बाड़मेर। आसमान पर बादलों का डेरा,बारिश की संभावना


बाड़मेर। आसमान पर बादलों का डेरा,बारिश की संभावना



@ छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। थार में दो-तीन दिन से आसमान में छाए बादल ही मानसून के पहुंचने का अहसास करवा रहे है। शहर में छाए बादल बरसने का नाम नहीं ले रहे है। घने बादलो को छाए हुए देखकर कई बार ऐसा लगा कि अब बादल जमकर बरसेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।साथ ही उमस ने लोगों को आज भी परेशान किया। वहीं गुरुवार को जिले के मौखाब ,कानासर ,भियाड़ गाँव में अच्छी बारिश होने के समाचार है। 

टिप्पणियाँ