शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

भादरा . भानगढ़ में अवैध संबंधों के चलते वारदात



भादरा . भानगढ़ में अवैध संबंधों के चलते वारदात
भानगढ़ में अवैध संबंधों के चलते वारदात

भिरानी थाना तहत गांव भानगढ़ में बुधवार रात अवैध संबंधों के संदेह में कृष्ण कुमार (25) की पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक मूलत भिरानी थाना तहत गांव जोगीवाला का था, जो पिता के निधन के बाद मां के साथ ननिहाल भानगढ़ में रहता था। मृतक की माता इन्द्रावती की सूचना पर भिरानी पुलिस ने मामला दर्ज कराया।


इसमें आरोप है कि बुधवार शाम उसके पुत्र कृष्णकुमार को सतवीर व विनोद पुत्र रामूराम खाती गली से बुलाकर अपने घर ले गए। वह रात को घर नहीं आया। गुरुवार तड़के तीन-चार बजे पता चला कि सतवीर और विनोद तथा पांच-छह अन्य अपने घर में कृष्णकुमार को रस्सियों से बांध कर लाठियों से पीट रहे हैं।

इस पर इन्द्रावती अपने भाई रमेश के साथ वहां गई और आवाज लगाई तो सतवीर के घर से पांच जने निकल कर भागे। उनके बाद सतवीर घर से बाहर आया और कहा कि गलती हो गई। अपने लड़के को यहां से उठा कर ले जा। इस पर इन्द्रावती ने भिरानी पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तब तक कृष्ण की मौत हो चुकी थी।

सरदारशहर.जयपुर के युवक की चूरू में मौत, पिता की आंखों के सामने टूटा इकलौते बेटे का दम



सरदारशहर.जयपुर के युवक की चूरू में मौत, पिता की आंखों के सामने टूटा इकलौते बेटे का दम
चूरू जिले के भानीपुरा थाना इलाके के गांव साडासर के पास बीती रात हादसे में जयपुर के एक युवक की मौत हो गई। मृतक मनोज शर्मा (24) जयपुर जिले के दूदू थाना इलाके के गांव पडासोली का रहने वाला था। यह अपने पिता का इकलौता बेटा था।


VIDEO: जयपुर के युवक की चूरू में मौत, पिता की आंखों के सामने टूटा इकलौते बेटे का दम

जानकारी के अनुसार मनोज शर्मा के पिता ट्रोले में ईंट भरकर हनुमानगढ़ से जयपुर जा रहे थे। उनके साथ ट्रोले में मनोज भी था। रात करीब एक बजे ट्रोला का टायर पंक्चर हो गया।मनोज व उसके पिता ने ट्रोले को गांव साडासर व सावर के बीच सड़क किनारे रोका और उसका टायर बदल रहे थे। इस दौरान आए एक दूसरे ट्रोले ने मनोज के टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

चूरू.शेखावाटी के तीनों जिलों से जुड़ा है रिश्वत का यह मामला, इसमें है एक इत्तेफाक भी



चूरू.शेखावाटी के तीनों जिलों से जुड़ा है रिश्वत का यह मामला, इसमें है एक इत्तेफाक भीशेखावाटी के तीनों जिलों से जुड़ा है रिश्वत का यह मामला, इसमें है एक इत्तेफाक भी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) चूरू की टीम ने शुक्रवार को रिश्वत के एक ऐसे मामले में कार्रवाई की, जिसकी चर्चा शेखावाटी के तीनों जिलों में हो रही है, क्योंकि कार्रवाई चूरू जिले में हुई है।

रिश्वतखोर सीआई झुंझुनूं का और दलाल सिपाही सीकर का निकला है। यह भी एक इत्तेफाक ही है कि दोनों आरोपितों का नाम भी विद्याधर ही है।

चूरू एसीबी के डीएसपी गणेशनाथ सिद्ध ने बताया कि सुरेन्द्र सिंह की रतनगढ़ में देशी शराब की दुकान है। आबकारी का सीआई बुहाना निवासी विद्याधर दुकान की बंधी के नाम पर ठेकेदार सुरेन्द्र से रिश्वत मांग रहा था। सुरेन्द्र ने इसकी शिकायत एसीबी से की।

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और जाल बिछाया। आरोपित ने परिवादी को नौ हजार रुपए लेकर शुक्रवार दोपहर को बुलाया। उसने रुपए सीकर जिले के दादिया निवासी सिपाही विद्याधर को दिला दिए। इशारा पाकर एसीबी ने दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

बीकानेर ऊंटनी देने लगी चार की जगह आठ लीटर दूध

बीकानेर ऊंटनी देने लगी चार की जगह आठ लीटर दूध
ऊंटनी देने लगी चार की जगह आठ लीटर दूध

खेती-किसानी और भार ढोने में ऊंट का उपयोग घटने के साथ ही अब अनुसंधान केन्द्र गत पांच साल से ऊंटों की भार खींचने और कृषि कार्य में ताकत बढ़ाने की जगह अब ऊंटनी के दूध देने की क्षमता को बढ़ाने पर काम कर रहा है।
इसमें अनुसंधान केन्द्र को दूध देने की क्षमता में डेढ़ से दो गुणा करने में सफलता मिली है। परिणाम से उत्साहित वैज्ञानिक अब ऊंटनी के बयात (बच्चा पैदा होने) के बाद 18 से 20 महीने तक दूध देते रहने और जीवनकाल में पांच-छह से बढ़ाकर 9 बार तक बयात कराने का प्रयास है।

मंदबुद्धि का उपचार

बीकानेर के उष्ट्र केन्द्र से रोजाना 50 लीटर ऊंटनी का दूध पंजाब के फरीदकोट स्थित बाबा फरीद सेंटर जा रहा है। जहां मंदबुद्धि बच्चों को रोजाना एक-एक गिलास दूध दिया जाता है।
उष्ट्र केन्द्र प्रशासन को फरीद सेंटर से मिली रिपोर्ट भी इस दूध की उपयोगिता को साबित करती है। इसमें बताया गया है कि ऊंटनी का दूध पीने वाले बच्चों में ठीक होने की ग्रोथ रेट में साठ फीसदी तेजी आई है।

लक्ष्य बीस लीटर प्रतिदिन
बीकानेरी, जैसलमेरी और मेवाड़ी नस्ल की ऊंटनी के दूध देने की क्षमता बढ़ाने पर छह साल पहले अनुसंधान शुरू किया। केन्द्र में करीब डेढ़ सौ ऊंटनी है। पहले प्रतिदिन ऊंटनी की दूध देने की औसत क्षमता तीन से चार लीटर थी।

खान-पान, देखभाल, संतुलित आहार सहित विभिन्न पहलुओं पर काम करने से अब दूध की क्षमता आठ लीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई है। हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर 20 लीटर प्रतिदिन पहुंचाने का है।

डॉ. एनवी पाटिल, निदेशक केन्द्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र बीकानेर

बीकानेर फिर डूबा शोभासर जलाशय में ईसीबी का छात्र



बीकानेर फिर डूबा शोभासर जलाशय में ईसीबी का छात्र


बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित शोभसर जलाशय में शुक्रवार को ईसीबी का छात्र डूब गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।

पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। एसएचओ धीरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि मृतक ईसीबी कॉलेज के तृतीय वर्ष का छात्र था।

पिछले दो दिनों वह लापता था। वह बिहार का रहने वाला था। इससे पूर्व में भी तीन छात्रों के डूबने से मौत हो चुकी है।

उदयपुर.हार्दिक पटेल अब राजस्थान की शरण में, उदयपुर में रहेंगे 6 माह तक

उदयपुर.हार्दिक पटेल अब राजस्थान की शरण में, उदयपुर में रहेंगे 6 माह तक

गुजरात उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल का नया ठिकाना राजस्थान में उदयपुर होगा। वे अगले 6 माह के लिए उदयपुर में रहेंगे। वे रविवार को उदयपुर पहुंचेंगे।


हार्दिक पटेल अब राजस्थान की शरण में, उदयपुर में रहेंगे 6 माह तक


जानकारी के अनुसार, पटेल उदयपुर में मावली के पूर्व कांग्रेस विधायक पुष्कर डांगी के घर पर रहेंगे। डांगी राजस्थान पटेल संघ के अध्यक्ष हैं। पटेल आगामी 6 माह के लिए पता 190, श्रीनाथ कॉलोनी, धाऊजी की बावड़ी, बेड़वास उदयपुर में रहेंगे। यहां पर रहकर वह आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे। गुजरात से सटे होने के कारण यहां पर समर्थकों को आने में आसानी होगी।

गौरतलब है कि कोर्ट ने 6 महीने उन्हें गुजरात से बाहर रहने का आदेश दिया है। पटेल को अगले 48 घंटे में गुजरात छोड़कर जाना होगा।

उदयपुरवाटी.रेप के 28 दिन बाद बस चलाता मिला आरोपी, पीडि़ता ने पहचाना.



उदयपुरवाटी.रेप के 28 दिन बाद बस चलाता मिला आरोपी, पीडि़ता ने पहचाना. 
रेप के 28 दिन बाद बस चलाता मिला आरोपी, पीडि़ता ने पहचाना...और

एक महिला को नशीली वस्तु सुंघाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। एसआई रामपाल ने बताया कि वार्ड 24 जमात निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दी कि गत 17 जून को रात्रि आठ बजे घर के बाहर एक युवक चक्कर काट रहा था।




बाद में युवक घर पर आया और पानी पीकर चला गया। रात्रि दस बजे वह छत पर सो रही थी। तभी उक्त युवक छत पर चढ़कर उसके पास आया और किसी नशीली वस्तु को सुंघाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके पति के आने के बाद आरोपी युवक छत से कूदकर भाग गया।




युवक को गुरुवार को चुंगी नंबर तीन पर बस चलाते हुए देखा और पहचान लिया। आरोपी युवक धमोरा निवासी दीपक रणवा है।




इधर युवक के पिता सुभाष रणवां ने रिपोर्ट दी है दीपक गुरुवार को सुबह बस चलाकर धमोरा से आ रहा था। चुंगी नंबर तीन पर बस को रोककर दीपक से किसी ने मारपीट कर सोने की चेन छीन ली। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज की है।

बाड़मेर। आसमान पर बादलों का डेरा,बारिश की संभावना


बाड़मेर। आसमान पर बादलों का डेरा,बारिश की संभावना



@ छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। थार में दो-तीन दिन से आसमान में छाए बादल ही मानसून के पहुंचने का अहसास करवा रहे है। शहर में छाए बादल बरसने का नाम नहीं ले रहे है। घने बादलो को छाए हुए देखकर कई बार ऐसा लगा कि अब बादल जमकर बरसेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।साथ ही उमस ने लोगों को आज भी परेशान किया। वहीं गुरुवार को जिले के मौखाब ,कानासर ,भियाड़ गाँव में अच्छी बारिश होने के समाचार है। 

निष्क्रिय पदाधिकारियों की होगी पीसीसी से छुट्टी, करीब 2 दर्जन हो सकते है बाहर

निष्क्रिय पदाधिकारियों की होगी पीसीसी से छुट्टी, करीब 2 दर्जन हो सकते है बाहर



जयपुर | प्रदेश कांग्रेस कमेटी से निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी करने की कवायद जल्द शुरु होने वाली है| कमजोर काम के आधार पर और कुछ पदाधिकारियों के जिलाध्यक्ष बनने के चलते बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा| सूत्रों की माने तो करीब 20 से 22 पदाधिकारियों को पीसीसी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है| वहीं कुछ को जिलों की प्रभारी की भूमिका ढंग ने नहीं निभाने और पीसीसी की बैठकों में नहीं आने के चलते बाहर किया जा रहा है|





अगस्त बाद कभी भी पीसीसी से छंटनी हो सकती है| पीसीसी से जिन की छुट्टी हो सकती है, उसमें नीरज डांगी,केसी विश्नोई,शंकर यादव,जगदीश राज श्रीमाली,मनीष धारणिया, चयनिका उनियाल, रंजू रामावत, केके हरितवाल,रमा बजाज,जगदीश वर्मा,गोपाल कृष्ण शर्मा,कुलदीप राजावात,संगीता गर्ग,बत्तीलाल बैरवा और नवीन यादव जैसे कईं पदाधिकारियों के नाम शामिल है| छह माह पहले भी पीसीसी से कुट पदाधिकारियों को हटाने की कवायद शुरु की गई थी, लेकिन राजनीतिक कारणों और फिर कामत सन्यास प्रकरण के चलते छंटनी नहीं हो पाई| हटाने वाले पदाधिकारियों की जगह नए पदाधिकारियों को मौका दिए जाने की बात सामने आ रही है|





कौन-कौन शामिल है लिस्ट में:नीरज डांगी
केसी विश्नोई
शंकर यादव
जगदीश राज श्रीमाली
मनीष धारणिया
चयनिका उनियाल
रंजू रामावत
केके हरितवाल
रमा बजाज
जगदीश वर्मा
गोपाल कृष्ण शर्मा
कुलदीप राजावत
संगीता गर्ग
बत्तीलाल बैरवा
नवीन यादव

बीकानेर में 25 किलो डोडा पोस्त के साथ दो युवक गिरफ्तार

बीकानेर में 25 किलो डोडा पोस्त के साथ दो युवक गिरफ्तार



बीकानेर शहर में गुरुवार को जीआरपी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 25 किलो डोडा पोस्त समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है.जीआरपी के अनुसार दोनों आरोपी युवक जयपुर-जैसलमेर इंटरसिटी ट्रेन में सफर कर रहे थे. जीआरपी ने जब शक के आधार पर बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर दो पर दोनों युवकों से पूछताछ कर तलाशी ली. तलाशी में उनके पास के करीब 25 किलो डोडा पोस्ट बरामद हुआ. जीआरपी डीएसपी भवानीसिंह ने बताया कि दोनों युवक विक्की और गुरप्रीत हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले बताए जा रहे है.
बीकानेर में 25 किलो डोडा पोस्त के साथ दो युवक गिरफ्तार


बीकानेर से गिरफ्तार दो आरोपी युवक.
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने फलौदी से डोडा पोस्ट खरीदा था और पीलीबंगा ले जा रहे थे. फिलहाल जीआरपी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवको से पूछताछ कर रही है.

उल्लेखनीय है कि नशे की लत और अफीम की तस्करी के लिए राजस्थान के इस इलाके को फिल्म 'उड़ता पंजाब' की तर्ज पर 'उड़ता मारवाड़' कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा. दरअसल, यहां परम्परागत तौर पर समाज में अफीम, डोडा पोस्त के सेवन की परिपाटी अब लत बन चुकी है. सरकार इसके लिए लंबे समय से नशामुक्ति अभियान चला रही है, नशामुक्ति शिवर लगाए जाते हैं, स्कूलों में नशामुक्ति की शपथ दिलाई जाती है लेकिन फिर भी युवा-बुजुर्ग सब नशे की गिरफ्त में जकड़ते जा रहे हैं.

अजमेर।अजमेर पर आतंकी संगठन ISIS का साया, दरगाह बाजार की होटल में चार दिन ठहरे थे 2 खूंखार आतंकी



अजमेर।अजमेर पर आतंकी संगठन ISIS का साया, दरगाह बाजार की होटल में चार दिन ठहरे थे 2 खूंखार आतंकी
अजमेर पर आतंकी संगठन ISIS का साया, दरगाह बाजार की होटल में चार दिन ठहरे थे 2 खूंखार आतंकी

आतंकी संगठन आईएसआईएस की नजर अजमेर पर पड़ चुकी है। संगठन के टेरर मॉड्यूल के दो आतंकी अजमेर की रैकी कर जा चुके हैं। यह खुलासा हैदराबाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पकड़ में आए आतंकियों ने किया है। एनआईए की टीम एक आतंकी को अजमेर लेकर पहुंची।




उससे होटल सहित अन्य स्थानों की तस्दीक करवाने के बाद वापस हैदराबाद ले गई। आतंकी संगठन के टेरर मॉड्यूल के हैदराबाद निवासी मोहम्मद इब्राहिम याजदानी और हबीब मोहम्मद इलियास गत 10 जून को अजमेर आए थे। दोनों यहां दरगाह क्षेत्र स्थित होटल दरबार पैलेस के कमरा नम्बर 111 में ठहरे। चार दिन ठहरने के बाद 14 जून को बस से इन्दौर के रास्ते से हैदराबाद लौट गए।




हालांकि आईएसआईएस के आतंकियों की अजमेर यात्रा पर इंटेलीजेंस ब्यूरो, जिला पुलिस की नजरें थी लेकिन एनआईए ने सीक्रेट ऑपरेशन के चलते कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। एनआईए ने अजमेर से हैदराबाद पहुंचते ही 29 जून को इब्राहिम याजदानी, हबीब मोहम्मद को तीन अन्य साथियों के साथ दबोच लिया था।




होटल, कमरे की तस्दीक

एनआईए की टीम एसपी एल.आर. कुमार के नेतृत्व में सुबह आतंकी मोहम्मद इब्राहिम याजदानी को लेकर अजमेर पहुंची। टीम दरगाह बाजार में होटल दरबार पैलेस के कमरा नम्बर 111 की तस्दीक करवाने के बाद हैदराबाद लौट गई।




दरगाह नहीं गए

एनआईए की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि आतंकी मोहम्मद इब्राहिम याजदानी और हबीब मोहम्मद इलियासी चार दिन ठहरे लेकिन सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह नहीं गए। दोनों अजमेर में विशेष कार्य को अंजाम तक पहुंचा कर लौट गए। एनआईए के साथ खुफिया एजेंसी आईएसआईएस के अजमेर नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।




अजमेर क्यों मुफीद!

आतंकी संगठनों के निशाने पर रहा अजमेर धार्मिक लिहाज से मुफीद है। ख्वाजा साहब की दरगाह और तीर्थराज पुष्कर की आड़ में पूर्व में अजमेर आतंकी संगठनों के निशाने पर रहा है। श्रद्धालु और पर्यटकों की आड़ में मुम्बई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कौलमेन हेडली ने दरगाह और पुष्कर में तीन दिन ठहर कर रैकी की थई। कर्नाटक के खूंखार आतंकी यूसुफ उर्फ उमर को बैंगलूरू एटीएस ने अजमेर में गिरफ्तार किया था।




आईएसआईएस के दोनों आतंकी के अजमेर आने की सूचना इंटेलीजेंस और जिला पुलिस को थी। इंटेलीजेंस एजेंसी का सीक्रेट ऑपरेशन चल रहा था। ऐसे में कार्रवाई नहीं की गई। दोनों 10 से 14 जून तक दरगाह क्षेत्र की एक होटल में ठहरे थे। मामले में एनआईए जांच कर रही है।

-नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस अधीक्षक अजमेर

2 करोड़ की गोल्ड शर्ट पहनने वाले शख्स का मर्डर, 20 बॉडीगार्ड करते थे सिक्युरिटी

2 करोड़ की गोल्ड शर्ट पहनने वाले शख्स का मर्डर, 20 बॉडीगार्ड करते थे सिक्युरिटी
इस शर्ट की कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है।

पुणे. 2 करोड़ की गोल्ड शर्ट पहनने वाले पुणे के दत्तात्रेय फुगे की शुक्रवार तड़के 3 बजे चाकुओं और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। वे एक बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे थे। फुगे गोल्डमैन के नाम से फेमस थे। वे हमेशा 20 बॉडीगार्ड से घिरे रहने वाले फुगे घटना के दौरान अकेले थे। पुलिस ने हत्या के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया है। चिटफंड घोटाले का आरोप...

- हत्या की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि फुगे 'मनी वक्रतुंड' नाम से चिटफंड कंपनी चलाते थे।

- इस कंपनी के नाम पर उन्होंने कई लोगों से करोड़ों का इन्वेस्टमेंट करवाया था।

- फुगे पर लोगों के पैसे ऐंठने का आरोप भी लगा था। उनके खिलाफ कई लोगों ने एफआईआर भी दर्ज करवाई थी।

- शुक्रवार तड़के 3 बजे के आसपास वे शहर के दिघे इलाके से बर्थडे पार्टी में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

- रास्ते में उनपर 7-8 लोगों ने पत्थरों, डंडे और चाकुओं से हमला कर दिया।

- सुबह पुलिस को उनका शव सड़क पर क्षत-विक्षत हालत में मिला।

4 आरोपी हिरासत में




- हत्या की इन्फॉर्मेशन के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

- दत्ता की हत्या में शक के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है।

- फिलहाल पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है।

- जांच में पता चला है कि पैसे गबन करने से ये सभी दत्ता से नाराज चल रहे थे।

पुलिस ने किया था तड़ीपार




- फुगे का ज्वेलरी का बिजनेस था। कुछ महीने पहले ही पुलिस ने फुगे को तड़ीपार करने का नोटिस जारी किया था।

- उन पर भोसरी पुलिस थाने में आर्थिक धोखाधड़ी तथा धमकी देने के कई मामले दर्ज हैं।

- पुलिस के मुताबिक, फुगे पर दर्ज मामलों की गंभीरता को देखते हुए उसे तड़ीपार करने का नोटिस जारी किया गया।

- इस दौरान दत्ता ने पुलिसवालों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए जबरदस्ती फंसाने का आरोप लगाया था।

पहनते थे दुनिया की सबसे महंगी शर्ट

- 'रांका ज्वेलर्स' के मालिक फुगे 2 करोड़ की सोने की शर्ट बनवाकर मीडिया की सुर्खियों में आये थे।

- प्योर गोल्ड से बनी यह शर्ट गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुकी है।

- इस शर्ट को कई महीनों की कड़ी मेहनत के बाद पुणे के जाने माने ज्वेलरी डिजाइनर तेजपाल रांका ने तैयार किया था।

- इस शर्ट को तेजपाल रांका ने 4 गनमैन की कड़ी सुरक्षा में 15 दिनों की कड़ी मेहनत से तैयार किया था।

- शर्ट बनाने के लिए 50 साल पुरानी डाई (सांचे ) का इस्तेमाल किया गया। शर्ट के हर हिस्से को जोड़ने के लिए 16 कारीगरों ने 15 दिनों तक लगातार काम किया।




20 बॉडीगार्ड से घिरे रहते थे फुगे




- दत्तात्रेय जब भी इस शर्ट को पहनकर निकलते थे, तो इनके इर्द-गिर्द 20 बॉडीगार्ड का घेरा होता था।

- हमेशा सिक्युरिटी में रहने वाले फुगे पार्टी से लौटते वक्त अकेले कैसे थे, पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है।

गुरुवार, 14 जुलाई 2016

अजमेर,कौशल विकास एवं रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करें - श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टी.टी



अजमेर,श्रम, कौशल, नियोजन, उद्यमिता राज्य मंत्राी ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

कौशल विकास एवं रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करें


- श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टी.टी

अजमेर,14 जुलाई। प्रदेश के श्रम, कौशल, नियोजन, उद्यमिता राज्य मंत्राी श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टी.टी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कौशल विकास एवं रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करें। उन्होंने श्रमिकों के पंजीयन कार्य में भी गति लाने को कहा।

श्रम राज्य मंत्राी गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय श्रम, नियोजन, कौशल, उद्यमिता, कारखाना एवं बाॅयलर्स निरीक्षण विभाग के अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक कि अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कौशल विकास एवं रोजगार मेले मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का ड्रिम प्रोजेक्ट है जिसमें पैसे की कोई कमी नहीं है। अधिकारी इच्छा शक्ति के साथ अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ दिलाए।

उन्होंने कहा कि श्रमिकों के श्रम कार्ड बनाना एक पुण्य का कार्य है जिसमें श्रमिक को किसी भी हादसे के समय योजनान्तर्गत मदद मिलती है। ऐसे में अधिक से अधिक श्रमिकांे के श्रम कार्ड बनाए जाएं। इस कार्य के लिए विभिन्न संस्थाओं को प्रेरित किया जाए। उन्होंने श्रम विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों विशेषकर कौशल विकास के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों/ विधायक को आवश्यक रूप से आमंत्रित करने के लिए भी निर्देशित किया।

राज्य मंत्राी ने बैठक में शुभ शक्ति योजना, प्रसुति सहायता योजना, सिलीकाॅसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, कौशल विकास योजना के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा में आने वाले समस्त अकुशल श्रमिकों को भी सिलिकाॅसिस सहायता योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि सिलिकाॅसिस से पीड़ित होने पर पीड़ि़त को एक लाख रूपए तथा मृत्यु होने पर 3 लाख रूप्ए की सहायता मिलती है। उन्होंने श्रम कार्ड बनाने पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि इस कार्य को गम्भीरता से करें। कोई भी विभाग श्रमिकों को बिना श्रम कार्ड के भुगतान नहीं कर पाएगा।

उन्होंने बताया कि श्रम विभाग कि योजनाओं में गरीब तबके के लोगों को राहत पहुंचाने की काफी संभावनाएं है। इसके लिए विशेष प्रयास कर लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाए। उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों का आयोजन प्रतिमाह समय पर किया जाए। जिसमें नए युवाओं को रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध करायी जाए। इसी प्रकार कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों पर भी अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ उन्हें विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित करें।

उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए अटल सेवा केन्द्र/कलेक्ट्रेट/पंचायत समितियों पर बोर्ड लगाए जाएंगे। वहीं पंचायत समितियों में कार्य में गति लाने के लिए सूचना सहायक व कम्प्यूटर मैन विथ मशीन उपलब्ध करायी जा रही है।

बैठक में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि श्रमिकों के श्रम कार्डों पर पूरा पता और टेलिफोन नम्बर आवश्यक रूप से दर्ज किया जाए। साथ ही आॅफलाइन लाभन्वितों को आॅनलाइन किया जाए ताकि उन्हें समय पर योजना का लाभ मिल सके।

इस मौके पर संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों पर लोगों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न नारे लिखाने पर जोर दिया।

बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि आगामी 15 अगस्त तक जिले में एक लाख श्रमिकों का पंजीयन कर श्रम कार्ड जारी करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही प्रतिमाह की 24 तारीख को अरबन हाट बाजार में रोजगार मेले का आयोजन कर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शुभारम्भ एवं समापन के अवसर पर संबंधित विधायक/जनप्रतिनिधि की उपस्थिति का फोटो उपयोगिता प्रमाण पत्रा के साथ संलग्न करने पर ही उसे भुगतान किया जाएगा।

बैठक में राज्य मंत्राी के विशिष्ट सहायक नरेश कुमार गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना, अध्यक्ष श्री बी.पी.सारस्वत एवं श्री अरविंद यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।




जिला कलक्टर के प्रयासों से श्रम कार्ड पर मिला आर्थिक संबल
अजमेर,14 जुलाई। श्रम एवं नियोजन विभाग की प्रसुति सहायता योजना में प्रसूता प्रेम देवी पत्नि मुकेश रेगर के परिवारजनों को उस समय आर्थिक संबल मिला जब प्रेम देवी की प्रसूति के दौरान मृत्यु हो गई।

हुआ यूं कि रूपनगढ़ क्षेत्रा की प्रेम देवी ने कुछ दिन पूर्व ही श्रमिक पंजीयन के तहत अपना श्रम कार्ड बनवाया था। गुरूवार को उसने दो बच्चों को जन्म देने के साथ ही उसकी नैच्यूरल मृत्यु हो गई। इसकी जानकारी जिला कलक्टर श्री गौरव गौयल को मिली। उन्होने उसके श्रम कार्ड के बारे में जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि उसने कुछ दिन पूर्व ही कार्ड बनवाया हैं। जिला कलक्टर की पहल पर तत्काल महिला के आश्रित को दो लाख रूपये का चैक प्रदान किया गया। उसे प्रसूति सहायता योजना के तहत ही 41 हजार रूपए (लड़का एवं लड़की) होने के कारण और मिलेंगे साथ ही प्रधानमंत्राी जन धन योजना तथा पन्नाधाय अमृत योजना के तहत भी लाभ दिलाने का प्रयास होगा।




शिक्षा राज्यमंत्राी ने किए अनेक उद्घाटन एवं लोकार्पण
अजमेर,14 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को अजमेर में अनेक कार्यक्रमों में भाग लेकर विभिन्न योजनान्तर्गत कार्यों का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने प्रातः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर में भामाशाह द्वारा निर्मित विद्यालय परिसर की चारदीवारी का लोकार्पण, राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रमसा अभियान के अन्तर्गत विद्यालय में निर्मित कक्षा कक्ष एवं फिनिश सोयायटी द्वारा नवनिर्मित शौचालय, हेण्डवाश यूनिट का लोकार्पण एवं सैनेट्री सैफ्टी नैपकीन वैण्डिंग मशीन का उद्घाटन तथा सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय में जिमनेजियम का उद्घाटन भी किया।


जनसमस्याओं का करें त्वरित निस्तारण- जिला कलक्टर
अजमेर,14 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें ताकि आमजन को राहत महसूस कर सके।

जिला कलक्टर गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उपखण्ड स्तर पर स्थानीय समस्याओं का प्रभावी तरीके से निस्तारण किया जाना चाहिए। जिला स्तर पर व्यापक हित की तथा जिला स्तरीय कार्यालयों से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जा सके। बैठक के लिए अवैध खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध शराब से जुड़े प्रकरणों को स्थायी एजेंडे के रूप में शामिल किया गया। इससे इन मुद्दों पर जुड़े प्रकरणों का तीव्रता से निस्तारण संभव हो सकेगा।

अवैध खनन करने वालों की होगी खातेदारी निरस्त

श्री गोयल ने रूपनगढ़ तहसील के राजस्व गांवों की कृषि भूमि में अवैध खनन के प्रकरण पर सुनवाई करते हुए निर्देश दिए कि कृषि भूमि का अवैध खनन में दुरूपयोग करने वालों के खातेदारी अधिकार नियमानुसार निरस्त किए जाएंगे। अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध खनन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर समस्त सामग्री को जब्त कर लिया जाए।

रामगढ़ का हटाएं अतिक्रमण

जिला कलक्टर गौरव गोयल ने जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में रामगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा दर्ज करवायी गई शिकायत की सुनवाई करते हुए रामगढ़ में भू-माफिया द्वारा रास्ते की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को दो सप्ताह में पुलिस इमदाद के सहयोग से हटाने के निर्देश दिए। रामगढ़ ग्राम में भू-माफिया द्वारा गैर मुमकिन रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण कर बेचान किया गया था। स्थानीय तहसीलदार को पुलिस जाप्ते के साथ इसे हटाया जाने के लिए निर्देशित किया गया।

जगदीश को मिली मजदूरी

श्री गोयल ने कायड़ ग्राम के जगदीश प्रसाद रेगर को महात्मा गांधी नरेगा की मजदूरी लगभग 6 हजार 500 रूपए सतर्कता समिति के माध्यम से प्राप्त हुए। सतर्कता समिति द्वारा जांच करने पर पाया गया कि जगदीश प्रसाद की मजदूरी बैंक के द्वारा अन्य खाते में जमा करवा दी गई थी। मार्गदर्शी बैंक अधिकारी को गत् बैठक में पीड़ित को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने संबंधित बैंक शाखा से जगदीश प्रसाद की मजदूरी सही खाते में जमा करवाने के लिए सम्पर्क किया और जगदीश प्रसाद को उसकी मजदूरी केनरा बैंक के खाते में प्राप्त हो गई।

गुरूवार को जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में 19 प्रकरणों की सुनवाई की गई तथा 12 प्रकरणों को निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की गई। इसके पश्चात् श्री गोयल ने जनसुनवाई कि जिसमें 55 प्रार्थियों ने अपनी समस्याए रखी। इनको धैर्यपूर्वक सुनने के पश्चात संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल राम मीना, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री रमेश चन्द्र शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन शुक्रवार को

स्किल आईकाॅन को किया जाएगा सम्मानित

अजमेर,14 जुलाई। जिला प्रशासन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर तथा राजस्थान कौशल एवं आजिवीका विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सूचना केन्द्र अजमेर में किया जाएगा।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, उद्यमी तथा कौशल विकास से जुड़े प्रशिक्षाणार्थी भाग लेंगे। इसमें वर्ष 2016 के लिए आईटीआई अजमेर के पूर्व छात्रा व उद्यमी रघुवीर मीणा को ब्राण्ड एम्बेसेडर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में जिले की आईटीआई व आरएसएलडीसी के स्किल आईकाॅन को भी अचिवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर गौरव गोयल के निर्देशानुसार कौशल भारत मिशन को गति प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम में स्किल आईकाॅन को प्रोत्साहित करते हुए स्किल से जुड़े प्रशिणार्थियों को अभिप्रेरित किया जाएगा।

अजमेर आईटीआई द्वारा गत दो वर्षों के दौरान संस्थान में कैम्पस इन्टरव्यू के द्वारा 2 हजार 89 विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करवाया गया है। अप्रेन्टिशिप पोर्टल में अब तक जिले के कुल 67 प्रतिष्ठानों को भी पंजीकृत कर अप्रेन्टिशिप प्रशिक्षण प्रदान कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

बाड़मेर, आरसीएच रजिस्टर पूर्ण नहीं होने पर डॉक्टर एवं एएनएम को लताडा निदेशक रावत ने



बाड़मेर, आरसीएच रजिस्टर पूर्ण नहीं होने पर डॉक्टर एवं एएनएम को लताडा निदेशक रावत ने 

बाड़मेर, 14 जुलाई। जिले में आशा सॉफ्ट कार्यक्रम एवं पीसीटीएस की प्रगति

व आषा सहयोगिनियों की गतिविधियों की मोनिटरिंग व आरसीएच रजिस्टर के लिये

गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर के सहायक निदेषक श्री

आर.सी.रावत ने खण्ड बाड़मेर एवं सिन्धरी का निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक का

आयोजन किया गया । समीक्षा बैठक में खण्ड बाड़मेर एवं सिन्धरी के बीसीएमओ,

बीपएम, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, बीएनओ, बीएचएस, पीएचसी हेल्थ

सुपरवाईजर, कम्प्युटर ऑपरेटर एवं खण्ड की समस्त एएनएम बैठक में उपस्थित

रही | श्री आर.सी.रावत ने बैठक के दोरान खण्ड की एएनएम् से आसीएच रजिस्टर

एवं आशा क्लेम फॉर्म पर जानकारी चाही गई, जिसमे सभी एएनएम् के रजिस्टर

चेक किये गये जिसमे कई प्रकार की कमिया पाई गई जिसको श्री आर.सी.रावत ने

गम्भ्रिरता से लिया गया एवं बीसीएम्ओ एवं चिकित्सा अधिकारी को लताड़ लगाते

हुये निर्देश दिए गये की आगामी 15 दिनों में सभी आरसीसीएच रजिस्टर पूर्ण

करने एवं पीसीटीएस में एंट्री पूर्ण करने हेतु कहा | बैठक के दोरान जिला

कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव एवं जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी उपस्थित

रहे |

जिला स्तर से सभी ब्लॉक से सीधा संवाद :-


जिला स्तर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर के सहायक निदेषक

श्री आर.सी.रावत एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील

कुमार सिंह बिस्ट ने सभी खण्ड से बीसीएमओ, बीपएम, चिकित्सा अधिकारी

प्रभारी, बीएनओ, बीएचएस, पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर, कम्प्युटर ऑपरेटर एवं

खण्ड की समस्त एएनएम से सिधा सवांद किया गया | वीडियो कोंफ्रेंस के

माध्यम से विभाग द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओ की समीक्षा की गई, एवं

जिस चिकित्सा संस्थान का कार्य कमजोर है उन चिकित्सा संस्थानों के

चिकित्सा अधिकारी को कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए गये |


आरबीएसके टीम को हरी झण्डी :

जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को चिकित्सा एवं

स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर के सहायक निदेषक श्री आर.सी.रावत जिला

स्वास्थ्य भवन से प्रात: 9 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे | जिला आशा

समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की जिले में 9 आरबीएसके टीम प्रत्येक खण्ड

में 0 से 16 वर्ष के बच्चो की स्क्रिनिंग की जायेगी एवं आवश्यक जाँच की

जायेगी |

जालोर आमजन से जुडी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें- भडाना



जालोर आमजन से जुडी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें- भडाना

जालोर 14 जुलाई - राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति ओर उपभोक्ता मामले के मंत्राी हेमसिंह भडाना ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का समारोह पूर्वक शुभारभ्भ करने के साथ ही क्षेत्रा के प्रमुख जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये तथा आमजन से जुडी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी हेमसिंह भडाना गुरूवार को स्थानीय सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। बैठक में उन्होनें सर्वप्रथम विभागीय योजनाओं की जानकारी लेते हुए जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया कि अन्नपूर्णा भण्डारों का शुभारभ्भ समारोह पूर्वक किया जाये तथा क्षेत्रा के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इनका उद्घाटन करवायें। उन्होनें जिले में केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि पात्रा महिलाओं को गैस वितरण एवं अन्य सामग्री निःशुल्क प्रदान किये जाने के साथ ही इनका यथेष्ट प्रचार-प्रसार भी किया जाये। उन्होनें जिले की रसोई गैस वितरण एजेन्सियों पर उज्जवला योजना के बेनर एवं प्रमुख स्थानों पर होर्डिग्स लगाये जाने के भी निर्देश दिए। उन्होनें बैठक में कहा कि जिले में पोस मशीनों के माध्यम से शत प्रतिशत राशन एवं अन्य सामग्री का वितरण सुनिश्चित किया जाये तथा इस सम्बन्ध में शिकायत आने पर तुरन्त उसकी जांच का उचित कार्यवाही करें। उन्होनें बैठक में भामाशाह से आधार लिंक करने एवं सीडिंग कार्य को शीघ्र ही शत प्रतिशत पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने नर्मदा नहर परियोजना के एफआर प्रोजेक्ट की कलस्टर योजना में तेजी लाने का आग्रह किया वही अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल ने जिले में अन्नपूर्णा भंडारों एवं उज्जवला योजना तथा नव सृजित उचित मूल्य की दुकानों आदि की जानकारी क्षेत्रा के जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करवाये जाने की आवश्यकता जताई वही आहोर के महिपालसिंह ने जवाई पुनर्भरण के तहत राज्य स्तर द्वारा क्षेत्रा में नदी का हिस्सा तय किये जाने का आग्रह किया।

बैठक के प्रारभ्भ में कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने जिले में न्याय आपके द्वार अभियान सहित जिले की जानकारी दी जबकि जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमीणा ने जिले में कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बताया वही मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने जिले में स्वच्छता अभियान एवं मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के बारे में बताया। बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर ने विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में बताया।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, आहोर उपखण्ड अधिकारी अदिती पुरोहित, रसद अधिकारी प्रहलाद मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर पुरोहित सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें। बैठक के पूर्व खाद्व मंत्राी के सर्किट हाउस पहुचनें पर कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने अगवानी की वही अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात पुलिस गार्ड द्वारा श्री भडाना कोे गार्ड आफ आॅनर दिया।

----000--

खाद्य मंत्राी भडाना ने जालोर में अन्नपूर्णा भडार का किया उद्घाटन
जालोर 14 जुलाई - राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति ओर उपभोक्ता मामले के मंत्राी हेमसिंह भडाना ने जिला मुख्यालय पर अन्नपूर्णा भंडार का विधिवत फीटा काटकर उद्घाटन किया तथा भंडार में उपलब्ध सामग्री का अवलोकन करते हुए इसकी प्रंशसा भी की।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति ओर उपभोक्ता मामले के मंत्राी हेमसिंह भडाना ने गुरूवार को सांयकाल स्थानीय वार्ड संख्या 25 में अन्नपूर्णा भण्डार का फीटा काटकर उद्घाटन किया तथा दुकान में दीप प्रज्ज्वलित कर दुकान के अच्छी चलने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होनें भंडार के मालिक मोहनलाल अन्नाजी से दुकान में उपलब्ध विभिन्न खाद्य एवं प्रसाधन सामग्री की जानकारी ली। उद्घाटन के पश्चात् उन्होनें मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा जिले में 120 के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 74 अन्नपूर्णा भण्डार खोले जा चुके है तथा शेष भी शीघ्र ही खोल दिये जायेगें। उन्होनें बताया कि इन अन्नपूर्णा भण्डारों पर बीपीएल, एपीएल एवं सामान्य लोगों को भी उचित मूल्य पर खाद्य एवं अन्य सामग्री मिल सकेगी।

इस दौरान जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल, कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज एवं रसद अधिकारी प्रहलाद मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थें।

---000---

शिक्षकों के लिए सेटेलाईट के माध्यम से होगी कार्यशालाएं प्रसारित
जालोर 14 जुलाई - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जिले में आईसीटी तृतीय चरण में उपलब्ध सेटेलाईट प्रसारण सुविधा के माध्यम से प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों के लिए 15 जुलाई व 22 जुलाई को कार्यशालाएं प्रसारित की जायेगी।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि जिले में आईसीटी तृतीय चरण में उपलब्ध सेटेलाईट प्रसारण सुविधा के माध्यम से एसआईक्यई विषय पर प्राथमिक कक्षाओं के लिए शिक्षकों के लिए कार्यशालाएं प्रसारित की जा रही हैं जिसके तहत माध्यमिक शिक्षा में कक्षा 1 से 5 तक को हिन्दी व पर्यावरण पढाने वाले समस्त शिक्षक 15 जुलाई को तथा गणित व अंग्रेजी पढाने वाले समस्त शिक्षक एवं हेड टीचर्स 22 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से सायं 4 बजे तक वीसी में भाग लेंगे।

उन्होंने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिये हैं कि प्रसारण के समय शिक्षकों के साथ हैड टीचर्स को उपस्थित होने के निर्देश दे तथा आईसीटी तृतीय चरण के संस्था प्रधान अपने विद्यालय के कम्प्यूटर लेब के प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

---000---

सम्पर्क समाधान के मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करनें के निर्देश
जालोर 14 जुलाई - कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने गुरूवार को राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत जिला स्तरीय शिविर में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल की उपस्थिति में 18 व्यक्तियों की परिवेदनाओं को सुना तथा मौके पर 4 मामलों का निस्तारण किया ।

जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र पर गुरूवार को मध्यान्ह में जिला स्तरीय राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल की उपस्थिति में 18 व्यक्तियों ने अपनी समस्यायें प्रस्तुत की जिन्हें मौके पर सुनते हुए सम्बन्धित पंचायत समितियों के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होनें जिले के उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर के दौरान पंचायत समिति स्तर के सभी अधिकारियों की निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाये तथा जो भी अधिकारी अनुपस्थित रहता है उनके विरूद्व कार्यवाही की जाये। शिविर में सम्पर्क समाधान से सम्बन्धित पुराने प्रकरणों पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, भीनमाल के चेनाराम एवं सांचैर उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार, डिस्कांम के एम.एल. मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्यामसुन्दर सोलंकी व मुकेश सोलंकी सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---

सतर्कता समिति में 1 प्रकरण का निपटारा
जालोर 14 जुलाई - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समिति में दर्ज 8 मामलों पर विस्तार से समीक्षा के दौरान 1 प्रकरण का निपटारा किया गया।

जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान 8मामलों पर चर्चा के बाद एक मामले का निस्तारण किया गया बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

सरकारी योजनाआंे से जुडकर करे सपने साकार
जालोर 14 जुलाई - क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाडमेर-बीकानेर द्वारा विकास की नई उडान मेरा देश बदल रहा हैं आगे बढ रहा हैं अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को भीनमाल पंचायत समिति के दासपां, विशाला व माण्डकवाना गांवों मे प्रचार कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मे उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर ने कहा कि जागरूकता के अभाव एवं अशिक्षा के कारण ग्रामीण जन सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का पूर्ण लाभ नही ले पाते है। इसलिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास की नई उडान मेरा देश बदल रहा हैं आगे बढ रहा हैं अभियान के तहत चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमो से ग्रामीण जन न केवल सरकारी योजनाओ से रूबरू हो रहे है बल्कि उनके मन की जिज्ञासाओं का भी समाधान हो रहा है। जिससे से सरकारी योजनाओं से जुडकर अपने सपने साकार कर सकते है।

आमन्त्राण रैली से दिया मुख्य कार्यक्रम का न्योता

क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा विकास की नई उडान मेरा देश बदल रहा हैं आगे बढ रहा हैं अभियान के अन्तर्गत चैथेे दिन दासपां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दासपां ग्राम में स्थित विद्यालयों व नवापुरा ग्राम के सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं की आमन्त्राण रैली को उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली गांव के विभिन्न गलियों व मोहल्लों में योजनाओं के सन्देश के साथ मुख्य कार्यक्रम के आने का आमन्त्राण ग्रामीणों को देते हुए घर-घर पीले चावल प्रदान किये। रैली के दौरान नाटक एवं प्रभाग भोपाल के पंजीकृत दल मीरा लोक कला दल के प्रभारी रामगोपाल शर्मा के निर्देशन में गांव में विभिन्न मुख्य चैराहों पर नाटक व गीतों के माध्यम योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला सुपरवाईजर लता एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान ग्रामसेवक ओमप्रकाश प्रजापत, कार्मिक ओमप्रकाश बोस व सामाजिक कार्यकर्ता मांगीलाल प्रजापत का सहयोग रहा।

प्रतियोगिताओं का आयोजन

अभियान के तहत दासपां ग्राम में गरीब व बीपीएल परिवारों के स्वच्छ घर एवं आंगन तथा शौचालय का नियमित उपयोग व साफ-सफाई रखने वाले 25 से अधिक घरों की जांच की गई जिनमें से 3 स्वच्छ घरों को कमेटी द्वारा चयनित किया गया जिन्हें मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दासपां में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने बढ-चढकर उत्साह के साथ भाग लिया तथा मैदान से बाहर साथी बालिकाओं ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम के दौरान उप जिला प्रमुख ने कहा कि यहां की बालिकाएं न केवल जिले बल्कि राज्य स्तर पर भी अपने खेल का कौशल का कमाल दिखाकर गांव का नाम रोशन कर चुकी हैं। कबड्डी प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक श्रीमती उषा व अध्यापिका कविता का सहयोग रहा।

---000---