शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

निष्क्रिय पदाधिकारियों की होगी पीसीसी से छुट्टी, करीब 2 दर्जन हो सकते है बाहर

निष्क्रिय पदाधिकारियों की होगी पीसीसी से छुट्टी, करीब 2 दर्जन हो सकते है बाहर



जयपुर | प्रदेश कांग्रेस कमेटी से निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी करने की कवायद जल्द शुरु होने वाली है| कमजोर काम के आधार पर और कुछ पदाधिकारियों के जिलाध्यक्ष बनने के चलते बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा| सूत्रों की माने तो करीब 20 से 22 पदाधिकारियों को पीसीसी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है| वहीं कुछ को जिलों की प्रभारी की भूमिका ढंग ने नहीं निभाने और पीसीसी की बैठकों में नहीं आने के चलते बाहर किया जा रहा है|





अगस्त बाद कभी भी पीसीसी से छंटनी हो सकती है| पीसीसी से जिन की छुट्टी हो सकती है, उसमें नीरज डांगी,केसी विश्नोई,शंकर यादव,जगदीश राज श्रीमाली,मनीष धारणिया, चयनिका उनियाल, रंजू रामावत, केके हरितवाल,रमा बजाज,जगदीश वर्मा,गोपाल कृष्ण शर्मा,कुलदीप राजावात,संगीता गर्ग,बत्तीलाल बैरवा और नवीन यादव जैसे कईं पदाधिकारियों के नाम शामिल है| छह माह पहले भी पीसीसी से कुट पदाधिकारियों को हटाने की कवायद शुरु की गई थी, लेकिन राजनीतिक कारणों और फिर कामत सन्यास प्रकरण के चलते छंटनी नहीं हो पाई| हटाने वाले पदाधिकारियों की जगह नए पदाधिकारियों को मौका दिए जाने की बात सामने आ रही है|





कौन-कौन शामिल है लिस्ट में:नीरज डांगी
केसी विश्नोई
शंकर यादव
जगदीश राज श्रीमाली
मनीष धारणिया
चयनिका उनियाल
रंजू रामावत
केके हरितवाल
रमा बजाज
जगदीश वर्मा
गोपाल कृष्ण शर्मा
कुलदीप राजावत
संगीता गर्ग
बत्तीलाल बैरवा
नवीन यादव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें