शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

झालावाड़ विष्व जनसंख्या दिवस पुरस्कार समारोह 17 जुलाई को



झालावाड़ विष्व जनसंख्या दिवस पुरस्कार समारोह 17 जुलाई को
झालावाड़ 15 जुलाई। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा पर जिला स्तरीय समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 17 जुलाई 2016 को प्रातः 10 बजे मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया जायेगा।

समारोह में मुख्य अतिथि झालावाड़-बांरा सांसद श्री दुष्यंत सिंह होंगे तथा अध्यक्षता राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार करेंगे। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, डग विधायक श्री रामचन्द्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र सुनारीवाल, मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा एवं उप जिला प्रमुख श्री भागचन्द दांगी होंगे।

---00---

श्री श्रीकृष्ण पाटीदार 16 से 22 जुलाई तक झालावाड़ में
झालावाड़ 15 जुलाई। राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार 16 जुलाई को झालावाड़ आयेंगे तथा 22 जुलाई तक जिले की यात्रा पर रहेंगे।

श्री पाटीदार 17 जुलाई से 22 जुलाई तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा एवं जनसुनवाई करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे।

---00---

आंगनवाड़ी चलो अभियान अब 31 जुलाई तक होगा
झालावाड़ 15 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे आंगनवाड़ी चलो अभियान की तिथि 31 जुलाई तक बड़ा दी गई है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि आंगनवाड़ी पर आने वाले प्रत्येक बच्चे को इस अभियान के दौरान ऑल इन वन पुस्तक, पेन्सिल, रबर, बैग, यूनिफार्म, टी-शर्ट आदि उपलब्ध करायी जा रही है तथा तीन से छः साल तक की आयु तक के बच्चों को निकटतम आंगनवाड़ी केन्द्र से जोड़ा जा रहा है। प्रत्येक बच्चे को विद्यालय पूर्व शिक्षा अर्थात् नर्सरी स्तर की शिक्षा दी जायेगी।

---00---

चेची तालाब में 40 हजार घन मीटर पानी मौजूद

तकनीकी मानदण्डों पर पूरी तरह खरा उतरा तालाब

झालावाड़ 15 जुलाई। झालावाड़ जिले की पिड़ावा तहसील के गर्दनखेड़ी गांव के प्राचीन चेची तालाब में शुक्रवार 15 जुलाई को तकनीकी टीम द्वारा किये गये दौरे में 40 हजार घनमीटर पानी भरे हुए होने की पुष्टि हुई।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर आज जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता कैलाशदान सांदू, जलग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्द्रजीत निमेश तथा चंवली परियोजना के अधिशासी अभियंता हरीसिंह ने बांध का दौरा किया तथा इसके समस्त तकनीकी मानदण्डों की जांच की। तालाब तकनीकी मानदण्डों पर पूरी तरह खरा उतरा तथा यह पूरी तरह सुरक्षित है। अधीक्षण अभियंता कैलाशदान सांदू ने बताया कि यह पुराना गंवई तालाब है जिसकी वेस्ट वीयर नहीं बनी हुई थी। इस तालाब के जीर्णोद्धार का काम मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत लिया गया तथा ग्राम पंचायत को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया। बाद में इसके जीर्णोद्धार कार्य का विस्तार करते हुए जल संसाधन विभाग को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया। इसके अंतर्गत तालाब की कच्ची दीवार को ऊंचा उठाते हुए 30 मीटर की वेस्टवीयर का निर्माण कराया गया। चूंकि यह कच्चा बांध है इसलिये इसे पहली वर्षा होने से पहले इसकी वेस्ट वीयर को आधा मीटर कम ऊंचाई का रखा गया ताकि पहली वर्षा में मिट्टी के जम जाने के बाद वेस्ट वीयर की आधा मीटर ऊंचाई बढ़ाई जा सके। जब आज वरिष्ठ अभियंताओं के दल ने तालाब की जांच की तो उस समय लगभग 300 मीटर लम्बाई में लगभग 40 हजार घनमीटर पानी भरा हुआ था जो कि आदर्श स्थिति है। जब वर्षा का यह दौर थमेगा तथा दूसरी वर्षा आरम्भ होने से पहले कुछ सूखा समय मिलेगा तब उस अवधि में वेस्ट वीयर को आधा मीटर ऊंचा उठाया जायेगा। इसके बाद बांध में 300 मीटर की जगह 500 मीटर की लम्बाई में पानी भर जायेगा तथा पानी की मात्रा डेढ़ से दो गुनी हो जायेगी। जिस ठेकेदार ने इस तालाब की वेस्ट वीयर का काम किया है, उसका टेंट अभी भी तालाब पर लगा हुआ है तथा तालाब के विकास सम्बन्धी छोटे-मोटे काम किये जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें