जैसलमेर कलेक्ट्रेट के बाहर ग्राम नेहडाई वाषिंदो द्वारा लगाया गया धरना समाप्त
जैसलमेर: 15 जुलाई। जिला कलक्टर कार्यालय के सामने विगत 4 जुलाई से ग्राम नेहडाई के निवासियों द्वारा नेहडाई नहरी क्षेत्र में 52 आर.डी9 1/2 डी.डी.एम चक शरणार्थी भील समुदाय के लोगों द्वारा अवैध रुप से किए गए अतिक्रमण को लेकर दिए जा रहे धरने के बारे में जिला प्रषासन द्वारा सहानुभूतिपूर्वक कार्यवाही किए जाने के आष्वासन के उपरान्त जैसलमेर विधायक छोटुसिंह भाटी द्वारा धरने पर बैठे सभी धरनार्थियों कोे शुक्रवार 15 जुलाई को ज्यूस पीलाकर धरना समाप्त करवाया गया।
गौरतलब है कि नेहडाई निवासियो द्वारा यह धरना अवैध रुप से रह रहे पाक शरणार्थियों,सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने एवं उनकी गुण्डागर्डी से मूलनिवासियों को बचाये जाने संबंधी मांगों को लेकर यह धरना विगत 4 जुलाई से दिया जा रहा था।
इस संबंध में दोनों पक्षों में धरनार्थियों के साथ आज हुई समझौतावार्ता के दौरान विधायक छोटूसिंह भाटी,उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु,तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव,समाजसेवी चन्द्रप्रकाष शारदा और अरुण पुरोहित के साथ ही धरनास्थल पर मौजूद ग्राम नेहडाई के पदमसिंह,हदाराम,दिनाराम,षंकराराम आदि उपस्थित थे। स्थानीय जिला प्रषासन द्वारा धरनार्थियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उचित कार्यवाही का आष्वासन दिया जाकर यह धरना समाप्त किया गया।
------000-------
जिला स्तर पर ‘‘ जिला यातायात प्रबन्धन समिति ‘‘ का गठन
जैसलमेर: 15 जुलाई। प्रषासनिक सुधार विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिला कलक्टर जैसलमेर मातादीन शर्मा द्वारा जारी किए एक आदेष के अनुसार जैसलमेर जिले मे यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं बेहतरीन ढंग से ‘‘ जिला यातायात प्रबन्धन समिति ‘‘ का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि इस समिति में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट को अध्यक्ष और सदस्य सचिप के रुप में जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेंर को लगाया गया है और पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, जिला प्रमुख,जैसलमेर विघायक, पोकरण विघायक,नगर परिषद जैसलमेर एवं नगरपालिका पोकरण सभापति,अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग,नगर विकास न्यास सचिव,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रप्रकाष शारदा जैसलमेर व लखसिंह भाटी सनावडा तथा ट्रक आॅॅपरेटर्स प्रतिनिधि कमल ओझा व बस आॅपरेटर्स प्रतिनिध गुलाबसिंह राठौड लूणी, तथा जिला षिक्षा अधिकारी (मा0), सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर,मुख्य प्रबंधक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम,जैसलमेर को सदस्यांे के रुप में मनोनीत किया गया है।
------000-------
संस्कृत दिवस समारोह पर राज्य स्तरीय पुरुस्कार के लिए विद्वानों का होगा चयन
जैसलमेर: 15 जुलाई। निदेषालय संस्कृत षिक्षा राजस्थान सरकार जयपुर के दिषानिर्देषों के अनुपाला में संस्कृत दिवस समारोह,(श्रावणी पूर्णिमा) पर प्रति वर्ष राज्य के संस्कृत भाषा के उत्कृष्ट विद्वानों को सम्मानित जाता रहा है।
जिला कलक्टर जैसलमेर ने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक /माध्यमिक को प्रत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे जैसलमेर जिले के संस्कृत भाषा के प्रख्यात विद्वानों के प्रस्ताव जिला कार्यालय जैसलमेर के माध्यम से राज्य सरकार को समय रहते भिजवाये जाने इसलिए उन्होंने पात्र विद्वानों के प्रस्ताव अन्तिम रुप से 22 जुलाई,षुक्रवार को आवष्यक रुप से जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाना सुनिष्चित करवायंे।
------000-------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें