जैसलमेर, रात्रि चैपालों,जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिला
स्तरीय अधिकारीगण को स्वयं उपस्थित रहने के लिए दिए गए सख्त निर्देष
जैसलमेर, 15 जुलाई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा द्वारा आदेष जारी कर बताया कि कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर द्वारा तिथिवार आदेष प्रषारित कर माह में आयोजित की जाने वाली रात्रि चैपालों का कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनसमस्याआंे के निराकरण के लिए तवरित कार्यवाही किए जाने के लिए क्षेत्रों में सघन भ्रमण,निरीक्षण एंव जनसुनवाई किए जाने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला कलक्टर शर्मा द्वारा जारी आदेष के अनुसार उक्त भ्रमण/निरीक्षण एवं जन सुनवाई/रात्रिचैपाल के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे स्वंय उपस्थित हो ताकि ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत परिवेदनाओं का मौके पर ही उचित निर्णय लिया जाकर निस्तारण की तत्काल कार्यवाही की जा सके। यदि किसी विषेष परिस्थितिवष जिला स्तरीय अधिकारीगण इन कार्यक्रमों में स्वंय उपस्थित नहीं हो सकते है वे जिला कलक्टर से पूर्व अनुमति प्राप्त करके अपने अधिनस्थ सक्षम अधिकारी इन कार्यक्रमों के लिए आदेषित करके पाबन्द करने के उपरान्त मुख्यालय परित्याग की कार्यवाही करना सुनिष्चित करें।
---000---
पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं भारतीय
नागरिकता प्रदान करने के लिए विषेष षिविर का आयोजन 22 जुलाई को
षिविर के सफल आयोजन एवं व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को सौपंे गए उत्तर दायित्व
जैसलमेर, 15 जुलाई। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को प्रेषित दिषा-निर्देषों के अनुसार जैसलमेर जिले में निवास कर रहें पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं भारतीय नागरिकता प्रदान करनें के लिए आवेदन प्रत्र पूर्ण करवा कर प्राप्त करने के लिए 22 जुलाई,षुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए. कांफे्रस हाल में विषेष षिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार इस षिविर के सफल आयोजन के लिए व्यवस्थाओं संबंधी कार्यो के सुसंपादन के लिए विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौपें गए है। जारी आदेष के अनुसार जन सम्पर्क अधिकारी जैसलमेर,एसीपी सूचना एवं पौद्यौगिकी विभाग,आयुक्त नगर परिषद,अधिषाषी अधिकारी नगर पालिका पोकरण,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर,उपखंड अधिकारी जैसलमेर/पोकरण/फतेहगढ/भणियाणा को विषेष षिविर आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का दायित्व दिया गया है।
आदेषानुसार इसी प्रकार आयुक्त नगर परिषद तथा अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग को स्वच्छ पेयजल व्यवस्था का,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,सी.आई.डी.(बी.आई)तथा पुलिस अधीक्षक को स्थाईवास एवं नागरिकता हेतु आवेदको को मार्गदर्षन/सहयोग प्रदान करेेगे्र। इसी क्रम में ,एसीपी सूचना एवं पौद्यौगिकी विभाग और जिला आसूचना अधिकारी, एन.आई.सी को पाक नागरिको ंके आनॅ लाईन फार्म भरवाने में सहयोग करना एवं पर्याप्त मात्रा में इन्टरनेट सुविधा युक्त कम्प्यूटर एवं डाटा एन्ट्री हेतु कम्प्यूटर आपरेटर तैनात करने का दायित्व सौंपा गया है। इसी क्रम में कोषाधिकारी जैसलमेर को केष जमा करने के लिए बैंक के माध्यम से काउन्टर स्थापित करने का तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी.आई.डी.(बी.आई) जैसलमेर तथा प्रभारी अधिकारी न्यायिक अनुभाग (एडीएम) जैसलमेर को पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं नागरिकता के लिए विचाराधीन आवेदनों की सूची तैयार करवाने एवं गृह विभाग राजस्थान,जयपुर को शीघ्रता से उपलब्ध करने के उत्तरदायित्व सांेपे गए है।
---000---
स्वर्ण नगरी जैसलमेर में स्व.मोहम्मद रफी नाईट का आयोजन आगामी 31 जुलाई,रविवार को
जैसलमेर, 15 जुलाई। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गडसीसर स्थित व्यास बगेची में स्व.मोहम्मद रफी नाईट की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी यादगार में आगामी 31 जुलाई रविवार को रात्रि में 8 बजे ‘‘ स्व.मोहम्मद रफी संगीत ‘‘ संध्या का आयोजना किया जाएगा।
सुर संगम संगीत कला केन्द्र मरु सांस्कृतिक लोककला केन्द्र के सचिव मोहन खाॅं ने बताया कि रफी नाईट के दौरान रफी साहब के सुप्रसिद्व चुनींदा सदाबहार नगमों को संगीत के माध्यम से पेष किया जाएगा। इस नाईट में जो भी संगीत प्रेमी और युवा/युवती बाल कलाकार रफी साहब के नगमंे प्रस्तुत करना चाहते है तो वे मरु सांस्कृतिक केन्द्र में आकर अपना नाम प्रविष्टी करवा सकते है।
इस संगीत संस्थान द्वारा मरु सांस्कृतिक कला केन्द्र में सुर संगम कला केन्द्र के ख्याति प्राप्त तबलावदक लोक कलाकार सचिव मोहनखां द्वारा तबला,ढोलक,डंास,हारमोनियम,कत्थक नृत्य इत्यादि परम्परागत संगीत का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। सभी नगरवासियों से विषेष अनुरोध है कि वे इस रफी नाईट में पधार कर संगीत संध्या को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें