अजमेर होगा पार्कों का विकास, बनेगा गैस आधारित शवदाह गृह - श्री हेड़ा
अजमेर विकास प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न, विकास के कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी
अजमेर,15 जुलाई। अजमेर विकास प्राधिकरण की बैठक आज अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में प्राधिकरण क्षेत्राधिकार सहित विभिन्न क्षेत्रों में करवाए जाने वाले कार्यों, भूमि आवंटन, नियमों में संशोधन आदि प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। प्राधिकरण करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाएगा।
अजमेर विकास प्राधिकरण की बैठक आज प्राधिकरण में अध्यक्ष श्री हेड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद एवं विधायक कोष से कराए जाने वाले कार्यों पर चर्चा के दौरान प्रस्ताव पास हुआ कि एडीए अब 15 लाख रूपए से अधिक के कार्य ही करवाएगा। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर प्रशासन को भेजा जाएगा। इसी तरह डीडीपुरम में पत्राकारों को भूखण्ड आवंटन संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तय हुआ कि एडीए पूर्व में आवेदन करने वाले पत्राकारों से डीडीपुरम में भूखण्ड लेने की सहमति के प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे। डूमाड़ा में विद्युत विभाग को भू आवंटन, हाथीखेड़ा स्थित कनाडिया में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन एवं खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन, प्राधिकरण में पुलिस की नफरी बढ़ाने, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित प्राईवेट बस स्टैण्ड की पार्किंग के प्रस्ताव भी पारित किए गए।
अध्यक्ष श्री हेड़ा ने बताया कि प्रस्तावित दीपक नगर योजना का बड़ा हिस्सा जिंक क्षेत्रा की सीमा में आने के कारण योजना को डी नोटिफाईड करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। प्राधिकरण ने आज आयकर विभाग को आवासीय काॅलोनी के लिए भूमि आवंटन, महेश शिक्षण संस्थान को कांकरदा भूणाबाय में बालिका स्कूल के लिए भूमि आवंटन, राजयोग एजूकेशन एण्ड रिसर्च फाउन्डेशन को भूमि आवंटन, बी.एस.यू.पी. योजना के लाभार्थियों को आवास आवंटन सहित अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी।
श्री हेड़ा ने बताया कि प्राधिकरण में आई.टी.सैल स्थापित की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार से पद मांगे जाएंगे। नियोजन से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों को भी हरी झण्डी दी गई। प्राधिकरण पुष्कर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर लेजर शो का आयोजन करेगा। इसकी तैयारियां जारी हैं। आगामी 15 अगस्त से पूर्व कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार राजकीय डिस्पेंसरी वैशाली नगर को भूमि आवंटन, श्री जैन औषद्यालय कमेटी को भूमि आवंटन के प्रस्ताव भी पारित किए गए। प्राधिकरण पंचशील में शील कार्डिक सेन्टर हैदराबाद को भूमि आवंटित करेगा। पंचशील नगर में सामुदायिक भवन के लिए भूमि आवंटन, अतिरिक्त तहसीलदारों के पदों की स्वीकृति आदि भी प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।
उन्होंने बताया कि शहर में यातायात एवं पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर के बाहरी क्षेत्रों में मैरिज गार्डन, कोचिंग सेन्टर एवं पशुपालकों के लिए भूमि चयनित कर इन्हें विकसित किया जाएगा। प्राधिकरण 5 करोड़ की लागत से श्मशान स्थलों का विकास करेगा। इन्हें राज्य के विकसित श्मशान स्थलों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसी तरह एक श्मशान स्थल को गैस आधारित शवदाह गृह की सुविधा से युक्त किया जाएगा। प्राधिकरण 5 करोड़ रूपए पार्कोंे के विकास पर भी खर्च करेगा।
श्री हेड़ा ने बताया कि बैठक में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड माइन प्रोजेक्ट के लिए कायड़ में आवंटित भूमि की दर, प्राधिकरण क्षेत्रा में भूमि के बदले भूमि आवंटित भूखण्डों की निर्माण अवधि, आवंटन निरस्त, बहाली एवं अवधि विकास की शास्ति सहित अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। बैठक में महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, किशनगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष श्री सीताराम साहू, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक सहित प्राधिकरण के अधिकारी एवं बैठक के सदस्य उपस्थित थे।
कौशल विकास कर रोजगार प्राप्त करें युवा -श्रीमती भदेल
कौशल विकास युवाओं को दे रहा है उद्यमिता का अवसर- जिला कलक्टर
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
अजमेर,15 जुलाई। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि कौशल विकास कर युवा रोजगार हासिल कर सकते हैं। वर्तमान युग हुनरमंद लोगों का है। जिसके पास कौशल है वह हर क्षेत्रा में सफल है। आज ऐसी कई मिसालें हैं जब युवाओं ने कौशल विकसित कर एक नया आयाम स्थापित कर दिया। खुद तो उन्होंने रोजगार हासिल किया ही दूसरे युवाओं को भी नौकरियां दी।
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने आज सूचना केन्द्र में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा राजस्थान आजीविका एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कौशल नाकाबिल व्यक्ति को काबिल बनाता है। हाथ का हुनर रोजगार प्राप्त करवाने के साथ ही दूसरे युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में सहयोगी होता है। स्विट्जरलैण्ड की लगभग 90 प्रतिशत आबादी हुनरमंद है। यह देश अपने हुनरमंद युवाओं के दम पर तरक्की हासिल कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा देश एवं प्रदेश में कौशल विकास कार्यक्रम लागू करने की अभिनव पहल की गई है। इससे बड़ी संख्या में युवा लाभान्वित हुए है। युवाओं को स्वरोजगार, उद्यमिता एवं रोजगार के नये अवसर कौशल विकास के द्वारा मिल रहे है। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के माध्यम से प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने युवाओं पर यकीन किया है और उनके लिए बैंक गारण्टी सरकार ने दी है। युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी योग्यता के अनुसार व्यवसाय अथवा रोजगार चुनकर आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजस्थान आजिविका एवं कौशल विकास निगम तथा नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं का आह्वान किया कि मन लगाकर पूरा समय देकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। केवल प्रमाण पत्रा की प्राप्ति के लिए लिया जाने वाला प्रशिक्षण प्रतियोगिता में सफल नहीं करवा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात पूरी इच्छा शक्ति के साथ करने में जुट जाने से सफलता अवश्य मिलती है। जिला कलक्टर गौरव गोयल के कौशल विकास के क्षेत्रा में किया गये कार्यों की सराहना करते हुए श्रीमती भदेल ने विश्वास जताया कि राजस्थान को दो बार कौशल विकास में स्वर्ण पदक दिलाने वाले श्री गोयल अजमेर जिले को रोल माॅडल बनाएंगे।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा देश की युवा शक्ति को भारत की सम्पदा है। भारत में विश्व में सर्वाधिक संख्या में युवा है। इसका सकारात्मक दिशा में उपयोग लेने से यह एक बहुत बड़ी लाभदायक सम्पदा है। कौशल प्रदान कर इस युवा ऊर्जा का दोहन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व युवा कौशल दिवस मना रहा है। विकास करने वाले युवा दिमाग और हाथ भारत के पास है। इसलिए विश्व के सभी देश भारत की ओर देख रहे है। कौशल विकास द्वारा प्रत्येक युवा को अभियांत्रिकी, औद्योगिक प्रशिक्षण के दीर्घावधि पाठ्यक्रमों के साथ-साथ आरएसएलडीसी के अल्पावधि प्रशिक्षणों के माध्यम से पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाएं जा रहे है। इससे युवा केवल शिक्षित ही नहीं होगा वरन कार्य करने के योग्य बनेगा। उन्होंने कहा कि किसी जमाने में युवा बैंको से ऋण लेने के लिए चक्कर लगाता था। वर्तमान सरकार के द्वारा मुद्रा योजना लागू होने से बैंक हुनरमंद युवा को ऋण देने के लिए ढूंढ़ रहे है।
महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के उद्यमिता एवं कौशल विकास केन्द्र के निदेशक प्रो. बी.पी.सारस्वत ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की युवा शक्ति को कौशल के माध्यम से प्रशिक्षित करके सम्पदा बनाई जा रही है। युवाओं के हाथ के हुनर और रोजगार होने से देश की राष्ट्रीय उत्पादकता एवं प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होने से भारत का विकास होगा।
रघुवीर मीना बने ब्रांड एम्बेसेडर
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के इस वर्ष के लिए रघुवीर मीना को ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया। इन्हें समारोह में प्रमाण पत्रा तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इन्होंने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करके एक बेरोजगार युवा से एक सफल उद्यमी बनने के सफर के बारे में बताया। इसी तरह महेन्द्र सिंह रावत को अचीवमेन्ट अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में व्यवसायी श्री एस.जी .बाहेती, श्री पंकज सिंघल, श्री वी.पी.सिंह, प्रावधिक शिक्षा उपनिदेशक श्री ए.के.नागर, आईटीआई प्राचार्य श्री नरेश शर्मा, महिला आईटीआई प्राचार्य श्री राजकुमार, प्लेसमेन्ट प्रभारी श्री शैलेन्द्र माथुर सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 26 को
अजमेर,15 जुलाई। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 26 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट की सभागार में आयोजित की जाएगी।
बांधो में पानी की स्थिति
अजमेर 15 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.2, फाॅयसागर में 7.3,रामसर में एक, शिवसागर न्यारा में 8, पुष्कर में 4.6, राजियावास में एक, ताज सरोवर में 5.9,, मदन सरोवर में 1.6, पारा प्रथम में 2.11,वसुन्दनी में 0.70, नाहर सागर पीपलाज में 1.70, नारायण सागर खारी में 0.6, देह सागर बड़ली में 2.6 तथा न्यू बरोल में 3.6 फीट पानी है।
अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 15 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 99, श्रीनगर में 62, गेगल में 48, पुष्कर में 68, गोविन्दगढ़ मे 70, बूढ़ा पुष्कर 74, नसीराबाद में 232, पीसांगन में 111, मांगलियावास में 341, किशनगढ़ में 103, बांदरसिदरी में 57, रूपनगढ़ में 78.3, अरांई में 91, ब्यावर में 257, जवाजा में 91, टोडगढ़ में 141, सरवाड़ में 230, सरवाड़ पुलिस थाना में 244, केकड़ी में 140.5, सांवर में 105, भिनाय में 188, मसूदा में 160, विजयनगर में 243 तथा नारायणसागर में 184 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 146.35 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें