शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

बाड़मेर,मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर,मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 15 जुलाई। विभिन्न सड़क हादसों मंे मृत्यु होने पर संबंधित व्यक्तियांे के परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर पर उनके परिजनांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि लीलावा निवासी धूड़ाराम पुत्र शेराराम, माधासर निवासी हाजीखान पुत्र अकबर खान एवं जसनाथपुरी चैखला निवासी जोगाराम पुत्र पुरखाराम की सड़क हादसे मंे मौत होने पर उनके परिवारांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।


वीडियो कांफ्रेसिंग से सरकारी योजनाआंे का पर्यवेक्षण
,समीक्षा एवं जनसुनवाई करने के निर्देश

बाड़मेर, 15 जुलाई। बजट घोषणा 2015-16 की अनुपालना मंे पंचायत स्तर पर वीडियो कांफ्रेसिंग की सुविधा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से उपलब्ध करा दी गई है। ग्राम पंचायत स्तर पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला अधिकारियांे द्वारा राज्य सरकार की जन उपयोगी योजनाआंे का पर्यवेक्षण, प्रशिक्षण, समीक्षा तथा जन सुनवाई की जानी है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इस संबंध मंे समस्त जिला स्तरीय अधिकारियांे को विभागीय कार्यक्रमांे, क्रियाकलापांे को गति देने, समीक्षा करने एवं आवश्यकतानुसार निर्देश देने के लिए पंचायत स्तर पर अटल सेवा केन्द्र, ई-मित्र केन्द्र पर ब्लाक स्तरीय सरकारी कार्यालयांे के कर्मचारियांे, ई-मित्र कियोस्क, राशन डीलर, थानाधिकारी, पटवारी, ग्रामसेवक, बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आमजन को आवश्यकतानुसार बुलाकर वीडियो कांफ्रेसिंग का उपयोग करने के निर्देश दिए है। उनके मुताबिक माह अप्रेल से जून 2016 तक जिला स्तर से की गई वीडियो कांफ्रेसिंग की संख्या से ज्ञात हुआ है कि अधिकतर जिला अधिकारियांे ने इस सुविधा का समुचित उपयोग नहीं किया है। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि वीडियो कांफ्रेसिंग आयोजित करने से तीन दिन पूर्व वीडियो कांफ्रेसिंग इंजीनियर पारसमल राव से मोबाइल 8386078558 के अलावा सहायक निदेशक भगवती प्रसाद 7023064179 एवं पन्नाराम भील 9828332828 से संपर्क किया जा सकता है।


जिला संदर्भ व्यक्तियांे का आवासीय प्रशिक्षण 18 से

बाड़मेर, 15 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला संदर्भ व्यक्तियांे का आवासीय प्रशिक्षण 18 से 12 जुलाई एवं 8 से 12 अगस्त के मध्य आयोजित होगा। जिला मुख्यालय पर होने वाले आवासीय प्रशिक्षण मंे संभागियांे को ही प्रवेश दिया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला संदर्भ समूह मंे चयनित व्यक्तियांे का दो चरणांे मंे पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। उनके मुताबिक प्रथम चरण मंे 18 जुलाई से पंचायत समिति बाड़मेर, शिव, रामसर, गडरारोड़,चैहटन, धनाउ, सेड़वा, धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी के प्रतिभागियांे का प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसी तरह द्वितीय चरण मंे 8 अगस्त से पंचायत समिति सिणधरी, बालोतरा, सिवाना, समदड़ी, कल्याणपुर, पाटोदी, बायतू एवं गिड़ा के प्रतिभागियांे का प्रशिक्षण आयोजित होगा। यह आवासीय प्रशिक्षण जिला परिषद मीटिंग हाल मंे आयोजित होगा। संबंधित विकास अधिकारियांे को संभागियांे को प्रशिक्षण मंे शामिल होने के संबंध मंे सूचित करने के निर्देश दिए गए है।


बैंकिंग संवादकर्ताआंे का प्रशिक्षण 18 से

बाड़मेर, 15 जुलाई। नागरिकांे को बैंकिंग सुविधाएं विशेषकर राशि आहरण की सुविधा सतत एवं प्रभावी रूप से घर के समीप उपलब्ध कराने के लिए बैंकिंग संवादकर्ताआंे को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 18 एवं 19 जुलाई को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इस दौरान बैंकिंग संवादकर्ताआंे को माइक्रो एटीएम संचालन एवं ई-मित्र पे पाइंट को बैंकिंग सेवाएं प्रभावी ढ़ग से उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि 18 जुलाई को प्रातः 9.30 से 10.30 बजे तक पंचायत समिति बाड़मेर, बायतू, रामसर एवं दोपहर 12 से 2 बजे तक पंचायत समिति गिड़ा, बालोतरा, कल्याणपुर, पाटोदी तथा दोपहर 3 से 5 बजे के मध्य पंचायत समिति सिणधरी, सिवाना एवं समदड़ी क्षेत्र के बैंकिंग संवादकर्ताआंे को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह 19 जुलाई को प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक पंचायत समिति चैहटन, सेड़वा,धनाउ एवं दोपहर 12 से 2 बजे तक पंचायत समिति शिव एवं गडरारोड़ तथा दोपहर 3 से 5 बजे तक पंचायत समिति धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी के बैंकिंग संवादकर्ताआंे को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि इस दौरान संबंधित समस्त उपखंड अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, अग्रणी बैंक अधिकारी, बैंक प्रबंधक, प्रबंध निदेशक सीसीबी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, भामाशाह से जुड़े अधिकारीगण, सांख्यिकी विभाग एवं सूचना एवं संचार विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण, ब्लाक स्तरीय प्रोग्रामर, सूचना सहायक, एसएसपी प्रतिनिधि, ई-मित्र कियोस्क धारक, बैंक बीसी, उचित मूल्य दुकानदार इत्यादि को आवश्यक रूप से नियत तिथि को उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें