गुरुवार, 14 जुलाई 2016

बाड़मेर, आरसीएच रजिस्टर पूर्ण नहीं होने पर डॉक्टर एवं एएनएम को लताडा निदेशक रावत ने



बाड़मेर, आरसीएच रजिस्टर पूर्ण नहीं होने पर डॉक्टर एवं एएनएम को लताडा निदेशक रावत ने 

बाड़मेर, 14 जुलाई। जिले में आशा सॉफ्ट कार्यक्रम एवं पीसीटीएस की प्रगति

व आषा सहयोगिनियों की गतिविधियों की मोनिटरिंग व आरसीएच रजिस्टर के लिये

गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर के सहायक निदेषक श्री

आर.सी.रावत ने खण्ड बाड़मेर एवं सिन्धरी का निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक का

आयोजन किया गया । समीक्षा बैठक में खण्ड बाड़मेर एवं सिन्धरी के बीसीएमओ,

बीपएम, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, बीएनओ, बीएचएस, पीएचसी हेल्थ

सुपरवाईजर, कम्प्युटर ऑपरेटर एवं खण्ड की समस्त एएनएम बैठक में उपस्थित

रही | श्री आर.सी.रावत ने बैठक के दोरान खण्ड की एएनएम् से आसीएच रजिस्टर

एवं आशा क्लेम फॉर्म पर जानकारी चाही गई, जिसमे सभी एएनएम् के रजिस्टर

चेक किये गये जिसमे कई प्रकार की कमिया पाई गई जिसको श्री आर.सी.रावत ने

गम्भ्रिरता से लिया गया एवं बीसीएम्ओ एवं चिकित्सा अधिकारी को लताड़ लगाते

हुये निर्देश दिए गये की आगामी 15 दिनों में सभी आरसीसीएच रजिस्टर पूर्ण

करने एवं पीसीटीएस में एंट्री पूर्ण करने हेतु कहा | बैठक के दोरान जिला

कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव एवं जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी उपस्थित

रहे |

जिला स्तर से सभी ब्लॉक से सीधा संवाद :-


जिला स्तर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर के सहायक निदेषक

श्री आर.सी.रावत एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील

कुमार सिंह बिस्ट ने सभी खण्ड से बीसीएमओ, बीपएम, चिकित्सा अधिकारी

प्रभारी, बीएनओ, बीएचएस, पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर, कम्प्युटर ऑपरेटर एवं

खण्ड की समस्त एएनएम से सिधा सवांद किया गया | वीडियो कोंफ्रेंस के

माध्यम से विभाग द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओ की समीक्षा की गई, एवं

जिस चिकित्सा संस्थान का कार्य कमजोर है उन चिकित्सा संस्थानों के

चिकित्सा अधिकारी को कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए गये |


आरबीएसके टीम को हरी झण्डी :

जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को चिकित्सा एवं

स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर के सहायक निदेषक श्री आर.सी.रावत जिला

स्वास्थ्य भवन से प्रात: 9 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे | जिला आशा

समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की जिले में 9 आरबीएसके टीम प्रत्येक खण्ड

में 0 से 16 वर्ष के बच्चो की स्क्रिनिंग की जायेगी एवं आवश्यक जाँच की

जायेगी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें