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, जिला प्रमुख,जैसलमेर विघायक, पोकरण विघायक,नगर परिषद जैसलमेर एवं नगरपालिका पोकरण सभापति,अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग,नगर विकास न्यास सचिव,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रप्रकाष शारदा जैसलमेर व लखसिंह भाटी सनावडा तथा ट्रक आॅॅपरेटर्स प्रतिनिधि कमल ओझा व बस आॅपरेटर्स प्रतिनिध गुलाबसिंह राठौड लूणी, तथा जिला षिक्षा अधिकारी (मा0), सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर,मुख्य प्रबंधक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम,जैसलमेर को सदस्यांे के रुप में मनोनीत किया गया है।

------000-------

संस्कृत दिवस समारोह पर राज्य स्तरीय पुरुस्कार के लिए विद्वानों का होगा चयन
जैसलमेर: 15 जुलाई। निदेषालय संस्कृत षिक्षा राजस्थान सरकार जयपुर के दिषानिर्देषों के अनुपाला में संस्कृत दिवस समारोह,(श्रावणी पूर्णिमा) पर प्रति वर्ष राज्य के संस्कृत भाषा के उत्कृष्ट विद्वानों को सम्मानित जाता रहा है।

जिला कलक्टर जैसलमेर ने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक /माध्यमिक को प्रत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे जैसलमेर जिले के संस्कृत भाषा के प्रख्यात विद्वानों के प्रस्ताव जिला कार्यालय जैसलमेर के माध्यम से राज्य सरकार को समय रहते भिजवाये जाने इसलिए उन्होंने पात्र विद्वानों के प्रस्ताव अन्तिम रुप से 22 जुलाई,षुक्रवार को आवष्यक रुप से जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाना सुनिष्चित करवायंे।

------000-------

बाडमेर जुआ अधिनियम व अवैध शराब के विरूद्व चलाये गये अभियान में की गई कार्यवाही



बाडमेर जुआ अधिनियम व अवैध शराब के विरूद्व चलाये गये अभियान में की गई कार्यवाही
बाडमेर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार कल दिनांक 14.07.16 को जिले में जुआ अधिनियम व अवैध शराब की धरपकड़ हेतु एक दिवसीय विषेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस थाना सदर बाडमेर द्वारा बलदेव नगर में जुआ खेलते हुए 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जा से 810 रूपये जुआ राषी बरामद की गई। आबकारी अधिनियम के तहत जिले में कुल 27 प्रकरण दर्ज किये जाकर अवैध व बिना लाईसेन्स की कुल 111 बोतल 651 पव्वे अंग्रेजी शराब, 1053 बोतल बीयर, 578 पव्वे देषी शराब व 35 बोतल हथकडी शराब जब्त की गई है। अवैध शराब व मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु समय समय पर विषेष अभियान चलाये जायेगे।

जैसलमेर, रात्रि चैपालों,जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय अधिकारीगण को स्वयं उपस्थित रहने के लिए दिए गए सख्त निर्देष



जैसलमेर, रात्रि चैपालों,जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिला

स्तरीय अधिकारीगण को स्वयं उपस्थित रहने के लिए दिए गए सख्त निर्देष

जैसलमेर, 15 जुलाई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा द्वारा आदेष जारी कर बताया कि कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर द्वारा तिथिवार आदेष प्रषारित कर माह में आयोजित की जाने वाली रात्रि चैपालों का कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनसमस्याआंे के निराकरण के लिए तवरित कार्यवाही किए जाने के लिए क्षेत्रों में सघन भ्रमण,निरीक्षण एंव जनसुनवाई किए जाने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला कलक्टर शर्मा द्वारा जारी आदेष के अनुसार उक्त भ्रमण/निरीक्षण एवं जन सुनवाई/रात्रिचैपाल के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे स्वंय उपस्थित हो ताकि ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत परिवेदनाओं का मौके पर ही उचित निर्णय लिया जाकर निस्तारण की तत्काल कार्यवाही की जा सके। यदि किसी विषेष परिस्थितिवष जिला स्तरीय अधिकारीगण इन कार्यक्रमों में स्वंय उपस्थित नहीं हो सकते है वे जिला कलक्टर से पूर्व अनुमति प्राप्त करके अपने अधिनस्थ सक्षम अधिकारी इन कार्यक्रमों के लिए आदेषित करके पाबन्द करने के उपरान्त मुख्यालय परित्याग की कार्यवाही करना सुनिष्चित करें।

---000---

पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं भारतीय

नागरिकता प्रदान करने के लिए विषेष षिविर का आयोजन 22 जुलाई को

षिविर के सफल आयोजन एवं व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को सौपंे गए उत्तर दायित्व

जैसलमेर, 15 जुलाई। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को प्रेषित दिषा-निर्देषों के अनुसार जैसलमेर जिले में निवास कर रहें पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं भारतीय नागरिकता प्रदान करनें के लिए आवेदन प्रत्र पूर्ण करवा कर प्राप्त करने के लिए 22 जुलाई,षुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए. कांफे्रस हाल में विषेष षिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार इस षिविर के सफल आयोजन के लिए व्यवस्थाओं संबंधी कार्यो के सुसंपादन के लिए विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौपें गए है। जारी आदेष के अनुसार जन सम्पर्क अधिकारी जैसलमेर,एसीपी सूचना एवं पौद्यौगिकी विभाग,आयुक्त नगर परिषद,अधिषाषी अधिकारी नगर पालिका पोकरण,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर,उपखंड अधिकारी जैसलमेर/पोकरण/फतेहगढ/भणियाणा को विषेष षिविर आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का दायित्व दिया गया है।

आदेषानुसार इसी प्रकार आयुक्त नगर परिषद तथा अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग को स्वच्छ पेयजल व्यवस्था का,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,सी.आई.डी.(बी.आई)तथा पुलिस अधीक्षक को स्थाईवास एवं नागरिकता हेतु आवेदको को मार्गदर्षन/सहयोग प्रदान करेेगे्र। इसी क्रम में ,एसीपी सूचना एवं पौद्यौगिकी विभाग और जिला आसूचना अधिकारी, एन.आई.सी को पाक नागरिको ंके आनॅ लाईन फार्म भरवाने में सहयोग करना एवं पर्याप्त मात्रा में इन्टरनेट सुविधा युक्त कम्प्यूटर एवं डाटा एन्ट्री हेतु कम्प्यूटर आपरेटर तैनात करने का दायित्व सौंपा गया है। इसी क्रम में कोषाधिकारी जैसलमेर को केष जमा करने के लिए बैंक के माध्यम से काउन्टर स्थापित करने का तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी.आई.डी.(बी.आई) जैसलमेर तथा प्रभारी अधिकारी न्यायिक अनुभाग (एडीएम) जैसलमेर को पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं नागरिकता के लिए विचाराधीन आवेदनों की सूची तैयार करवाने एवं गृह विभाग राजस्थान,जयपुर को शीघ्रता से उपलब्ध करने के उत्तरदायित्व सांेपे गए है।

---000---

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में स्व.मोहम्मद रफी नाईट का आयोजन आगामी 31 जुलाई,रविवार को

जैसलमेर, 15 जुलाई। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गडसीसर स्थित व्यास बगेची में स्व.मोहम्मद रफी नाईट की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी यादगार में आगामी 31 जुलाई रविवार को रात्रि में 8 बजे ‘‘ स्व.मोहम्मद रफी संगीत ‘‘ संध्या का आयोजना किया जाएगा।

सुर संगम संगीत कला केन्द्र मरु सांस्कृतिक लोककला केन्द्र के सचिव मोहन खाॅं ने बताया कि रफी नाईट के दौरान रफी साहब के सुप्रसिद्व चुनींदा सदाबहार नगमों को संगीत के माध्यम से पेष किया जाएगा। इस नाईट में जो भी संगीत प्रेमी और युवा/युवती बाल कलाकार रफी साहब के नगमंे प्रस्तुत करना चाहते है तो वे मरु सांस्कृतिक केन्द्र में आकर अपना नाम प्रविष्टी करवा सकते है।

इस संगीत संस्थान द्वारा मरु सांस्कृतिक कला केन्द्र में सुर संगम कला केन्द्र के ख्याति प्राप्त तबलावदक लोक कलाकार सचिव मोहनखां द्वारा तबला,ढोलक,डंास,हारमोनियम,कत्थक नृत्य इत्यादि परम्परागत संगीत का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। सभी नगरवासियों से विषेष अनुरोध है कि वे इस रफी नाईट में पधार कर संगीत संध्या को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

---000---

बाड़मेर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से बचपन पर छायेगी ख़ुशी : रावत


बाड़मेर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से बचपन पर छायेगी ख़ुशी : रावत

मंहगे और निजी अस्पतालो में होगा जन्मजात विक्रति वाले बच्चो का निशुल्क

ईलाज, कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू


बाड़मेर15 जुलाई राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0-19 साल

तक के बच्चो में पाई जाने वाली जन्मजात शारीरिक विक्रति, मानसिक बीमारी

सहित सामान्य एवं गंभीर बीमारियों का उपचार सरकार महंगे और निजी

अस्पतालों में निशुल्क करवाएगी | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने बताया कि जिले में स्क्रिनिंग के लिए आठ

खंडो में 9 मोबाईल हेल्थ टीमो का गठन किया गया है | जिला प्रजनन एवं शिशु

स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी आरबीएसके डॉ पंकज खुराना ने

बताया कि ये मोबाईल हेल्थ टीम जिले में माइक्रोप्लान के अनुसार सरकारी

स्कुलो एवं आगनवाडी केन्द्रों पर जाकर स्क्रिनिंग करेगी | जिला आशा

समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि स्क्रिनिंग स्क्रिनिंग में पाई गई

सामान्य बीमारियों का ईलाज सीएचसी एवं जिला स्तर पर जन्मजात शारीरिक

विक्रत, मानसिक गंभीर बीमारियों के लिए रेफर किया जायेगा |




इन बीमारियों की होगी स्क्रिनिंग




जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की राष्ट्रीय बाल

स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0-19 वर्ष के बच्चो में पाई जाने वाली 30

प्रकार की बीमारियों का उपचार किया जा रहा है | कार्यक्रम में शारीरिक

विक्रति, मानसिक रोग, जन्मजात कटे होतो, तालू का न होना, गल्गेंडा रोग,

चर्म रोग, कण की बीमारी, हर्दय रोग, दांतों की बीमारी, एवं कुपोषण आदि का

निशुल्क उपचार किया जायेगा |




मोबाईल हेल्थ टीम रवाना




चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर के सहायक निदेषक श्री आर.सी.रावत

एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने

जिला स्वास्थ्य भवन से प्रात: 10 बजे खण्ड बाड़मेर की मोबाईल हेल्थ टीम को

हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया | जिला आशा

समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की जिले में 9 आरबीएसके टीम प्रत्येक खण्ड

में 0 से 19 वर्ष के बच्चो की स्क्रिनिंग एवं आवश्यक जाँच की जायेगी |

भाटी ने बताया की इन मोबाईल हेल्थ टीमो को जिला स्तर पर 5 दिन का

प्रशिक्षण दिया जा चूका है |

पाली.पत्नी से बात करता था, साथी को मार डाला

पाली.पत्नी से बात करता था, साथी को मार डाला
पत्नी से बात करता था, साथी को मार डाला

पाली. अपनी पत्नी पर बुरी नजर रखने एवं फोन पर बातचीत करने से नाराजगी इस कदर हावी हुई कि वेनाराम ने अपने ही सहकर्मी शाहरुख की कुएं में धक्का देकर हत्या कर दी। वेनाराम और उसकी पत्नी मृतक के साथ ही एक पोल्ट्री फार्म पर काम करते थे। सोजतरोड पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए यह कहानी बयां करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा।

ज्ञात रहे कि नौ जुलाई की शाम से मुसालिया निवासी शाहरुख शाह (19) पुत्र शौकीन शाह लापता चल रहा था। परिजनों ने सोजत रोड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। 13 जुलाई की सुबह मुसालिया मार्ग स्थित एक खेत के सुखे कुएं में शाहरुख का शव मिला था। पड़ताल के दौरान सामने आया कि घटना वाले दिन शाहरुख अंतिम बार गोरी मादा (सिरियारी) हाल मुसालिया मार्ग स्थित पोल्ट्री फॉर्म निवासी वेनाराम (32) पुत्र शिवलाल वाल्मीकि के साथ नजर आया था। शक होने पर पुलिस उसे पूछताछ के लिए लाई। जिसने पुलिस को बताया कि मृतक शाहरुख उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था तथा फोन पर उससे बात करता रहता था। इसको लेकर इसको लेकर उसे कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माना। नौ जुलाई की शाम को दोनों ने सूखे कुएं के निकट बैठकर शराब पी। इस दौरान इसी बात को लेकर बहस हुई तो उसने शाहरुख को कुएं में धक्का दे दिया। 100 फीट गहरे कुएं में सिर के बल गिरने से शाहरुख की मौत हो गई।

हनुमानगढ़. ..और छीन ली तीन जिंदगियां



हनुमानगढ़. ..और छीन ली तीन जिंदगियां

..और छीन ली तीन जिंदगियां
अबोहर रोड पर  अज्ञात जीप की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक ही परिवार के तीन जनों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में पिता-पुत्र शामिल हैं।

हादसे के बाद अज्ञात चालक जीप को मौके से भगा ले गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई। मगर अज्ञात जीप चालक का पता नहीं चल सका। पुलिस ने अज्ञात जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बुधवालिया के भगवानाराम पुत्र मनफूलराम सुथार ने रिपोर्ट दी कि वह अपने भाई संतलाल (60), हेतराम (65), भतीजे राजेन्द्र कुमार (35) पुत्र संतलाल, बहनोई रामलाल तथा भतीजे सुरजीत सिंह सभी निवासी बुधवालिया के साथ रिश्तेदारी में धोलीपाल गया हुआ था। परिवार के सदस्य धोलीपाल व बुधवालिया में रहते हैं। गुरुवार शाम करीब चार बजे परिजनों से मिलकर दो मोटर साइकिलों पर बुधवालिया के लिए रवाना हुए। एक मोटर साइकिल पर भगवानाराम, रामलाल व सुरजीत सिंह तथा दूसरे पर संतलाल, हेतराम व राजेन्द्र कुमार सवार थे। यह बाइक राजेन्द्र कुमार चला रहा था।

इको रोड़ांवाली के पास अज्ञात स्कॉर्पियो जीप ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। तीनों स्कॉर्पियो से कुचले गए। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन सहित फरार हो गया। दूसरी बाइक पर सवार आगे-आगे चल रहे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां शाम को ही पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए गए।